Competitive And Guidance Cell के अन्तर्गत एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालयदिनांक 20 अक्टूबर, 2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ अलका मित्तल कि दिशा निर्देशन में Competitive And Guidance Cell के अन्तर्गत एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काउंटन कैपंस आफॅ एजूकेशन के डायरेक्टर रवि कुमार रहे। व्याख्यान का विषय Career Counseling Session रहा।अपने व्याख्यान में रवि कुमार ने कहा कि हमें ऐसे शिक्षण कौशल की आवश्यकता है जो शिक्षा की परिवर्तनात्मक शक्ति को मजबूती और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा दे। मात्र रोजगार पाना ही विद्यार्थियों का लक्ष्य नही होना चाहिए। अपितु प्रैक्टिकल कौशलों का भी उन्हें पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में वे हरियाणा एकेडमिक एक्सीलेंस माडॅल के साथ जुडे हुए हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी क्षेत्र में करियर को पोषण और प्रोत्साहित करना है उन्होने कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए। उन्होने बताया कि गणित के प्रश्नां को तार्किक ढ़ंग से सुलझाना चाहिए और प्रतियोगी परीक्षाओं में निधार्रित समय मे प्रश्नो को हल करने के तरीके समझाए।कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ मधु मालती और सह-संयोजिका डॉ ममता चौधरी को बधाई दी।