Search for:
अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर विशेष अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ध्यान के महत्व और इसके लाभों पर चर्चा की। जैसे कि मानसिक शांति, तनाव प्रबंधन और आत्म-जागरूकता। हमने ध्यान के लाभों को भी साझा किया जैसे कि बेहतर एकाग्रता, स्मृति और आत्मविश्वास।

महाविद्यालय की छात्राओं को रोज़गार परख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज प्राचार्या अलका मित्तल ने अपनी टीम के साथ रोहतक में स्थित एमएसएमई टक्नलोजी सैंटर मे दौरा किया।

महाविद्यालय की छात्राओं को रोज़गार परख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज प्राचार्या अलका मित्तल ने अपनी टीम के साथ रोहतक में स्थित एमएसएमई टक्नलोजी सैंटर मे दौरा किया। सैंटर में छात्राओं के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम की जानकारी हासिल की। साथ मे सैन्टर के प्रभारी एन के जैन भी है।

महाविद्यालय में जीएसटी प्रभाव और चुनौतियों पर संगोष्ठी का आयोजन।

जीएसटी संग्रह में हरियाणा का छठा स्थान – महेन्द्र सिंह श्योराण

जीएसटी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण प्रयास- पी.के गोयल

आदर्श महिला महाविद्यालय में जीएसटी प्रभाव और चुनौतियों पर संगोष्ठी का आयोजन।

विशेषज्ञों ने दी जीएसटी पर विस्तृत जानकारी।

भिवानी, 10 दिसंबर। कर संरचना को सरल करना जीएसटी का मुख्य उद्देश्य रहा हैं। जिसमें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर जीएसटी पर कार्य करती हैं। जीएसटी के कारण कर आय में आर्थिक क्रांति आयी हैं। यह उद्गार बतौर मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह श्योराण आईआरएस (पूर्व सदस्य, सीबीआईसी और सदस्य, भारत के लोकपाल) ने आदर्श महिला महाविद्यालय में जीएसटी प्रभाव और चुनौतियों पर आयोजित संगोष्ठी में कहें। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई है लेकिन इसका पूर्ण लाभ यहां के लोगो को नही मिलता, यहा पर उत्पादन अधिक हैं लेकिन खपत कम है। उन्होनें हरियाणा की उन्नति में आर्थिक संरचना को सुदृढ़ करने पर बल दिया।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी के वाणिज्य विभाग द्वारा जीएसटी प्रभाव और चुनौतियाँ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं में पी.के. गोयल आईआरएस पूर्व प्रधान मुख्य आयुक्त, जीएसटी) ने जीएसटी की तकनीकी बारीकियों और इसे लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि यह प्रणाली देश के कर ढांचे को सरल और एकीकृत बनाने का प्रयास है। इस अवसर पर उन्होंने अपने द्वारा जीएसटी पर लिखी गई पुस्तक को शहर के गणमान्य व्यक्तियों को भेंट किया।

विशिष्ट अतिथियों में शिवरतन गुप्ता (वरिष्ठ अधिवक्ता, कर) ने जीएसटी के कानूनी पहलुओं पर चर्चा करते हुए व्यवसायियों और उद्योगों के लिए इसके महत्व को समझाया। डॉ. सुरेश गुप्ता (अभ्यास में प्रोफेसर) ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए जीएसटी की आधारभूत समस्याओं को सरलीकरण करने की बात कही और ऑडिट के मुद्दे पर चर्चा की। सेमिनार में जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर संवाद हुआ, जिसमें छात्राओं और शिक्षकों ने विशेषज्ञों से सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान पाया। वक्ताओं ने जीएसटी के व्यावहारिक प्रभाव, इसके लाभ, और वर्तमान में इसके सामने आने वाली चुनौतियों पर गहराई से चर्चा की।महासचिव अशोक बुवानीवाला ने छात्राओं को जीएसटी जैसे जटिल विषय को समझने के लिए इस सेमिनार को महत्वपूर्ण बताया। यह सेमिनार न केवल छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ, बल्कि जीएसटी की व्यावहारिक चुनौतियों और संभावित समाधानों पर विचार करने का एक बेहतरीन मंच भी बना।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि यह आयोजन छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने छात्राओं को कर प्रणाली के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सक्रिय भाग लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम की संयोजिका नीरू चावला ने सेमिनार को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने वक्ताओं के योगदान की सराहना की और उनके द्वारा दी गई जानकारी को उपयोगी बताया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपतियो, वकीलो एव सी.ए के साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सगोष्ठी में उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर प्रबंधन समिति उपाध्यक्षा सुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, सह-सचिव पवन केड़िया, व मंच संचालिका डॉ. निशा शर्मा, आयोजन कमेटी सदस्य डॉ. अमीता गाबा, अनीता वर्मा, डॉ आशिमा यादव, डॉ. गायत्री बंसल, शीतल केड़िया, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. सुचेता सोनी, हिमंाशी जैन, समस्त छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं के साथ उपस्थित रही।

