Search for:
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल द्वारा दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल द्वारा दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के सानिध्य में किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में ही पोस्टर मेकिंग स्लोगन लेखन, नुक्कड़ नाटक, निबन्ध लेखन, विस्तार व्याख्यान, रैली एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. वंदना रही। मुख्य वक्ता ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि जागरूक रहकर ही समाज में जागरूकता लाई जा सकती है। मुख्य वक्ता ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति के नुकसान और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। मुख्य वक्ता ने कहा कि आज के युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है। विस्तार व्याख्यान के बाद शपथ समारोह में छात्राओं ने यह शपथ ली की वह अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं करेंगीI शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया I नुक्कड़ नाटक के बाद रैली निकाली गई। रैली के पीछे का मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना और तंबाकू मुक्त समाज बनाना था। रैली के बाद पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबन्ध लेखन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे नशीली दवाओं के उपयोग की ओर ले जाने वाले प्रलोभनों का विरोध करे। सभी कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपू सैनी और सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीतिका ने किया।इस अवसर पर डॉ. अपर्णा बत्रा, संगीता मैनरो, डॉ. निशा शर्मा,डॉ. रिंकू अग्रवाल ,डॉ. रेनू ,डॉ. ममता वाधवा , डॉ. मोहिनी, बबीता चौधरी , डॉ ममता चौधरी और डॉ डिंपल अग्रवाल एवं छात्राएं उपस्थित रही

महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता शिविरों में किया शानदार प्रदर्शन

राज्य के तीन विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविरों में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हरियाणा द्वारा 23 से 29 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा ने ग्रुप डांस कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, हरियाणा द्वारा 06 से 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में अंजलि, मनीषा, प्रियंका, मनीषा भाविका, प्रीति, एवं आरती ने प्रतिभागिता की। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली ने देश भक्ति गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा 12 से 18 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में बीसीए की छात्रा अंजलि ने स्वर्ण, मुस्कान ने रजत पदक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। बीसीए की छात्रा मुस्कान ने ही पोस्टर मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं और एन.एस.एस समन्वयक डॉ. निशा शर्मा एनएसएस अधिकारीयों डॉ. नूतन शर्मा, डॉ. दीपू सैनी एनएसएस सदस्यों डॉ. निधि बूरा, डॉ. सुनंदा को भी बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

एन0एस0एस0 विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेविकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सामाजिक कार्यों में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ भागीदारी करें- रंजना बुवानीवाला
एन0एस0एस0 विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेविकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
—- आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में 74 स्वयंसेविकाओं ने लिया भाग
आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0एस0एस0 सेल की दोनों इकाइयों‘ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेविका, महाविद्यालय की प्रबंधन समिति की कार्यकारी सदस्या रंजना बुवानीवाला ने कहा कि स्वयं सेविकाओं को सामाजिक कार्यों में पूर्ण आत्मविश्वास व निष्ठा के साथ बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए। हम अपने अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों को भी पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने स्वयंसेविकाओ को एन0एस0एस0 लक्ष्यगीत से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने स्वयं सेविकाओं को कैम्प के दौरान साथ बिताए समय से जीवन में प्रेरणा लेने के लिए कहा। अनुशासन, समयप्रबंधन एवं सही निर्णय सफलता के मूलमंत्र बताए। उन्होंने स्वयंसेविकओं व एन0एस0एस0 अधिकारियों को कैम्प के सफल समापन पर बधाई दी।
कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलन कर की गई। समारोह में स्वयं सेविकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों में गणेश वन्दना, एन0 एस0 एस0 लक्ष्यगीत, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कविता, शिव तंाडव व समूह नृत्यों के माध्यम से भारत की अनमोल संस्कृति को एकता के सूत्र में पीरोने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डाॅ0 अन्नू पंघाल ने सात दिवसीय कैम्प का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि कैम्प के दौरान छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में प्राध्यापिका संगीता मनरो, डा0 निशा शर्मा, एन0एस0एस0 अधिकारी डा0 अन्नू पंघाल, डाॅ0 निधि बूरा, डाॅ0 शालिनी व प्राध्यापिका अनुराधा व सभी स्वयंसेविकाओं के साथ उपस्थित रही।

