Search for:
सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मे छात्रा चंचल ने प्राप्त किया प्रथम रैंक।

भिवानी, 12 अक्टूबर। आदर्श महिला महाविद्यालय मे करियर गाइडेंस एण्ड प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मे छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में छात्राओं से 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए जो कि करंट अफेयर, राजनीति, अर्थशास्त्र, भौगोलिक, इतिहास, विज्ञान, और धर्म पर आधारित थे। जिसके लिए महाविद्यालय में कक्षाऐं आयोजित कर छात्राओं को विषय वस्तु, समय प्रंबधन और अनुशासन की विस्तृत जानकारी दी गई। परीक्षा में प्रथम 14 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय में महासचिव अशोक बुवानीवाला व प्राचार्या ड़ॉ. अलका मित्तल के द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।गौरतलब है, परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया गया था। जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न संकायों की 830 छात्राओं ने पजींकरण करवाया। जिसके सफल संचालन में प्रबंधकारिणी समिति के दिशानिर्देशन में प्राचार्या ड़ॉ. अलका मित्तल व कॉर्डिनेटर नीरु चावला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर प्रथम 50 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को संम्बोधित करते हुए महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आप सभी छात्राऐं महाविद्यालय के चमकते तारें हैं। आपको अपना अधिक से अधिक समय पुस्तकालय में बिताना चाहिए। उन्होनें छात्राओं को रोज समाचार पत्र पढ़ने की सलाह दी। किताबो को दोस्त बनाने के लिए कहा और प्रोत्साहित किया कि वह नए भारत के निमार्ण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। साथ ही सभी छात्राओं का परिचय लेते हुए यह विश्वास दिलाया कि छात्राओं द्वारा निधार्रित किए गए जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने में महाविद्यालय हर प्रकार से उनकी सहायता करेगा। छात्राओं ने बताया कि वह आईपीएस, आईएएस, पुलिस ऑफिसर, आर्मी ऑफिसर, प्राध्यापिका, एसएससी सीजीएल की तैयारी करना चाहती है। जिसके लिए महासचिव ने करियर गाईड़ेसं एण्ड प्लेसमेंट सैल की कॉर्डिनेटर नीरु चावला को पूर्ण रुपरेखा बनाने के लिए कहा ताकि शीध्र ही छात्राओं की तैयारी प्रारंभ की जा सके। उन्होनें ऐतिहासिक स्थल, औधौगिक क्षेत्र व प्रगति मैदान में लगने वाले अन्तराष्ट्रीय मेले में छात्राओं को भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिए।महाविद्यालय प्राचार्या ड़ॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया और कहाॅ कि विधार्थी जीवन अनमोल है। यह समय व्यर्थ न गंवाकर हमें अपने जीवन लक्ष्यों को अवश्य निधार्रित करना चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि आज की गला काट प्रतियोगिता में हमारा पूरा ध्यान केवल अपने लक्ष्यों पर ही रहना चाहिए।उन्होनें प्रथम 14 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कॉर्डिनेटर नीरु चावला ने परीक्षा के सफल आयोजन पर अपनी पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए कम्प्यूटर प्रश्नावली प्रतियोगिता ‘टैक इन्टलेक्ट‘ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम पूनम, द्वितीय खुशी शर्मा, तृतीय आंचल व सात्वना पुरस्कार नंदिनी को दिया गया। कार्यक्रम में ममता वधवा, डॉ दीपू सैनी, डॉ गायत्री बंसल, हिमांशी जैन, शीतल केड़िया वैशाली और डॉ प्रीति शर्मा उपस्थित रही।बाक्स :-प्रथम 14 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राएं ये रहीं।चंचल, सुषमा, शर्मिला, दीक्षा, मुस्कान, प्रीति, श्वेता, नाज़िया, कोमल, महक, स्नेहा, तमन्या, प्रिया, व रेनू रही।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 700 छात्राओं ने सफल भागीदारी ली।

830 छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किया पंजीकरण150 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताभिवानी, 01 अक्टुबर। आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 830 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया जिसमें से लगभग 700 छात्राओं ने प्रतियोगिता में सफल भागीदारी की। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशानिर्देशन में प्राध्यापिका नीरू चावला द्वारा आयोजित की गई। महाविद्यालय प्राचार्या ने बताया कि प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों के 150 प्रश्न पुछे गए। प्रतियोगिता की समयवधि 1 घंटे की रही। महाविद्यालय मंे प्रतियोगिता की तैयारी 15 दिनों से चल रही थी।जिसमें महाविद्यालय का पूर्ण शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग सलंग्न था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य छात्राओं में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के प्रति भय को दूर करना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राएं समय प्रबंधन, अनुशासन और सामान्य ज्ञान से संबंधित विषयों की जानकारी ले पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता से 2 दिन पहले छात्राओं को प्रतियोगिता देने से संबंधित टिप्स देने के लिए कक्षाओं का भी आयोजन किया गया। जिसमंे मुख्य वक्ता डाॅ0 गायत्री बंसल व बबीता चैधरी रही। जिसमें उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए विभिन्न विषयों से अवगत करवाया साथ ही प्रतियोगिता की समय सारणी, अनुशासन व नियमों को भी बताया। प्रतियोगिता में नियमावली व अनुशासन पूर्ण रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं वाला ही रखा गया। प्रतियोगिता परीक्षा काॅर्डिनेटर नीरू चावला ने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर छात्राएं बहुत अधिक उत्साहित थी। छात्राओं का जोश देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति ने यह निर्णय लिया कि प्रथम 50 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय की तरफ से प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। उन्हें ग्रुप डिस्कसन व साक्षात्कार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि निकट भविष्य में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में वह पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम 10 रैंक पर रहने वाली छात्राओं को प्रति एक हजार रूपये तक के ईनाम दिए जाएगे। प्रतियोगिी परीक्षा अधीक्षक डाॅ0 दीपू सैनी, उप-अधीक्षक ममता वाधवा व सह-उपअधीक्षक डाॅ0 नूतन शर्मा रही। परीक्षा के सफल आयोजन पर महाविद्यालय प्राचार्या व काॅर्डिनेटर ने आयोजन टीम को बधाई दी।