महाविद्यालय में संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन ।
आदर्श महिला महाविद्यालय में संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन । आदर्श महिला महाविद्यालय में दिनांक 27 सितंबर 2024 (शुक्रवार) को संस्कृत साहित्य परिषद् द्वारा अन्तःकक्षीय श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के निर्देशन में, संस्कृत साहित्य परिषद् की प्रभारी डॉ. सुमन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात्, प्रत्येक प्रतिभागी को मंच पर आकर अपनी प्रस्तुति देने हेतु आमंत्रित किया गया।प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्तोत्रों तथा श्लोकों का सुमधुर उच्चारण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने गणेश स्तुति, सरस्वती स्तुति, गुरु अष्टकम्, गीता श्लोक, विष्णु स्तुति, रुद्राष्टकम्, महिषासुरमर्दिनी स्त्रोत, देवी स्तुति, नीति श्लोक, भवानी अष्टकम्, हरि स्त्रोत, सूर्य अष्टकम्, आदित्य स्त्रोत, दुर्गा स्तुति, शिव स्तुति, अभिज्ञानशाकुंतलम् के श्लोक, हितोपदेश श्लोक, विद्या श्लोक, और लक्ष्मी स्त्रोत इत्यादि की प्रस्तुति दी।इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हिंदी विभाग की डॉ. कविता भारद्वाज और संगीत गायन विभाग की डॉ. रचना ने निभाई। परिणामस्वरूप, प्रथम स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा ट्विंकल ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा पिंकी ने और तृतीय स्थान बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा किरण ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा काजल को प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल डॉ. अपर्णा बत्रा ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए संस्कृत भाषा की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक दैवीय भाषा है और आधुनिक तकनीकी युग में भी इसका महत्त्व कम नहीं हुआ है। उन्होंने छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया और अपने जीवन में संस्कृत भाषा के प्रयोग की आवश्यकता पर बल दिया।अंत में, कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. सुमन ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. शकुंतला, कुमारी सिमरन सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।