महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन।
सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन प्रसिद्ध समाजसेवी रंजना बुवानीवाला की उपस्थिति में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि रंजना बुवानीवाला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. युवाओ को समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है और उन्हें नेतृत्व, संचार कौशल और समस्या समाधान करने की कला विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एन.एस.एस युवाओ को सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करती है।इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाली स्वयंसेविकाओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। अंजलि शर्मा और प्रियंका को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के रूप में सम्मानित किया गया। ईशु को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर, शीतल को सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर, गरिमा, नैना और कोमल को सर्वश्रेष्ठ वीडियोग्राफर के रूप में सम्मानित किया गया। अनुष्का और मुस्कान को बेहतरीन एंकरिंग के लिए पुरस्कृत किया गया।
कैंप की सफलता पर महाविद्यालय प्राचार्या ने एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर डॉ निशा शर्मा, यूनिट प्रथम, अधिकारी डॉ दीपू सैनी, डॉ सुनंदा व यूनिट द्वितीय, अधिकारी डॉ नूतन शर्मा एवं डॉ निधि बुरा को बधाई दी।