Search for:
महाविद्यालय की 54 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल के साथ भाग लिया।

आदर्श महिला महाविद्यालय एनसीसी कैडेट् दीक्षा कैम्प सीनियर व बेस्ट कमांडर चयनित2 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी रोहतक द्वारा भिवानी के निमड़ीवाली गांव में एटीसी-156 कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय की 54 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल के साथ भाग लिया। महाविद्यालय की छात्राओं का कैम्प के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कैम्प के दौरान कैडट दीक्षा को कैंप सीनियर व बेस्ट कमांडर की उपाधि से सम्मानित किया। कैडेट्स ने कैम्प के दौरान गतिविधियों में ड्रिल प्रतियोगिता व समूह नृत्य में प्रथम स्थान एवं समूह गान, पोस्टर मेकिंग और फायर फाईटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि कैडेट्स नाजिया व तनु ने विभिन्न छात्राओं में चयनित होते हुए रक्तदान किया। सीटीओ रिंकू अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह के कैम्प के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन, समय प्रबंधन फायर फाईटिंग, साइबर क्राइम, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, महिला अधिकार आदि से सम्बधित विभिन्न गतिविधियों में महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स की भरपूर भागीदारी रही। उन्होने प्रत्येक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया। कैम्प समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि एनसीसी कैंप युवाओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। कैम्प के माध्यम से कैडेट्स अनुशासन, एकता एवं सामाजिक सेवा की भावना सीखते हैं, साथ ही युवाओं को अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखने का अवसर भी मिलता हैं। महाविद्यालय की कैडेट्स संजना व प्रेरणा आर्मी अटैचमेंट कैंप अंबाला के लिए चयनित हुई, कैडेट्स नंदिनी ने जैसलमेर में कैमल सफारी कैंप के लिए चयनित हुई। महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को आगे इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

एन.सी.सी. की प्रथम वर्ष की छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में एन.सी.सी. की प्रथम वर्ष की छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया की गई। भर्ती प्रक्रिया का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ0 अल्का मित्तल के सानिध्य एवं एन.सी.सी. सी.टी.ओ. डॉ0 रिंकू अग्रवाल, सुबेदार मेजर लालचंद, हवलदार अनवर एवं नायक पंवार सचिन के दिशा निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर लगभग 74 छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सुबेदार मेजर लालचन्द ने सभी छात्राओं को राष्ट्रीय कैडेट कोर की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का सदस्य बनना उनके लिए कितना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। यह वह मंच है जो युवाओं को सशस्त्र बल बनने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध करा सकता है। प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने एन.सी.सी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एन.सी.सी की छात्राएं न केवल अनुशासित जीवन जीना सिखाती है, अपितु देशभक्ति की भावना भी उनमें कूट-कूट कर भर जाती है। प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शारीरिक परीक्षा में हाइट,दौड, हाथ पैरों और शारीरिक विश्लेषण किया गया ।इसी श्रृंखला में तत्पश्चात् लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पूर्ण हुआ। छात्राओं ने सम्पर्ण प्रक्रिया में पूरे उत्साह से भाग लिया।

भौतिकी विभाग एवं एन.सी.सी सेल के संयुक्त तत्वाधान मेंनेशनल स्पेस डे’ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी के भौतिकी विभाग एवं एन.सी.सी सेल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 अगस्त 2024 को ‘नेशनल स्पेस डे’ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को ‘चंद्रयान अभियान -3’ से संबंधित लघु फिल्म के माध्यम से ‘स्पेस डे‘ के महत्त्व को समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने विचार विषय अनुरूप साझा किए। भौतिकी विभाग के सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान विभाग समन्वयिका डॉ. निशा रानी एवं एन.सी.सी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिंकू अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।

National Women’s Day is celebrated by NCC unit of College on 13 Feb, 2024.

