Search for:
वाणिज्य एवं गणित विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन।

वाणिज्य एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गेम एवं फूड स्टॉल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को समय प्रबंधन कौशल एवं वित्तीय प्रबंधन के बारे में सीखने का अवसर प्रदान करना था।कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल के कुशल दिशा निर्देशन में किया गया। वाणिज्य विभाग द्वारा फूड स्टॉल का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे गोलगप्पे, स्वीट कॉर्न, दही भल्ले, मोहितो, सैंडविच एवं चॉकलेट लड्डू की स्टाल लगाई गई। गणित विभाग द्वारा गेम स्टॉल का आयोजन किया गया, जिसमें समस्या समाधान कौशल, बौद्धिक क्षमता विकास शक्ति के आधार पर कैच द मैच, क्रॉसवर्ड ,गेम वॉर्स, रीच दा डॉट्स आदि गेम आयोजित किए गए।इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और खरीदारी की। छात्राएं इस अवसर पर अत्यधिक उत्साहित थीं और उन्होंने पूर्ण जोर-जोर के साथ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि आज का दिन हमारी छात्रओं के लिए एक विशेष दिन है, जिसमें वे अपनी प्रतिभा और रुचियों को प्रदर्शित कर रही हैं। इस आयोजन के लिए उन्होंने वाणिज्य और गणित विभाग को बधाई दी ,जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उन्होंने यह भी कहा कि शॅटाल के माध्यम से छात्राओ को अपनी रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह छात्रओं को टीम वर्क, संचार कौशल और समस्या समाधान कौशल को विकसित करने में भी मदद करता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल और मनोरंजन भी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्नातक व स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने प्रातःकाल से प्राध्यापिकाओं का किरदार निभाते हुए कक्षाएं ली। छात्राओं ने स्वयं महाविद्यालय में पूर्ण अनुशासन बनाया। तदोपरांत सभागार में छात्राओं ने समूह नृत्य, कविता गायन, गीत गायन, नाट्य कला, की प्रस्तुतियों द्वारा सभी प्राध्यापिकाओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता हैं वह अपने शिष्यों का हाथ पकड़कर अंधकार से प्रकाश की और ले जाता हैं। उन्होनें यह भी कहा कि एक शिक्षक ही विधार्थियों में संस्कारो का निर्माण करता हैं वह उन्हें सही गलत का बोध कराता हैं। उनके गुणो को निखारता हैं और उनकी राह को आसान बनाता हैं। इस अवसर पर बी.ए अन्तिम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने प्राचार्या को उनका पोट्रेट भेट किया। कार्यक्रम में संयोजिका डॉ. गायत्री बंसल, सह-संयोजिका बबीता चौधरी व समस्त प्राध्यापिकाएं उपस्थित रही।

17 अगस्त 2024 को संस्कृत विभाग की ओर से (विश्व संस्कृत दिवस, श्रावण पूर्णिमा, 19/08/2024) के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम “संस्कृत पर्व” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाना था। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुमन ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या महोदया द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं ने गीता श्लोक, शिव तांडव, रुद्राष्टकम, विष्णु स्तुति, अग्नि मंत्र, दुर्गा स्तुति, नीति श्लोकों का उच्चारण कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कुमारी चंचल ने हास्य-कला से श्रोताओं को खूब हंसाया। कुमारी ट्विंकल ने अपनी प्रस्तुति “भारतम् भारतम्” संस्कृत गीत द्वारा भारत की महिमा को गाया। कुमारी संजना ने शिव ताण्डव स्तोत्र से सारा वातावरण शिवमय बना दिया। कुमारी प्रीति ने संस्कृत भाषा के महत्व पर अपनी कविता प्रस्तुत कर संस्कृत को अपने जीवन का अंग बनाने को कहा । कुमारी सुहाना, मोनिका और रजनी ने अग्नि सूक्त के मंत्रों के उच्चारण से सारा वातावरण वैदिकमय बना दिया। कुमारी मुस्कान द्वारा प्रस्तुत दुर्गा स्तुति ने छात्राओं में सकारात्मक मनोवृत्ति और आत्मविश्वास को प्रेरित किया, जिससे उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में सकारात्मक योगदान हुआ। संस्कृत भाषा में स्तोत्र, गीत, हास्य-व्यंग्य, कविता, भाषण इत्यादि की शानदार प्रस्तुति से सारा वातावरण संस्कृतमय हो गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि संस्कृत भाषा न केवल भारतीय संस्कृति की धरोहर है, बल्कि विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है। संस्कृत भाषा वर्तमान समय में कंप्यूटर की भाषा भी बन चुकी है। इस पर नासा द्वारा रिसर्च भी की जा रही है । उन्होंने छात्राओं को संस्कृत भाषा के अध्ययन के लिए प्रेरित किया तथा इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विश्व संस्कृत दिवस की बधाई भी दी। इसके बाद कार्यक्रम की संयोजिका, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर स्टाफ के अन्य सदस्य श्रीमती कविता भारद्वाज, डॉ. शकुंतला, कुमारी रिंकू, कुमारी नेहा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ द्वारा किया गया।

