Search for:
29 वर्षो के उत्कृष्ट, समर्पित एवं उल्लेखनीय शिक्षण कार्यो के उपरांन्त डॉ. अमिता गाबा को किया सेवानिवृत ।

महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमिता गाबा को उनके 29 वर्षों के उत्कृष्ट, समर्पित एवं उल्लेखनीय शिक्षण कार्य के उपरांत सेवानिवृत किया गया। यह अवसर महाविद्यालय परिवार के लिए एक भावुक एवं प्रेरणादायक क्षण रहा। सभी ने उनके द्वारा किए गए शिक्षण कार्यो के लिए उनको सराहा और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका केवल जब तक सेवा में रहें तब तक पढ़ाने तक सीमित नहीं होती। बल्कि वे विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने और उनके भविष्य निर्माण में आजीवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. गाबा ने न केवल वाणिज्य विभाग को सुदृढ़ किया बल्कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया।महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि सेवानिवृत्ति किसी कार्य का अंत नहीं होती, बल्कि सामजिक शिक्षिका के रूप में यह एक नई शुरुआत होती है। उन्होंने डॉ. गाबा के महाविद्यालय की उन्नति में दिए गए योगदान की सराहना की।महाविद्यालय प्रबंधक कारिणी समिति उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी मीनू बुवानीवाला ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह अपने समय को स्वयं, अपने परिवार और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने भी डॉ. गाबा के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं महाविद्यालय के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने विभाग को आगे बढ़ाया बल्कि महाविद्यालय की समग्र प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने डॉ. गाबा को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान डॉ. विक्रम कौशिक, डॉ. सतीश आर्या, संगीता मनरो, मनीष चावला, डॉ. अपर्णा बत्रा, नीरू चावला, अनिता वर्मा, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. रिंकू अग्रवाल, डॉ. सुमन सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी डॉ. गाबा के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की। कार्यक्रम संयोजिका डॉ.रिंकू अग्रवाल व डॉ.ममता वाधवा रही।

महाविद्यालय में भौतिकी और रसायन विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन।

महाविद्यालय के भौतिकी और रसायन विभाग ने एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया।इस आयोजन में दो प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए: डॉ. श्वेता तनवार ने “नैनोपार्टिकल्स की चरित्रिकरण” पर और डॉ. सतीश कुमार ने “औषधीय रसायन” पर व्याख्यान दिया।इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को इन क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति से अवगत कराना था।

महाविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा ‘साज-आवाज’ गायन वादन प्रतियोगिता का आयोजन।

संगीत विभाग द्वारा ‘साज-आवाज’ गायन वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में वादन विभाग की छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।जबकि गायन में छात्राओं ने अपने गायन कौशल का प्रदर्शन किया।वादन विभाग में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता ने प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ष की छात्रा उर्मिला ने द्वितीय स्थान, और प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संगीत गायन में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा राधिका ने प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा किरण ने द्वितीय स्थान, और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

महाविद्यालय में कानून सजगता प्रकोष्ठ द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन।

महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में कानून सजगता प्रकोष्ठ द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता रेणु बाला सैनी, वाइस प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भिवानी और लीगल एड काउंसल ने स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध, महिला अधिकार आदि मुद्दों पर भी जानकारी दी।कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी संकायों की 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।

संस्कृत विभाग द्वारा “वैदिक काल: वस्त्रों में अभिव्यक्तियाँ” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा “वैदिक काल: वस्त्रों में अभिव्यक्तियाँ” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. अमनदीप कौर, सह-आचार्य, वस्त्र एवं परिधान अभियांत्रिकी, टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेस ने मुख्य व्याख्याता के रूप में व्याख्यान दिया।व्याख्यान में वैदिक युग में परिधान परंपरा, उनकी निर्माण प्रणालियाँ, अलंकरण शैलियाँ एवं उनकी सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों पर चर्चा की गई। इस आयोजन में प्रबुद्ध शिक्षाविद् व अध्येतृ छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

