भिवानी, 02 जून। आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्ष नारी सशक्तिकरण और समाज सेवा में अहम भूमिका निभाने वाली प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती दर्शना गुप्ता 26 मई, 2023 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके प्रभु चरणों में लीन हुई। उन्होंने अपने जीवन काल में महिलाओं के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय नागरिक सम्मान “नारी शक्ति सम्मान” प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई। महाविद्यालय में उनकी भूमिका सदैव अग्रणी रही। महाविद्यालय उनके द्वारा दिए गए अतुलनीय सहयोग का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकोनेक कार्य किए। आज आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में शहर व समीप के कस्बों के विभिन्न जन संगठनों, किसान सभा, व्यापारी व उध्योग संगठन, शिक्षण संस्थान के गणमान्य प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता की पुत्रवधु दर्शना गुप्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि 26 मई, शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने से फरीदाबाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। दर्शना गुप्ता, बनारसीदास गुप्ता फाउंडेशन की महासचिव, राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (भारत सरकार) की सदस्य, समाज कल्याण बोर्ड की केंद्रीय प्रतिनिधि, महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए बनारसीदास गुप्ता द्वारा स्थापित हरियाणा सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ काॅलेज के अवॉर्ड से सम्मानित आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला की अध्यक्ष, भिवानी परिवार मैत्री संघ की सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मां भगवती देवी योग धाम एवं वृद्धा आश्रम की महासचिव एवं ट्रस्टी, लाडली फाउंडेशन की संरक्षक, एडवाइजरी बार्ड सत्य साई धाम फरीदाबाद की सलाहकार, पंजाबी बाग महिला मंडल की सलाहकार, दिल्ली प्रदेश महिला अग्रवाल सम्मेलन की सलाहकार सहित अनेकों संस्थाओं में सक्रिय रही। इन्होंने जीवनपर्यन्त सेवा भाव व मातृत्व भाव के साथ कार्य किया। सामाजिक प्रबुद्धजन व महाविद्यालय परिवार ने बताया कि वह अत्यधिक मिलनसार महिला थी । उनके आकस्मिक निधन से महाविद्यालय परिवार को अत्यधिक धक्का लगा है। शोक सभा में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ, किरण चैधरी, आर के शर्मा, डा. करण पुनिया, रामअवतार शर्मा, मोहन लाल बुवानीवाला, अधिवक्ता सुरेन्द्र जैन, संदीप सिह तंवर, राम प्रताप शर्मा, देव राज महता, अधिवक्ता अशोक गुप्ता, रमेश बंसल, नवीन गुप्ता, पूर्व विधायक शशी परमार, बृजलाल सर्राफ, डा एम.एल शर्मा, डा शिव कांत शर्मा, राम देव तायल, विजय किशन अग्रवाल, पवन बुवानीवाला, बजरंग दास गर्ग, ठा. लाल सिह, प्रेम धमीजा, पीडी अग्रवाल, सुंदर अग्रवाल, भवानी प्रताप, हरिश शर्मा, बलराम गुप्ता, संदीप चीनीवाला, डा. शिव शंकर भारद्वाज, प्रवीण गर्ग, बिल्लू बादशाह, पवन केडिया, मुकेश गुप्ता, बबीता तंवर, सुरेंद्र परमार, नरेश तंवर, गोकुल सिंह नम्बरदार रवि शर्मा, दीपक बंसल विरेंद्र भोडूका, माया यादव, राजू मान, वैश्य महाविद्यालय, भिवानी के महासचिव सुरेश गुप्ता, प्राचार्या डाॅ0 संजय गोयल, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, महासचिव अशोक बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अल्का मित्तल, आदर्श शिक्षा समिति के सदस्यगण व अन्य शिक्षण संस्थाओं के सदस्य आदर्श महिला महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया।