Search for:
युवा महोत्सव में ओवरआॅल ट्राफी विजेता छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन ।

हार जीत मायने नहीं रखती भागीदारी से आत्मविश्वास बढता है। अशोक बुवानीवाला

प्रतियोगिताओं में भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।भागीदारी करने से हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। ये उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव में ओवरआॅल ट्राफी विजेता छात्राओं के सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति महामंत्री अशोक बुवानीवाला ने कहे।

उन्होंने छात्राओं और प्राध्यापिकाओं को बधाई देते हुए यह भी कहा की सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से युवाओं को अपनी सस्कृति और पंरपराओं के बारे में जानकारी मिलती हैं। भागीदारी से रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढावा मिलता हैं। इससे टीम भावना और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।

प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने कहा टीम प्रबंधन के बल पर ही हमें यह जीत प्राप्त हुई है। सभी टीम संयोजक और कार्यक्रम संयोजक को विशेष तौर पर बधाई दी।उन्होनें यह भी कहा कि इस जीत के कारण छात्राओं के ज्ञान एवं आत्म सम्मान को बढ़ावा मिला हैं।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नीरू चावला ने कहा यह सबके सहयोग और मेहनत का फल है। हमने पिछली कमियों को दूर किया और इस बार कड़ी मेहनत की जिसके कारण हम यह जीत हासिल कर पाए।

इस अवसर पर युवा महोत्सव में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रबंधन समिति ने दुपट्टे भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रंबधक समिति कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, सुभाष सोनी ने भी छात्राओं का मनोबल बढाया। युवा महोत्सव की कोऑर्डिनेटर नीरू चावला, संयोजिका डॉ. सुचेता सोनी और सहसंयोजिका डॉ. आशिमा यादव रहीं। मंच संचालन डॉ. ममता चौधरी ने किया। मीडिया प्रभारी डॉ. गायत्री बंसल सहित समस्त टीम इंचार्ज उपस्थित रहे।

महाविद्यालय ने युवा महोत्सव में ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया।

आदर्श महिला महाविद्यालय ने युवा महोत्सव में ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया।दादरी: चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने आयोजित प्रत्येक विधा में अपनी कला का जादू दिखाया।महाविद्यालय प्रबंधन समिति और प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं और प्राध्यापिकाओं को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया।यह उपलब्धि महाविद्यालय की छात्राओं की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। यह सफलता महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है और छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया है। यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने कहा, “हमें अपनी छात्राओं पर गर्व है। उन्होंने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। हम उनकी सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं।”आदर्श महिला महाविद्यालय ने युवा महोत्सव में बाजी मारी!पुरस्कार विवरण:

प्रथम स्थान – 8

द्वितीय स्थान – 11

तृतीय स्थान – 2

कुल पुरस्कार – 21

यह उपलब्धि महाविद्यालय की छात्राओं की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है।

अंतर विश्वविद्यालय उत्तर पूर्वी युवा महोत्सव रंगतरंग मे महाविद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

छात्रा मनीषा ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, छात्रा स्वाति ने समुह गान मे तृतीय स्थान व छात्रा वी.एस पदमा ने क्लासिकल एकल नृत्य प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने छात्राओं व टीम इंचार्ज को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

युवा महोत्सव उत्कर्ष मे महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियां

युवा महोत्सव उत्कर्ष मे महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियां सराहनीय रही। छात्राओं ने सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और महाविद्यालय भी छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
युवा महोत्सव में छात्रों की उपलब्धियां इस प्रकार रही ।

भारतीय शास्त्रीय संगीत तृतीय स्थान
समान्य समूह गान तृतीय स्थान
कवाली तृतीय स्थान
वेस्टर्न समूह गान तृतीय स्थान
एकल वेस्टर्न गान तृतीय स्थान
शास्त्रीय सितार प्रथम स्थान
शास्त्रीय तबला वादन तृतीय स्थान
पोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान
ऑन दा स्पॉट पेटिंग प्रथम स्थान
कॉर्टूनिंग में प्रथम स्थान
फॉटोग्राफी मे प्रथम स्थान
कोलॉज मेकिंग में प्रथम स्थान
इंस्टालेशन में प्रथम स्थान
वाद विवाद अग्रेजी मे प्रथम स्थान
मिमीक्री में तृतीय स्थान
माईम में तृतीय स्थान
हिन्दी कविता गायन में द्वितीय स्थान
उर्दू कविता गायन में तृतीय स्थान
पंजाबी कविता गायन में तृतीय स्थान
शास्त्रीय एंकल नृत्य में प्रथम स्थान
रंगोली प्रथम स्थान
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने सभी विजयी छात्राओं व टीम इंचार्ज को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।