Search for:
HAPPY NEW YEAR

नये साल की शुभकामनाएं ।

आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो,

सफलता की राह पर आपके कदम बढ़ते रहें,

नया साल आपके लिए सुख,

समृद्धि और सम्मान लेकर आए।

आपको और आपके परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

आदर्श महिला महाविद्यालय में आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने किया सर्वे


आईआईएम रोहतक के 14 विद्यार्थियों के एक समूह ने आदर्श महिला महाविद्यालय में ‘महिला शिक्षा एवं बाल संरक्षण’ विषय पर सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ इंटरेक्शन किया और हरियाणा प्रांत में महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। सर्वे के दौरान विद्यार्थियों ने छात्राओं से सोशल मीडिया मैनेजमेंट, महिला शिक्षा एवं सुरक्षा के महत्व, वेस्ट प्रबधंन और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की और साथ ही उन्होनें छात्राओं से प्रश्नपत्र भी भरवाया। इस शोध का उद्देश्य महिला शिक्षा एवं बाल संरक्षण प्रोग्राम को प्रोत्साहित करना था। यह शोध हरियाणा सरकार के सयुक्त तत्वावधान में की गई। महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल मार्गदर्शन में करियंर गाईडेंस एडं प्लेसमेंट सैल द्वारा किया गया।

आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्राचार्या से भेंट की और महाविद्यालय वातावरण एवं छात्राओं से हुई बातचीत के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को आईआईएम रोहतक के विषय में भी बताया और कहा कि शिक्षा पूर्ण रूप से रोजगार उन्मुख हो चुकी है।

महाविद्यालय में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

भिवानी, 21 नवंबर 2024 – उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में आदर्श महिला महाविद्यालय में एंटी टोबैको सेल द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत कॉलेज परिषर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें दीक्षा, खुशबू, आर्ची, प्राची, टीना, मेघा, दिनेश, दीप्ति, हिमानी, तनु, अनुष्का, काजल आदि छात्राओं ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग की भयावहता के खिलाफ संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा, “नशीली दवाओं का दुरुपयोग हरियाणा के लिए निरंतर चिंता और बोझ बना हुआ है और युवा इस कुप्रथा के प्रति सबसे अधिक असुरक्षित हैं। हमने इस कुप्रथा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है।”

डॉ. अलका मित्तल ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और समाज में जागरूकता फैलाते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ) और डॉ. रीतिका (सदस्य) रहीं। इस अवसर पर नीरू चावला, डॉ. रेनू, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. मोहिनी, डॉ. बबीता चौधरी, डॉ. ममता वाधवा और नेहा गुप्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह जागरूकता अभियान समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिनमहाविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग की कंप्यूटर की छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया।

महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिनमहाविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग की कंप्यूटर की छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला के दौरान, छात्राओं ने कोडिंग और तकनीकी क्षेत्र में करियर अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।कार्यशाला के मुख्य बिंदु:· कोडिंग की मूल बातें और इसके महत्व· डाटा साइंटिस्ट और डाटा एनालिस्ट के रूप में करियर अवसर· तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका· आवश्यक स्किल्स और योग्यता की आवश्यकता· उद्योग में वर्तमान रुझान और भविष्य की संभावनाएंकार्यशाला के दौरान, छात्राओं ने विशेषज्ञ वक्ताओं से अपने प्रश्न पूछे और अपने करियर के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने कहा, “इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में करियर अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।”उन्होंने यह भी कहा की इस कार्यशाला से छात्राओं को अपने करियर के बारे में स्पष्टता मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ेंगी।