वाणिज्य विभाग में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई कार्यक्रम आयोजित कर विदाई

वाणिज्य विभाग में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वह महाविद्यालय द्वारा दी गई सीख को कभी न भुले।
अपनी शिक्षा जारी रखें लड़कियों के जीवन के महत्व के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि हमें स्वावलंबी बनना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने छात्राओ को आने वाली परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन से परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा दीपिका को मिस फेयरवेल एवं सिमरन को मिस परफेक्ट के खिताब से नवाजा गया।

कला संकाय की बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह ‘जज्बा’ धूमधाम से मनायl गया

कला संकाय की बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह ‘जज्बा’ धूमधाम से मनाय गया। दीप प्रज्ज्लवन एवं गणेश वदंना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने मुख्य अतिथि रंजना बुवानीवाला का स्वागत किया। विदाई समारोह में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू को स्टाईल आईकन और चेष्टा को स्टार ऑफ दा क्लास के ताज से नवाजा गया। बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हेमा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमारी यह संस्था और गुरू साक्षात् ईश्वर के समान हैं। क्योकि यहा से हमें ज्ञान मिला और स्वावलम्भी बनने की शिक्षा मिली हैं।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्घोदन में कहा कि यह विदाई समारोह छात्राओं के लिए नवसृजन एवं नवसंकल्प का दिवस हैं। हमें यहां से अपने भविष्य की दिशा तय करनी हैं। उन्होनें छात्राओं के सुखद भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि आगे बढ़ने का एक ही मंत्र हैं अनुशासन। जैसे पूरी प्रकृति अनुशासनमय हैं वैसे हमारा जीवन भी अनुशासनबद्ध होना चाहिए। उन्होनें छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की दीप परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बी.ए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं को शुभ संकल्प देते हुए महाविद्यालय को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणीय रखने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक गण और कला संकाय की सभी छात्राएं मौजूद रही।

Department of Sciences organized a Farewell Party -” Farewell Fusion Fiesta “

Department of Sciences organized a Farewell Party -” Farewell Fusion Fiesta ” today at college campus. As per the tradition of farewell party, the juniors presented many cultural items like dances of various varieties, songs, jokes, etc. in the honour of their seneiors. Senior students enthusiastically participated in fashion show. Ms Aarzoo from BSc. final year (N.M) was crowned as Ms. Farewell and Nitika of B.Sc. final was crowned as Ms. Personality. The final year students Aarzoo and Gulistan also shared her golden moments spent in the college and expressed heartfelt gratitude towards this great institution for being instrumental in shaping their personalities and providing them the stellar opportunities. Principal Dr. Alka Mittal motivated the students to work hard, to join alumni association of the college and also wished good luck for their upcoming future. Faculty of Sciences also blessed the outgoing students of B.Sc at this occasion.

