महाविद्यालय में अंतर कक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

क्रिकेट में बेटियों का उत्साह आर्श्चयजनक – सुरेश गुप्ता।

खेल मानसिक शांति और आत्मबल बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम -अशोक बुवानीवाला।

आदर्श महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने क्रिकेट में दिखाया दमखम। आदर्श महिला महाविद्यालय में अंतर कक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी डॉ. सुरेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे।मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट का प्रचलन भारत में आजादी से पहले से है। पहले इसे पुरुष प्रधान खेल माना जाता था लेकिन आज महिलाएं इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। यह देखकर गर्व होता है कि भारत की बेटियां भी क्रिकेट जैसे खेलों में अपनी जगह बना रही हैं।विशिष्ट अतिथि अशोक बुवानीवाला ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं बल्कि यह मानसिक शांति और आत्मबल बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम भी हैं। खेलों से अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क जैसे गुण सीखे जा सकते हैं।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में शारीरिक शिक्षा विभाग की भूमिका की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में विभाग अध्यक्ष नेहा, डॉ मोनिका सैनी, क्रिकेट कोच मदन गोपाल सहित अन्य प्राध्यापक गण की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।बॉक्स मेंपरिणाम इस प्रकार रहाः-प्रथम स्थान कला विभाग टीम का, द्वितीय स्थान विज्ञान विभाग टीम का, तृतीय स्थान वाणिज्य विभाग टीम की छात्राओं का रहा।