आदर्श महिला महाविद्यालय में आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने किया सर्वे


आईआईएम रोहतक के 14 विद्यार्थियों के एक समूह ने आदर्श महिला महाविद्यालय में ‘महिला शिक्षा एवं बाल संरक्षण’ विषय पर सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ इंटरेक्शन किया और हरियाणा प्रांत में महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। सर्वे के दौरान विद्यार्थियों ने छात्राओं से सोशल मीडिया मैनेजमेंट, महिला शिक्षा एवं सुरक्षा के महत्व, वेस्ट प्रबधंन और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की और साथ ही उन्होनें छात्राओं से प्रश्नपत्र भी भरवाया। इस शोध का उद्देश्य महिला शिक्षा एवं बाल संरक्षण प्रोग्राम को प्रोत्साहित करना था। यह शोध हरियाणा सरकार के सयुक्त तत्वावधान में की गई। महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल मार्गदर्शन में करियंर गाईडेंस एडं प्लेसमेंट सैल द्वारा किया गया।

आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्राचार्या से भेंट की और महाविद्यालय वातावरण एवं छात्राओं से हुई बातचीत के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को आईआईएम रोहतक के विषय में भी बताया और कहा कि शिक्षा पूर्ण रूप से रोजगार उन्मुख हो चुकी है।