Search for:

बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए “यादों की यादें” विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।समारोह में नृत्य, कविता, संगीत आदि की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। ट्विंकल को “मिस एवरलास्टिंग एलीगेंस”, पूनम को “द हार्ट ऑफ द बैच” और सोमिल को “मिस सनशाइन” के खिताब से सम्मानित किया गया।बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा पूनम ने संस्था और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए। द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने वरिष्ठ छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

आयोजित विदाई समारोह में तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्राध्यापक गण व प्राचार्य के माध्यम से ज्ञान की ज्योति द्वितीय वर्ष की छात्राओं को प्रदान की।

वाणिज्य विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भारत के विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया।समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल रहीं। उन्होंने तृतीय वर्ष की छात्राओं को निकट भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मित्तल ने अपने संबोधन में महिला शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर देते हुए छात्राओं से आगे भी अपनी शिक्षा जारी रखने का आह्वान किया।विदाई समारोह के दौरान छात्राओं ने एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक क्षण साझा किए। कार्यक्रम में छात्राओं की सहभागिता और प्रस्तुति ने माहौल को सरस और स्मरणीय बना दिया।

The Department of Sciences organized a heartfelt farewell event titled “Cheers to New Beginnings”.

The Department of Sciences organized a heartfelt farewell event titled “Cheers to New Beginnings” to bid adieu to the graduating B.Sc. students. The program began with a warm welcome, prayer, and lamp-lighting ceremony.The juniors presented a vibrant array of cultural performances, including dances, songs, skits, and a fashion show, while the seniors participated with great enthusiasm. Memorable titles were awarded: Sangeeta (B.Sc. N.M.) was crowned Ms. Science, Priya (B.Sc. M.) received Ms. Golden Hour, and Tannu (B.Sc. C.S.) was honored as Dupatta Deva.Principal Dr. Alka Mittal shared her best wishes and encouraged students to stay connected through the alumni association.

29 वर्षो के उत्कृष्ट, समर्पित एवं उल्लेखनीय शिक्षण कार्यो के उपरांन्त डॉ. अमिता गाबा को किया सेवानिवृत ।

महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमिता गाबा को उनके 29 वर्षों के उत्कृष्ट, समर्पित एवं उल्लेखनीय शिक्षण कार्य के उपरांत सेवानिवृत किया गया। यह अवसर महाविद्यालय परिवार के लिए एक भावुक एवं प्रेरणादायक क्षण रहा। सभी ने उनके द्वारा किए गए शिक्षण कार्यो के लिए उनको सराहा और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका केवल जब तक सेवा में रहें तब तक पढ़ाने तक सीमित नहीं होती। बल्कि वे विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने और उनके भविष्य निर्माण में आजीवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. गाबा ने न केवल वाणिज्य विभाग को सुदृढ़ किया बल्कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया।महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि सेवानिवृत्ति किसी कार्य का अंत नहीं होती, बल्कि सामजिक शिक्षिका के रूप में यह एक नई शुरुआत होती है। उन्होंने डॉ. गाबा के महाविद्यालय की उन्नति में दिए गए योगदान की सराहना की।महाविद्यालय प्रबंधक कारिणी समिति उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी मीनू बुवानीवाला ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह अपने समय को स्वयं, अपने परिवार और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने भी डॉ. गाबा के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं महाविद्यालय के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने विभाग को आगे बढ़ाया बल्कि महाविद्यालय की समग्र प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने डॉ. गाबा को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान डॉ. विक्रम कौशिक, डॉ. सतीश आर्या, संगीता मनरो, मनीष चावला, डॉ. अपर्णा बत्रा, नीरू चावला, अनिता वर्मा, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. रिंकू अग्रवाल, डॉ. सुमन सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी डॉ. गाबा के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की। कार्यक्रम संयोजिका डॉ.रिंकू अग्रवाल व डॉ.ममता वाधवा रही।

महाविद्यालय में होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा संगीता मनरो को सेवानिवृत्त पर भाव भीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय के होम साइंस विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका संगीता मनरो 27 वर्षों की सफल सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।प्राचार्या ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संगीता मनरो ने अपने लंबे कार्यकाल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शिक्षण शैली और समर्पण की सभी ने प्रशंसा की। स्टाफ सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की प्रार्थना की।समारोह के अंत में संगीता मनरो ने महाविद्यालय प्रबंधन, सहकर्मियों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए। उनका कहना था कि यह महाविद्यालय हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रिंकू अग्रवाल डॉ ममता वाधवा द्वारा किया गया