एंटी टोबैको सेल और बीसीए विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

महिला महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा व हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल और बीसीए विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पोस्टर बनाओ व नारा लेखन की एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ .अलका मित्तल के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को जागरूक करने के लिए उप -प्राचार्य डॉ. अपर्णा बत्रा ने बताया कि ड्रग्स का सेवन एक ऐसी समस्या है,जो हमारे समाज को बहुत ही गंभीर रूप में प्रभावित कर रही है। ड्रग्स के सेवन के नुकसान वास्तव में अविश्वसनीय हैं। ये नुकसान हमारे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर होते हैं। उन्होनें कहा कि नशीली दवाओं का प्रयोग एक समाजिक और स्वास्थ्य अपराध है। ड्रग्स का अधिक सेवन करने से हमारे शारीरिक कार्यक्षमता कम होती है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ)रहीl इस अवसर पर डॉ. रीतिका सुश्री मिलन के अलावा कॉलेज का स्टाफ और विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजनआदर्श महिला महाविद्यालय की एन.एस. एस इकाइयों द्वारा 24 सितंबर, 30 सितंबर, और 1 अक्टूबर को एक सफल तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छता, नशामुक्ति और समाज सेवा के महत्व के प्रति जागरूक करना था। शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक शिविर के माध्यम से हमेशा समाज में विभिन्न कुरीतियों के विरूद्ध आवाज उठाने का कार्य करते हैं ।यह सामुदायिक सेवा के जरिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं। समाज सेवा की भावना का विकास करते हैं और व्यवहारिक कौशल को बढ़ाते हैं। उन्होनें यह भी बताया कि शिविर के पहले दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। इस दिन छात्राओं ने ‘समाज पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग का प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रस्तुत किए। इसके साथ ही, स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं और ‘तंबाकू को ना कहें’ जैसे नारों के साथ छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। शिविर के दूसरे दिन स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत कुकिंग विद्ाउट फायर प्रतियोगिता में छात्राओं ने मोटे अनाज का प्रयोग करते हुए पौष्टिक व्यंजन बनाए। इस अवसर पर दीया सजावट कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंत में छात्राओं ने डॉ. सुनंदा द्वारा कढाई के गुर सीखे।शिविर का आयोजन कोर्डिनेटर डॉ. निशा शर्मा के मार्गदर्शन में एन.एस.एस ईकाई अधिकारी डॉ. नूतन शर्मा और डॉ. दीपू सैनी द्वारा किया गया।

महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाइयों द्वारा ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन।

महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाइयों द्वारा ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ पर एक दिवसीय शिविर ने स्वस्थ जीवनशैली और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सफल प्रयास किया।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के मार्गदर्शन में इस शिविर में श्री अन्न रेसिपी प्रतियोगिता, सलाद सजावट प्रतियोगिता और दीयों की सजावट जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ छात्राओ ने की।’कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आग का उपयोग किए बिना स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन तैयार किए। प्रतियोगिता ने पारंपरिक अनाजों को फिर से मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया। इस दौरान डॉ. अलका मित्तल ने मिलेट्स (श्री अन्न) के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मोटे अनाज पोषण से भरपूर होते हैं और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। इनमें उच्च मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, और आवश्यक विटामिन होते हैं,जो पाचन को बेहतर बनाते हैं और शरीर को आवश्यक ऊर्जा भी प्रदान करते हैं।

स्वयं को जानने और समझने से ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती हैं – प्रो० दीप्ति धर्माणी।

