महाविद्यालय के संगीत विभाग में ऐथिक सेल द्वारा एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन।
आदर्श महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग में ऐथिक सेल द्वारा एक विस्तार व्याख्यान रखा गया,जिसका मूल विषय ” नैतिकता: एक सांस्कृतिक मूल्य रहा। विस्तार व्याख्यान के मुख्य प्रवक्ता डा० रमाकांत शर्मा , विभागाध्यक्ष , हिंदी विभाग, आदर्श महिला महाविद्यालय रहे। डा० रमाकांत शर्मा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की नैतिक मूल्य हमारी संस्कृति की पहचान है और मानव चरित्र को नैतिकता का पर्याय कहा जाता है। उन्होंने बताया की हमे शिक्षित होने के साथ-साथ जीवन में नैतिक मूल्यों को भी महत्व देना चाहिए।इस अवसर पर प्राचार्या डा० अल्का मित्तल जी ने कहा की सत्यवादिता,दयालुता, निष्कपटता,सदाचार,संतोष, पारस्परिक सहयोग ये सभी नैतिकता के आधार बिंदु है। जिस व्यक्ति में ये गुण होंगे,वह निश्चय की नैतिकता की कसौटी पर खरा उतरेगा।