Search for:

बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए “यादों की यादें” विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।समारोह में नृत्य, कविता, संगीत आदि की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। ट्विंकल को “मिस एवरलास्टिंग एलीगेंस”, पूनम को “द हार्ट ऑफ द बैच” और सोमिल को “मिस सनशाइन” के खिताब से सम्मानित किया गया।बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा पूनम ने संस्था और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए। द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने वरिष्ठ छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

आयोजित विदाई समारोह में तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्राध्यापक गण व प्राचार्य के माध्यम से ज्ञान की ज्योति द्वितीय वर्ष की छात्राओं को प्रदान की।

वाणिज्य विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भारत के विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया।समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल रहीं। उन्होंने तृतीय वर्ष की छात्राओं को निकट भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मित्तल ने अपने संबोधन में महिला शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर देते हुए छात्राओं से आगे भी अपनी शिक्षा जारी रखने का आह्वान किया।विदाई समारोह के दौरान छात्राओं ने एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक क्षण साझा किए। कार्यक्रम में छात्राओं की सहभागिता और प्रस्तुति ने माहौल को सरस और स्मरणीय बना दिया।

The Department of Sciences organized a heartfelt farewell event titled “Cheers to New Beginnings”.

The Department of Sciences organized a heartfelt farewell event titled “Cheers to New Beginnings” to bid adieu to the graduating B.Sc. students. The program began with a warm welcome, prayer, and lamp-lighting ceremony.The juniors presented a vibrant array of cultural performances, including dances, songs, skits, and a fashion show, while the seniors participated with great enthusiasm. Memorable titles were awarded: Sangeeta (B.Sc. N.M.) was crowned Ms. Science, Priya (B.Sc. M.) received Ms. Golden Hour, and Tannu (B.Sc. C.S.) was honored as Dupatta Deva.Principal Dr. Alka Mittal shared her best wishes and encouraged students to stay connected through the alumni association.

Youth Red Cross Club organized a one-day training workshop on Basic First Aid & Disaster Management

*One Day Basic First Aid & Disaster Management Training*The Youth Red Cross (YRC) Club organized a one-day training workshop on Basic First Aid & Disaster Management Conducted by expert trainer Mr. Ram Chander from the Indian Red Cross Society, the session equipped 100 students with hands-on skills and practical knowledge to handle medical emergencies and disaster situations.The workshop held under the aegis of the Indian Red Cross Society, Bhiwani, was inaugurated in the presence of the Principal and YRC Coordinator Dr. Aparna Batra, who emphasized the importance of preparedness in emergencies. The interactive session concluded with a Q&A segment, empowering students with life-saving skills.

Mahavidyalaya Successfully Conducts Tally ERP-9 Course Under the aegis of its Skill Development Cell

Adarsh Mahila Mahavidyalaya Successfully Conducts Tally ERP-9 CourseUnder the aegis of its Skill Development Cell and the guidance of Principal Dr. Alka Mittal, Adarsh Mahila Mahavidyalaya successfully conducted a six-month short-term course ‘Tally ERP-9’ from September 16, 2024, to March 18, 2025.A total of 23 students enrolled in the course and completed it successfully. Upon completion, the students underwent written and practical examinations, and successful candidates will be awarded certificates.This initiative is a testament to the college’s commitment to providing students with industry-relevant skills and enhancing their employability prospects.

आदर्श महिला महाविद्यालय ने राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मे ओवरआल ट्राफी पर किया कब्जा

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पुरस्कार अर्जित किए। हिंदी कविता में प्रथम स्थान, रंगोली में द्वितीय स्थान, नृत्य में द्वितीय स्थान, पोस्टर मेकिंग में तृतीय स्थान, वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रथम स्थान को 2100 रूपये, द्वितीय स्थान को 1500 रूपये, तृतीय स्थान को 1100 रूपये प्राप्त हुए। प्रतियोगिता में साहित्यिक एवं ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर आदर्श महिला महाविद्यालय ने अपनी श्रेष्ठता का प्रमाण दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में इसी प्रकार ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने भी विजयी छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।गौरतलब है कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 25 महाविद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

TIT ke Annual function पर आयोजित code war competition में हमारे collge की दो छात्राओं तृतीय स्थान अर्जित किया ।

TIT ke Annual function पर आयोजित code war competition में हमारे collge की दो छात्राओं Kreetika ,Pooja ने तृतीय स्थान अर्जित किया है इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया था ओर पहले राउंड में केवल 5 टीम ही चयनित हुई जिस में हमारी टीम भी एक थी ओर फाइनल राउंड में तृतीय स्थान अर्जित किया। छात्राओं को 500 रुपए का नकद पुरस्कार भी मिला।

महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग और हॉबी क्लब फाइन आर्ट्स के सहयोग से एक दिवसीय फैब्रिक पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्राध्यापिका सीमा और शीनू सोनी ने प्रशिक्षक के रूप में विद्यार्थियों को फैब्रिक पेंटिंग की विभिन्न तकनीकों से अवगत करवाया। इस आयोजन में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

