Search for:
29 वर्षो के उत्कृष्ट, समर्पित एवं उल्लेखनीय शिक्षण कार्यो के उपरांन्त डॉ. अमिता गाबा को किया सेवानिवृत ।

महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमिता गाबा को उनके 29 वर्षों के उत्कृष्ट, समर्पित एवं उल्लेखनीय शिक्षण कार्य के उपरांत सेवानिवृत किया गया। यह अवसर महाविद्यालय परिवार के लिए एक भावुक एवं प्रेरणादायक क्षण रहा। सभी ने उनके द्वारा किए गए शिक्षण कार्यो के लिए उनको सराहा और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका केवल जब तक सेवा में रहें तब तक पढ़ाने तक सीमित नहीं होती। बल्कि वे विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने और उनके भविष्य निर्माण में आजीवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. गाबा ने न केवल वाणिज्य विभाग को सुदृढ़ किया बल्कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया।महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि सेवानिवृत्ति किसी कार्य का अंत नहीं होती, बल्कि सामजिक शिक्षिका के रूप में यह एक नई शुरुआत होती है। उन्होंने डॉ. गाबा के महाविद्यालय की उन्नति में दिए गए योगदान की सराहना की।महाविद्यालय प्रबंधक कारिणी समिति उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी मीनू बुवानीवाला ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह अपने समय को स्वयं, अपने परिवार और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने भी डॉ. गाबा के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं महाविद्यालय के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने विभाग को आगे बढ़ाया बल्कि महाविद्यालय की समग्र प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने डॉ. गाबा को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान डॉ. विक्रम कौशिक, डॉ. सतीश आर्या, संगीता मनरो, मनीष चावला, डॉ. अपर्णा बत्रा, नीरू चावला, अनिता वर्मा, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. रिंकू अग्रवाल, डॉ. सुमन सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी डॉ. गाबा के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की। कार्यक्रम संयोजिका डॉ.रिंकू अग्रवाल व डॉ.ममता वाधवा रही।

महाविद्यालय में होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा संगीता मनरो को सेवानिवृत्त पर भाव भीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय के होम साइंस विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका संगीता मनरो 27 वर्षों की सफल सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।प्राचार्या ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संगीता मनरो ने अपने लंबे कार्यकाल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शिक्षण शैली और समर्पण की सभी ने प्रशंसा की। स्टाफ सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की प्रार्थना की।समारोह के अंत में संगीता मनरो ने महाविद्यालय प्रबंधन, सहकर्मियों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए। उनका कहना था कि यह महाविद्यालय हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रिंकू अग्रवाल डॉ ममता वाधवा द्वारा किया गया