छात्रा कीर्ति ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा कीर्ति ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 22 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी।कीर्ति ने इससे पहले उत्तर भारत विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में रजत पदक भी हासिल किया था। जो चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आयोजित की गई थी।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कीर्ति को शुभकामनाएं दीं और उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की कॉऑर्डिनेटर डॉ. रेनू, विभागाध्यक्ष नेहा, प्रध्यापिका डॉ. मोनिका सैनी को भी बधाई दी ।

मनोविज्ञान विभाग द्वारा “अनलीश योर डिवाइन फेमिनिनिटी थ्रू आर्ट” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भिवानी, आदर्श महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा “अनलीश योर डिवाइन फेमिनिनिटी थ्रू आर्ट” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मनोवैज्ञानिक श्रीमती ऐनी अग्रवाल ने किया।इस कार्यशाला में तनाव, चिंता, और अंतर्व्यक्तिगत मुद्दों को आर्ट के माध्यम से प्रबंधित करने के रणनीतियों पर चर्चा की गई। श्रीमती ऐनी अग्रवाल ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच संबंधों पर भी चर्चा की और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित इस सत्र में दिव्य नारीत्व के बारे में खुलकर चर्चा की गई। छात्राओं ने इस व्याख्यान में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसका आनंद लिया।

महाविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा एक वाटर कलर पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ललित कला विभाग द्वारा वाटर कलर पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन , जिसमें मुख्य अतिथि अध्यापिका रजिता शेखावत ने छात्राओं को वाटर कलर पेंटिंग के बारे में विशेषज्ञता से जानकारी दी।इस कार्यशाला में महाविद्यालय की फाइन आर्ट्स की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वाटर कलर पेंटिंग की विभिन्न तकनीकों को सीखा।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए ललित कला विभाग की प्रशंसा की और छात्राओं को उनकी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन।

सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन प्रसिद्ध समाजसेवी रंजना बुवानीवाला की उपस्थिति में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि रंजना बुवानीवाला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. युवाओ को समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है और उन्हें नेतृत्व, संचार कौशल और समस्या समाधान करने की कला विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एन.एस.एस युवाओ को सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करती है।इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाली स्वयंसेविकाओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। अंजलि शर्मा और प्रियंका को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के रूप में सम्मानित किया गया। ईशु को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर, शीतल को सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर, गरिमा, नैना और कोमल को सर्वश्रेष्ठ वीडियोग्राफर के रूप में सम्मानित किया गया। अनुष्का और मुस्कान को बेहतरीन एंकरिंग के लिए पुरस्कृत किया गया।

कैंप की सफलता पर महाविद्यालय प्राचार्या ने एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर डॉ निशा शर्मा, यूनिट प्रथम, अधिकारी डॉ दीपू सैनी, डॉ सुनंदा व यूनिट द्वितीय, अधिकारी डॉ नूतन शर्मा एवं डॉ निधि बुरा को बधाई दी।

महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कार्यशाला में छात्राओं ने साक्षात्कार कौशल में महारत हासिल की

करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यशाला में छात्राओं को साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और रणनीतियों के बारे में जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला में, ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय, हिसार के सहायक प्राध्यापक सागर शर्मा और उनकी टीम ने छात्राओं को साक्षात्कार प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया।

कार्यशाला में छात्राओं को साक्षात्कार में आत्मविश्वास, संचार कौशल और तकनीकी ज्ञान के महत्व के बारे में बताया गया। उन्हें साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक बुनियादी रणनीतियों पर चर्चा की गई, जिनमें आत्मविश्वास के साथ उत्तर देना, प्रभावी संचार कौशल विकसित करना, औपचारिक परिधान और शारीरिक भाषा का ध्यान रखना शामिल था।

वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने लॉटी चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा किया।

महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की 51 छात्राओं ने सोनीपत स्थित लॉटी चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा किया।

इस दौरे के दौरान छात्राओं ने चॉकलेट बनाने की पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझा और जाना।इस दौरे के बाद छात्राओं ने जुरासिक पार्क का दौरा किया जहां उन्होंने पूरे उत्साह के साथ अपना समय बिताया।

इस दौरे का उद्देश्य छात्राओं को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उन्हें व्यावसायिक ज्ञान प्रदान करना था। छात्राओं ने इस दौरे से बहुत कुछ सीखा और इसका आनंद भी लिया।