महाविद्यालय में एनसीसी छात्राओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित

एनसीसी इकाई द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर कैडेट्स ने अपने सीनियर कैडेट्स को विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके माध्यम से छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण “राष्ट्रीय एकता” पर प्रस्तुत स्किट रही, जिसमें छात्राओं ने देश की एकता और अखंडता का सजीव चित्रण किया। इसके साथ ही हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी ग्रुप डांस प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला व प्राचार्या डॉ.अलका मितल ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल ने कैडेट्स को एनसीसी के महत्व और भविष्य में इसके उपयोगिता की जानकारी दी।

महाविद्यालय की कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा 26 छात्राओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में साक्षात्कार हेतु भेजा गया।

महाविद्यालय की कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए विभिन्न विभागों की 26 छात्राओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में साक्षात्कार हेतु भेजा गया। यह साक्षात्कार ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित किए गए, जहाँ छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई छात्राओं का चयन भी विभिन्न कंपनियों में हुआ।इस उल्लेखनीय अवसर पर महाविद्यालय को ग्लोबल विश्वविद्यालय की ओर से “स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस” की ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिताएँ न केवल ज्ञान परखने का अवसर, बल्कि भविष्य की तैयारी का माध्यम – अशोक बुवानीवाला

भिवानी, 3 अप्रैल। आदर्श महिला महाविद्यालय में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्राओं की बौद्धिक क्षमता को निखारने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 600 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं के ज्ञान को परखने के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। जिसमें इतिहास, विज्ञान, समसामयिक घटनाएँ, राजनीति, अर्थशास्त्र, खेल और सामान्य जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को प्रतिस्पर्धी माहौल में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्राओं को न केवल उनके ज्ञान को परखने का अवसर प्रदान करता है अपितु यह उन्हें निकट भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में भी सहायक सिद्ध होता है। इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें शिक्षण के नए आयामों से जोड़ते हैं।प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 500 रूपये नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। जबकि शीर्ष 50 छात्राओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए बताया कि महाविद्यालय प्रतिवर्ष विभिन्न शैक्षणिक और प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिससे छात्राओं को उनके विषय से संबंधित विशेष ज्ञान के साथ-साथ अन्य विविध क्षेत्रों की जानकारी भी प्राप्त होती है। प्रतियोगिता की कॉर्डिनेटर डॉ. ममता वधवा व संयोजिका बबीता चौधरी रही।

ड्रामेटिक क्लब द्वारा साइबर सुरक्षा पर प्रभावशाली नाटिका का भव्य आयोजन ।

ड्रामेटिक क्लब के तत्वावधान मे साइबर सुरक्षा जैसे समकालीन एवं अति महत्वपूर्ण विषय पर एक प्रभावशाली लघु नाटिका का आयोजन किया गया।इस नाटिका का मूल उद्देश्य आधुनिक डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा उनसे बचाव के प्रभावी उपायों पर प्रकाश डालना था। ड्रामेटिक क्लब के प्रतिभाशाली सदस्यों ने अपनी सजीव प्रस्तुति के माध्यम से फ़िशिंग, ऑनलाइन ठगी, निजी डेटा की चोरी तथा अन्य साइबर खतरों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया। साथ ही, उन्होंने डिजिटल सतर्कता एवं सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के महत्व को भी स्पष्ट रूप से उजागर किया।यह गरिमामय आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के सफल नेतृत्व में हुआ । उन्होंने ड्रामेटिक क्लब के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल एक तकनीकी विषय नहीं, अपितु एक अनिवार्य जीवन कौशल बन चुका है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए।

महाविद्यालय की छात्राओं ने नेशनल कव्वाली प्रतियोगिता में हासिल की तीसरी रैंक महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी

महाविद्यालय की छात्राओं ने नेशनल कव्वाली प्रतियोगिता में हासिल की तीसरी रैंक महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मौलाना अंबाला में 28-29 मार्च 2025 को आयोजित नेशनल कव्वाली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की चार छात्राओं ने भाग लिया और तीसरी रैंक हासिल की।भाग लेने वाली छात्राएं रवीना (बीए प्रथम वर्ष), स्वाति (बीए द्वितीय वर्ष), ट्विंकल (बीए तृतीय वर्ष), और मीनू (बीए तृतीय वर्ष) थीं।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के महासचिव अशोक बुवानी वाला ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

Department of fine arts organises inter class composition painting competition

on 26march2025 in this competition 32 students participated in this competition vinay from B.a 2nd got first position, sneh from B.a3rd got second position, kamlesh B.a 1st got third position and Priya Yadav from B.a3rd got consolation prize.the competition was held under the guidance of principal ma’am Dr Alka Mittal, judgement for Dr Aparna batra ma’am& Ms neerja permar.this competition helped students to enhance their skills.