महाविद्यालय में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

भिवानी, 21 नवंबर 2024 – उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में आदर्श महिला महाविद्यालय में एंटी टोबैको सेल द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत कॉलेज परिषर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें दीक्षा, खुशबू, आर्ची, प्राची, टीना, मेघा, दिनेश, दीप्ति, हिमानी, तनु, अनुष्का, काजल आदि छात्राओं ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग की भयावहता के खिलाफ संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा, “नशीली दवाओं का दुरुपयोग हरियाणा के लिए निरंतर चिंता और बोझ बना हुआ है और युवा इस कुप्रथा के प्रति सबसे अधिक असुरक्षित हैं। हमने इस कुप्रथा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है।”

डॉ. अलका मित्तल ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और समाज में जागरूकता फैलाते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ) और डॉ. रीतिका (सदस्य) रहीं। इस अवसर पर नीरू चावला, डॉ. रेनू, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. मोहिनी, डॉ. बबीता चौधरी, डॉ. ममता वाधवा और नेहा गुप्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह जागरूकता अभियान समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।