On the occasion of World Earth Day, an oath ceremony was organised in the college by Green Club Adarash Tarumitra

Today we celebrate World Earth Day, which is a symbolic day for us to do something for preserveness and safeguard of our Mother Earth and its species and also to protect the coming generation from the polluted environment.
On the occasion of World Earth Day, an oath ceremony was organised in the college by Green Club Adarash Tarumitra. The programme was under the guidance of our harbinger principal Madam, Dr. Alka Mittal. The presence of Dr. Suman (Coordinator, Green Club), Ms. Jonika (Convener, Green Club) & Ms. Manisha(Co-convener, Green Club) and other teaching and non-teaching staff graced the event..
Theme of the Earth day was “Planet vs Plastic ”.
We all pledged to Reduce, Reuse and Recycle for the safeguard of our Mother Earth. We all rejoice the celebration of our Mother Earth day

BCA Department of Adarsh Mahila Mahavidyalaya, Bhiwani organized a Farewell Party ‘HASTA- LA VISTA’ on 22 April, 2024

BCA Department of Adarsh Mahila Mahavidyalaya, Bhiwani organized a Farewell Party ‘HASTA- LA VISTA’ on 22 April, 2024 under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal. Students enthusiastically participated in various cultural activities like fashion show & games etc. during the farewell. Dr. Aparna Batra and Dr. Nisha Sharma acted as Judges for the above activities. Ms Nikita from BCA final year crowned as Ms. Farewell, Priyanka crowned as Ms. Personality. Priyanka from BCA final year crowned as Ms. All rounder. The final year student Lavisha shared her precious memories of the college and expressed heartfelt gratitude to this great institution for being instrumental in shaping their personalities and providing them with stellar opportunities. At last Principal Madam exhorted the students to work hard and wished good luck for their upcoming future. All the students of BCA and college staff members were present during the farewell.

आदर्श महिला महाविद्यालय में उप-प्राचार्या नीलम गुप्ता को दी भावभीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय में उप-प्राचार्या नीलम गुप्ता को दी भावभीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय में उप-प्राचार्या भौतिक विभागाध्यक्ष नीलम गुप्ता को 38 वर्षों के सफल कार्यकाल के उपरांत विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने उनके द्वारा दिए गए महाविद्यालय प्रगति में अथक प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय की उन्नति में पूर्ण सहयोग दिया। उनके कत्र्तव्यनिष्ठा, समय प्रबंधन एवं कुशल नेतृत्व से लाभान्वित होकर अनेक छात्राएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रही। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रूचि दिखाई। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति एक ऐसा क्षण होता है जो हमें अपने जीवन पर्यंत काल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की अन्य प्राध्यापिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह सकारात्मक व्यक्तित्व, सादा जीवन, अभिमान रहित, ऊर्जावान एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व की धनी है। समारोह संयोजिका डाॅ0 रिंकू अग्रवाल रही। इस अवसर पर डाॅ0 एलबी, डाॅ0 उदिता गुप्ता, निलाभ, नाइमा, नीरू चावला, डाॅ0 अमीता गाबा, संगीता मनरो, अनीता वर्मा, डाॅ0 निशा शर्मा, डाॅ0 मधु मालती, डाॅ0 सुमन जांगड़ा, पूर्व प्राध्यापिका नीटा चावला सहित समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

महिला दिवस समारोह का आयोजन

पारंपरिक रूढिवादिता को तोड़े, खुलकर बात करें – डाॅ0 वंदना पुनिया
—-स्वस्थ व सशक्त महिला, सशक्त समाज- डाॅ0 वंदना पुनिया

भिवानी, 7 मार्च। मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य ही महिला सशक्तिकरण का आधार है। महिलाओं को पारिवारिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान अवश्य रखना चाहिए तभी वह सशक्त समाज की रूपरेखा तैयार कर सकती है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला प्रकोष्ठ ’नवज्योति’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रख्यात विशेषज्ञ डाॅ0 वंदना पुनिया ने कहे। उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि वह पारंपरिक रूढ़िवादिता को तोड़े और अपने स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करे। उन्होंने छात्राओं को मैनसुरेशन पीरियड, हाइजिन, सरवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और बताया कि सरवाईकल कैंसर से निजात पाने के लिए वह वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं जिसके बारे में विस्तृत जानकारी महिला कवच केन्द्र से भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने मैनसुरेशन पीरियड में छात्राओं को विशेष तौर पर संतुलित खान-पान व हाइजिन पर बल दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने छात्राओं के निजी शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नों का बड़ी सरलता से उत्तर भी दिया। इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने छात्राओं को स्व- अनुशासन, स्वावलंबन एवं समय का सदुपयोग करने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा का सदुपयोग तभी संभव है, जब आप अपनी संस्कृति के साथ जुड़े और माता-पिता व गुरुजन का आदर करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासित विद्यार्थी ही सफलता के शिखर पर पहुचता है। छात्राओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन बनने पर भी बल दिया। कार्यक्रम में आत्मरक्षा पर आधारित कार्यशाला में छात्राआंे को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण वुशु कोच भारती द्वारा दिया गया। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स सिखाएं ताकि वह मुश्किल अवस्था में आत्मबल केे साथ उसका सामना कर सकें। छात्रा प्रीति ने ’बेटियाँ’ नामक कविता द्वारा आकाशछूती बेटियों के उदाहरणों से वर्तमान समाज की स्थिति को दर्शाया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डाॅ0 ममता चैधरी, सह संयोजिका- डाॅ0 ममता वाधवा, सदस्य नेहा, डाॅ0 प्रीति व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के तीन वर्षिय चुनाव में प्रधान पद पर श्री अजय गुप्ता जी।

