Search for:
महाविद्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस पर आई.आर. एस. गुरदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का अवसर- गुरदीप सिंह

आदर्श महिला महाविद्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस पर आई आर. एस गुरदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं बल्कि हमें अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का अवसर भी हैं। यह बात बतौर मुख्य अतिथि  आदर्श महिला महाविद्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के अवसर पर गुरदीप सिंह आई.आर.एस असिस्टेंट कमिश्नर सी.जी.एस.टी ने कही उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रयोग समाज को बेहतर बनाने के लिए करें। आदर्श महिला महाविद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा ध्वजारोहण किया गया तदोपरांत राष्ट्रगान द्वारा भारत माँ को सलामी दी। विशिष्ट अतिथि सुरेश गुप्ता ने स्वास्थ्य के प्रबधंन पर प्रकाश ड़ाला और योग को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इस पर्व पर हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय योग के लिए अवश्य निकालेगें, उन्होनें सविधान रचियता के दृष्टिकोण व दूरदर्शिता को सराहया। महासचिव अशोक बुवानीवाला ने छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अनुशासित रहते हुए अपने दायित्व को निभाना ही सच्ची देश भक्ति हैं। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने संविधान एवं लोकतंत्र के प्रति गर्व का अनुभव करवाता हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ, सितार वादन एवं योगा प्रस्तुतियों से वातावरण को राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत कर दिया। इस अवसर पर प्रबधंक समिति कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, सयुक्त सचिव पवन केड़िया, प्रीतम अग्रवाल, साँवरमल गुप्ता, नन्दकिशोर अग्रवाल, मीनू अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंच का सचालन बड़े ही प्रभावी ढ़ग से डॉ निशा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग कॉर्डिनेटर डॉ रेनू, विभागाध्यक्ष नेहा, डॉ मोनिका सैनी, निशा, प्राध्यापिकाओं द्वारा किया गया। जिसमें शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

राष्ट्रीय मतदान दिवस पर महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन ।

राष्ट्रीय मतदान दिवस पर महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है और हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विपिन कुमार और तहसीलदार नायक ने भी छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए इसे लोकतंत्र को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम बताया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने कार्यक्रम में आए सभी प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत करते हुए छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं।इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना था।

महाविद्यालय की छात्राओं ने के. एम. कॉलेज ऑफ एजूकेशन भिवानी द्वारा सेठ किरोङीमल जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

के. एम. कॉलेज ऑफ एजूकेशन भिवानी द्वारा सेठ किरोङीमल जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्महाविद्यालय कविता पाठ प्रतियोगिता में आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी कि बी. ए. तृतीय वर्ष कि छात्रा ट्विंकल ने हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय और ललित कला विभाग की बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया ने कोलाज बनाने में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवांवित किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने विजेता छात्राओ और हिंदी विभाग ,ललित कला विभाग को बधाई दी।

महाविद्यालय में अंतर कक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

क्रिकेट में बेटियों का उत्साह आर्श्चयजनक – सुरेश गुप्ता।

खेल मानसिक शांति और आत्मबल बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम -अशोक बुवानीवाला।

आदर्श महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने क्रिकेट में दिखाया दमखम। आदर्श महिला महाविद्यालय में अंतर कक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी डॉ. सुरेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे।मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट का प्रचलन भारत में आजादी से पहले से है। पहले इसे पुरुष प्रधान खेल माना जाता था लेकिन आज महिलाएं इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। यह देखकर गर्व होता है कि भारत की बेटियां भी क्रिकेट जैसे खेलों में अपनी जगह बना रही हैं।विशिष्ट अतिथि अशोक बुवानीवाला ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं बल्कि यह मानसिक शांति और आत्मबल बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम भी हैं। खेलों से अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क जैसे गुण सीखे जा सकते हैं।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में शारीरिक शिक्षा विभाग की भूमिका की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में विभाग अध्यक्ष नेहा, डॉ मोनिका सैनी, क्रिकेट कोच मदन गोपाल सहित अन्य प्राध्यापक गण की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।बॉक्स मेंपरिणाम इस प्रकार रहाः-प्रथम स्थान कला विभाग टीम का, द्वितीय स्थान विज्ञान विभाग टीम का, तृतीय स्थान वाणिज्य विभाग टीम की छात्राओं का रहा।

छात्राओं ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

हमारी छात्रा मुनेश व सोनिका ने राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के हेप्टाथलान खेल में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

An Extension Lecture on “A Coextensive Approach: Research and Innovation”

An Extension Lecture on “A Coextensive Approach: Research and Innovation” was organized by the Research and Development Cell .The resource person for this lecture was Dr. Shashi Kant Pandey, a renowned scientist from SETS, Chennai.The objective of this lecture was to enhance the knowledge of staff members about the process of patent filing. He guided the staff members on framing a research proposal and ways to get patents. The teachers provided their feedback and suggested organizing more lectures on this topic in the future.

HAPPY NEW YEAR

नये साल की शुभकामनाएं ।

आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो,

सफलता की राह पर आपके कदम बढ़ते रहें,

नया साल आपके लिए सुख,

समृद्धि और सम्मान लेकर आए।

आपको और आपके परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!