आदर्श महिला महाविद्यालय ने राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मे ओवरआल ट्राफी पर किया कब्जा
आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पुरस्कार अर्जित किए। हिंदी कविता में प्रथम स्थान, रंगोली में द्वितीय स्थान, नृत्य में द्वितीय स्थान, पोस्टर मेकिंग में तृतीय स्थान, वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रथम स्थान को 2100 रूपये, द्वितीय स्थान को 1500 रूपये, तृतीय स्थान को 1100 रूपये प्राप्त हुए। प्रतियोगिता में साहित्यिक एवं ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर आदर्श महिला महाविद्यालय ने अपनी श्रेष्ठता का प्रमाण दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में इसी प्रकार ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने भी विजयी छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।गौरतलब है कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 25 महाविद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।