महाविद्यालय में पाँच दिवसीय ’’एलीवेट योर करियरः रिज्यूम एंड़ इंटरव्यू’’ विषय पर कार्यशाला के अंतिम दिन छात्राओं का मॉक इंटरव्यू हुआ।
छात्राओं को व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन मे सफलता के लिए मिला आत्मविश्वास- रचना अरोड़ा
छात्राओं ने कार्यशाला मे सीखे प्रोफेशनल जीवन मे सफलता के मन्त्र- रचना अरोड़ा
आदर्श महिला महाविद्यालय में पाँच दिवसीय ’’एलीवेट योर करियरः रिज्यूम एंड़ इंटरव्यू’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
भिवानी 21 अप्रैल 2023
व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ प्रोफेशनल जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास की अत्याधिक आवश्यकता होती है प्रोफेशनल जीवन में आप तभी सफल हो सकते है जब आप अपने आपको दूसरो से भिन्न बनाकर प्रस्तुत करेंगे। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में विषय ’’’एलीवेट योर करियरः रिज्यूम एंड़ इंटरव्यू’’ पर पाँच दिवसीय आयोजित कार्यशाला के समापन पर प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहे। उन्होनें यह भी कहा कि कार्यशाला मे आपने जो कुछ सीखा उसे व्यवहारिक जीवन मे अपनाऐं और ज्यादा से ज्यादा लोगो से बताऐं
कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में करियर गाइडेंस और प्लेसमेटं सेल के तत्त्वावधान में सेल की कोर्डिनेटर नीरू चावला द्वारा किया गया। जिसमे सह-संयोजिका सेल से गायत्री आर्या व ड़ॉ रितिका रही। कार्यशाला में प्रशिक्षक पुलंकित जैन रहे। उन्होनें कार्यशाला में छात्राओं को नौकरी की जरूरत के हिसाब से आकर्षक परिचय पत्र बनाना, इंटरव्यू मे महारथ हासिल करना सिखाया। साथ ही छात्राओं को उनके करियर मे सफल होने के लिए व्यवहारिक कौशल, साक्षात्कार तकनीक, संचार कौशल के बारे मे भी बताया। कार्यशाला के अंतिम दिन छात्राओं का मॉक इंटरव्यू हुआ।