एन एस एस शिविर के पांचवें दिन समाज सेवा और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन ।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ योग एवं ध्यान सत्र से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने मानसिक शांति और ऊर्जा प्राप्त की।

इसके पश्चात स्वयंसेवक ‘श्री कृष्ण अपना घर आश्रम’ (राधिका धाम, भिवानी) पहुँचे, जहाँ उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। स्वयंसेवकों ने उनके साथ समय बिताते हुए डांस किया और मेहंदी लगाकर खुशियाँ साझा कीं। इसी दौरान, एक स्वयंसेवक का जन्मदिन बुजुर्गों और बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया।

इसके बाद स्वयंसेवकों ने नर्सिंगवास गाँव में जागरूकता अभियान चलाया। नुक्कड़ नाटक, स्किट, एनएसएस गीत और रैली के माध्यम से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘नशा मुक्ति’ जैसे सामाजिक मुद्दों पर संदेश दिया गया।

मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने सफाई कर भजन-कीर्तन किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन हुआ स्वच्छता अभियान, योग और जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम

आदर्श महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पश्चात योग और ध्यान सत्र आयोजित किया गया, जिसके बाद सभी प्रतिभागियों को नाश्ता प्रदान किया गया।योग और ध्यान सत्र में “आर्ट ऑफ लिविंग” की प्रशिक्षक डॉ. अल्का तंवर ने “प्रोजेक्ट पवित्रता” के तहत मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न रोचक योगासन और ध्यान की विधियां भी सिखाईं, जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उपाय समझाए गए।इसके बाद विश्व जल संरक्षण दिवस से एक दिन पूर्व श्री पवन कुमार और अशोक भाटी जी द्वारा विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। अशोक भाटी जी ने अपने वक्तव्य का समापन नारे “जल है तो कल है, जल ही जीवन है” के साथ किया।इसके उपरांत अनुराधा खनकवाल ने विधिक जागरूकता और कानूनों से संबंधित जानकारी दी, जिससे विद्यार्थियों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग किया गया। समापन सत्र में पवन कुमार ने एनएसएस की भूमिका, जल संरक्षण और विलुप्त होती पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने स्वयंसेवकों को “Save Water, Save World, Save Ourselves” का नारा दिया और स्वयं के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंग साझा किए।

इसके बाद डॉ. सीमा द्वारा एक आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यशाला में मिट्टी के दीयो और मटकों की सजावट, बंदरवाल बनाने जैसी आकर्षक गतिविधियाँ कराई गईं। इस रचनात्मक सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी कला और सृजनात्मकता को व्यक्त करने का अवसर प्राप्त किया।शिविर में डॉ. निशा शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों की समाज में भूमिका को प्रभावी ढंग से समझाने के लिए कैटरपिलर रेस, हर्डल रेस और ग्रुप कोऑर्डिनेशन गेम्स जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया। इन खेलों ने विद्यार्थियों के भीतर टीम वर्क, लीडरशिप और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल किया और उनके उत्साह व जोश को बढ़ाया। शिविर में डॉ. निशा शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों की समाज में भूमिका को प्रभावी ढंग से समझाने के लिए कैटरपिलर रेस, हर्डल रेस और ग्रुप कोऑर्डिनेशन गेम्स जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया। इन खेलों ने विद्यार्थियों के भीतर टीम वर्क, लीडरशिप और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल किया और उनके उत्साह व जोश को बढ़ाया।

महाविद्यालय की छात्राओं ने अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में शानदार प्रदर्शन किया

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत हमारे महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। अपनी प्रतिभा, मेहनत और रचनात्मकता के बल पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।प्रतियोगिता में छात्राओं ने निम्न पुरस्कार अर्जित किए:

मेहंदी प्रतियोगिता – द्वितीय स्थान

मॉडलिंग प्रतियोगिता – द्वितीय स्थान

पोस्टर प्रतियोगिता – तृतीय स्थान

रंगोली प्रतियोगिता – तृतीय स्थान

सोलो सितार प्रतियोगिता – तृतीय स्थान

सोलो तबला प्रतियोगिता – तृतीय स्थान

इस शानदार उपलब्धि के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से विजेता छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनकी यह सफलता न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी छात्राएँ इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगी।

महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन।

आदर्श महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन भिवानी 20 मार्च: आदर्श महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अल्का मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर के पहले दिन गणेश वंदना एवं हरियाणवी नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए। प्राचार्या डॉ. मित्तल ने छात्राओं को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, वहीं डॉ. निशा शर्मा ने एनएसएस के मंत्र “ना मैं, बल्कि तुम” को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। शिविर के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया तथा जल संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता और महिला सशक्तिकरण विषयों पर पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योग एवं मेडिटेशन से हुई, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. अपर्णा बत्रा ने खुश रहने के उपाय और जीवन में संतुलन बनाए रखने पर सत्र आयोजित किया। उन्होंने “शेयरिंग एंड केयरिंग” के महत्व को समझाते हुए बताया कि दूसरों की परवाह करना और खुशियाँ साझा करना हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। छात्राओं ने “हम होंगे कामयाब” गीत के साथ उत्साहपूर्वक भागीदारी की। स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु त्रिलोकी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. हर्षा शेखावत ने मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र लिया और छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया। इसके अलावा, होम साइंस विभाग द्वारा देवयानी गोयल के नेतृत्व में केक बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।विश्व कविता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. रामकांत शर्मा द्वारा विशेष काव्य सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने प्रेरणादायक कविताएँ प्रस्तुत कीं।शिविर के अंत में खेल गतिविधियाँ जैसे बैडमिंटन, दौड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिससे छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिला।इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ. नूतन शर्मा, डॉ. दीपु सैनी, डॉ. सुनंदा शर्मा और डॉ. निधि बुरा का विशेष योगदान रहा।

Mahavidyalaya Successfully Conducts Six Months – Short Terms Course of Tally ERP-9

Course Under the aegis of its Skill Development Cell and the guidance of Principal Dr. Alka Mittal.

Adarsh Mahila Mahavidyalaya successfully conducted a six-month short-term course ‘Tally ERP-9’ from September 16, 2024, to March 18, 2025.A total of 23 students enrolled in the course and completed it successfully. Upon completion, the students underwent written and practical examinations, and successful candidates will be awarded certificates.This initiative is a testament to the college’s commitment to providing students with industry-relevant skills and enhancing their employability prospects.

महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकार, समानता, और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. अपर्णा बत्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य में महिलाओं की एकता और सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने इतिहास में महिलाओं की भूमिका के उदाहरण दिए और वर्तमान में महिलाओं के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापिका वर्ग और छात्राओं ने भाग लिया।

महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।समारोह के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनों ने भगवान श्रीकृष्ण की होली से संबंधित भजनों की मधुर प्रस्तुति दी। इस सांस्कृतिक संध्या ने पूरे माहौल को भक्तिमय और रंगीन बना दिया।इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग द्वारा होली व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक होली पकवानों जैसे गुजिया, मालपुआ, दही वड़ा आदि की विविधता प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट व्यंजन बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने फूड स्टाल लगाई । जिसमें गोलगप्पे,स्वीट कॉर्न दही पापड़ी ,गुजिया आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने श्री कृष्ण भक्तिमय गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी ।इस अवसर पर प्राचार्या डा.अलका मितल ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और इस प्रकार के आयोजनों को सामाजिक सौहार्द और आपसी मेलजोल बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम बताया।समारोह का समापन रंगों, संगीत और आपसी स्नेह के साथ हुआ, जिससे महाविद्यालय परिवार में उमंग और उल्लास का वातावरण बना रहा।कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभाग एवं एथिकल सेल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।

Mahavidyalaya successfully conducted a six-month short-term course, “Basics of Computer”

Adarsh Mahila Mahavidyalaya, under the aegis of its Skill Development Cell and the guidance of Principal Dr. Alka Mittal, successfully conducted a six-month short-term course, “Basics of Computer”, from September 1, 2024, to February 28, 2025.

A total of 97 students enrolled in the course and completed it successfully. Upon completion, the students underwent written and practical examinations, and successful candidates were awarded certificates.

