Search for:
महाविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के कुशल दिशानिर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का विषय ओरल कैंसर व सर्विकल कैंसर रहा।
डाॅ0 कपिल ने छात्राओं को बताया कि ओरल कैंसर, जिसे मुंह का कैंसर भी कहा जाता है, मुंह (मौखिक गुहा) या मुंह के पीछे गले के हिस्से (ऑरोफरीनक्स) में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है, जिसे ग्रसनी या ऑरोफरीन्जियल कैंसर के रूप में जाना जाता है। इसे आमतौर पर सिर और गर्दन का कैंसर  और  मुंह का स्क्वैमस सेल कैंसर भी कहा जाता है।
यदि इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो मौखिक कैंसर आपके मुंह से लेकर गले और आपके सिर और गर्दन के अन्य क्षेत्रों तक फैल सकता है। उन्होंने छात्राओं को दांत के कैंसर के बारे में भी अवगत कराया और कहा हमें नशीले पदार्थ, तंबाकु, गुटखा, सुपारी का सेवन नहीं करना चाहिए।
डाॅ0 दिव्या सांघी ने भी कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि हमें पेट की बीमारियों का समय≤ पर जांच करवानी चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष डाॅ0 रूचि अग्रवाल की अह्म भूमिका रही।
इस अवसर पर डाॅ0 रेनू, नेहा व समस्त शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग व छात्राएं उपस्थित रही।

महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ0 अपर्णा बत्रा (एसोसिएट प्रोफेसर) को 2 हरियाणा गल्र्स बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.) रोहतक में बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किया गया।

अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ0 अपर्णा बत्रा (एसोसिएट प्रोफेसर) को 2 हरियाणा गल्र्स बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.) रोहतक में बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किया गया। कैम्प का आयोजन एम.क.ेजे.के. काॅलेज रोहतक में हुआ। वक्तव्य का विषय “तनाव प्रबंधन” रहा। उन्होंने कैडेटस को तनाव प्रबंधन करने के मूल मंत्र से अवगत करवाया और बताया कि तनाव को प्रबंधन करने के मुख्य रूप से 5 तरीकें है- ध्यान मुद्रा, शारीरिक व्यायाम, पोष्टिक भोजन, दूसरों के साथ उचित ताल-मेल एवं प्रसन्नचित।

सर्वोच्च राष्ट्रीय नागरिक सम्मान “नारी शक्ति” पुरस्कार से सम्मानित दर्शना गुप्ता के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जताया शोक।

भिवानी, 02 जून। आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्ष नारी सशक्तिकरण और समाज सेवा में अहम भूमिका निभाने वाली प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती दर्शना गुप्ता 26 मई, 2023 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके प्रभु चरणों में लीन हुई। उन्होंने अपने जीवन काल में महिलाओं के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय नागरिक सम्मान “नारी शक्ति सम्मान” प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई। महाविद्यालय में उनकी भूमिका सदैव अग्रणी रही। महाविद्यालय उनके द्वारा दिए गए अतुलनीय सहयोग का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकोनेक कार्य किए। आज आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में शहर व समीप के कस्बों के विभिन्न जन संगठनों, किसान सभा, व्यापारी व उध्योग संगठन, शिक्षण संस्थान के गणमान्य प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता की पुत्रवधु दर्शना गुप्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि 26 मई, शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने से फरीदाबाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। दर्शना गुप्ता, बनारसीदास गुप्ता फाउंडेशन की महासचिव, राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (भारत सरकार) की सदस्य, समाज कल्याण बोर्ड की केंद्रीय प्रतिनिधि, महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए बनारसीदास गुप्ता द्वारा स्थापित हरियाणा सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ काॅलेज के अवॉर्ड से सम्मानित आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला की अध्यक्ष, भिवानी परिवार मैत्री संघ की सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मां भगवती देवी योग धाम एवं वृद्धा आश्रम की महासचिव एवं ट्रस्टी, लाडली फाउंडेशन की संरक्षक, एडवाइजरी बार्ड सत्य साई धाम फरीदाबाद की सलाहकार, पंजाबी बाग महिला मंडल की सलाहकार, दिल्ली प्रदेश महिला अग्रवाल सम्मेलन की सलाहकार सहित अनेकों संस्थाओं में सक्रिय रही। इन्होंने जीवनपर्यन्त सेवा भाव व मातृत्व भाव के साथ कार्य किया। सामाजिक प्रबुद्धजन व महाविद्यालय परिवार ने बताया कि वह अत्यधिक मिलनसार महिला थी । उनके आकस्मिक निधन से महाविद्यालय परिवार को अत्यधिक धक्का लगा है। शोक सभा में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ, किरण चैधरी, आर के शर्मा, डा. करण पुनिया, रामअवतार शर्मा, मोहन लाल बुवानीवाला, अधिवक्ता सुरेन्द्र जैन, संदीप सिह तंवर, राम प्रताप शर्मा, देव राज महता, अधिवक्ता अशोक गुप्ता, रमेश बंसल, नवीन गुप्ता, पूर्व विधायक शशी परमार, बृजलाल सर्राफ, डा एम.एल शर्मा, डा शिव कांत शर्मा, राम देव तायल, विजय किशन अग्रवाल, पवन बुवानीवाला, बजरंग दास गर्ग, ठा. लाल सिह, प्रेम धमीजा, पीडी अग्रवाल, सुंदर अग्रवाल, भवानी प्रताप, हरिश शर्मा, बलराम गुप्ता, संदीप चीनीवाला, डा. शिव शंकर भारद्वाज, प्रवीण गर्ग, बिल्लू बादशाह, पवन केडिया, मुकेश गुप्ता, बबीता तंवर, सुरेंद्र परमार, नरेश तंवर, गोकुल सिंह नम्बरदार रवि शर्मा, दीपक बंसल विरेंद्र भोडूका, माया यादव, राजू मान, वैश्य महाविद्यालय, भिवानी के महासचिव सुरेश गुप्ता, प्राचार्या डाॅ0 संजय गोयल, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, महासचिव अशोक बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अल्का मित्तल, आदर्श शिक्षा समिति के सदस्यगण व अन्य शिक्षण संस्थाओं के सदस्य आदर्श महिला महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया।

