महाविद्यालय की तीन छात्राएं एंकरिंग के लिए चयनित।

आदर्श महिला महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में छात्राओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एंकर के पद हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया। इस साक्षात्कार में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों की 28 छात्राओं ने भाग लिया।जिनमें से प्रथम चरण में आठ छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्राओं को फाइनल ऑडिशन के लिए स्टूडियो ले जाया गया।जहां से तीन छात्राएं—संगीता , चंचल और दृष्टि को एंकरिंग के लिए चयनित किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एंकरिंग के क्षेत्र में छात्राओं का चयन अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इससे छात्राओं में कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित होंगी और वे अपने निश्चित करियर लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगी।चयनित छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन एवं कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेल की संयोजिका डॉ. गायत्री बंसल एवं सदस्य शीतल केडिया व डॉ. प्रीति शर्मा ने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।