Mahavidyalaya organized an activism campaign to eliminate gender-based violence.

Adarsh Mahila Mahavidyalaya organized an activism campaign to eliminate gender-based violence under the joint aegis of the Women’s Cell – Navjyoti and the Gender and Biasing Cell. The college’s students from all streams participated in the event by organizing an active poster rally. The theme of the rally was to protest against violence against women, prohibit child marriage, and take concrete steps to eradicate dowry, among others.Principal Dr. Alka Mittal said that to maintain the dignity of women, it is essential to strengthen their mental, physical, and economic self-reliance. Because the foundation of a healthy society is secure in a healthy woman.On this occasion, Dr. Mamta Chaudhary, Convener of the Women’s Cell, and Dr. Richa Sharma, Convener of the Gender and Biasing Cell, led the students and administered an oath to them to strongly oppose these social evils and secure their role in building a healthy society.Dr. Deepu Saini, Dr. Mamta Vadhva, Ms. Babita Chaudhary, Dr. Reenu, Ms. Kavita, and other faculty members were present on the occasion.

Women’s Cell and Gender Equality and Biasing Cell jointly organized a slogan-making competition.

Under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal, the Women’s Cell and Gender Equality and Biasing Cell jointly organized a slogan-making competition. Students from all streams, including Science, Arts, and Commerce, participated in the event. The theme of the slogan-making competition was child marriage and domestic violence.On this occasion, Vice Principal Dr. Aparna Batra, Sangeeta Menrow, and the Conveners of the Women’s Cell, Dr. Mamta Chaudhary and Dr. Reecha, were present. Principal Dr. Alka Mittal congratulated the winners.The results of the competition are as follows:First Position – Partibha Second Position – Tanisha

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल द्वारा दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल द्वारा दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के सानिध्य में किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में ही पोस्टर मेकिंग स्लोगन लेखन, नुक्कड़ नाटक, निबन्ध लेखन, विस्तार व्याख्यान, रैली एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. वंदना रही। मुख्य वक्ता ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि जागरूक रहकर ही समाज में जागरूकता लाई जा सकती है। मुख्य वक्ता ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति के नुकसान और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। मुख्य वक्ता ने कहा कि आज के युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है। विस्तार व्याख्यान के बाद शपथ समारोह में छात्राओं ने यह शपथ ली की वह अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं करेंगीI शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया I नुक्कड़ नाटक के बाद रैली निकाली गई। रैली के पीछे का मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना और तंबाकू मुक्त समाज बनाना था। रैली के बाद पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबन्ध लेखन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे नशीली दवाओं के उपयोग की ओर ले जाने वाले प्रलोभनों का विरोध करे। सभी कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपू सैनी और सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीतिका ने किया।इस अवसर पर डॉ. अपर्णा बत्रा, संगीता मैनरो, डॉ. निशा शर्मा,डॉ. रिंकू अग्रवाल ,डॉ. रेनू ,डॉ. ममता वाधवा , डॉ. मोहिनी, बबीता चौधरी , डॉ ममता चौधरी और डॉ डिंपल अग्रवाल एवं छात्राएं उपस्थित रही

