महाविद्यालय की छात्राओं ने के. एम. कॉलेज ऑफ एजूकेशन भिवानी द्वारा सेठ किरोङीमल जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

के. एम. कॉलेज ऑफ एजूकेशन भिवानी द्वारा सेठ किरोङीमल जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्महाविद्यालय कविता पाठ प्रतियोगिता में आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी कि बी. ए. तृतीय वर्ष कि छात्रा ट्विंकल ने हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय और ललित कला विभाग की बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया ने कोलाज बनाने में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवांवित किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने विजेता छात्राओ और हिंदी विभाग ,ललित कला विभाग को बधाई दी।