महाविद्यालय में डाॅ. अलका मित्तल ने प्राचार्या का कार्यभार सम्भाला
01 जून, आदर्श महिला महाविद्यालय में लंबे अंतराल के पश्चात स्थाई प्राचार्या पद पर महाराजा सूरजमल प्रबंधन संस्थान, दिल्ली में एसोसिएट प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत डॉ. अलका मित्तल की नियुक्ति हुई। महाविद्यालय में प्रबंधकारिणी समिति द्वारा उनका परिचय महाविद्यालय शिक्षक व गैर-शिक्षक परिवार से करवाया गया। पश्चात उन्होंने व्यक्तिगत रूप से महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग के साथ भेंट की। प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने संस्था का विस्तृत परिचय देते हुए कहा कि आदर्श महिला महाविद्यालय छात्राओं की शिक्षा के लिए अपने स्थापना के समय से ही सदा अग्रणी रहा है। महाविद्यालय को हरियाणा सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय का दर्जा भी दिया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हम 14 वर्षों के बाद अपनी स्थाई प्राचार्या को पाकर अत्यधिक हर्षित है उन्होंने विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति आधार स्तंभस्वरूप महाविद्यालय परिवार के साथ खड़ी है। हम सब साथ मिलकर इसे आकाश की बुलंदियों तक लेकर जाऐगें और अपने पूर्वजों का सपना साकार करेंगे। उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी ने प्राचार्या के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय को आप परिवार के मुखिया के रूप में उन्नति के चहुमुखी शिखर तक पहुचाएं। कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार महाविद्यालय आज उन्नति कर रहा है उसी प्रकार आगे भी करता रहे और आप महाविद्यालय की निष्ठा, अनुशासन एवं कानूनी परंपरा को आगे बढ़ाए। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल प्राचार्या का कार्यभार सम्भालने के पश्चात उन्होने कहा कि आज इस बड़े परिवार का हिस्सा बनकर वह अत्यधिक पुलकित है। प्राचार्या पद के साथ उन्हें जो जिम्मेदारीयाँ मिली है, उसे वह पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग को साथ मिलकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अमिता गाबा द्वारा किया गया। मंच संचालिका डॉ. निशा शर्मा रही। कार्यक्रम में डॉ. अपर्णा बत्रा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. अरूणा सचदेव, उप-प्राचार्या नीलम गुप्ता महाविद्यालय काउंसिल मेम्बर नीलम गुप्ता, डाॅ0 अपर्णा बत्रा, नीरू चावला, संगीता मनरो, अनीता वर्मा, डाॅ0 अमीता गाबा व समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।