उपप्रधान पद पर श्री मती सुनीता गुप्ता जी , महासचिव पद पर श्री अशोक बुवानीवाला जी,सहसचिव पद पर श्री पवन केडिया जी व कोषाध्यक्ष पद पर श्री सुंदरलाल गोटेवाला जी के विजयी होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई।

हिंदी प्रत्येक क्षेत्र में फल फूल रही है- अशोक बुवानीवाला

आदर्श महिला महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवसभिवानी, 14 सितंबर। महाविद्यालय में हिंदी साहित्य परिषद और नेहरू युवा केन्द्र एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृति, भिवानी के सयुंक्त तत्त्वावधान में हिंदी दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ‘हिंदी के बढते कदम‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला और विशिष्ट अतिथि के रूप में पी0 सी0 सी0 ए0 आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लोहिया उपस्थित रहे। महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हिंदी देश की एकता की भाषा है। यह एक वैज्ञानिक भाषा है। इस भाषा में हम अपनी भावनाएँं जितनी सहूलियत और अपनेपन से व्यक्त करते है, उतना अन्य किसी भाषा में व्यक्त नहीं कर पाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी आज प्रत्येक क्षेत्र में फल-फूल रही है और प्रतिदिन इसका महत्त्व बढ़ता जा रहा है। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की पहचान है। हिंदी स्वाधीनता संग्राम की भाषा रही है। आज हिंदी के लिए यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर हिंदी का सम्मान बढाएँ और इस पर गर्व करें।निदेशिका डाॅ0 अरुणा सचदेव ने हिंदी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्त्व से सभी को परिचित करवाते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पी0सी0सी0ए0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति की संवाहिका है और यह महाविद्यालय इस राष्ट्रीय भाषा का सदैव सम्मान करता रहा है। मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ0 मधु मालती ने बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से विचार व्यक्त करते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक बनारसीदास गुप्त व भगीरथमल बुवानीवाला हिंदी के प्रबल पक्षधर थे। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र भिवानी व खेल युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिंदी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डाॅ0 मधु मालती को प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता ’काव्य-संसार’ में छात्रा टिवंक्ल को बेहतरीन प्रस्तुती के लिए 1100 रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ और छात्रा वसुधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं को महासचिव अशोक बुवानीवाला व प्राचार्या ने बधाई देकर उनका उत्सावर्धन किया।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संगीता शर्मा (बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान वंशिका गौड़, (बी0ए0 तृतीय वर्ष), तृतीय स्थान हिमांशी, (बी0काॅम प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायकमंडल की भूमिका डाॅ0 रेणू व ममता वाधवा ने निभाई। इस अवसर पर सदाचारी शिक्षा समिति की अध्यक्ष सावित्री यादव, स्वास्थ्य विभाग से सुभाष यादव, नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवा जागृति समिति, भिवानी के अध्यक्ष राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज व समस्त हिंदी विभाग एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

महाविद्यालय में छात्राओं ने प्राचार्य एवं प्राध्यापिकाओं को फूल देकर सम्मानित कर शिक्षक दिवस मनाया।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय की विभिन्न संकायों की शिक्षक दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय की विभिन्न संकायों की छात्राओं ने प्राचार्य एवं प्राध्यापिकाओं को फूल देकर सम्मानित किया ने प्राचार्य एवं प्राध्यापिकाओं को फूल देकर सम्मानित किया।

