“प्रतिभा पर्व “ 2023

राज्य स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव – “प्रतिभा पर्व “में 14 महाविद्यालयों से 116 विद्यार्थियों ने की शिरकतआदर्श महिला महाविद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय प्रतिभा पर्व का हुआ आगाज आदर्श महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता – “प्रतिभा पर्व” का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का आगाज दो सत्रों में किया गया ।उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय डॉ ऋतु सिंह रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद चेयरमैन प्रीति भवानी प्रताप ने की। प्रतिभा पर्व में विभिन्न जिलों के 14 महाविद्यालयों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 11 मई को कविता गायन प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ,पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, फोटो एग्जिबिशन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पपेट मेकिंग प्रतियोगिता, लैंडस्केप प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के दिशा निर्देशन में प्राचार्य रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ अपर्णा बत्रा द्वारा किया गया ।जिसमें नगर परिषद चेयरमैन प्रीति भवानी सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रयास करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे तराशना चाहिए । चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलसचिव डॉ ऋतु चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की पैर जमीन पर और नजरें आसमान पर रखो ।हमेशा सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयत्न करो।समापन एवं पारितोषिक वितरण सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे आयोजन में भाग लेते रहना चाहिए और अपने गुरुजनों से जो शिक्षा प्राप्त की उसके लिए सदैव आभारी रहना चाहिए । साथ ही में बहल से आए सुरेंद्र शर्मा और डॉ सतीश आर्य ने भी महाविद्यालय की प्रगति की भूरि- भूरि सराहा।महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव श्री अशोक बुवानीवाला जी ने कहा कि प्रतिभागिता से ही जीत संभव है इसलिए हार – जीत की परवाह न करते हुए अपनी भागीदारी जरूर दें । प्राचार्य श्रीमती रचना अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि परिणाम की चिंता किए बिना आगे बढ़ना चाहिए। प्रबंध कारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी ,पवन केडिया व महाविद्यालय का समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा । मीडिया प्रभारी गायत्री आर्य ने बताया कि आगामी 12 मई को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी पंजीकरण हो चुके हैंप्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा – 1. काव्य सुरभि : संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता- प्रथम स्थान पल्लवी शर्मा , राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी द्वितीय स्थान ट्विंकल, आदर्श महिला महाविद्यालय ,तृतीय स्थान रिषित,वैश्य कॉलेज भिवानीअंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता – प्रथम स्थान आस्था एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी ,द्वितीय स्थान वंशिका आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, तृतीय स्थान जग्गू नागर वैश्य कॉलेज भिवानीहिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता -प्रथम स्थान विशाखा आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, द्वितीय स्थान जग बनती जे.वी.आर.एम कॉलेज दादरी तृतीय स्थान आकांक्षा आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी2. आइडियाज ए ग्लो :प्रथम स्थान कनिका डीएन कॉलेज हिसार ,द्वितीय स्थान वंशिका आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, तृतीय स्थान दिव्या शर्मा वैश्य कॉलेज भिवानी3. फोटो एग्जिबिशन :प्रथम स्थान अंजली एवं प्रीति आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान मानसी ,अन्नू आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान छवि एवं शबनम वैश्य कॉलेज 4 पीपीटी प्रेजेंटेशन कंपटीशन :प्रथम स्थान आरजू ,वर्षा आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान प्रियंका, रिया राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय भिवानी, तृतीय स्थान आंचल, अंजली आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी5. प्रश्नोत्तरी : प्रथम स्थान लक्ष्य, योगेश जनता कॉलेज दादरी, द्वितीय स्थान रचिता लावण्य आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान नसीमा, प्राची जी.सी कॉलेज झोझू कलां6. पोस्टर मेकिंग कंपटीशन ( रसायन शास्त्र) : प्रथम स्थान प्रीति जे.वि. एम‌ कॉलेज दादरी, द्वितीय स्थान कृतिका जे.सी.डब्ल्यू पीजी कॉलेज रोहतक , तृतीय स्थान मानसी आदर्श महिला महाविद्यालय7. पोस्टर मेकिंग कंपटीशन(भौतिक शास्त्र ) :प्रथम स्थान वर्षा जी.वी.एम कॉलेज दादरी, द्वितीय स्थान मुस्कान आदर्श महिला महाविद्यालय ,तृतीय स्थान रितु आदर्श महिला महाविद्यालय।

राज्य स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव – “प्रतिभा पर्व“ में 14 महाविद्यालयों से 116 विद्यार्थियों ने की शिरकत