Green Club Organizes Extension Lecture on Gender Equality and Sustainability

On March 8, 2025, the Green Club celebrated International Women’s Day by organizing an extension lecture on “Gender Equality Today for a Sustainable Tomorrow.” The session featured an insightful lecture by Ms. Minakshi (Assistant Professor, Department of Chemistry), which was well received by students and faculty members.The event was conducted under the esteemed guidance of Principal Dr. Alka Mittal. Vice Principal Dr. Aparna Batra highlighted the significance of a sustainable planet and the historical role of women in environmental protection. She encouraged students to create awareness at home and understand the link between gender equality and environmental conservation.Dr. Suman (Coordinator, Green Club) addressed the gathering, stressing the importance of environmental conservation in preventing health risks and ensuring survival on Earth. The presence of faculty members, including Dr. Rinku Aggarwal, Ms. Jonika (Convenor, Green Club), Ms. Simran, Dr. Mahima, and Ms. Tanya, enriched the event, making it a meaningful and impactful experience for all.

Mahavidyalaya Excels at Inter-College Competition ‘Rangotsav’

Mahavidyalaya participated in the Inter-College Competition ‘Rangotsav’ and secured impressive positions in various events.The results are as follows:- Best out of Waste: 2nd Prize- Poster Making: 1st Prize- Rangoli: 3rd Prize- Games Stalls: 2nd Prize- Cooking without Fire: 3rd PrizeThe college congratulates its students on their outstanding performance and wishes them continued success in their future endeavors.

महाविद्यालय के सूत्रधार भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।

आज हम एक ऐसी आत्मा का स्मरण कर रहे हैं जिन्होंने सेवा के मार्ग पर चलकर अपना जीवन जिया और सबको प्रेरणा का मार्ग दिखाया। यह उद्गार वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष, अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पाजंलि सभा में कही। गुप्ता ने यह भी कहा कि पिछले 32 वर्षों से भगीरथमल बुवानीवाला का परिवार उनकी पुण्यतिथि पर इस प्रकार के आयोजन करता है जो निश्चित रूप से सीखने योग्य बात है। भगीरथमल ने समाज सेवा व महिला शिक्षा के साथ-साथ अपने परिवार में भी उच्च संस्कारों का पोषण किया है। उन्होनें कहा कि भगीरथ मल ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भिवानी में अनेक विद्यालय व महाविद्यालय निर्माण करवा कर शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य किया।इस अवसर पर मुंगीपा शिक्षण संस्थान के संचालक राधेशयाम कोशिक ने कहा कि भगीरथमल स्वयं समरसता के प्रत्यक्ष उदाहरण थे। उन्होंने अपने सेवा कार्यों में कभी भेदभाव नहीं किया। उनका जीवन असंख्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बिंदु है। कोशिक ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने माता-पिता के पुण्य से गुण, शील, शिक्षा और योग्यता प्राप्त करता है। यह विचार स्व. भगीरथमल और उनके सुपुत्रों पर बिल्कुल सही बैठता है। महिला शिक्षा के पक्षधर भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्राध्यापिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में गणमान्य व्यक्तियो व उनके पुत्रो ने त्रिवेणी भी लगाई। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अपने पिता को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होनें सामाजिक उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए। सालों पहले सोशल मीडिया के अभाव में भी देश के प्रत्येक कोने से उनका जुड़ाव रहा। वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक रहें। वह शिक्षा रूपी गंगा को छोटी काशी में बहाकर लाए। उन्हें प्रसिद्ध समाजसेवी, कर्मयोगी एवं इतिहासकार बताते हुए यह भी कहा कि महाविद्यालय की उन्नति ही उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। जिसके लिए महाविद्यालय का समस्त परिवार पूरी लगन से कार्यरत है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 अलका मित्तल ने कहा कि उनकी देन आदर्श महिला महाविद्यालय आज अनेको-अनेक छात्राओं को शिक्षा रूपी फूल से फलीभूत कर रहा है। जिसकी सुगंध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल रही है। इस अवसर पर सुन्दरलाल अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल राधेश्याम बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, नीलम जैन, प्रवीन गर्ग, बलराज दवाई वाले, पीडी अग्रवाल, सुभाष सोनी, कामरेड रवि खन्ना, कमला गुरेजा, संजय गोयल, प्रो, पवन गुप्ता सहित महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