पूजा ने रजत पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा, राय सोनीपत मे आयोजित पांचवीं हरियाणा राज्य योगासन खेल चैंपियनशिप में महाविद्यालय की छात्रा पूजा ने रजत पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

महाविद्यालय की 54 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल के साथ भाग लिया।

आदर्श महिला महाविद्यालय एनसीसी कैडेट् दीक्षा कैम्प सीनियर व बेस्ट कमांडर चयनित2 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी रोहतक द्वारा भिवानी के निमड़ीवाली गांव में एटीसी-156 कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय की 54 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ. रिंकू अग्रवाल के साथ भाग लिया। महाविद्यालय की छात्राओं का कैम्प के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कैम्प के दौरान कैडट दीक्षा को कैंप सीनियर व बेस्ट कमांडर की उपाधि से सम्मानित किया। कैडेट्स ने कैम्प के दौरान गतिविधियों में ड्रिल प्रतियोगिता व समूह नृत्य में प्रथम स्थान एवं समूह गान, पोस्टर मेकिंग और फायर फाईटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि कैडेट्स नाजिया व तनु ने विभिन्न छात्राओं में चयनित होते हुए रक्तदान किया। सीटीओ रिंकू अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह के कैम्प के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन, समय प्रबंधन फायर फाईटिंग, साइबर क्राइम, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, महिला अधिकार आदि से सम्बधित विभिन्न गतिविधियों में महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स की भरपूर भागीदारी रही। उन्होने प्रत्येक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया। कैम्प समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि एनसीसी कैंप युवाओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। कैम्प के माध्यम से कैडेट्स अनुशासन, एकता एवं सामाजिक सेवा की भावना सीखते हैं, साथ ही युवाओं को अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखने का अवसर भी मिलता हैं। महाविद्यालय की कैडेट्स संजना व प्रेरणा आर्मी अटैचमेंट कैंप अंबाला के लिए चयनित हुई, कैडेट्स नंदिनी ने जैसलमेर में कैमल सफारी कैंप के लिए चयनित हुई। महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को आगे इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

सीबीएलयू द्वारा आयोजित महाविद्यालय में अंतर-महाविद्यालय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन।

योग को प्रतियोगिता तक सीमित न रखे, इसे जीवन में उतारे- विपिन कुमारयोग तीन विधाओ का संगम आसन, प्राणायाम, ध्यान- शिवरतन गुप्ता

