महाविद्यालय की 54 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल के साथ भाग लिया।

आदर्श महिला महाविद्यालय एनसीसी कैडेट् दीक्षा कैम्प सीनियर व बेस्ट कमांडर चयनित2 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी रोहतक द्वारा भिवानी के निमड़ीवाली गांव में एटीसी-156 कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय की 54 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल के साथ भाग लिया। महाविद्यालय की छात्राओं का कैम्प के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कैम्प के दौरान कैडट दीक्षा को कैंप सीनियर व बेस्ट कमांडर की उपाधि से सम्मानित किया। कैडेट्स ने कैम्प के दौरान गतिविधियों में ड्रिल प्रतियोगिता व समूह नृत्य में प्रथम स्थान एवं समूह गान, पोस्टर मेकिंग और फायर फाईटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि कैडेट्स नाजिया व तनु ने विभिन्न छात्राओं में चयनित होते हुए रक्तदान किया। सीटीओ रिंकू अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह के कैम्प के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन, समय प्रबंधन फायर फाईटिंग, साइबर क्राइम, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, महिला अधिकार आदि से सम्बधित विभिन्न गतिविधियों में महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स की भरपूर भागीदारी रही। उन्होने प्रत्येक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया। कैम्प समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि एनसीसी कैंप युवाओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। कैम्प के माध्यम से कैडेट्स अनुशासन, एकता एवं सामाजिक सेवा की भावना सीखते हैं, साथ ही युवाओं को अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखने का अवसर भी मिलता हैं। महाविद्यालय की कैडेट्स संजना व प्रेरणा आर्मी अटैचमेंट कैंप अंबाला के लिए चयनित हुई, कैडेट्स नंदिनी ने जैसलमेर में कैमल सफारी कैंप के लिए चयनित हुई। महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को आगे इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।