आदर्श महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मासिक धर्म स्वच्छता(मेन्सचरल हाइजीन)अकादमिक तनाव को कम करने (हाउ टू रिड्यूस एकेडमिक स्ट्रेस )के तरीकों के बारे में बताया गया।
साथ ही “अननोन टू नॉन” के जरिए सभी स्वयंसेविकाओं को एक दूसरे को बेहतर जानने तथा एक दूसरे को अलग अलग विषय के विद्यार्थी मानकर उनके बीच विभिन्न विषयों के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया गया ।
इतना ही नहीं युवाओं में स्टेज संवाद के डर को खत्म करने के प्रयास हेतु “नो माइसेल्फ” की क्रिया करवाई जिसके तहत हर स्वयंसेविकों को कम से कम 3 मिनट तक स्टेज पर जाकर खुद के बारे में बताना था। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारियों; डॉक्टर अन्नु, डॉक्टर निधि बूरा, अनुराधा और डॉक्टर दीप्ती के द्वारा किया गया।
तय समय पर सभी स्वयंसेविकाओं को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की गई।
भारतीय राष्ट्रगान के द्वारा सुचारू रूप से शिविर का समापन किया गया।