एन0एस0एस0 की स्वयंसेविकाओं ने किया ’अपना घर आश्रम’ का दौरा

एन0एस0एस0 की स्वयंसेविकाओं ने किया ’अपना घर आश्रम’ का दौरा

भिवानी, 19 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने चैथे और पांचवे दिन अपना घर आश्रम का दौरा किया। जहां उन्होंने नैतिक मूल्यों को जाना और कई स्वयंसेविकाएं बुजुर्गों की अवस्था को देखकर भावुक भी हो गई। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं के लिए बेकरी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। स्वयंसेविकाओं ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी रेड क्राॅस विकास कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण भी लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने कहा कि स्वयंसेविकाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और समाज के प्रति अपने दायित्व को अवश्य पूरा करना चाहिए। स्वयंसेविकाओं ने बैंक अधिकारी द्वारा वित्तिय लेनदेन, बचत व निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने आर्ट एंड क्राफट की गतिविधियां भी शिविर के दौरान भी की। शिविर में सब इंसपेक्टर सुरजभान द्वारा स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया गया और कहा कि भारत में असुविधाजनक वाहन चलाने पर सबसे अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से अपील कि की वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करेंगी।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 निधि बुरा, डॉ0 अन्नू पंघाल, डॉ0 शालिनी और प्राध्यापिका अनुराधा शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं के साथ उपस्थित रही।

महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने शिविर का शुभारंभ किया गया।सुबह सबसे पहले सभी एनएसएस स्वयंसेविकाओं को एकत्रित किया गया और उसके उपरांत दीप प्रज्वलित और एनएसएस गीत के साथ शिविर का आरंभ किया गया। इसके बाद स्व्यंसेविकाओ ने महाविद्यालय के प्रांगन में पौधा रोपण किया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन “ महिला सशक्तिकरण में आत्म निर्भर भारत की भूमिका” का आयोजन हुआ। जिसने सभी स्व्यंसेविकाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इसके बाद स्व्यंसेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगन में स्वच्छता अभियान चलाया। स्व्यंसेविकाओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जिसका विषय “सेव अर्थ, सेव वाटर” में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अंत में कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा शिविर में अग्रिम गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मासिक धर्म स्वच्छता(मेन्सचरल हाइजीन)अकादमिक तनाव को कम करने (हाउ टू रिड्यूस एकेडमिक स्ट्रेस )के तरीकों के बारे में बताया गया।
साथ ही “अननोन टू नॉन” के जरिए सभी स्वयंसेविकाओं को एक दूसरे को बेहतर जानने तथा एक दूसरे को अलग अलग विषय के विद्यार्थी मानकर उनके बीच विभिन्न विषयों के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया गया ।
इतना ही नहीं युवाओं में स्टेज संवाद के डर को खत्म करने के प्रयास हेतु “नो माइसेल्फ” की क्रिया करवाई जिसके तहत हर स्वयंसेविकों को कम से कम 3 मिनट तक स्टेज पर जाकर खुद के बारे में बताना था। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारियों; डॉक्टर अन्नु, डॉक्टर निधि बूरा, अनुराधा और डॉक्टर दीप्ती के द्वारा किया गया।
तय समय पर सभी स्वयंसेविकाओं को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की गई।
भारतीय राष्ट्रगान के द्वारा सुचारू रूप से शिविर का समापन किया गया।