महाविद्यालय, भिवानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल एवं लीगल सेल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में ही पोस्टर मेकिंग स्लोगन लेखन, रैली एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विषय “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं”, “तंबाकू को ना कहें” रहा । जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने पूर्ण जोश के साथ भागीदारी स्थापित की। शपथ समारोह में छात्राओं ने यह शपथ ली की , मैं संकल्प लेती हूँ कि मैं अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं करुँगी और किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करुँगी और अपने परिवार या परिचितों को धूम्रपान न करने / किसी भी तम्बाकू उत्पादों का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करुँगी । मैं अपने सहयोगियों को भी तम्बाकू का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करुँगी । शपथ समारोह के बाद रैली निकाली गई। रैली के पीछे का मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना और तंबाकू मुक्त समाज बनाना था। इस अभियान का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण पर तंबाकू की खेती, उत्पादन, वितरण और कचरे के हानिकारक प्रभाव के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करना रहा ।स्लोगन और पोस्टर का मूल्यांकन सामग्री की मौलिकता और प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया गया। सर्वश्रेष्ठ 4 स्लोगन लेखन और पोस्टर को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ), डॉ. मधु मालती (समन्वयक, कानूनी प्रकोष्ठ) और डॉ. रीतिका (सदस्य, तम्बाकू विरोधी प्रकोष्ठ) के द्वारा किया गया ।

‘कानून सजगता प्रकोष्ठ’ और ’एंटी रैगिंग सेल’ के तत्त्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन ।

दिनांक 21.04.2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में ’कानून सजगता प्रकोष्ठ’ और ’एंटी रैगिंग सेल’ के तत्त्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल-विवाह और एंटी रैगिंग विषयों पर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों ने व्याख्यान दिए। कानून सजगता प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मधु मालती ने बाल-विवाह कुप्रथा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। भारत मे बिहार, राजस्थान, झारखण्ड़ आदि प्रान्तों में बाल-विवाह की घटनाएँ बहुत हो रही हैं। बिहार में बाल-विवाह की दर 68℅ हैं। केरल जैसे प्रदेश जहाँ पर साक्षरता दर सबसे अधिक है वहाँ पर भी इस प्रकार की घटनाएँ पाई जाती हैं। सरकार समय-समय पर कानून बनाकर इस कुप्रथा को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। समाज की जागरूकता भी इसके लिए जरूरी है। ’एंटी रैगिंग सेल’ की संयोजिका ड़ॉ. रिंकू अग्रवाल ने वर्तमान मे विद्यार्थियों के साथ होने वाली रैगिंग की भयानक स्थिति बताते हुए इस कुरीति के खिलाफ अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियां से शपथ दिलवाई गई कि वे अपने आस-पास इन कुरीतियों को होने नहीं देंगे और एक स्वस्थ समाज के निमार्ण मे अपनी भूमिका निभाएगें।