एलुमुनाई नेहा IRS को किया सम्मानित भिवानी 14 अगस्त। नए भारत के निर्माण व उन्नति में महिलाओं की भूमिका अग्रणी रही हैं । आज हमारे पास शिक्षा के अवसर अधिक हैं इसका मतलब शिक्षा पा कर नौकरी ही जीवन का लक्ष्य बना ले तो उपयुक्त नहीं हैं। बल्कि स्वयं को जानने और समझने से ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित कर जीवन में आगे बढ़ने की आवश्यकता है ये बात आज चौ. बंसी लाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० दीप्ति धर्माणी ने कही। प्रो० धर्माणी स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय मे एलुमुनाई छात्रा नेहा भगासरा के सम्मान में आयोजित समारोह में सम्बोधित रही थी। उन्होंने कहा कि अपने आप को किसी भी सीमा में न बांधे। आजाद भारत में आज महिला अपनी शक्ति को पहचान कर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में पुरुषो को पीछे छोड़ रही हैं। उन्होने आज़ादी की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन किया और यह भी कहा कि नारी स्वयं शक्ति स्वरूप है। वह न केवल सवयं का मार्ग प्रशस्त करती है, अपितु औरों को भी सही मार्ग दिखाने का कार्य करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ,आदर्श महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष, अजय गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि सुरेश गुप्ता ने छात्राओं को कहा कि आप हमारे भारत देश का उज्जवल भविष्य हैं । आप सभी रोजगार लेने वाली नहीं बल्कि देने वाली बने। जिसके लिए उन्होंने महाविद्यालय में छात्राओ के लिए सिलाई केंद्र खोलने का बीड़ा उठाया और विश्वास दिलाया की वह पूर्णरूप से उन्हें कौशल उन्मुख शिक्षा देकर रोजगार प्रदान करेंगें। अजय गुप्ता ने कहा की छात्राएं अपने मन की इछा शक्ति को प्रबल कर निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण आत्मविश्वास से प्राप्त करने के लिए प्रयास करें।वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट ,अध्यक्ष, शिवरतन गुप्ता ने कहा कि किसी भी शिक्षण संसथान का उद्देशय विद्यार्थी को उसके लक्षित मुकाम तक पहुचाना हैं और कार्यकर्मों के माध्यम से अभिप्रेरित कर उनका मार्ग प्रसस्त करना हैं उसके लिए ये संस्थान कर्तव्य निर्वहन कर रही है।अशोक बुवानीवाला ने कुलपति से दाखिलें की सीटे बढवाने व छात्राओं के लिए मौलिक सुविधाएं प्रदान करने की अपील की। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० अलका मित्तल ने अतिथि गण का धन्यवाद करते हुए छात्रओं को बधाई दी और एलुमुनाई नेहा से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुंदर लाल अग्रवाल, सह सचिव पवन केडिया , पवन बुवानीवाला, सुभाष सोनी कार्यक्रम संयोजिका डॉ अपर्णा बत्रा सह संयोजिका डॉ रेनू, नेहा उपस्थित रही। मंच संचालन बड़े ही सजीव ढंग से डॉ. निशा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति से औत –प्रोत कविता पाठ, नृत्य, संस्कृत गीत, योगा प्रस्तुती ने श्रोतागण को मन्त्र मुग्ध कर दिया ।बॉक्स -कार्यक्रम में महाविद्यालय की एलुमुनाई छात्रा नेहा भगासरा को संघ लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा प्रथम प्रयास में 719 वाॅ रैंक हासिल किया। वह अपने बैच की 21 वर्ष की सबसे युवा आआरएस ऑफिसर बनी। एलुमुनाई नेहा ने छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आने वाली परेशानी के लिए मार्ग प्रसस्त करते हुयें सफलता के कुछ मूल मंत्र दियें । उन्होने कहा की सही समय पर विषय का चुनाव आवश्यक हैं । लेखन कला को समय रहते सुधारें । साक्षात्कार के सिद्धांत, समय प्रबंधन ज्ञान अर्जित करने की कला, पाठन सामग्री आदि के बारे में विशेष तौर पर बताया। उन्होने छात्राओं की मंशाओं को बड़े ही प्रभावी ढंग से शांत किया।

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी में यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ और कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बहुत ही हर्ष का विषय है कि दिनांक 18-4-2024 को आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी में यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ और कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में एक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह व्याख्यान वरिष्ठ अधिवक्ता मैडम शीला तंवर द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में व्याख्यान का विषय रहा- यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी जानकारी।
आज हमें हर रोज अखबार, टी.वी. चैनल, सोशल मीडिया, पर महिला उत्पीड़न की तमाम खबरें पढ़ने और देखने को मिलती है। अनेक महिलाएँ व लड़कियाँ बद से बदतर हालात में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज का यह कार्यक्रम रखा गया है।
मैडम शीला तंवर जी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेक कानून बन रहे हैं। कानून बनाने के साथ यह भी जरूरी है। कि नारी समाज में कानूनों के प्रति सजगता होनी चाहिए। मैडम शीला तंवर ने दहेज प्रथा संबंधी, कन्या भ्रूण हत्या संबंधी, यौन उत्पीड़न संबंधी, पिता की संपत्ति में अधिकार संबंधी, सीनियर सिटीजन अधिकार संबंधी कानूनों की जानकारी दी। सही मायने में इस प्रकार के कार्यक्रम तभी सार्थक होंगे जब महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संपूर्ण आजादी मिलेगी। जब उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा, जहाँ हर महत्वपूर्ण फैसले में उसके नजरिए को तब्बजो दी जाएगी। तात्पर्य यह है कि उसे भी पुरुष के समान इंसान समझा जाएगा, जहाँ वह सिर उठाकर महिला होने पर गर्व कर सकेगी। कार्यक्रम की संचालिका डॉ० मधु मालती ने महाविद्यालय परिवार की ओर से मैडम शीला तंवर को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ० अलका मित्तल ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपन्नता पर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों को बधाई दी।