महाविद्यालय की एन0 एस0 एस0 सेल से दो स्वयंसेविकाआओं का साहसिक शिविर में हुआ चयन

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0 एस0 एस0 सेल से दो स्वयंसेविकाआओं का साहसिक शिविर में चयन हुआ। यह शिविर 16 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक रहा। यह शिविर मनाली के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ माउंटेन सेलिंग एंड अलाइड स्पोट्स (ए0बी0वी0ई0ए0म0ए0स0) जो कि भारत के प्रमुख पर्वतारोहण संस्थानों में से एक है। इस शिविर के अंतर्गत स्वयंसेविका, नितिका और मनीषा ने आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी के साथ – साथ जिला भिवानी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस शिविर में पाठ्यक्रम वरिष्ठ, लिडर और मुख्यालय में जलपान के विभिन्न कत्र्तव्य निभाएं। स्वयंसेविकाओं ने संग्रहालय का दौरा किया जिसमें पर्वतों पर उपयोग होने वाली वस्तुओं को दिखाया और उनके बारे में जानकारी दी। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करवाई गई जैसे कृत्रिम दीवार पर चढ़ना, रेपलिंग, ट्रकिंग, गाँठ अभ्यास, रोक कलाइबिंग और पर्वतों के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर के अंत में सभी स्वयंसेविकाओं को और साथ ही कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस शिविर में स्वयंसेविकाओं के चयन में होने वाले सभी गतिविधियाँ प्राचार्या, डा0 अल्का मित्तल के दिशा दर्शन में और कार्यक्रम अधिकारियों, डा0 अन्नु और डा0 निधि बुरा के दिशानिर्देशन में की गई।

महाविद्यालय की एन.एस.एस. सेल की दोनों इकाइयों’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कैम्प का समापन समरोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन.एस.एस. सेल की दोनों इकाइयों’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय दिन रात कैम्प का समापन समरोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. आशा पूनिया, एसिस्टेंट प्रोफेसर जोलॉजी विभाग , ने अपने वक्तव्य के माध्यम से स्वयं सेविकाओं में जोश भर दिया। उन्होंन स्वयंसेविकाओ को अपने एन. एस.एस. लक्ष्यगीत से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया ।महाविद्यालय प्राचार्या रचना आरोड़ा ने स्वयं सेविकाओं को कैम्प के दौरान साथ बिताए समय से जीवन में प्रेरणा लेने के लिए कहा ।डॉ.आशा पुनिया का स्वंयसेविकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया व उन्हें एक तुलसी का पौधा भेंट कर हरे भरे भारत की कल्पना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित कर की गई। समापन समारोह में स्वयं सेविकाओं ने गणेश वन्दना, एन. एस. एस. लक्ष्यगीत, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, स्किट, राजस्थानी नृत्य, कविता, रैप गीत, चुटकले एवं समूह नृत्यों के माध्यम से भारत की अनमोल संस्कृति को एकता के सूत्र में पीरों दिया। कुमारी सफूर्ति ने गणेश वन्दना, खुशी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता, पदमा ने कृष्ण भक्ति पर नृत्य, सोनिया ने गौमाता की रक्षा पर रैप साँग, की प्रस्तुतियां दी। पानी के बचाव का संदेश एक नृत्य के माध्यम से दिया। एन. एस. एस. के लक्ष्य गीत के माध्यम से समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम अधिकारियों संगीता मनरो, डा. निशा शर्मा, डा. नूतन शर्मा, डा. दीपू सैनी, छात्रावास की वार्डन अनिता एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन में आयोजित सात दिवसीय कैंप के सफल समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी को बधाई दी।

एन.एस.एस सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैम्प के पाँचने व छटे दिन स्वयं सेविकाओं ने ईश वन्दना के बाद सर्वप्रथम महाविद्यालय में आयोजित एथलेटिक मीट में मार्चपास्ट में हिस्सा लिया।

