महाविद्यालय के भौतिकी और रसायन विभाग ने एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया।इस आयोजन में दो प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए: डॉ. श्वेता तनवार ने “नैनोपार्टिकल्स की चरित्रिकरण” पर और डॉ. सतीश कुमार ने “औषधीय रसायन” पर व्याख्यान दिया।इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को इन क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति से अवगत कराना था।
महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में कानून सजगता प्रकोष्ठ द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता रेणु बाला सैनी, वाइस प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भिवानी और लीगल एड काउंसल ने स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध, महिला अधिकार आदि मुद्दों पर भी जानकारी दी।कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी संकायों की 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा “वैदिक काल: वस्त्रों में अभिव्यक्तियाँ” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. अमनदीप कौर, सह-आचार्य, वस्त्र एवं परिधान अभियांत्रिकी, टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेस ने मुख्य व्याख्याता के रूप में व्याख्यान दिया।व्याख्यान में वैदिक युग में परिधान परंपरा, उनकी निर्माण प्रणालियाँ, अलंकरण शैलियाँ एवं उनकी सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों पर चर्चा की गई। इस आयोजन में प्रबुद्ध शिक्षाविद् व अध्येतृ छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
On March 8, 2025, the Green Club celebrated International Women’s Day by organizing an extension lecture on “Gender Equality Today for a Sustainable Tomorrow.” The session featured an insightful lecture by Ms. Minakshi (Assistant Professor, Department of Chemistry), which was well received by students and faculty members.The event was conducted under the esteemed guidance of Principal Dr. Alka Mittal. Vice Principal Dr. Aparna Batra highlighted the significance of a sustainable planet and the historical role of women in environmental protection. She encouraged students to create awareness at home and understand the link between gender equality and environmental conservation.Dr. Suman (Coordinator, Green Club) addressed the gathering, stressing the importance of environmental conservation in preventing health risks and ensuring survival on Earth. The presence of faculty members, including Dr. Rinku Aggarwal, Ms. Jonika (Convenor, Green Club), Ms. Simran, Dr. Mahima, and Ms. Tanya, enriched the event, making it a meaningful and impactful experience for all.
An Extension Lecture on “A Coextensive Approach: Research and Innovation” was organized by the Research and Development Cell .The resource person for this lecture was Dr. Shashi Kant Pandey, a renowned scientist from SETS, Chennai.The objective of this lecture was to enhance the knowledge of staff members about the process of patent filing. He guided the staff members on framing a research proposal and ways to get patents. The teachers provided their feedback and suggested organizing more lectures on this topic in the future.
Report on Extension LectureOn October 10, 2024, the Department of English organized an extension lecture featuring Dr. Anuradha Sharma as the distinguished speaker. The topic of the lecture was “Literary Studies: Some Techniques to Study Drama.” Dr. Sharma provided valuable insights into various techniques for studying drama, which greatly enhanced the students’ understanding of the subject. The students expressed their happiness and appreciation for the informative and engaging session.
आदर्श महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा – निर्देशन में 1 अक्टूबर 2024 को अर्थशास्त्र विभाग द्ववारा डॉ. रेनू (अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष) के सहयोग से विस्तार-व्याख्यान का आयोजन किया गया । इसमें 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस आयोजन के लिए प्रोफेसर सोनू मदान (सी. बी. एल. यू. में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष) को आमंत्रित किया गया । जो अपने विषय में पूर्ण विशेषज्ञता व महारत हासिल किए हुई थी। इनका मुख्य विषय “जनसांख्यिकीय लाभांश : अवसर व चुनौतियां रहा। इसमें कार्यशील जनसंख्या, निर्भरता अनुपात, श्रम सहभागिता दर, जनसंख्या की आयु संरचना, प्रजनन व मृत्यु दर में गिरावट के कारण आदि प्रमुख बिंदुओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। प्रोफेसर सोनू मदान को अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका धन्यवाद अदा किया गया, तथा प्राचार्य व विभागाध्यक्ष ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेकर ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
The Department of Mathematics organized an enlightening extension lecture, “Dimensions and Recent Developments of Coding Theory,” delivered by Dr. Anu Kathuria, Assistant Professor at TIT&S Bhiwani.She explained how coding theory, along with modern cryptography, is crucial in protecting information and how the theory offers valuable protection against fraud, identity theft, and cyber-attacks.All UG (Computer Science) and postgraduate students of mathematics attended the lecture, actively engaging with Dr. Kathuria’s insightful explanations. She also answered the queries asked by the students, providing clarity on complex concepts.The lecture’s impacted Deeper understanding of coding theory and cryptography and Inspired interest in research and applications.Principal Dr. Alka Mittal commended the Mathematics Department’s initiative, recognizing its value in enhancing students knowledge and expertise.