Social Leadership Cell of college organised a play on the theme of “In the Spotlight : Leaders in Contrast”

Social Leadership Cell of college organised a play on the theme of “In the Spotlight : Leaders in Contrast” under the guidance of respected principal mam Dr. Alka Mittal. The play was on different leadership styles involves casting characters such as Directing, Coaching, Supporting and Delegating styles of leadership. Through compelling dialogue and scenarios, the play would dynamically showcase how these diverse styles impact relationship, decisions and outcomes. Students of different streams actively participated in this play.

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा ‘‘साइकिल दौड़’’ का किया आयोजन

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा ‘‘आइए धरती माता को प्रदूषण से बचाएं’’ के अनुसार पर ‘‘साइकिल दौड़’’ का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों से छात्राओं ने भाग लिया। इस दौड़ का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल जी ने हरी झड़ी दिखाकर किया। इस दौड़ का उदद्ेशय जनसाधारण को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। यह यात्रा महाविद्यालय से शुरू होकर हांसी गेट, बासिया भवन, हुड़ा पार्क होते हुए महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौड़ का आयोजन समन्वय डॉ. रेनू, संयोजिका नेहा व सह-संयोजिका मोहिनी व शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग व कोच ने अपनी उपस्थिति दी।

Green Club Conducted a Tree Plantation Activity

On 19-03-2024 the Green Club conducted a Tree Plantation activity. The Principal inaugurated this tree plantation activity by planting a sapling. Subsequently, volunteers proceeded to plant additional trees in the area and assumed the responsibility of nurturing and maintaining these plants. Dr. Alka Mittal (Principal), Dr. Suman (Coordinator, Green Club), Dr. Sangeeta Manrow, Ms. Jonika (Convener Green club), Ms. Manisha ( Assistant Professor Botany), Ms. Pratibha (Assistant Professor Botany) and other faculty members graced the workshop with their presence. The tree plantation activity was enjoyed by all volunteers, who actively participated and gained valuable insights.

ड्रामाटिक क्लब के तद्भावधान में महाविद्यालय में छात्राओं ने वातावरण संरक्षण विषय पर दी लघु नाटक की प्रस्तुती

ड्रामाटिक क्लब के तद्भावधान में महाविद्यालय में छात्राओं ने वातावरण संरक्षण विषय पर एक लघु नाटक की प्रस्तुती दी। जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया और पर्यावरण को बचाने के लिए भी छात्राओ को प्रेरित किया।

The Department of Psychology organised an extension lecture on “Mental Health Promotion”

The Department of Psychology organised an extension lecture on “Mental Health Promotion” by keynote speaker Dr. Arun Jangra (Senior Psychologist). This lecture aimed to raise awareness and provide valuable insights into maintaining good mental well-being. The speaker told the students about the practical strategies for managing stress and anxiety. The speaker also explored the connection between physical and mental health, emphasizing the holistic approach to well-being by exploring the role of nutrition, exercise and sleep in mental well-being .Principal Dr. Alka Mittal encourage students to incorporate positive affirmations into their self- talk and also to spend quality time with their parents to strengthen the emotional bond with them. All the students were actively engaged and fully enjoyed the lecture.