योग हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।- सुरेश गुप्ता

संजू को मिला बेस्ट योगिनी का पुरस्कार।

भिवानी योग मानसिक,शारीरिक एवं भावनात्मक विकार को समाप्त करता है। योग के माध्यम से ऊर्जा, स्मरण शक्ति व कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सकता हैं। यह उद्गार बतौर मुख्य अतिथि शिवरतन गुप्ता, अध्यक्ष वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट ने आदर्श महिला महाविद्यालय में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला योग प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कहे। उन्होनें यह भी कहा कि योग तीन विधाओ का संगम हैं आसन, प्राणायाम व ध्यान, जिसके अद्वितीय लाभ हैं। उन्होनें यह भी कहा कि योग विचलित सांसो को नियंत्रित करने की विधा हैं। समापन सत्र में प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश विपिन कुमार रहे।उन्होने कहा कि योग परीक्षा के तनाव को कम करने का सरल मार्ग हैं। योग विकसित देशो में प्राथमिकता के आधार पर अपनाया जा रहा हैं। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उधोगपति सुरेश गुप्ता ने कहा योग हमारी ऐतिहासिक धरोहर हैं। यह अनुशासन एवं कला का अनुठा संगम हैं। योग द्वारा हम अपनी संस्कृति से जुडते हैं और तनाव ग्रस्त जीवन में शांति को भी प्राप्त करेगें। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से अद्वितीय लाभ प्राप्त होते हैं। योग हमारे प्राचीन ज्ञान का अमूल्य उपहार है। इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। अंतर-महाविद्यालय योग महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, डीन खेलकूद एवं संास्कृतिक विभाग, डॉ. सुरेश मलिक ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि यह हमारे मन, आत्मा और शरीर को जोड़ने का एक माध्यम है। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों में आत्मविश्वास को बढ़ाएगी बल्कि योग के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी।प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। यह न केवल उनके कौशल को निखारेगा बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी देगा। कार्यक्रम में विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें कुछ प्रमुख आसनों के नाम सूर्यनमस्कार, धनूरासन, कर्णपीड़ा आसन, हलासन शामिल थे। जजों के पैनल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके तकनीक, संतुलन और प्रस्तुति के आधार पर किया।जजो की भूमिका डॉ. विरेन्द्र जी.सी.डब्लू तोशाम, सुनील शर्मा, सीबीएलयू, अनीता चौधरी सीबीएलयू, निशा शर्मा, आदर्श महिला महाविद्यालय, महेन्द्र कोच, सुनील शर्मा योगा फैडरैशन ने निभाई।कार्यक्रम में उपस्थित गण सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष आदर्श महिला महाविद्यालय, प्रीतम अग्रवाल, पवन केड़िया, संयुक्त सचिव आदर्श महिला महाविद्यालय,डॉ.मितेश शर्मा महंत राजनाथ,विजय किशन अग्रवाल कार्यक्रम संयोजिका व मंच का सचालन डॉ. निशा शर्मा द्वारा किया गया, शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग की कॉर्डिनेटर डॉ. रेनू, नेहा, विभागाध्यक्ष, डॉ. मोनिका सैनी, योगा प्रशिक्षक निशा शर्मा मीडिया प्रभारी डॉ. गायत्री बंसल सहित समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।बाक्स मेप्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया।संजू राजकीय महाविद्यालय कैरू को मिला बेस्ट योगिनी का पुरस्कार। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान राजीव गांधी महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान यूटीडी, भिवानी का रहा।

इतिहास विभाग और हेरिटेज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पी.पी.टी प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया।

जिसका विषय ऐतिहासिक धरोहर था, इसमें कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि इतिहास अमूल्य होता है और ऐतिहासिक इमारतें सहेजकर रखने और संरक्षित करने का भार हमारी युवा पीढ़ी के मजबूत कंधों पर ही होता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं नई तकनीक के साथ-साथ हमें अपनी संस्कृति के साथ जोड़ने में सहायक होती हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय उप-प्राचार्या डॉ. अपर्णा बत्रा ने छात्राओं को पी.पी.टी प्रेजेंटेशन की बारीकियों को समझाते हुए, ऐसी गतिविधियों को आगे बढ़ाते रहने की बात कही। प्राचार्या जी ने हेरिटेज क्लब कॉर्डिनेटर नीरू चावला तथा इतिहास विभागाध्यक्ष बबीता चौधरी को सफल आयोजन की बधाई दी।

निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. दीपू सैनी और डॉ. ममता चौधरी ने निभाई। इस अवसर पर संगीता मनरो, डॉ. रेनू, डॉ. ममता वधवा आदि प्राध्यापिकाएं एवं महाविद्यालय छात्राएं उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा:

प्रथम स्थान – रूपम (बी.ए प्रथम वर्ष)
द्वितीय स्थान – काजल (बी.ए द्वितीय वर्ष)
तृतीय स्थान – अंशिका (बी.एससी तृतीय वर्ष)

युवा महोत्सव में ओवरआॅल ट्राफी विजेता छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन ।

हार जीत मायने नहीं रखती भागीदारी से आत्मविश्वास बढता है। अशोक बुवानीवाला

प्रतियोगिताओं में भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।भागीदारी करने से हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। ये उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव में ओवरआॅल ट्राफी विजेता छात्राओं के सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति महामंत्री अशोक बुवानीवाला ने कहे।

