एन0एस0एस0 विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेविकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
सामाजिक कार्यों में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ भागीदारी करें- रंजना बुवानीवाला
एन0एस0एस0 विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेविकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
—- आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में 74 स्वयंसेविकाओं ने लिया भाग
आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0एस0एस0 सेल की दोनों इकाइयों‘ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेविका, महाविद्यालय की प्रबंधन समिति की कार्यकारी सदस्या रंजना बुवानीवाला ने कहा कि स्वयं सेविकाओं को सामाजिक कार्यों में पूर्ण आत्मविश्वास व निष्ठा के साथ बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए। हम अपने अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों को भी पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने स्वयंसेविकाओ को एन0एस0एस0 लक्ष्यगीत से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने स्वयं सेविकाओं को कैम्प के दौरान साथ बिताए समय से जीवन में प्रेरणा लेने के लिए कहा। अनुशासन, समयप्रबंधन एवं सही निर्णय सफलता के मूलमंत्र बताए। उन्होंने स्वयंसेविकओं व एन0एस0एस0 अधिकारियों को कैम्प के सफल समापन पर बधाई दी।
कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलन कर की गई। समारोह में स्वयं सेविकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों में गणेश वन्दना, एन0 एस0 एस0 लक्ष्यगीत, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कविता, शिव तंाडव व समूह नृत्यों के माध्यम से भारत की अनमोल संस्कृति को एकता के सूत्र में पीरोने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डाॅ0 अन्नू पंघाल ने सात दिवसीय कैम्प का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि कैम्प के दौरान छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में प्राध्यापिका संगीता मनरो, डा0 निशा शर्मा, एन0एस0एस0 अधिकारी डा0 अन्नू पंघाल, डाॅ0 निधि बूरा, डाॅ0 शालिनी व प्राध्यापिका अनुराधा व सभी स्वयंसेविकाओं के साथ उपस्थित रही।