जिसमें मुख्य वक्ता स्टैंड विद नेचर संस्था के अध्यक्ष लोकेश रहे उन्होंने छात्राओं को प्रकृति परिवर्तन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें आज प्रकृति परिवर्तन के विषय को गम्भीरता से लेते हुए, उसके समाधान हेतु अत्यधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं को अपील की कि वह प्रतिवर्ष पांच पौधे अवश्य लगाए और उनका संरक्षण करें।इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया
The speaker for the session was Dr. Sanchita, Assistant Professor at TIT&S, Bhiwani. The lecture provided a comprehensive understanding of both Infrared (IR) and Nuclear Magnetic Resonance (NMR) spectroscopy. Students were encouraged to apply the knowledge gained in their laboratory sessions and future research endeavors.Dr. Sanchita emphasized the importance of mastering these techniques, especially for students aspiring to pursue careers in chemical research, pharmaceuticals, and material science. The session concluded with her highlighting the relevance of these spectroscopy techniques in modern scientific advancements.This extension lecture was organized under the supervision of Principal Dr. Alka Mittal. A total of 47 students and 7 teachers attended the session.
आदर्श महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग में ऐथिक सेल द्वारा एक विस्तार व्याख्यान रखा गया,जिसका मूल विषय ” नैतिकता: एक सांस्कृतिक मूल्य रहा। विस्तार व्याख्यान के मुख्य प्रवक्ता डा० रमाकांत शर्मा , विभागाध्यक्ष , हिंदी विभाग, आदर्श महिला महाविद्यालय रहे। डा० रमाकांत शर्मा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की नैतिक मूल्य हमारी संस्कृति की पहचान है और मानव चरित्र को नैतिकता का पर्याय कहा जाता है। उन्होंने बताया की हमे शिक्षित होने के साथ-साथ जीवन में नैतिक मूल्यों को भी महत्व देना चाहिए।इस अवसर पर प्राचार्या डा० अल्का मित्तल जी ने कहा की सत्यवादिता,दयालुता, निष्कपटता,सदाचार,संतोष, पारस्परिक सहयोग ये सभी नैतिकता के आधार बिंदु है। जिस व्यक्ति में ये गुण होंगे,वह निश्चय की नैतिकता की कसौटी पर खरा उतरेगा।
The Department of Psychology organized an extension lecture on **”Suicide Prevention Day”**, delivered by keynote speaker **Dr. Suman (Clinical Psychologist)**. The lecture aimed to raise awareness and provide valuable insights into maintaining good mental well-being. Dr. Suman shared practical strategies for managing stress and explored the connection between physical and mental health, emphasizing a holistic approach to overall well-being. The speaker encouraged open discussions about mental health and suicide, highlighting how openness helps break the stigma that often surrounds these topics. The program was conducted under the supervision of Principal **Dr. Alka Mittal**, and all students were actively engaged and thoroughly enjoyed the lecture.
On 13th September 2024, the Botany Department, in collaboration with the Green Club, organized an extension lecture on the occasion of World Ozone Day. Dr. Reecha, Assistant Professor of Chemistry at AMMB, delivered the lecture, which was attentively listened to and well received by the students. The event was held under the guidance of the Principal Dr. Alka Mittal, Dr. Nisha Sharma and Dr. Suman also addressing the gathering. Several staff members were present, adding to the prestige of the event.
Bca Department organised an Extension lecture on the topic ‘Artificial Intelligence ‘ on 9.9.24 The Keynote Speaker of the lecture was Ms.Akriti Gupta, the renowned expert and Co founder , Director at the Bump Crew . In this regard,the Scenario is the introduction of AI in education and the kind of implication it can reveal for school & college. The keynote speaker interacted with students and conducted various examples with the students to arouse their interest and make them feel confident. The students raised so many questions and the Keynote Speaker cleared their doubts. In the event about 100 students attended the lecture. This Extension lecture was organised under the supervision of Principal Dr. Alka Mittal.All the teachers from Department of BCA were present in this Extension lecture
Department of Physics, Adarsh Mahila Mahavidyalaya Bhiwani organized an extension lecture on the topic Broader Aspects of Research in physics on 24/04/2024 for PG(physics) students .The Resource person was Dr. Shweta Tanwar (Research Associate at NSUT, Delhi). The lecture was in hybrid mode.
A lecture was organised by “Gender equality and biasing cell” under the guidance of college principal Dr. Alka mittal . ट्रांसजेंडर” नई पहचान नईं उम्मीद “.on this occasion College principal told about the achievement is made by transgender in our society,and inspired the Student interact with them and set a good example.