महाविद्यालय में पारंपरिक होली व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

आदर्श महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने 4 मार्च 2025 को पारंपरिक होली व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों (20 प्रतिभागी) ने भाग लिया।प्रतिभागियों ने होली के पारंपरिक व्यंजन जैसे कि गुजिया, शाही टुकड़ा, दही बड़े, कांजी बड़े, मल पुआ, कचौड़ी और गुलाब जामुन आदि बनाए। इन व्यंजनों का निर्णय श्रीमती संगीता मानरो और श्रीमती बबिता चौधरी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल और जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक बुवानीवाला जी ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

महाविद्यालय में कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण के प्रयासों को नगर निगम टीम ने सम्मानित किया।

आदर्श महिला महाविद्यालय को नगर निगम टीम ने किया सम्मानित महाविद्यालय में कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण के प्रयासों को नगर निगम टीम ने सराहा। महाविद्यालय ने अपने परिसर में उत्पन्न होने वाले कचरे का सफलतापूर्वक पुनर्चक्रण कर उसे जैविक खाद में परिवर्तित किया है, जिसे नगर निगम टीम ने “काला सोना” की संज्ञा दी।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्का मित्तल ने कहा, “हमें गर्व है कि हमने अपने परिसर में कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण के प्रयासों को सफलतापूर्वक लागू किया है।”नगर निगम टीम ने महाविद्यालय को सम्मानित किया और कहा कि वे इसे एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे। नगर निगम के पदाधिकारी ने घोषणा की कि अब से कचरा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से महाविद्यालय परिसर के भीतर आएगी।

आदर्श महिला महाविद्यालय में अन्तः महाविद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन।

शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी से नवाचार एवं नेटवर्किंग का सृजन- अशोक बुवानीवाला

प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलो से आठ महाविद्यालयों ने अपनी टीम के साथ की शिरकतभिवानी, 3 मार्च। शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी से विधार्थियों में प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास एवं कौशल का सृजन होता हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से शैक्षिक उपलब्धियो का मूल्यांकन करने में सहायता मिलती हैं। यह उद्गार बतौर मुख्य अतिथि आदर्श महिला महाविद्याल में आयोजित अन्तः महाविद्यालय प्रतियोगिता ‘स्पर्धा’ में महाविद्यालय प्रबधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहें। उन्होनें यह भी कहा कि इस मंच के माध्यम से विधार्थियों को अपने ज्ञान व कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता हैं। गौरतलब हैं कि महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, विज्ञान विभाग द्वारा पीपीटी प्रतियोगिता, हिन्दी, अग्रेजी एवं संस्कृत विभाग द्वारा कविता गायन प्रतियोगिता और समाज विज्ञान सोसाएटी द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों ने अपनी टीमों के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय (भिवानी), एमएनएस महाविद्यालय (भिवानी), चौधरी बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय (तोशाम), वैश्य महाविद्यालय (भिवानी), के.एम कॉलेज (भिवानी), सनातन धर्म महाविद्यालय (हांसी) एवं पंड़ित सीताराम महाविद्यालय (भिवानी) सहित कई महाविद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।निर्णायक मंडल की भूमिका हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता में डॉ. इंदु शर्मा, अंग्रेजी कविता गायन प्रतियोगिता में डॉ. रणधीर सिंह, संस्कृत कविता गायन प्रतियोगिता में आचार्य बृज लाल शास्त्री डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में डॉ. जगबीर मलिक एवं नीटा चावला, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन भौतिक एवं रसायन प्रतियोगिता में डॉ. अनिल कुमार एवं डॉ. संचिता, बॉटनी में डॉ. वेद प्रकाश, जीव विज्ञान में डॉ. कौशल संघी, गणित में अमित कुमार, कम्प्यूटर सांइस में ज्योति चौधरी ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होनें प्रतियोगिता को प्रेरणादायक बताते हुए विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।स्वयंसेवी विजय किशन अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने में भी सहायक होती हैं।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रबधकाारिणी समिति सदस्य प्रीतम अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल विशेषतौर पर उपस्थित रहें।कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अपर्णा बतरा, डॉ रिकु अग्रवाल व डॉ. निशा शर्मा रही।परिणाम इस प्रकार रहा।प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान वैश्य महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।फिजिक्स पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान एम.एन.एस कॉलेज रहा।कैमेस्ट्री पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान एम.एन.एस कॉलेज रहा।बॉटनी पी.पी.टी मंे प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान एम.एन.एस कॉलेज, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।जूलॉजी पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान वैश्य कॉलेज रहा। गणित पी.पी.टी में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय रहा।कम्प्यूटर साइंस पी.पी.टी में प्रथम स्थान एम.एन.एस महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंड़ित सीताराम महाविद्यालय, द्वितीय स्थान राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा। हिन्दी कविता में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान वैश्य महाविद्यालय रहा।अग्रेजी कविता पाठ में प्रथम स्थान एमएनएस महाविद्यालय, द्वितीय स्थान के.एम कॉलेज, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।संस्कृत कविता पाठ प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान वैश्य महाविद्यालय, तृतीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय रहा।