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा वोटर इलेक्टोरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा वोटर इलेक्टोरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । मतदान तथा मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सेल द्वारा ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ तथा ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई ।जिसमें प्रथम स्थान संगीता शर्मा , द्वितीय स्थान पर शिवानी तंवर और तृतीय स्थान पर किरण रहीं। इसके साथ साथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नाटक की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें स्वयंसेविका संगीता शर्मा, स्नेहा कौशिक,महक शर्मा,खुशी शर्मा,तनु कुमारी,प्रियंका,सोनम तथा कोमल द्वारा उत्कृष्ट अभिनय का प्रदर्शन करते हुए ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ अभियान के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वोट देने के लिए जागरूकता पैदा की गई।
इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना सेल द्वारा मतदान तथा मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन कार्यक्रम भी आयोजित करवाया गया।इसके बाद सेल द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अलका मित्तल जी द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा मतदान हेतु विद्यार्थियों को जागरूक भी किया गया।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसे नेता को वोट देना चाहिए जो हमारे देश के विकास के लिए कार्य करे।
एनएसएस क्लैप और जय हिन्द के नारों के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन किया गया।

महाविद्यालय में 14 वे मतदान दिवस पर जिला स्तरीय मतदाता जागरुक अभियान का हुआ आगाज ।

वोट बनवाए, वोट डाले, और अच्छे नेता को चुने- नरेश नरवाल ।वोट से पहले पूर्ण विश्लेषण कर मतदान करे- हरबीर सिंह ।

जिला स्तरीय 14 वे मतदाता दिवस पर आदर्श महिला महाविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों से विधार्थियों ने मतदाता जागरुक अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त, भिवानी नरेश नरवाल, सिटी मजिस्ट्रेट, भिवानी हरबीर सिंह ने शिरकत की। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने विधार्थियों को वोट की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओ के बीच मतदान एक पर्व की तरह होना चाहिए। हमें ऐसा नही सोचना चाहिए कि मेरे एक मत से क्या होगा अपितु इसका महत्व जानकर मतदान में बढ़कर भागीदारी स्थापित करनी चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि युवाओ को लोकतत्रं के प्रति अपने दायित्व को अवश्य निभाना चाहिए। महाविद्यालयों व विद्यालयों को हिदायत दी कि वह मतदाता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता अवश्य करवाऐं ताकि युवाओं को वोट की महत्वता का पता चला। उन्होनें महाविद्यालयों को सशक्त एलुमुनाई बनाने के लिए कहा ताकि रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हो सके। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के गूढ़ मत्रं भी बताएं।सिटी मजिस्ट्रेट, हरबीर सिंह ने युवाओं को निष्पक्ष होकर मतदान मे भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस वर्ष देश व प्रदेश दोनो के मतदान होने सुनिश्चित है। जिसमें युवाओं को पूर्ण विश्लेषण कर प्रतियाशियों के गुणो व अवगुणो को देखकर मतदान करना चाहिए।उन्होनें यह भी कहा कि भारत में मतदान का समानता का अधिकार है सभी के मत का महत्व समान हैचुनाव आयोग तहसीलदार जयबीर सिवाच ने कार्यक्रम में आएं सभी अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस वर्ष मतदान की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरुर डालेगें हम, पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अधिक से अधिक वोट बनवाकर मतदान करने के लिए कहा।मतदान ब्राण्ड अम्बेंसडर एड़वोकेट प्रिया लेघा ने तीन शब्द मत, मतदाता, और मतदान के महत्व को युवाओ के साथ साझा किया और अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिनन्दन किया। महाविद्यालय की छात्राओं में मतदान को लेकर अत्याधिक उत्साह है। खासकर जो छात्राऐं पहली बार वोट ड़ालेगी उनके अन्दर बहुत खुशी है।

महाविद्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता आई0ए0एस0 दीपक बाबूलाल कारवा डिविजनल अधिकारी ,भिवानी रहे। उन्होंने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण में युवा मतदाताओं की भागीदारी के महत्त्व को समझाया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र प्रधान देश भारत में अपने मत का प्रयोग करना लोकतंत्र से जुड़ने की पहली सीढ़ी है। इसलिए सर्वप्रथम अपना वोट बनवाएं और देश के हित में अपना मतदान करें।उन्होंने छात्राओं को वोट बनवाने एवं उसका प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने आई0ए0एस0 अधिकारी को पौधा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