जिसमें मुख्य वक्ता आई0ए0एस0 दीपक बाबूलाल कारवा डिविजनल अधिकारी ,भिवानी रहे। उन्होंने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण में युवा मतदाताओं की भागीदारी के महत्त्व को समझाया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र प्रधान देश भारत में अपने मत का प्रयोग करना लोकतंत्र से जुड़ने की पहली सीढ़ी है। इसलिए सर्वप्रथम अपना वोट बनवाएं और देश के हित में अपना मतदान करें।उन्होंने छात्राओं को वोट बनवाने एवं उसका प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने आई0ए0एस0 अधिकारी को पौधा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
महाविद्यालय में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशा-निर्देशन में एम0ओ0यू0 सेल द्वारा ’संत दादू दयाल का जीवन-दर्शन’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता डाॅ0 रमाकांत शर्मा ने कहा कि भक्तिकाल में संत दादू दयाल मानवता के पोषक संत थे। निर्गुण परंपरा के संत दादू की विनम्रता अतुलनीय थी। उन्होंने ईश्वर, माया, जीव, जगत, योग, साधना इत्यादि की सहज सरल व्याख्या द्वारा समाज में समानता का प्रसार किया। उनकी वाणी में अद्भुत ज्ञान था। उनका जीवन सदैव मानवता को समर्पित रहा। समाज कल्याण में उनकी शिष्य परंपरा आज भी अनवरत है। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अवसाद आज की बड़ी समस्या बनती जा रही है। विद्यार्थी यदि संत दादू के सहज योग को अपनाएं तो इससे बचा जा सकता है।
जिसमें मुख्य वक्ता डॉ गुंजन राजपूत डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषिहुड विश्वविद्यालय, सोनीपत रही। उन्होंने महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं को नई शिक्षा नीति की बारीकियां से अवगत करवाया और बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों का तकनीकी एवं कौशल विकास हो सके। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने मुख्य वक्ता का महाविद्यालय आगमन पर आभार प्रकट किया।
आदर्श महिला महाविद्यालयदिनांक 20 अक्टूबर, 2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ अलका मित्तल कि दिशा निर्देशन में Competitive And Guidance Cell के अन्तर्गत एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काउंटन कैपंस आफॅ एजूकेशन के डायरेक्टर रवि कुमार रहे। व्याख्यान का विषय Career Counseling Session रहा।अपने व्याख्यान में रवि कुमार ने कहा कि हमें ऐसे शिक्षण कौशल की आवश्यकता है जो शिक्षा की परिवर्तनात्मक शक्ति को मजबूती और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा दे। मात्र रोजगार पाना ही विद्यार्थियों का लक्ष्य नही होना चाहिए। अपितु प्रैक्टिकल कौशलों का भी उन्हें पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में वे हरियाणा एकेडमिक एक्सीलेंस माडॅल के साथ जुडे हुए हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी क्षेत्र में करियर को पोषण और प्रोत्साहित करना है उन्होने कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए। उन्होने बताया कि गणित के प्रश्नां को तार्किक ढ़ंग से सुलझाना चाहिए और प्रतियोगी परीक्षाओं में निधार्रित समय मे प्रश्नो को हल करने के तरीके समझाए।कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ मधु मालती और सह-संयोजिका डॉ ममता चौधरी को बधाई दी।
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में Anti Sexual Harassment Cell के अंतर्गत एक विस्तार – व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का विषय था — “कार्य – स्थल पर महिला उत्पीडन के खिलाफ सख्त कदम ” इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने की ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग से डाॅ वंदना बजाज थी । डाॅ वंदना ने अपने व्याख्यान में बताया कि 2013 में यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम लागू किया । इस अधिनियम से कैसे उत्पीडन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है । दोषी व्यक्ति को कौन कौन से कानूनों के तहत सजा दी जा सकती है । प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि यदि किसी भी महिला का शारीरिक या मानसिक उत्पीडन होता है तो उसे बिना किसी संकोच के खुलकर विरोध करना है और Anti Sexual Harassment Cell के सदस्यों के सामने अपनी बात रखनी है । मैडम ने यह भी बताया कि लडकियाँ स्वयं को कमजोर ना समझे । लडकियाँ चाहे तो बडे से बडा काम कर सकती हैं । Anti Sexual Harassment Cell की संयोजिका डाॅ मधु मालती ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2013 में पोश POSH एक्ट बनाया अर्थात प्रिवेंशन आफॅ सेक्सुअल हैरेसमैंट ।इस एक्ट के तहत हर संस्था या कंपनी को एक कमेटी बनानी होगी जो महिलाओं के यौन उत्पीडन की समस्याओं को सुनेगी । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मैडम ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर मुख्य वक्ता डाॅ वंदना ,कार्यक्रम संयोजिका डाॅ मधु मालती , कमेटी की सदस्य मैडम निर्मल मलिक को बधाई दी
