शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा ‘‘साइकिल दौड़’’ का किया आयोजन
शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा ‘‘आइए धरती माता को प्रदूषण से बचाएं’’ के अनुसार पर ‘‘साइकिल दौड़’’ का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों से छात्राओं ने भाग लिया। इस दौड़ का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल जी ने हरी झड़ी दिखाकर किया। इस दौड़ का उदद्ेशय जनसाधारण को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। यह यात्रा महाविद्यालय से शुरू होकर हांसी गेट, बासिया भवन, हुड़ा पार्क होते हुए महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौड़ का आयोजन समन्वय डॉ. रेनू, संयोजिका नेहा व सह-संयोजिका मोहिनी व शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग व कोच ने अपनी उपस्थिति दी।