NCC unit of Adarsh Mahila Mahavidyalaya , Bhiwani (2 Haryana girls Bn NCC, Rohtak) celebrated National Women’s Day on 13 Feb, 2024. National Women’s Day is celebrated in India to mark the birth anniversary of Sarojini Naidu. Along with honoring Sarojini Naidu, the day also serves as a platform for recognizing significant contributions of women in various fields and raising awareness about the challenges faced by women in India. 9 cadets expressed their opinion and views through reciting poems, speeches, inspirational speeches related to their lives. Principal Dr. Alka Mittal motivated the cadets to dream big in their lives. She said that our thoughts decide our actions. So, we must concentrate on good thinking to achieve our goals in life. C.T.O, Dr. Rinku Aggarwal inspired the cadets to remain self motivated and contribute to the cause of women empowerment. The cadets participated in the programme with full zeal and enthusiasm.

एन.सी.सी यूनिट द्वारा ‘कचरा मुक्त भारत – स्वच्छता ही सेवा कैंपेन ( विश्व पर्यटन दिवस )के तहत एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया ।

2HR (Girls) Bn Ncc Rohtak की महाविद्यालय की एन.सी.सी यूनिट द्वारा ‘कचरा मुक्त भारत – स्वच्छता ही सेवा कैंपेन ( विश्व पर्यटन दिवस )के तहत एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया। जिसका विषय ‘ प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ‘ रहा । जिसमे वक्ता जूलॉजी विभाग से मैडम मोनिका रही। रैली का भी आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से प्लास्टिक को हटाएंगे धरती को बचाएंगे , कदम कदम से प्लास्टिक हटाएं ,आओ धरती को स्वर्ग बनाएं। विभिन्न प्रकार के नारों से लोगो को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों से अवगत करवाया गया।

एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया

26 जुलाई 2023 को महाविद्यालय में एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ अलका मित्तल, सी.टी.ओ डॉ रिंकू अग्रवाल, डॉ अपर्णा बत्रा, डॉ मधुमालती मालती तथा कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैडेट्स ने मोमबत्ती जलाकर व मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के नाम पर पौधारोपण किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रोहतक हरियाणा बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.) मे डॉ अपर्णा बत्रा ने कैडेट्स को दैनिक जीवन में ध्यान एवं प्राणायाम करने की प्रेरणा दी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ0 अपर्णा बत्रा (एसोसिएट प्रोफेसर) को 2 हरियाणा बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.), रोहतक में आमंत्रित किया गया। जहां उन्होंने एनसीसी की 500 कैडेट्स को व्यायाम की मुख्य मुद्राओं व योगासन से अवगत करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय ध्यान प्रार्थना से हुआ। डॉ अपर्णा बत्रा ने कैडेट्स को दैनिक जीवन में ध्यान एवं प्राणायाम करने की प्रेरणा दी, जिसके तहत छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन मे रोजाना ध्यान एवं प्राणायाम करेंगी।

18 मई, महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ’प्लास्टिक मुक्त भारत’ विषय पर छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सी0टी0ओ0 डाॅ0 रिंकू अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसमें एन0सी0सी0 कैडेट्स ने अंतः कक्षा निबंध लेखन प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में एन0सी0सी0 द्वितीय गल्र्स हरियाणा बटालियन, रोहतक से कुलदीप सिंह व संदीप कुमार उपस्थित रहें। प्रतियोगिताओं में 17 छात्राओं ने भागीदारी स्थापित की। इस अवसर पर छात्राओं को प्लास्टिक प्रयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। छात्राओं ने निबंध के माध्यम से बताया कि आज हवा, पानी, धरती हर जगह प्लास्टिक ने अपनी जगह बना रखी है जिसकी वजह से न केवल पर्यावरण पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है अपितु मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है। एन0सी0सी0 कैडेट्स ने जनमानस को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए रैली भी निकाली। इस अवसर पर पर्यावरण विभाग से डाॅ0 पिंकी ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि भारत विश्व में दूसरा ऐसा देश जो अत्यधिक प्लास्टिक प्रयोग करता है। आज विश्व में 3.4 मिलियन टन प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका केवल 30 प्रतिशत भाग ही रिसाइकिल होता है बाकि वेस्ट के रूप में समुुंद्रों में डाला जा रहा है जिससे समुंद्री जीव-जंतुओं के जीवन का संकट बना हुआ है। प्रतियोगिताओं में निर्णायकमंडल की भूमिका डाॅ0 पिंकी, निर्मल मलिक, सीमा ने निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- दिक्षा, द्वितीय स्थान- नन्दिनी व तृतीय स्थान नताशा का रहा। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- मुस्कान, द्वितीय स्थान- पायल व तृतीय स्थान- रजनी का रहा। कार्यक्रम सी0टी0ओ0 डाॅ0 रिंकू अग्रवाल, डाॅ0 निशा शर्मा, ममता वाधवा, ज्योति व गायत्री आर्या सभी एन0सी0सी0 कैडेट्स के साथ उपस्थ्ति रही।