नई सोच रखें और उसे बुलंद करे- प्रोफेसर रवि प्रकाशभिवानी, 21 सितंबर। प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा एवं कला अवश्य होती है, आवश्यकता उसे पहचानने और निखारने की। सही मायने में उद्यमिता स्वयं के बारे में न सोचकर अपितु समाज एवं राष्ट्र के बारे में सोचना है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित विस्तार व्याख्यान में चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से आए मुख्य वक्ता प्रो0 रवि प्रकाश ने कहे। विस्तार व्याख्यान का आयोजन चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एवं स्वावलंबी भारत अभियान, हरियाणा के संयुक्त तत्त्वावधान में महाविद्यालय की उद्यमिता प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल के नेतृत्व व प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के सानिध्य में हुआ। विस्तार व्याख्यान का विषय ’भारत में उद्यमिता का वर्तमान परिदृश्य’ रहा। प्रो0 रवि प्रकाश ने यह भी कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है। जिसमें महिलाओं की भूमिका बढ़-चढ़कर रहती है। उन्होंने सफल उद्यमियों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्राओं की नई सोच को बुलंद करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप नौकरी लेने वाले न बनकर, नौकरी देने वाले बनें। पढ़ाई के साथ-साथ कौशल को विकसित करने व स्व-रोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने छात्राओं को ’अर्न वाइल यू लर्न अभियान’ के साथ जुड़ने को कहा। उन्होंने कई ज्वलंत उदाहरणों के साथ छात्राओं को प्रेरित किया कि वह घर पर ही अपना छोटा-सा व्यवसाय मेहंदी, सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षक व टयूशन या अन्य कोई भी विकल्प व्यवसाय के रूप में चयन कर एक सफल उद्यमी बन सकती है। कार्यक्रम में डाॅ0 रेणू व डाॅ0 गायत्री बंसल एवं उद्यमिता प्रकोष्ठ से प्राध्यापिका नीरजा, आस्था, उपस्थित रही।
जिसमें वाणिज्य विभागाध्यक्षा नीरू चावला ने ‘जलवायु परिवर्तन पृथ्वी के लिए बड़ा खतरा’ विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस सेमिनार में कॉलेज की 100 से ज्यादा छात्राओं ने स्टैंड विद नेचर की सदस्यता ग्रहण की व जलवायु परिवर्तन के अभियान को गाँव तक ले जाने का निश्चय किया ।
जिसमें मुख्य वक्ता राकेश शर्मा( करियर काउंसलर , हिसार) से रहे उन्होंने छात्राओं को करियर से संबंधित विभिन्न विकल्प बताएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित कुछ टिप्स भी दिए।
This lecture was presented by Dr. Sanchita, Assistant Professor Department of applied Science TIT&S Bhiwani.Dr. Sanchita explained the basic principles of spectroscopy ” that when matter interacts with electromagnetic radiation, it absorbs or emits specific wavelengths of light that are characteristic of the atomic or molecular structure of the matter. These absorbed or emitted wavelengths can be measured and analyzed to learn about the composition, structure, and properties of the matter being studied.”In this lecture Dr. Sanchita also explained one of the most important applications of spectroscopy is in the field of analytical chemistry , by measuring the absorption or emission spectra of a sample, chemists can identify and quantify various chemical components present in the sample. This is incredibly useful in fields such as drug development, environmental monitoring, and forensic science, among others.This lecture was attended by all the staff members and students of PG and UG (Department of chemistry).
Speaker- Dr. Anu Kathuria, Assistant Professor, TIT&S Bhiwani. She explained how coding theory along with modern cryptography is crucial in protecting information and how the theory offers valuable protection against things such as “fraud and identity theft”. All the postgraduate students of mathematics attended the lecture. She also answered the queries asked by the students. Everything she talked about was deeply absorbed by the students. The Lecture was attended by all the staff members of Mathematics Department.
Dr. Rachna Kaushik from the department of Music Vocal. Dr. Rachna explained the fundamentals of Swar, Lay, and Taal to the students. All the postgraduate students attended the lecture. The lecture was supervised by Manisha and Dr. Yogesh Kumar. Dr. Renu and other staff members graced the occasion with their presence.
The Department of Psychology organised an extension lecture on “Exam Stress and its Management” (JPMR) by keynote speaker Dr. Pankaj Sharma under the guidance of Sangeeta Manrow (Coordinator)and Ms Geetu Verma (Convenor). This lecture aimed to reduce the exam stress of students with Muscle Relaxation Techniques . The speaker told the students to take examination as an experience and not make it a battlefield. Principal Rachna Arora inspired the students to read on regular basis and to not compare themselves with others because each individual is unique, the students must aspire to realise their own potential . They must do physical exercise and meditation on regular basis. All the students actively engaged themselves in the activity and fully enjoyed this lecture.