82 वीं आलॅ इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022-23 मे छात्रा पूजा ने वुमन हेप्टाथलान में स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता में पूरे भारत से 176 विश्वविद्यालयों ने भागीदारी स्थापित की ।जिसमें 700 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। महाविद्यालय की छात्रा पूजा ने सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्रा की इस अद्वितीय उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति एवं प्राचार्या रचना अरोड़ा ने शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग व छात्रा को विशेष बधाई देकर उसका उत्साहवर्धन किया।

स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाला की 30वीं पुण्य तिथि पर स्मृति सभा में गणमान्य व्यक्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि।

स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाला का कर्मपथ पद से ऊपर – शिवरत्न गुप्ता।—-30 वर्षों पहले छोड़ी गई छाप आज भी मानसिक पटल पर अंकित-अशोक बुवानीवाला।—-स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाला की 30वीं पुण्य तिथि पर स्मृति सभा में गणमान्य व्यक्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि।भिवानी, 5 मार्च। भिवानी केसरी स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाला की 30वीं पुण्य तिथि पर शहर के प्रबुद्धजन व्यक्तियों ने जात-पात से ऊपर उठकर उनसे जुड़े अपने अविस्मरणीय अनुभवों को सांझा करते हुए आदर्श महिला महाविद्यालय में स्मृति सभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्मृति सभा का आयोजन महासचिव अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव रत्न गुप्ता ने की। सभा में अशोक बुवानी वाला ने श्रद्धासुमन अर्पित करने आए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा 30 वर्षों पहले छोड़ी गई छाप आज भी उनके मानसिक पटल पर अंकित है। उन्होंने सामाजिक उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए। सालों पहले सोशल मीडिया के अभाव में भी देश के प्रत्येक कोने से उनका जुड़ाव रहा। वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। शिवरत्न गुप्ता ने उनका कर्मपथ, पद से ऊपर बताते हुए कहा कि आपके कर्मों के ऊँचाई की सीमा का कोई अंत नहीं है। भिवानीवासी हमेशा उनके सामाजिक कार्यों के ऋणी रहेंगें। वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक रहें। उनकी देन आदर्श महिला महाविद्यालय आज अनेको-अनेक छात्राओं को शिक्षा रूपी फूल से फलीभूत कर रहा है। जिसकी सुगंध राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर फैल रही है। इस अवसर पर ठाकुरलाल सिंह ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद किया और कहा कि उन्होंने आजादी के आंदोलनों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वह शिक्षा रूपी गंगा को छोटी काशी में बहाकर लाए। नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन बुवानीखेड़ा सुंदर अत्री ने सामाजिक कुप्रथाओं के दुष्चक्र से भिवानी को ऊपर उठाने में उनके द्वारा दिए गए अविस्मरणीय सहयोग को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आदर्श ब्राह्मण सभा प्रधान प्रेम धनानिया ने कहा कि वह समाज में एक विपरीत धारा बहाकर लाए जहां महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जाता था, वहां इन्होंने महिला शिक्षा का बीड़ा उठाया। व्यापारी नेता प्रेम धमीजा ने कहा कि इन्होंने दुकानों के रूप में हमें रोजगार दिया। इन्होंने व्यवसायिक क्षेत्र में भी अपना अद्वितीय योगदान दिया। पवन बुवानीवाला जी ने शहर से आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और साथ बिताए संस्मरणों को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्राचार्या रचना अरोड़ा ने उन्हें प्रसिद्ध समाज सेवी, कर्मयोगी एवं इतिहासकार बताते हुए कहा कि आज उन्हीं की देन महाविद्यालय रूपी एक छोटा पौधा एक वट वृक्ष बनकर दिन-रात उन्नति कर रहा है। महाविद्यालय की उन्नति ही उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। जिसके लिए महाविद्यालय का समस्त परिवार पूरी लग्न से कार्यरत है। स्मृति सभा में शकुंतला देवी बुवानीवाला, राधेश्याम बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला व समस्त बुवानीवाला परिवार सहित शहर से रामदेव तायल, सुनिल शास्त्री, एडवोकेट अरूण जैन, विजय कृष्ण अग्रवाल, नंद किशोर अग्रवाल प्रबंधकारिणी परिवार से कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, हरिश हलवासिया, वैश्य मॉडल व वैश्य सीनियर विद्यालय एवं महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा। इस अवसर पर संगीत विभाग से रचना कौशिक, मनिषा और प्रमुख संगीतज्ञ रामअवतार कोशिक ने अपनी टीम के साथ भजन की प्रस्तुतियां दी। जिससे सभागार संगीतमय हो गया। स्मृति सभा में मंच का संचालन डॉ0 रिकु अग्रवाल द्वारा किया गया।

मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में वोटर जागरूकता क्लब और समाजशास्त्र विभाग के संयोजन से मतदाता जागरूकता दिवस महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा के दिशानिर्देशन में मनाया गया। 25 जनवरी 2011 को पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल देवी सिंह ने इसका शुभांरभ किया था। तभी से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग प्रतिवर्ष इस दिन के लिए एक थीम निर्धारित करता है। वर्ष 2023 की थीम ’वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूँ।’ निर्धारित की गई है जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को सही एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक करना है। महाविद्यालय में इस दिवस पर स्लोगन, पेंटिंग और विचार-विमर्श प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती ममता वाधवा ने संविधान में निर्वाचन आयोग और मतदाता के महत्त्व को अपने वक्तव्य के द्वारा छात्राओं को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ताओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रीमती बबीता चैधरी और श्रीमती ऋचा आर्या ने इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने छात्राओं को सजग होकर निष्पक्ष एवं सही मत का उपयोग कैसे करना है, विषय पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने राष्ट्र हित को सर्वाेपरि समझते हुए, उचित प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय वोटर कार्ड नोडल अधिकारी श्रीमती रिंकू अग्रवाल ने छात्राओं को शपथ दिलवाते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक किया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित रहाः-साक्षी बी.ए. द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, आयुशी बी.काॅम प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर, लवन्या बी.काॅम तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर व सांत्वना पुरस्कार तान्या बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने आयोजक मंडल को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

FIVE- DAY YOUTH RED CROSS TRAINING CAMP

A five-day youth red cross training camp was organized by Indian Red Cross society, District Branch-Bhiwani at CBLU, Bhiwani from 16/01/23 – 20/01/23 . The camp was attended by 20 counsellor teachers and 80 students from 20 colleges . Ms Pooja Lamba along with four students (Madhvi, Parul, Hema, Kirti) attended this camp from Adarsh ​​Mahila Mahavidyalaya.Various topics were covered during the camp : First-aid training, CPR, mental health, hygiene, blood donation, organ donation, drug de-addiction , disaster management , cyber security etc.

मतदाता जागरूक अभियान के तहत एक सेमीनार आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार आदर्श महिला महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूक अभियान के तहत एक सेमीनार आयोजित किया गया। सेमीनार का आयोजन भिवानी चुनाव कार्यालय के सहयोग से विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में वोटर जागरूक क्लब की नोडल अधिकारी श्रीमती रिंकू अग्रवाल व सहयोगी टीम श्रीमती सुशीला व श्रीमती बबीता चैधरी द्वारा किया गया।इस सेमिनार में मुख्य वक्ता चुनाव ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविंद्र तंवर, विधिक स्वयं सेवक राजेश बिष्ट, सक्षम युवा मनीषा व प्रीतम कुमार ने मतदाता के अधिकार व कानूनी जानकारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार में मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रिंकू अग्रवाल द्वारा किया गया।चुनाव ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघा ने अपने संबोधन में कहा कि एक मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है। हमें अपने मत का प्रयोग पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में हमें अपना नेता चुनने कि पूर्ण आजादी है। हमें अपने मत के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। साथ ही छात्राओं से अपील की कि वह अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनें, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें। अधिवक्ता रविंद्र तंवर ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 2023 की थीम ‘‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता‘‘ रखी गई है। एक देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर किसी को वोट देना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं को यह भी जानकारी दी कि मतदान दिवस के दिन देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में 18 साल के उम्र के वोटरों की पहचान की जाती है। पात्र मतदाताओं में 18 साल के हो चुके युवाओं को शामिल किया जाता हैं। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने कहा कि 25 जनवरी को भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई उम्मीदवार आपको पसंद नही आता तब हम नोटा का भी प्रयोग कर सकते है। सेमिनार में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी गायत्री आर्या व समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग सहित छात्राएँ उपस्थित रहीं।