महाविद्यालय में Anti Sexual Harassment Cell के अंतर्गत एक विस्तार – व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में Anti Sexual Harassment Cell के अंतर्गत एक विस्तार – व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का विषय था — “कार्य – स्थल पर महिला उत्पीडन के खिलाफ सख्त कदम ” इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने की ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग से डाॅ वंदना बजाज थी । डाॅ वंदना ने अपने व्याख्यान में बताया कि 2013 में यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम लागू किया । इस अधिनियम से कैसे उत्पीडन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है । दोषी व्यक्ति को कौन कौन से कानूनों के तहत सजा दी जा सकती है । प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि यदि किसी भी महिला का शारीरिक या मानसिक उत्पीडन होता है तो उसे बिना किसी संकोच के खुलकर विरोध करना है और Anti Sexual Harassment Cell के सदस्यों के सामने अपनी बात रखनी है । मैडम ने यह भी बताया कि लडकियाँ स्वयं को कमजोर ना समझे । लडकियाँ चाहे तो बडे से बडा काम कर सकती हैं । Anti Sexual Harassment Cell की संयोजिका डाॅ मधु मालती ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2013 में पोश POSH एक्ट बनाया अर्थात प्रिवेंशन आफॅ सेक्सुअल हैरेसमैंट ।इस एक्ट के तहत हर संस्था या कंपनी को एक कमेटी बनानी होगी जो महिलाओं के यौन उत्पीडन की समस्याओं को सुनेगी । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मैडम ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर मुख्य वक्ता डाॅ वंदना ,कार्यक्रम संयोजिका डाॅ मधु मालती , कमेटी की सदस्य मैडम निर्मल मलिक को बधाई दी

महाविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘ के तहत निकाली कलश यात्रा

‘भिवानी, 11 अक्टूबर। आदर्श महिला महाविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘ के तहत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महाविद्यालय की एन.एस.एस की दोनो इकाईयों की छात्राओं ने मिट्टी के कलश में एक-एक मूट्ठी मिट्टी ओर चावल ड़ालकर यह प्रण लिया कि हम अपने देश की माटी की रक्षा करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम खेल मत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्या डा. अलका मित्तल के दिशानिर्देशन में एन.एस.एस दोनो इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी संगीता मनरो व ड़ा. निशा शर्मा द्वारा किया गया। छात्राओं ने अमृत कलश यात्रा के दौरान छात्राओं को जागरुक किया कि वह राष्ट्रीय एकता को बनाएं रखेंगी। कलश यात्रा पूर्ण होने पर स्वयं सेविकाओं ने कलश महाविद्यालय प्राचार्या को सौंपा। महाविद्यालय प्राचार्या ड़ा. अलका मित्तल ने कहा कि स्वयं सेविकाओं का सर्वप्रथम कार्य समाज सेवा व देश सेवा का है। हमे देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि हम देश सेवा का कार्य अपनी गली मोहल्ले की सफाई से भी प्रारम्भ कर सकते है। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं के साथ प्राध्यापिका ड़ा. पिंकी व ड़ा. अनू उपस्थित रही।

छात्राओं ने भिवानी जू का भ्रमण कर जानवरों के संरक्षण का जायजा लिया ।

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत स्टैंड विद नेचर व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने भिवानी जू का भ्रमण कर जानवरों के संरक्षण का जायजा लिया ।इस अवसर पर स्टैंड विद नेचर के अध्यक्ष लोकेश कुमार ने वन्य जीव जन्तुओ के संरक्षण के बारे में संज्ञान लेते हुए छात्राओं को जलवायु परिवर्तन से संबंधित गंभीर समस्याओं से अवगत करवाया।

स्टैंड विथ नेचर व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने भर चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम

स्थान कशिश बी.कॉम प्रथम द्वितीय स्थान सूरज बी.एस.सी प्रथम तृतीय स्थान दिव्या बी.ए द्वितीय वर्ष से सभी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका मित्तल ने बधाई दी व पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सरोज ने छात्राओ को दुर्गा शक्ति एप से अवगत करवाया

छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने दुर्गा शक्ति ऐप लांच किया हुआ है। ऐप का लाल बटन दबाते ही पीड़ित छात्रा के पास चंद ही मिनटों में पुलिस पहुंच जाएगी और छात्रा से छेड़छाड़ या अन्य किसी भी प्रकार की हरकत करने वाले मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सरोज ने छात्राओ को दुर्गा शक्ति एप से अवगत करवाया और उनके मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड भी करवाया।

