Search for:

Adarsh Mahila Mahavidyalaya

Established in 1970

Darshana Gupta

President

“सर्वप्रथम मुझे यह बताते हुए अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि यह वर्ष 2020 महाविद्यालय का ‘स्वर्ण जयन्ती वर्ष ‘ है। महाविद्यालय का 50 वर्षों का स्वर्णिम इतिहास रहा है। अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा अंतरराष्ट्रीय पहचान के कारण इसे हरियाणा सरकार द्वारा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय का ‘उत्कृष्ट महाविद्यालय सम्मान ‘भी प्रदान किया गया था। वर्तमान में हरियाणा में नारी शिक्षा में हुई उन्नति की बात की जाती है तो उसमें आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी का नाम अत्यंत गर्व से शीर्ष संस्थाओं में लिया जाता है।
जिस समय छात्राएं अपने घर से बाहर की दुनिया में कदम रखती हैं, उस समय उसके अनेक ऐसे स्वप्न होते हैं जो साकार रूप लेने के लिए मचलने लगते हैं। यह महाविद्यालय उन छात्राओं के सपनों को साकार करने में अग्रणी है। इस महाविद्यालय की स्थापना महान् स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा, एवं सांसद मेरे पिता तुल्य ससुर आदरणीय स्वर्गीय श्री बनारसी दास जी गुप्ता, आदर्श शिक्षा समिति के प्रतिष्ठित समाज सेवकों तथा प्रगतिशील शिक्षा -प्रेमियों द्वारा जुलाई, 1970 में ऐसे समय में की गई जब भिवानी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में केवल छात्राओं के लिए कोई महाविद्यालय नहीं था। इस संस्था का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के अनुकुल जीवन के चिरन्तन मूल्यों की प्रेरणा देने के साथ-साथ वर्तमान युग की आवश्यकता तकनीकी शिक्षा का ज्ञान देना भी है।
मैं अपनी शुभकमनाएं कुशल प्रशासिका प्राचार्या, कर्मठ शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग तथा होनहार अध्ययन रत छात्राओं के साथ-साथ यहाॅं की जनता को भी देना चाहती हूॅं जिनके सहयोग से ही हमने यह मंजिल प्राप्त की है। आप सभी का प्यार एवं सहयोग हमेशा संस्था के साथ बना रहे, यही कामना करती हूॅं। “