महाविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
समरसता का सिद्धांत ही भारतीय संविधान की मूल धारणा-संत गोपालदास जी महाराज।समाज में समरसता का संदेश देने वाली निर्गुण धारा को प्रवाहित करने वाले कबीर दादू, पीपा, धन्ना, रज्जब आदि सभी संतों की वाणी पूज्य एवं वंदनीय है। संतों ने सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया और यही समरसता का संदेश भारतीय संविधान की मूल भावना है। ये उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय शांति, एकता और प्रेम का मूर्त रूप है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व महाराज जी द्वारा महाविद्यालय परिसर में मंदिर की आधारशिला रखी गई। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष दर्शना गुप्ता, अजय गुप्ता, महासचिव अशोक बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला, प्रीतम अग्रवाल, कमलेश चैधरी, सुरेश गुप्ता, नंद किशोर अग्रवाल के द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला की माता जी शकुंतला बुवानीवाला ने महाविद्यालय परिसर में बनने वाले मंदिर हेतु 1 लाख की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभांरभ माँ वाणी की वंदना से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय बनारसीदास गुप्त एवं भगीरथमल बुवानीवाला को नमन करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय उन्हीं की संकल्पना का साकार स्वरूप है। शैक्षणिक स्तर के साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हमारी छात्राएँ कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से जुड़े एकल नृत्य, समूह नृत्य, हिंदी कविता, योग इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुतियाँ की गई। एन.सी.सी. कैडेटस द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई।प्राचार्या रचना अरोड़ा ने माँ शारदे के चरणों में ’हे हंस वादिनी, ज्ञान दायिनी’ प्रार्थना समर्पित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर बसंत पंचमी एवं महाराज जी का आगमन हमारे महाविद्यालय के लिए एक सुखद संयोग है। भारतीय संविधान में व्यक्त अधिकारों और कत्र्तव्यों में से हमें कत्र्तव्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। महाराज जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया। डाॅ0 निशा शर्मा द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।अतिथियों द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, पवन बुवानीवाला, पार्षद नरेंद्र सर्राफ, मीनू बुवानीवाला, शंकुतला बुवानीवाला, नंद किशोर अग्रवाल ,हरि शर्मा , रघुनंदन सिंगला ,रवि शर्मा आदि गणमान्य सदस्यों के साथ महाविद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग, गैर-शिक्षक वर्ग एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।