अर्थशास्त्र विभाग द्ववारा विस्तार-व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
आदर्श महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा – निर्देशन में 1 अक्टूबर 2024 को अर्थशास्त्र विभाग द्ववारा डॉ. रेनू (अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष) के सहयोग से विस्तार-व्याख्यान का आयोजन किया गया । इसमें 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस आयोजन के लिए प्रोफेसर सोनू मदान (सी. बी. एल. यू. में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष) को आमंत्रित किया गया । जो अपने विषय में पूर्ण विशेषज्ञता व महारत हासिल किए हुई थी। इनका मुख्य विषय “जनसांख्यिकीय लाभांश : अवसर व चुनौतियां रहा। इसमें कार्यशील जनसंख्या, निर्भरता अनुपात, श्रम सहभागिता दर, जनसंख्या की आयु संरचना, प्रजनन व मृत्यु दर में गिरावट के कारण आदि प्रमुख बिंदुओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। प्रोफेसर सोनू मदान को अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका धन्यवाद अदा किया गया, तथा प्राचार्य व विभागाध्यक्ष ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेकर ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।