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय मे युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हरियाणवी लोक संस्कृति को समर्पित तीज कार्यक्रम का अयोजन।

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय मे युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हरियाणवी लोक संस्कृति को समर्पित तीज कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा मनीषा ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय ,छात्रा स्वाति ने गायन प्रतियोगिता में तृतीय व छात्रा स्नेह ने मेहंदी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल को भी सम्मानित किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अलका मित्तल ने तीनो छात्राओं व प्राध्यापिकाओं को बधाई दी।

महाविद्यालय छात्रावास में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ अलका मित्तल के सानिध्य में छात्रावास संचालिका अनीता भार्गव द्वारा किया गया । उत्सव मे मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रा पूजा प्रथम व छात्रा श्वेता द्वितीय स्थान पर रही। तीज उत्सव में हॉस्टल कमेटी के सदस्य डॉ. अमिता गाबा , संगीता मनरो साथ मे प्राध्यापिका डॉ .निशा शर्मा डॉ. रिंकू अग्रवाल उपस्थित रही।

महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल, डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव के द्वारा विभिन्न11 पौधे सरस्वती उद्यान मे रोपित किए गए

कुशल प्रशासक, प्रसिद्ध समाजसेवी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल, डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव के द्वारा विभिन्न धार्मिक व औषधिय गुणों से भरपूर आंवला ,अपराजिता एवं अन्य 11 पौधे सरस्वती उद्यान मे रोपित किए गए। पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह औषधिय व धार्मिक पौधे हमारी परंपरा के प्रतीक है। हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है। आज मनुष्य आधुनिकता व तकनीकी क्रांति से कुचक्र में फसकर अपना जीवन और अधिक जटिल बना रहा है। हम अपनी संस्कृति व परंपराओं को भूलकर केवल भेड़चाल चल रहे है। पहले यह औषधिय पौधे हर घर में मिलते थे। आज महाविद्यालय में महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस पर यह पौधे रोपित करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है उन्होंने महासचिव अशोक बुवानीवाला को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं भी दी। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने उनके जन्मदिवस की मंगलकामनाओं के साथ उनकी लम्बी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की और कहां की वह महाविद्यालय की प्रगति एवं उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उनके द्वारा महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए किए गए कार्य सदैव सराहनीय रहेंगे। कार्यक्रम में छात्रावास वार्डन अनीता, प्राध्यापिका नेहा व महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

महाविद्यालय में हेरिटेज क्लब के अन्तर्गत ‘अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ मनाया गया।

यह दिवस सर्वप्रथम 1977 में अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद द्वारा मनाया गया था। तब से यह प्रतिवर्ष 18 मई को मनाया जाने लगा। आज विश्व स्तर पर 35000 से अधिक संग्रहालय है एवं 145 देश इस दिवस को मनाते है। प्रतिवर्ष इस दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है जिसका निर्णय इंटरनेशनल कांउसिंल ऑफ म्यूजियम के द्वारा किया जाता है। वर्ष 2023 की थीम रखी गई है- ’’संग्रहालय, स्थिरता और भलाई’’। भारत में संग्रहालय दिवस पर सभी संग्रहालय मे प्रवेश निःशुल्क होता है। आवश्यकता इस बात की है कि देश की युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन धरोहर एवं संस्कृति से अवगत कराने के लिए उन्हे संग्रहालयों की यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी भी अपने गौरवपूर्ण अतीत से परिचित हो सके।

महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग लैब में कार्यरत जय भगवान शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी ।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा व समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने उनके सुखद भविष्य की मंगल कामना की।