महाविद्यालय में ’मोबाइल डिटाॅक्स डे’ मनाया गया।

–विद्यार्थी जीवन सृजनात्मक जीवन-रचना अरोड़ा–मोबाइल पर अति निर्भरता हानिकारक- रचना अरोड़ा–बिना मोबाइल फोन छात्राओं ने पुराने खेलों को खेलकर मनाई खुशी।विद्यार्थी जीवन सृजनात्मक जीवन है। इस समय में विद्यार्थीयों को अनुशासन एवं समय का उचित तालमेल बनाकर जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का डटकर सामना करने के गुर सीखने चाहिए। लेकिन आज का युवा वर्ग अपना अधिक समय मोबाइल के साथ बिताकर व्यर्थ गवां देता है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने ’मोबाइल डिटाॅक्स डे’ कार्यक्रम के अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि समय विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक मूल्यवान है इसी समय के महत्त्व को समझाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ’मोबाइल डिटाॅक्स डे’ मनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी ध्यान देना चाहिए। लेकिन आज का युवा वर्ग मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करके अपने अंदर के गुणों को नजरअंदाज कर रहा है, हमें अपने अंदर छिपी कला को पहचानकर सही समय पर उसको निखारना चाहिए। जिसके लिए मोबाइल व सोशल मीडिया पर अतिनिर्भरता को कम करना होगा। साथ ही छात्राओं से यह भी अपील की कि आधुनिक तकनीकों का सकारात्मक उपयोग करें। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नीरू चावला व सहसंयोजिका डाॅ0 नूतन शर्मा रहीं। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नीरू चावला ने बताया कि छात्राओं में सामाजिक व्यवहार बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और भविष्य में प्रति मास एक दिन इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज के आधुनिक युग में युवा वर्ग मोबाइल का अत्यधिक उपयोग करता है। जिसके कारण उनका सामाजिक व्यवहार न के बराबर रह गया है। वह अपने इतिहास एवं संस्कृति को भूलता जा रहा है। उन्हें इसी संस्कृति एवं खेलकूद व्यवहार से रूबरू कराने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ’मोबाइल डीटाॅक्स डे’ मनाया गया। जिसका समय सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक का रहा। महाविद्यालय में मोबाइल न लाने के लिए पहले ही छात्राओं को सूचित कर दिया गया था। लेकिन जो छात्राएं गलती से मोबाइल लेकर आई उनकी चैकिंग के बाद क्लाॅक रूम में मोबाइल रखवा लिए गए। महाविद्यालय प्राचार्या, शिक्षक वर्ग व गैर-शिक्षक वर्ग के भी मोबाइल गेट पर ही बनाए गए क्लाॅक रूम में रखवाए गए। महाविद्यालय मीडिया प्रभारी श्रीमती गायत्री आर्या ने बताया कि छात्राएं आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने आप को बंधन मुक्त महसूस कर रही है और सभी छात्राएं खेल-कूद की गतिविधियों से खुश थी। आज उन्हें बिना मोबाइल फोन के अपनी सहपाठियों के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में वह आगे भी महाविद्यालय का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगी। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग सहित छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।

आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला’ के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया

’आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला’ के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस हर्षोंल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काॅमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता श्रीमती बबीता फोगाट रही,विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बबीता फोगाट ने उपस्थित महिलाओं को आह्वान किया कि वह छुई-मुई न बने अपितु धाकड़ बने। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं में सकारात्मक सोच के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने अपने ऊर्जावान वक्तव्य के माध्यम से छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें हर वक्त देश के लिए काम करना चाहिए, जो देश के तिरंगे का नहीं वह किसी काम का नहीं। हम सोने की चिड़िया थे, है, और आगे भी भारत देश सोने की चिड़िया ही रहेगा। हमारे देश में महिलाएं न केवल शैक्षणिक, सांस्कृतिक, तकनीकी, राजनीतिक क्षेत्र में आगे हैं अपितु खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। छात्राओं को कहा कि आप पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। अपने आप को चुल्हे चौके तक सीमित न रखे। आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है, इसके लिए हम सभी बधाई के पात्र है।