‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ के अवसर पर स्टैंड विद नेचर व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रकृति संरक्षण’ विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता स्टैंड विद नेचर संस्था के अध्यक्ष लोकेश रहे उन्होंने छात्राओं को प्रकृति परिवर्तन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें आज प्रकृति परिवर्तन के विषय को गम्भीरता से लेते हुए, उसके समाधान हेतु अत्यधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं को अपील की कि वह प्रतिवर्ष पांच पौधे अवश्य लगाए और उनका संरक्षण करें।इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया