TIT ke Annual function पर आयोजित code war competition में हमारे collge की दो छात्राओं तृतीय स्थान अर्जित किया ।
TIT ke Annual function पर आयोजित code war competition में हमारे collge की दो छात्राओं Kreetika ,Pooja ने तृतीय स्थान अर्जित किया है इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया था ओर पहले राउंड में केवल 5 टीम ही चयनित हुई जिस में हमारी टीम भी एक थी ओर फाइनल राउंड में तृतीय स्थान अर्जित किया। छात्राओं को 500 रुपए का नकद पुरस्कार भी मिला।