स्नातक व स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें 300 से अधिक अभिभावको ने प्राध्यापिकाओ के साथ छात्राओं के भविष्य को लेकर बातचीत की ।उन्होंने छात्राओं को भविष्य में कराए जाने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स , कक्षा गतिविधि एवं छात्राओ के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी पूछे ।जिसका प्राध्यापिकाओ ने बड़ी सरलता से उत्तर दिया। इस अवसर पर मिताथल से आए अभिभावक ने कहा की महाविद्यालय में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जानी चाहिए, ताकि वह पढ़ाई के साथ ही इन परीक्षाओं को भी समय से उत्तीर्ण कर अपना व अपने माता-पिता का सपना साकार कर सकें। एक छात्रा की माता ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिना पिता के साए में आज वह इस महाविद्यालय में अपनी बच्ची को भेज कर पूर्ण संतुष्ट है, महाविद्यालय में कराई जाने वाली अनुशासनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से छात्रा प्रतिवर्ष अच्छे अंको से पास हो रही है। प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहा की विद्यार्थियों की उन्नति में सबसे अहम भूमिका माता-पिता एवं गुरुजन की होती है उनका आपस मे तालमेल होना आवश्यक है ।यदि किसी भी माता पिता को अपने बच्चों से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तब वह महाविद्यालय आकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय छात्राओं के शैक्षणिक , सांस्कृतिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है ,जिसमें अभिभावकों का सहयोग भी अनिवार्य है। सभा का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में संयोजिका नीरू चावला द्वारा किया गया।

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य रचना अरोड़ा के दिशा निर्देशन में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ मंजीत मान को 15 वर्षों के कार्यकाल के पश्चात महाविद्यालय से उनके स्थानांतरण पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर प्राध्यापिका जीवन तक की महाविद्यालय से जुड़ी विभिन्न यादो को सभी के साथ साझा किया। प्राचार्या रचना अरोड़ा ने उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने महाविद्यालय की उन्नति में अतुलनीय योगदान दिया । वह एक निडर, कर्मठ एवं सहनशील प्राध्यापिका रही हैं ।अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ अपर्णा बत्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम संयोजिका डॉ रिंकू अग्रवाल ने भी उनके साथ की पुरानी यादों को सबके साथ साझा किया।

महाविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

समरसता का सिद्धांत ही भारतीय संविधान की मूल धारणा-संत गोपालदास जी महाराज।समाज में समरसता का संदेश देने वाली निर्गुण धारा को प्रवाहित करने वाले कबीर दादू, पीपा, धन्ना, रज्जब आदि सभी संतों की वाणी पूज्य एवं वंदनीय है। संतों ने सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया और यही समरसता का संदेश भारतीय संविधान की मूल भावना है। ये उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय शांति, एकता और प्रेम का मूर्त रूप है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व महाराज जी द्वारा महाविद्यालय परिसर में मंदिर की आधारशिला रखी गई। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष दर्शना गुप्ता, अजय गुप्ता, महासचिव अशोक बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला, प्रीतम अग्रवाल, कमलेश चैधरी, सुरेश गुप्ता, नंद किशोर अग्रवाल के द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला की माता जी शकुंतला बुवानीवाला ने महाविद्यालय परिसर में बनने वाले मंदिर हेतु 1 लाख की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभांरभ माँ वाणी की वंदना से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय बनारसीदास गुप्त एवं भगीरथमल बुवानीवाला को नमन करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय उन्हीं की संकल्पना का साकार स्वरूप है। शैक्षणिक स्तर के साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हमारी छात्राएँ कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से जुड़े एकल नृत्य, समूह नृत्य, हिंदी कविता, योग इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुतियाँ की गई। एन.सी.सी. कैडेटस द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई।प्राचार्या रचना अरोड़ा ने माँ शारदे के चरणों में ’हे हंस वादिनी, ज्ञान दायिनी’ प्रार्थना समर्पित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर बसंत पंचमी एवं महाराज जी का आगमन हमारे महाविद्यालय के लिए एक सुखद संयोग है। भारतीय संविधान में व्यक्त अधिकारों और कत्र्तव्यों में से हमें कत्र्तव्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। महाराज जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया। डाॅ0 निशा शर्मा द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।अतिथियों द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, पवन बुवानीवाला, पार्षद नरेंद्र सर्राफ, मीनू बुवानीवाला, शंकुतला बुवानीवाला, नंद किशोर अग्रवाल ,हरि शर्मा , रघुनंदन सिंगला ,रवि शर्मा आदि गणमान्य सदस्यों के साथ महाविद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग, गैर-शिक्षक वर्ग एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।