एन.एiस.एस सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैम्प के पाँचने व छटे दिन स्वयं सेविकाओं ने ईश वन्दना के बाद सर्वप्रथम महाविद्यालय में आयोजित एथलेटिक मीट में मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। उसके बाद कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यभार को योजनाबद्ध तरीके से समझ कर इथलैटिक मीट कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दी। एकदिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की एसिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती पिंकी एवम डा० सुनन्दा के मार्गदर्शन में “टाइ एंड डाई” करना सीखा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की सहायक़ प्राध्यापिका श्रीमती गायत्री आर्या के मार्गदर्शन में आई.सी.टी एवम् तकनीकि -यूज विषय पर व्याख्यान के तहत तकनीक के इस्तेमाल की जानकारी हासिल की। शाम के समय “समापन समारोह” की समस्त तैयारियाँ पूर्ण की। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में आयोजित “फैंसी ड्रेस कम्पटीशन” में हिस्सा लेकर हमारे देश के अलग- अलग किरदारों की प्रस्तुतियाँ भी दी।

महाविद्यालय की एन. एस. एस. सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीप कैम्प के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने मार्च पास्ट की रिहर्सल के पश्चात् ‘क्लीनिकल साइकालोजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन. एस. एस. सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीप दिन रात कैम्प के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने मार्च पास्ट की रिहर्सल के पश्चात् ‘क्लीनिकल साइकालोजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा. पंकज शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय, भिवानी द्वारा लिंग भेद एवम लिंग प्राथमिकता विषय पर समाज की सोच का आईना दिखाया गया। गुब्बारों द्वारा एक समूह- क्रिया के माध्यम से संदेश दिया कि मानव सोच को सकारात्मक होना चाहिए ताकि सुंदर समाज की कल्पना पूर्ण हो सके। स्वयं सेविकाओं ने अधिकृत गाँव सूई में जाकर वहाँ कि लुप्त हुए जल समीतियो स्त्रोतों का दौरा कर जलसंरक्षण के महत्व को समझा। आर्गेनिक फारमिंग विषय पर गाँव वालों के विचार जाने।” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे ज्वलंत मुद्दे पर एक स्किट के माध्यम से गाँव वालों को लिंग भेद न करने के लिए प्रेरित किया “डोर टू डोर” कैम्पेनिंग करते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

सात दिवसीय एन0एस0एस0 दिन-रात कैंप का तीसरा दिन ।

भिवानी, 25 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय की एन0एस0एस0 सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैंप के तीसरे दिन आज स्वयं सेविकाओं ने ईश वंदना के पश्चात महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाली दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के लिए मार्च पास्ट की तैयारियां की। योगा सेशन में अनेक योगाभ्यास पूर्ण किए। रेडक्राॅस सोसायटी, भिवानी जिला से ट्रेनिंग आॅफिसर के दिशा निर्देशन में पधारे श्रीमान संजय कामरा ने स्वयं सेविकाओं को प्राथमिक उपचार से अवगत कराते हुए उन्हें विपरीत परिस्थितियों में अपने विवेक एवं सूझ-बूझ से काम लेने की सलाह दी। डाॅ0 ममता वाधवा, सहायक प्राध्यापिका राजनीतिशास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय की एन0 ई0 पी0 कमेटी की सदस्य द्वारा स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराया गया।महाविद्यालय प्रांगण के पार्कों को साफ किया गया। कुछ नए पौधों को रोपित कर स्वयं सेविकाओं ने हरे-भरे भारत की मंगल कामना की।

स्वयं सेविकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में दिखाई विशेष रूची

भिवानी, 24 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0एस0एस0 की दोनों इकाईयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय ’दिन-रात कैंप’ के दूसरे दिन की शुरूआत ईश वंदना के बाद योगाभ्यास के साथ शुरू हुई। पर्यावरण प्रदूषण के संगीन मुद्दे को आमजन तक पहुंचाने के लिए रैली निकाली गई। शहर की दुकानों में जाकर दुकानदारों को कपड़े के थैले के इस्तेमाल की सलाह दी। महाविद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाॅ0 वंदना एवं डाॅ0 निटी बूरा, साइकाॅलाॅजी विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ’टेस्ट यूर स्कोर आॅन ऐंगजाइटी’ विषय पर स्वयं सेविकाओं का एंगजाइटी लेवल टेस्ट किया। महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डाॅ0 सुमन जांगड़ा द्वारा स्वयं सेविकाओं को ’हमारी संस्कृति हमारी धरोहर’ विषय पर अपनी संस्कृति के महत्त्व से अवगत कराया गया। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने अपनी विशेष रूचि दिखाई।

सात दिवसीय दिन-रात एनएसएस कैंप का शुभारंभ प्राचार्या रचना अरोड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में सात दिवसीय दिन-रात एनएसएस कैंप का शुभारंभ प्राचार्या रचना अरोड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया। कैंप में कार्यक्रम अधिकारी संगीता मनरो ,डॉ.निशा शर्मा ,डॉ. दीपू सैनी ,डॉ.नूतन शर्मा सहित समस्त एन.एस.एस छात्राएं उपस्थित रही। कैंप मे प्रथम दिन छात्राओं ने एन.एस.एस अधिकारियों के कुशल दिशा निर्देशन में शहीदी दिवस मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य रचना अरोड़ा ने छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे साफ-सफाई ,हरा भरा वातावरण ,योग एवं ध्यान, पर्यावरण प्रदूषण आदि विषयों पर गंभीर चिंतन करने के लिए कहा। साथ ही छात्राओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया ।इस अवसर पर स्वयंसेविका ने एन.एस.एस के महत्व को समझाते हुए गीत गायन ,भाषण एवं कविताओं द्वारा अपने विचार प्रकट किए।

Skill Enhancement Program – Slogan Writing Activity

आदर्शमहिला मिाहिद्यालय, हििानी की आई0क्यू0ए0सी0 द्वारा चलाए जा रिेकायशक्रम प्रयास – एक अनूठी
पिल के अंतर्शत मिाहिद्यालय केहिज्ञान हििार् द्वारा हदनांक 4 मई, 2022 से10 मई, 2022 तक “स्किल
ऐन्ांसमेंट प्रोग्राम” का आयोजन हकया र्या। “कायशक्रम प्रयास” के अंतर्शत इस कायशक्रम को आयोहजत करने
का मुख्य उद्देश्य छात्राओंएिंस्टाफ मेंकौर्ल हिकास के साथ-साथ “बायोडीग्रेडेबल िेस्ट” पदाथों द्वारा
आकश षक एिंनया सामान तैयार कर समाज मेंपयाशिरण संरक्षण केहलए जार्ृहत उत्पन्न करना था। छात्राओंद्वारा
क्लेसेपोट मेहकं र्, िेस्ट कपड़ेएिंसीमेंट द्वारा पोट तैयार करना, कार्ज एिंमुल्तानी हमट्टी सेबतशन तैयार करना,
ऊन द्वारा स्टेच्यूहनमाशण, िबशल र्ैम्पूहनमाशण, िबशल प्रोडक्टस का हनमाशण, नीम, तुलसी, ऐलोिेरा इत्याहद सेसाबुन,
अर्रबत्ती, िमीकम्पोस्ट का हनमाशण, र्ाय के र्ोबर द्वारा हनहमशत कम्पोस्ट तथा र्ुलाब जल इत्याहद का हनमाशण हकया
र्या। कायशक्रम की समन्वयक डॉ0 हनर्ा र्माश, सिायक प्रोफे सर िौहतकी हििार् नेकायशक्रम समापन पर
छात्राओंको कायशक्रम के सफल आयोजन उनको बधाई दी तथा उनके अथक प्रयासोंकेहलए उनकी सियोर्ी
प्राध्याहपकाओंके मार्शदर्शन की सरािना की। इस अिसर पर आई0क्यू0ए0सी0 समन्वयक श्रीमती नीलम र्ुप्ता,
एिंसंयोहजका डॉ0 अमीता र्ाबा द्वारा छात्राओंके द्वारा बनाए र्ए सामान का अिलोकन कर उनका उत्साििधशन
हकया र्या। अपने“कायशक्रम प्रयास” की अर्ली श्रृंखला को प्रयास रूप मेंजोड़तेहुए उन्ोंनेछात्राओंद्वारा
हनहमशत सामान की प्रदर्शनी हदनांक 19 मई को लर्ानेका हनणशय लेतेहुए छात्राओंके उज्जिल िहिष्य की कामना
की। प्राचायाशश्रीमती रचना अरोड़ा के कु र्ल हदर्ा-हनदेर्न मेंचल रिे“कायशक्रम प्रयास” को आयोहजत करने
का मुख्य उद्देश्य कौर्ल हिकास, पयाशिरण को िरा-िरा रखना, पयाशिरण सुरक्षा एिंिमारी प्राकृ हतक धरोिर को
सिेजना िै। इसी श्रृंखला मेंएन. एस. एस सेल द्वारा “ऊजाशसंरक्षण ” पर स्लोर्न लेखन प्रहतयोहर्ता आयोहजत
की र्ई | इस प्रहतयोहर्ता का आयोजन प्राचायाशश्रीमती रचना अरोड़ा के कु र्ल हदर्ा हनदेर्न मेंएन. एस. एस की
दोनोंइकाइयोंकी अहधकारीर्णोंडॉ. हनर्ा र्माश, डॉ. दीपूसैनी, श्रीमती संर्ीता मनरो ि डॉ. नूतन र्माश के द्वारा
हकया र्या lइस प्रहतयोहर्ता का र्ुिारंि एन.एस.एस की कायशक्रम अहधकारी डॉक्टर दीपू सैनी द्वारा हकया
र्याl उन्ोंनेबताया