प्रतिभावान बनें सफलता आपके कदम चुमेंगी – डाॅ0 अलका मित्तल

सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए आदर्श महिला महाविद्यालय में छात्रसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए कर्तव्यों का पालन करना प्रत्येक विद्यार्थी का परम कर्तव्य है। यह अवस्था आपके जीवन का स्वर्णिम काल है। महाविद्यालय का प्राध्यापक वर्ग अत्यंत सुयोग्य, कर्मठ एवं अनुभवी है, जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते है। प्रतिभावान बनें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए। छात्राओं को नियमित रूप से क्लासेज लगाने , अनुशासन का पालन करने , समयप्रबंधन व महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों से भी अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने छात्राओं से अपील की कि आप महाविद्यालय की गरीमा को बनाए रखे और महाविद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने व नियमानुसार लाइब्रेरी का उचित प्रयोग करने की भी सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय आपके लिए बहुत ज्यादा अमूल्य है, इस समय आप बहुत कुछ सीख सकते हैं, इसलिए इस समय को व्यर्थ न गवाएं और प्रतिभावान बने सफलता अपने आप आपके कदम चूमेगी ।कार्यक्रम संयोजिका डाॅ0 रिंकू अग्रवाल रही। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों व समय ≤ पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में उचित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भागीदारी स्थापित करें। जिससे आप अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकेंगीं । कार्यक्रम में महाविद्यालय उप प्राचार्या नीलम गुप्ता सहित समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

Exhibition Cum Sale

विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंर्तगत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के ललित कला विभाग की छात्राओं ने महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल के मार्गदर्शन में विशेष रूप से भाग लिया..!मुख्य आकर्षण में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पेपर बैग्स, वॉल हैंगिंग्स, टाई एंड डाई आर्टिकल्स, टैराकोटा प्लेट्स, डेकोरेटिव आइटम्स आदि सम्मिलित थे..!

महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने किया अपना घर आश्रम का दौरा भिवानी, 26 अगस्त।

