महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने  अन्तर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

21 अक्टूबर  आदर्श महिला महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका मित्तल ने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाते हैं। खेल हमें अनुशासन धैर्य व समूह में कार्य करना भी सिखाते हैं । खेलों के माध्यम से हम लगन लगाकर कार्य करना भी सिखाते हैं। इसलिए खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है उन्होंने सभी छात्राओं को शुभाषित दिया और आगे इसी प्रकार जीत की लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर  को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय किया गया था, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से 9 टीमों ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. अलका मित्तल ने पूरी टीम को बधाई दी और विभाग की कोऑर्डिनेटर, डॉ. रेनू, नेहा, मोनिका सैनी और विजेन्द्र सिंह कोच को विशेष बधाई दी गई।

महाविद्यालय की कबड्डी टीम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय समिति के सदस्यों ने भी बधाई दी और टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।