इस प्रहतयोहर्ता में30 स्वयंसेहिकाओंनेसहक्रय रूप सेिार् हलया। एन.एस.एस की स्वयंसेहिकाओंनेस्लोर्न
के माध्यम से, यि संदेर् हदया हक “ऊजाशबचाओ, प्रकृ हत को स्वच्छ बनाओ “ऊजाशको बचाना िै, आनेिालेकल
को खुहर्योंसेसजाना िै”।”चलो उठो अब फजशहनिाए, देर् केहलए हबजली बचाए”lअंत में एन.एस.एस की
कायशक्रम अहधकारी डॉ हनर्ा र्माश ने स्वयंसेहिकाओंको बताया हक ऊजाशसंरक्षण के प्रहत जार्रूक िोना
िमारा कतशव्य िैिमेंिमेर्ा कोहर्र् करनी चाहिए हक ऊजाशको बबाशद ना करेंl
ऊजाशका सुचारू रूप सेउपयोर् करे ताहक िहिष्य मेंउपयोर् केहलए ऊजाशस्रोतोंको बचाया जा सके । ऊजाश
संरक्षण योजनाओंको अहधक प्रिािी बनानेकेहलए प्रत्येक व्यस्कि को अपनेव्यििार मेंऊजाशसंरक्षण को र्ाहमल
करना चाहिए। हनणाशयक मंडल की िूहमका श्रीमती हनमशल महलक (सिायक प्रोफे सर, जीि हिज्ञान हििार् ) और
डॉ इंदु(सिायक प्रोफे सर, िौहतक हििार् ) द्वारा की र्ई। प्राचायाशनेसिी हिजेताओंऔर प्रहतिाहर्योंको प्रमाण
पत्र देकर प्रोत्साहित हकयाI

“Poshan Abhiyaan” by Ministry of Women and Child Development

National Service Scheme (NSS) Volunteers participated in Poster-Making Activity on “Poshan Abhiyaan” by Ministry of Women and Child Development organized by Mrs. Sangeeta Manrow, Dr. Nisha Sharma, Dr. Nutan Sharma and Dr.Deepu Saini. To celebrate “Rashtriya Poshan Maah 2022” NSS Volunteers participated in Poster-Making activity to create awareness about nutrition and healthy diet. ‘POSHAN ABHIYAAN’ is a flagship programme of the Ministry of Women and Child Development, Government of India, to reduce stunting, undernutrition, anaemia and low birth weight among children, adolescent girls and women. On this occasion, Mrs. Rachna Arora, Principal AMMB, advised the students not to eat junk food and also told them about a healthy diet.