एन0एस0एस0 की स्वयंसेविकाओं ने किया ’अपना घर आश्रम’ का दौरा

एन0एस0एस0 की स्वयंसेविकाओं ने किया ’अपना घर आश्रम’ का दौरा

भिवानी, 19 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने चैथे और पांचवे दिन अपना घर आश्रम का दौरा किया। जहां उन्होंने नैतिक मूल्यों को जाना और कई स्वयंसेविकाएं बुजुर्गों की अवस्था को देखकर भावुक भी हो गई। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं के लिए बेकरी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। स्वयंसेविकाओं ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी रेड क्राॅस विकास कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण भी लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने कहा कि स्वयंसेविकाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और समाज के प्रति अपने दायित्व को अवश्य पूरा करना चाहिए। स्वयंसेविकाओं ने बैंक अधिकारी द्वारा वित्तिय लेनदेन, बचत व निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने आर्ट एंड क्राफट की गतिविधियां भी शिविर के दौरान भी की। शिविर में सब इंसपेक्टर सुरजभान द्वारा स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया गया और कहा कि भारत में असुविधाजनक वाहन चलाने पर सबसे अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से अपील कि की वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करेंगी।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 निधि बुरा, डॉ0 अन्नू पंघाल, डॉ0 शालिनी और प्राध्यापिका अनुराधा शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं के साथ उपस्थित रही।