बेसहारा, असहाय व मानसिक रूप से विक्षिप्त, महिलाओं के साथ सांझा किया समय—-आदर्श महिला महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने किया अपना घर आश्रम का दौराभिवानी, 26 अगस्त। बेसहारा, असहाय व मानसिक रूप से विक्षिप्त, महिलाओं के साथ आदर्श महिला महाविद्यालय की स्नातक की विभिन्न संकायों की 50 छात्राओं ने अपना घर आश्रम का दौरा किया। इस दौरे के तहत उन्होंने मानसिक रूप से विक्षिप्त, बेसहारा व असहाय महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाई। जिसके तहत कुछ छात्राएं भावुक हो गई और वहां रह रही महिलाएं भी छात्राओं को देखकर भावुक हो गई, उन्हें अपना घर परिवार की यादें ताजा हो गई। इस मुलाकात के दौरान छात्राओं ने यह शपथ ली कि वह शादी के बाद अपने सास-ससुर को माता-पिता की तरह ही मानेंगी व उनकी देखभाल करेंगी। इस प्रकार से अपनों के होते हुए उन्हें आश्रम नहीं भेजेंगी। छात्राओं ने यह भी शपथ ली कि अपना जन्म दिवस व त्यौहार अपना घर आश्रम में अपने परिवार सदस्यों के साथ मनाएंेगी ताकि उन्हें अपनापन लगें। महाविद्यालय की छात्राएं भावना, प्रीति, नीरू, ज्योति, पिंकी, पायल, अलिषा, नितिका, वर्षा व स्नेहा ने बताया कि उन्होंने आश्रम में सभी को रक्षा बंधन की बधाई दी ओर मेहंदी लगाकर, दुपट्टे व उनके लिए अन्य सौन्दर्यवर्धन प्रसाधन के साथ बिस्कुट भी वितरित किए। इस यात्रा से उन्होंने नैतिक मूल्य स्नेह व प्रेम की भावना को जाना व समाज के प्रति अपने कत्र्तव्यों को समझा। इसी के साथ हैरिटेज क्लब के तत्वावधान में छात्राओं ने श्री खाखी बाबा मंदिर का भी दौरा किया। वहां जाकर छात्राओं ने अपने धर्म और संस्कृति को जाना। दोनों यात्राओं का आयोजन प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशानिर्देशन में हुआ। उन्होंने बताया कि काॅलेज का उद्देश्य छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि छात्राओं में नैतिकता के गुण पैदा करने के लिए इस प्रकार के टूर लगाए जाते हैं, आश्रम में जाने से पहले महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को प्रेरणा दी कि आज आप बेटी है। कल आप बहु बनेंगी। अपने बुजुर्गों का सत्कार करना व उनकी संभाल करने का फर्ज अदा करें। आज के समय में अगर बुजुर्गों को अपने परिवार व घरों से दूर वृद्ध आश्रम में रहना पड़ता है तो इसके लिए आज की नौजवान पीढ़ी जिम्मेदार है। हर व्यक्ति को अपने बुजुर्गों का सत्कार व उनकी संभाल करनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में परिवार का सहारा मिल सके। यदि किसी कारणवश वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग रहने को मजबूर हैं तो उनकी वहां पर संभाल के लिए भी नौजवानों को आगे आना चाहिए। अपना घर आश्रम के बेसहारा व असहाय महिलाओं के समूह ने छात्राओं को अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय में 77वंे स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वैचारिक स्वतंत्रता ही सच्ची स्वतंत्रता – डाॅ0 अलका मित्तल—-मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में पौधारोण कार्यक्रम के तहत हुआ वसुधा वंदन भिवानी, 15 अगस्त। आदर्श महिला महाविद्यालय में 77वंे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र जैन के परिवार से बतौर मुख्य अतिथि सुमन लता जैन ने प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में महासचिव अशोक बुवानीवाला ने राष्ट्रमय माहौल में सर्वप्रथम सभी को 77वंे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और शहीदों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें मर्यादित होकर सकारात्मक सोच के साथ एक जुट होकर एक-दूसरे को आगे बढ़ाना चाहिए। शहीदों के परिवार से मिलने पर हम सभी के मन में देश प्रेम की भावना का संचार हो जाता है और प्रत्येक व्यक्ति के मन में देश पर मर मिटने के भावना उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का यह पर्व हमें शहीदों की शहादत व उनके बलिदान की स्मृत्ति पुनः जागृत करता है। उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि हम हमारे शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते है। उनकी शहादत के कारण ही आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे है। उन्होंने सभी से मातृ शक्ति को सम्मान देने की अपील भी की। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने सभी को वैचारिक गुलामी से स्वतंत्र होने का संदेश दिया और कहा कि हमें अपनी नकारात्मक विचारों को बदलना होगा तभी हम समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम में प्रबंधकारिणी समिति द्वारा महाविद्यालय की तीन प्राध्यापिकाओं नीलम अग्रवाल, नीरू चावला व संगीता मनरो को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. विभाग की अधिकारी संगीता मनरो एवं डाॅ0 निशा शर्मा ने युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत शहीद परिवार से सुमन लता जैन को सम्मानित किया और पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वसुधा वंदन कर वाटिका का निर्माण किया। जिसमें उन्होंने महाविद्यालय प्रागंण में औषधिय एवं फलदायी पौधे रोपित किए। तदोपरांत उन्होंने वसुधा रज को हाथों में लेकर प्रण प्रतिज्ञा के तहत संकल्प दिलाया कि विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हुए देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रयास करेंगी। कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडैटस को अंडर आॅफिसर, सार्जेंट, काॅर्पोरल व लांस काॅर्पोरल रैंक से सम्मानित किया गया। जिसमें एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ0 रिंकू अग्रवाल व अनीता वर्मा उपस्थित रही। सभागार में महाविद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, कविता गायन, समूह गायन एवं योगा झलकियांे द्वारा श्रोतागण को राष्ट्रमय कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग काॅर्डिनेटर डाॅ0 रेनू, संयोजिका नेहा व सह-संयोजिका मोहिनी द्वारा किया गया। जिसमें मंच का संचालन बड़े ही प्रभावी ढंग से हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ0 मधु मालती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दीपक जैन, सुरेश, नीलम जैन एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित महाविद्यालय का शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग व छात्राएं उपस्थित रही।