महाविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के कुशल दिशानिर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का विषय ओरल कैंसर व सर्विकल कैंसर रहा।
डाॅ0 कपिल ने छात्राओं को बताया कि ओरल कैंसर, जिसे मुंह का कैंसर भी कहा जाता है, मुंह (मौखिक गुहा) या मुंह के पीछे गले के हिस्से (ऑरोफरीनक्स) में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है, जिसे ग्रसनी या ऑरोफरीन्जियल कैंसर के रूप में जाना जाता है। इसे आमतौर पर सिर और गर्दन का कैंसर  और  मुंह का स्क्वैमस सेल कैंसर भी कहा जाता है।
यदि इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो मौखिक कैंसर आपके मुंह से लेकर गले और आपके सिर और गर्दन के अन्य क्षेत्रों तक फैल सकता है। उन्होंने छात्राओं को दांत के कैंसर के बारे में भी अवगत कराया और कहा हमें नशीले पदार्थ, तंबाकु, गुटखा, सुपारी का सेवन नहीं करना चाहिए।
डाॅ0 दिव्या सांघी ने भी कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि हमें पेट की बीमारियों का समय≤ पर जांच करवानी चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष डाॅ0 रूचि अग्रवाल की अह्म भूमिका रही।
इस अवसर पर डाॅ0 रेनू, नेहा व समस्त शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग व छात्राएं उपस्थित रही।