Mahavidyalaya Celebrates National Science Day

To commemorate National Science Day our college organized a screening of the movie Mission Mangal. Principal Dr. Alka Mittal inspired students to pursue careers in space and sciences.BSc 1st-year students Stuti and Kriti recited poems, adding to the enthusiasm. The event motivated students to adopt teamwork and determination fostering a spirit of research and innovation.

Under the aegis of the Directorate General of Higher Education (DGHE), Haryana, BLJS College, Tosham (Haryana), organized a State-Level Interdisciplinary Science PowerPoint Symposium

Under the aegis of the Directorate General of Higher Education (DGHE), Haryana, BLJS College, Tosham (Haryana), organized a State-Level Interdisciplinary Science PowerPoint Symposium on February 28th, 2025, to commemorate National Science Day.Our college team participated in the competition, presenting on the theme “Space Exploration & Technology”. This platform provided a valuable opportunity for students to showcase their innovative ideas, exchange knowledge, and compete with peers.Out of the 9 participating teams, our college team secured the 2nd position, a testament to their hard work and dedication. We congratulate our team on this achievement!”

Mahavidyalaya organized an educational trip for BCA students.

Adarsh Mahila Mahavidyalaya organized an educational trip for BCA students to Network Bulls Private Limited, Gurgaon.The trip aimed to provide students with practical industry exposure, insights into the latest IT trends and technologies, and professional work culture.Additionally, students participated in adventure activities like zip lining, rappelling, and rock climbing at Rangmanch Farm.

महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन।

अर्थशास्त्र विभाग ने पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य अर्थशास्त्र विषय पर अनुसंधान व ज्ञानवर्धन को बढ़ावा देना था। विजेता:प्रथम स्थान: सुगेश (एम.ए प्रथम वर्ष)द्वितीय स्थान: उमंग (एम.ए द्वितीय वर्ष)तृतीय स्थान: प्रेरणा (बी.ए तृतीय वर्ष) का रहा।प्राचार्या ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन।

महाविद्यालय में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा उद्यमिता प्रकोष्ठ के तहत “उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इसे एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, रोहतक ने संचालित किया। जहां छात्राओं को उद्यमिता और स्टार्टअप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।विशेषज्ञों ने व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया, वित्तीय सहायता, मार्केटिंग रणनीतियों और सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।

महाविद्यालय में ‘साइबर क्राइम’ पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन हुआ।

आदर्श महिला महाविद्यालय में ‘साइबर क्राइम’ पर जागरूकता व्याख्यान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी के निर्देशानुसार आदर्श महिला महाविद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा ‘इंटरनेट सुरक्षा दिवस’ पर ‘साइबर क्राइम’ विषय पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने व सतर्क रहने की सलाह दी। मुख्य वक्ता डॉ. दीपू सैनी (सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस) ने पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध की गंभीरता व उससे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अंजू रानी व सह-संयोजिका डॉ. दीप्ति, डॉ. ममता चौधरी को सफलता के लिए बधाई दी गई। कार्यक्रम में 12 स्टाफ सदस्य व 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।

महाविद्यालय में सूर्यनमस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम।

आदर्श महिला महाविद्यालय में सूर्यनमस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम

आदर्श महिला महाविद्यालय में हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में ‘हर घर परिवार सूर्यनमस्कार’ अभियान के तहत 3 से 8 फरवरी 2025 तक सूर्यनमस्कार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का समापन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने किया। उन्होंने सूर्यनमस्कार के लाभों पर प्रकाश डालते हुए इसे दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी।

Heritage Club एवं UG एवं PG विभाग द्वारा शैक्षिक यात्रा का आयोजन।

प्रधानाचार्या डॉ. अल्का मित्तल के मार्गदर्शन में Heritage Club एवं UG एवं PG विभाग द्वारा 6 फरवरी को एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 48 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का भ्रमण किया, जहां उन्होंने विभिन्न दुर्लभ एवं रंग-बिरंगे पुष्पों की प्रजातियाँ देखीं और बागवानी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। इसके पश्चात, विद्यार्थियों ने प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले का दौरा किया, जहाँ उन्हें विभिन्न विषयों की नवीनतम पुस्तकों, शोध पत्रों एवं साहित्यिक कृतियों से अवगत होने का अवसर मिला।

यात्रा का अंतिम पड़ाव बंगला साहिब गुरुद्वारा रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने गुरुद्वारे की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता को समझा। उन्होंने सर्वधर्म समभाव और सेवा भाव के मूल्यों को आत्मसात करने का अनुभव किया।

यह शैक्षिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रही, जिससे उन्हें इतिहास, संस्कृति, साहित्य और आध्यात्मिकता के प्रति नई दृष्टि से सोचने की प्रेरणा मिली।

महाविद्यालय में गैर शिक्षक वर्ग के मध्य एक रोमांचक 10 ओवर का क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।

इस मैच में पहली टीम ने 99 रन की पारी खेलते हुए दूसरी टीम के लिए 100 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।दूसरी टीम ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करते हुए 100 रन बनाकर विजय हासिल की। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया।इस आयोजन का उद्देश्य महाविद्यालय के गैर शिक्षक वर्ग के मध्य एकता और टीम भावना को बढ़ावा देना था। यह आयोजन महाविद्यालय की खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। इस प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा किया गया।

महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया।

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शनआदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया।नॉर्थ इंडिया जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महाविद्यालय की छात्रा रचना ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमें उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।इसी क्रम मे 11वीं नेशनल आई स्टॉक चैंपियनशिप में महाविद्यालय की छात्रा भावना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। भावना के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगामी ‘खेलो इंडिया’ प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। जो उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।इस शानदार उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रबंधक समिति व प्राचार्या ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल भी जीवन में आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम है। हरियाणा की बेटियां खेलों में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू व विभाग अध्यक्ष नेहा,डाॅ. मोनिका सैनी ने भी छात्राओ को बधाई दी।

महाविद्यालय में होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा संगीता मनरो को सेवानिवृत्त पर भाव भीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय के होम साइंस विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका संगीता मनरो 27 वर्षों की सफल सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।प्राचार्या ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संगीता मनरो ने अपने लंबे कार्यकाल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शिक्षण शैली और समर्पण की सभी ने प्रशंसा की। स्टाफ सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की प्रार्थना की।समारोह के अंत में संगीता मनरो ने महाविद्यालय प्रबंधन, सहकर्मियों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए। उनका कहना था कि यह महाविद्यालय हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रिंकू अग्रवाल डॉ ममता वाधवा द्वारा किया गया

“Empowering Students for a Bright Future!”

Our college organized a career development session under the guidance of the Career Garden Replacement Cell. This session focused on preparing students for upcoming competitions. The significance of Group Discussions (GD) and interviews was highlighted, and mock drills were conducted to enhance their readiness. Students participated enthusiastically and presented themselves with confidence.

बसंत पंचमी के अवसर पर कॉलेज में धार्मिक आयोजन।

कॉलेज में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने मंदिर को पीले रंग के फूलों, रंग-बिरंगी रंगोलियों और देवी सरस्वती की प्रतिमा से खूबसूरती से सजाया। इसके उपरांत, केसर युक्त खीर बनाकर मां सरस्वती को भोग अर्पित किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक जागरूकता और एकता की भावना को बढ़ावा देना था।