एन.सी.सी कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन संदीप कुमार ,जी.सी.आई गरिमा, नायब सूबेदार शंकर ने महाविद्यालय की एन.सी.सी यूनिट का निरीक्षण किया।

आप के द्वारा कैडेट की सभी उपलब्धियों गतिविधियों व रिकॉर्ड रजिस्ट्री का बारीकी से निरीक्षण किया गया ,साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कैप्टन संदीप कुमार का बुके देकर स्वागत किया ।कैप्टन संदीप कुमार ने एन.सी.सी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में बड़े-बड़े उद्देश्य चुनकर उन्हें पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस अवसर पर सीटीओ डॉक्टर रिंकू अग्रवाल उपस्थित रहे

अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

प्राप्तियोगिता का विषय बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं रहा। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने छात्रा की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देकर उसका उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी है। हमें उन्हें उचित अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारना चाहिए। छात्रा ने प्रतियोगिता की तैयारी एन0सी0सी0 अधिकारी डाॅ0 रिंकू अग्रवाल के दिशानिर्देशन में की।

महाविद्यालय में लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा को 27 वर्षों के एन0सी0सी0 कार्यभार से सेवानिवृत्त होने पर एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर देकर विदाई दी गई।

कैडेट्स ने गार्ड आॅफ आॅनर के साथ दी विदाई।—-27 वर्षों के एन0सी0सी0 कार्यकाल से सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई—-एन0सी0सी0 अनुशासन, देशभक्ति व कत्र्तव्यनिष्ठा की पूरक- रचना अरोड़ा भिवानी, 28 फरवरी । आदर्श महिला महाविद्यालय में लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा को 27 वर्षों के एन0सी0सी0 कार्यभार से सेवानिवृत्त होने पर एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर देकर विदाई दी गई। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने एन0सी0सी0 को अनुशासन, देशभक्ति व कत्र्तव्यनिष्ठा का पूरक बताते हुए कहा कि एन0सी0सी0 राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा है। जिसे लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा ने बखूबी निभाया। उन्होंने 1995 से एन0सी0सी0 से जुड़ी अनीता वर्मा के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि वह आगे इसी प्रकार महाविद्यालय की गतिविधियों के साथ इसी समर्पण भाव के साथ जुड़ी रहेंगी। कैप्टन डाॅ0 अनिल तंवर ने मंच से लेफ्टिनेंट के कार्य को सैल्यूट करते हुए बताया कि एन0सी0सी0 कैडेट्स के सर्वांगीण विकास की सूत्रधार है। उन्होंने लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा के एन0सी0सी में दिए गए सहयोग व कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक कैंप में उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया व पूर्ण समर्पण भाव से कार्य किया। लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा ने एन0सी0सी0 से संबंधित अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि एन0सी0सी0 ने न केवल उन्हें जीना सिखाया है अपितु हर परिस्थितियों के साथ उचित ताल-मेल बनाने की शक्ति भी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि एन0सी0सी0 की सेवानिवृत्ति के बाद भी वह जिंदगी के अंत काल तक इससे जुड़ी रहेंगी । इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ भी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अन्य प्राध्यापिकाओं ने भी अपने अनुभवों को मंच के माध्यम से सांझा किया। कार्यक्रम में एन0सी0सी0 का कार्यभार डाॅ0 रिंकू अग्रवाल को सौंपने पर प्राचार्या ने उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का शिक्षकवर्ग, एन0सी0सी0 कैडेट्स के साथ उपस्थित रहा । कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका डाॅ0 रिंकू अग्रवाल व सह-संयोजिका डाॅ0 रेणू व नीरजा परमार द्वारा किया गया।

पुलवामा हमले में बलिदान देने वाले हमारे अमर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि।

एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुलवामा हमले में बलिदान देने वाले हमारे अमर शहीद वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई