सात दिवसीय दिन-रात एनएसएस कैंप का शुभारंभ प्राचार्या रचना अरोड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में सात दिवसीय दिन-रात एनएसएस कैंप का शुभारंभ प्राचार्या रचना अरोड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया। कैंप में कार्यक्रम अधिकारी संगीता मनरो ,डॉ.निशा शर्मा ,डॉ. दीपू सैनी ,डॉ.नूतन शर्मा सहित समस्त एन.एस.एस छात्राएं उपस्थित रही। कैंप मे प्रथम दिन छात्राओं ने एन.एस.एस अधिकारियों के कुशल दिशा निर्देशन में शहीदी दिवस मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य रचना अरोड़ा ने छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे साफ-सफाई ,हरा भरा वातावरण ,योग एवं ध्यान, पर्यावरण प्रदूषण आदि विषयों पर गंभीर चिंतन करने के लिए कहा। साथ ही छात्राओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया ।इस अवसर पर स्वयंसेविका ने एन.एस.एस के महत्व को समझाते हुए गीत गायन ,भाषण एवं कविताओं द्वारा अपने विचार प्रकट किए।