महाविद्यालय में एनसीसी छात्राओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित

एनसीसी इकाई द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर कैडेट्स ने अपने सीनियर कैडेट्स को विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके माध्यम से छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण “राष्ट्रीय एकता” पर प्रस्तुत स्किट रही, जिसमें छात्राओं ने देश की एकता और अखंडता का सजीव चित्रण किया। इसके साथ ही हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी ग्रुप डांस प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला व प्राचार्या डॉ.अलका मितल ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल ने कैडेट्स को एनसीसी के महत्व और भविष्य में इसके उपयोगिता की जानकारी दी।