उन्होंने छात्राओं और प्राध्यापिकाओं को बधाई देते हुए यह भी कहा की सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से युवाओं को अपनी सस्कृति और पंरपराओं के बारे में जानकारी मिलती हैं। भागीदारी से रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढावा मिलता हैं। इससे टीम भावना और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।

प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने कहा टीम प्रबंधन के बल पर ही हमें यह जीत प्राप्त हुई है। सभी टीम संयोजक और कार्यक्रम संयोजक को विशेष तौर पर बधाई दी।उन्होनें यह भी कहा कि इस जीत के कारण छात्राओं के ज्ञान एवं आत्म सम्मान को बढ़ावा मिला हैं।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नीरू चावला ने कहा यह सबके सहयोग और मेहनत का फल है। हमने पिछली कमियों को दूर किया और इस बार कड़ी मेहनत की जिसके कारण हम यह जीत हासिल कर पाए।

इस अवसर पर युवा महोत्सव में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रबंधन समिति ने दुपट्टे भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रंबधक समिति कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, सुभाष सोनी ने भी छात्राओं का मनोबल बढाया। युवा महोत्सव की कोऑर्डिनेटर नीरू चावला, संयोजिका डॉ. सुचेता सोनी और सहसंयोजिका डॉ. आशिमा यादव रहीं। मंच संचालन डॉ. ममता चौधरी ने किया। मीडिया प्रभारी डॉ. गायत्री बंसल सहित समस्त टीम इंचार्ज उपस्थित रहे।

Report on District-Level Youth Red Cross Camp Participation

From 5th November to 9th November, 2024, five students from the college, accompanied by their counselor, participated in a five-day District-Level Youth Red Cross Camp held at Pt. Sitaram Bed College.

The camp provided a valuable platform for students to develop leadership, teamwork, and first-aid skills through various interactive sessions and workshops. Under the counselor’s guidance, the group engaged in activities aimed at promoting social responsibility and community service, with a particular emphasis on health awareness, disaster response, and humanitarian aid.

Throughout the camp, participants showcased dedication and enthusiasm, actively joining in group discussions, volunteer activities, and problem-solving exercises. Their positive attitude and commitment to learning were appreciated by the organizers. The experience served as an excellent opportunity to broaden perspectives, improve interpersonal skills, and gain a deeper understanding of the principles of the Red Cross movement.

Overall, the camp was a rewarding and enriching experience for both students and counselor, fostering a stronger sense of community and compassion.

Participants:
Students: Muskan Mehta, Nikita Sharma, Sangeeta, Moksha Arora, Twinkle
Counselor: Ms. Lavisha Sharma

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्लोगन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षता संगीता मनरो और कला विभाग की अध्यक्षता सीमा ने भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान अनामिका (बीए प्रथम वर्ष) और द्वितीय स्थान सुजिता (बीए तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया।

स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान लक्षिता (बीए तृतीय वर्ष) और द्वितीय स्थान सिया (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया।

संविधान दिवस पर लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के मार्गदर्शन में प्रस्तावना की शपथ ली गई।

प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता शिविरों में किया शानदार प्रदर्शन

राज्य के तीन विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविरों में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हरियाणा द्वारा 23 से 29 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा ने ग्रुप डांस कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, हरियाणा द्वारा 06 से 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में अंजलि, मनीषा, प्रियंका, मनीषा भाविका, प्रीति, एवं आरती ने प्रतिभागिता की। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली ने देश भक्ति गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा 12 से 18 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में बीसीए की छात्रा अंजलि ने स्वर्ण, मुस्कान ने रजत पदक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। बीसीए की छात्रा मुस्कान ने ही पोस्टर मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं और एन.एस.एस समन्वयक डॉ. निशा शर्मा एनएसएस अधिकारीयों डॉ. नूतन शर्मा, डॉ. दीपू सैनी एनएसएस सदस्यों डॉ. निधि बूरा, डॉ. सुनंदा को भी बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने किया सर्वे


आईआईएम रोहतक के 14 विद्यार्थियों के एक समूह ने आदर्श महिला महाविद्यालय में ‘महिला शिक्षा एवं बाल संरक्षण’ विषय पर सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ इंटरेक्शन किया और हरियाणा प्रांत में महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। सर्वे के दौरान विद्यार्थियों ने छात्राओं से सोशल मीडिया मैनेजमेंट, महिला शिक्षा एवं सुरक्षा के महत्व, वेस्ट प्रबधंन और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की और साथ ही उन्होनें छात्राओं से प्रश्नपत्र भी भरवाया। इस शोध का उद्देश्य महिला शिक्षा एवं बाल संरक्षण प्रोग्राम को प्रोत्साहित करना था। यह शोध हरियाणा सरकार के सयुक्त तत्वावधान में की गई। महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल मार्गदर्शन में करियंर गाईडेंस एडं प्लेसमेंट सैल द्वारा किया गया।

आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्राचार्या से भेंट की और महाविद्यालय वातावरण एवं छात्राओं से हुई बातचीत के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को आईआईएम रोहतक के विषय में भी बताया और कहा कि शिक्षा पूर्ण रूप से रोजगार उन्मुख हो चुकी है।

महाविद्यालय में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

भिवानी, 21 नवंबर 2024 – उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में आदर्श महिला महाविद्यालय में एंटी टोबैको सेल द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत कॉलेज परिषर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें दीक्षा, खुशबू, आर्ची, प्राची, टीना, मेघा, दिनेश, दीप्ति, हिमानी, तनु, अनुष्का, काजल आदि छात्राओं ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग की भयावहता के खिलाफ संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा, “नशीली दवाओं का दुरुपयोग हरियाणा के लिए निरंतर चिंता और बोझ बना हुआ है और युवा इस कुप्रथा के प्रति सबसे अधिक असुरक्षित हैं। हमने इस कुप्रथा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है।”

डॉ. अलका मित्तल ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और समाज में जागरूकता फैलाते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ) और डॉ. रीतिका (सदस्य) रहीं। इस अवसर पर नीरू चावला, डॉ. रेनू, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. मोहिनी, डॉ. बबीता चौधरी, डॉ. ममता वाधवा और नेहा गुप्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह जागरूकता अभियान समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

महाविद्यालय की छात्रा संगीता भाषण में रहीं तृतीय।

स्थानीय वैश्य कॉलेज भिवानी में 11/11/2024 को हरकोफेड की सहभागिता से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें अनेक महाविद्यालयों ने भाग लिया।भाषण का विषय था – सतत विकास एवं प्रगति में सहकारिताओं की भूमिका।हर्ष का विषय है कि उक्त प्रतियोगिता में आदर्श महिला महाविद्यालय की बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा संगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।संगीता को सात सौ की राशि एवं प्रमाणपत्र दिया गया। इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ अलका मित्तल, प्रबंध समिति व स्टाफ ने संगीता को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया।

महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों से 6 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में 8 विभिन्न विषयों से संबंधित राउंड रखे गए, जिनमें वाणिज्य, सामान्य ज्ञान, उद्यमशीलता, लोगो और रैपिड फायर राउंड शामिल थे। जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने कहा, “प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है। यह उनके समय प्रबंधन, टीम प्रबंधन, संचार कौशल और रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देता है।”

वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्या ने विशेष तौर पर बधाई दी। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नीरू चावला ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और कहा, “परीक्षाओं में भागीदारी से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी हम स्वयं को तैयार कर पाते हैं।”

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:

प्रथम स्थान – खुशी और कोमल (आदर्श महिला महाविद्यालय)
द्वितीय स्थान – लावण्या और आयुषी आदर्श महिला महाविद्यालय
तृतीय स्थान – अमन और नवीन (झज्जर) का रहा।

कार्यक्रम में क्विज मास्टर की भूमिका डॉ.गायत्री बंसल और डॉ.प्रीति शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर डॉ अमिता गाबा, अनीता वर्मा, डॉ.आशिमा यादव, शीतल केडिया और हिमांशी जैन भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में ऑडियंस ने भी अपनी भागीदारी दिखाई।