Search for:
अर्थशास्त्र विभाग द्ववारा विस्तार-व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

आदर्श महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा – निर्देशन में 1 अक्टूबर 2024 को अर्थशास्त्र विभाग द्ववारा डॉ. रेनू (अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष) के सहयोग से विस्तार-व्याख्यान का आयोजन किया गया । इसमें 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस आयोजन के लिए प्रोफेसर सोनू मदान (सी. बी. एल. यू. में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष) को आमंत्रित किया गया । जो अपने विषय में पूर्ण विशेषज्ञता व महारत हासिल किए हुई थी। इनका मुख्य विषय “जनसांख्यिकीय लाभांश : अवसर व चुनौतियां रहा। इसमें कार्यशील जनसंख्या, निर्भरता अनुपात, श्रम सहभागिता दर, जनसंख्या की आयु संरचना, प्रजनन व मृत्यु दर में गिरावट के कारण आदि प्रमुख बिंदुओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। प्रोफेसर सोनू मदान को अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका धन्यवाद अदा किया गया, तथा प्राचार्य व विभागाध्यक्ष ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेकर ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Postgraduate Departments of English, Mathematics, Economics, Physics, and Chemistry of Mahavidyalaya organized an induction programme

Induction Programme The Postgraduate Departments of English, Mathematics, Economics, Physics, and Chemistry at Adarsh Mahila Mahavidyalaya, Bhiwani, organized an induction programme for the new students on 1st October 2024. The event aimed to welcome the students and provide them with guidance for their academic journey.Dr. Mohini, from the Department of Mathematics, initiated the program by explaining the Induction Program and introduced the faculty members from all streams to the students.After that, Dr. Renu, Head of the Department of Economics, informed the students about the curriculum, marks distribution, hobby clubs, activities etc…The programme was graced by the presence of Dr. Aparna Batra, the Head of the English Department and a renowned motivational speaker. In her address, Dr. Batra emphasized the theme of “Self-Empowerment.” She imparted valuable insights into how students can strengthen themselves intellectually, mentally, and emotionally to build a successful future. She also shared practical tips on mastering essential life skills and communication skills. Dr. Batra highlighted the significance of women’s empowerment in today’s world, inspiring students to aim for holistic personal development and encouraging them to cultivate a multifaceted personality.The principal of the college, Dr. Alka Mittal, also addressed the students during the event. In her speech, she encouraged students to become individuals who offer a helping hand to others, rather than always seeking support. Her words motivated the students to develop a sense of responsibility, collaboration, and self-reliance.The induction programme concluded with an interactive session, where students had the opportunity to ask questions and share their thoughts. The event was a great success, leaving the students feeling motivated and prepared for their academic and personal growth in the coming years.

Department of Mathematics organized an extension lecture.

The Department of Mathematics organized an enlightening extension lecture, “Dimensions and Recent Developments of Coding Theory,” delivered by Dr. Anu Kathuria, Assistant Professor at TIT&S Bhiwani.She explained how coding theory, along with modern cryptography, is crucial in protecting information and how the theory offers valuable protection against fraud, identity theft, and cyber-attacks.All UG (Computer Science) and postgraduate students of mathematics attended the lecture, actively engaging with Dr. Kathuria’s insightful explanations. She also answered the queries asked by the students, providing clarity on complex concepts.The lecture’s impacted Deeper understanding of coding theory and cryptography and Inspired interest in research and applications.Principal Dr. Alka Mittal commended the Mathematics Department’s initiative, recognizing its value in enhancing students knowledge and expertise.

तीन दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजनआदर्श महिला महाविद्यालय की एन.एस. एस इकाइयों द्वारा 24 सितंबर, 30 सितंबर, और 1 अक्टूबर को एक सफल तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छता, नशामुक्ति और समाज सेवा के महत्व के प्रति जागरूक करना था। शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक शिविर के माध्यम से हमेशा समाज में विभिन्न कुरीतियों के विरूद्ध आवाज उठाने का कार्य करते हैं ।यह सामुदायिक सेवा के जरिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं। समाज सेवा की भावना का विकास करते हैं और व्यवहारिक कौशल को बढ़ाते हैं। उन्होनें यह भी बताया कि शिविर के पहले दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। इस दिन छात्राओं ने ‘समाज पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग का प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रस्तुत किए। इसके साथ ही, स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं और ‘तंबाकू को ना कहें’ जैसे नारों के साथ छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। शिविर के दूसरे दिन स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत कुकिंग विद्ाउट फायर प्रतियोगिता में छात्राओं ने मोटे अनाज का प्रयोग करते हुए पौष्टिक व्यंजन बनाए। इस अवसर पर दीया सजावट कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंत में छात्राओं ने डॉ. सुनंदा द्वारा कढाई के गुर सीखे।शिविर का आयोजन कोर्डिनेटर डॉ. निशा शर्मा के मार्गदर्शन में एन.एस.एस ईकाई अधिकारी डॉ. नूतन शर्मा और डॉ. दीपू सैनी द्वारा किया गया।

महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाइयों द्वारा ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन।

महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाइयों द्वारा ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ पर एक दिवसीय शिविर ने स्वस्थ जीवनशैली और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सफल प्रयास किया।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के मार्गदर्शन में इस शिविर में श्री अन्न रेसिपी प्रतियोगिता, सलाद सजावट प्रतियोगिता और दीयों की सजावट जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ छात्राओ ने की।’कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आग का उपयोग किए बिना स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन तैयार किए। प्रतियोगिता ने पारंपरिक अनाजों को फिर से मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया। इस दौरान डॉ. अलका मित्तल ने मिलेट्स (श्री अन्न) के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मोटे अनाज पोषण से भरपूर होते हैं और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। इनमें उच्च मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, और आवश्यक विटामिन होते हैं,जो पाचन को बेहतर बनाते हैं और शरीर को आवश्यक ऊर्जा भी प्रदान करते हैं।

महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग की 16 छात्राओं ने 8 टीमों के माध्यम से भागीदारी स्थापित की। प्रतियोगिता में कुल 9 राउंड रखे गए। जिसमें छात्राओं से विषय ज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समय प्रबंधन का भी परीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं को पूर्ण रूप से व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होता है।उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अभ्यास भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से हो जाता है। उन्होंने विजयी छात्राओ को शुभाशीष दिया।

संगीत वादन विभाग द्वारा “झंकार ” वाद्य वादन प्रतियोगिता का आयोजन।

संगीत वादन विभाग द्वारा “झंकार ” वाद्य वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राधिका बी.ए. प्रथम वर्ष ने चिमटा बजाकर और रवीना बी.ए प्रथम वर्ष ने हारमोनियम बजाकर तृतीया स्थान प्राप्त किया। निकिता बी.ए. तृतीय वर्ष ने सितार बजाकर और किरण बी.ए. प्रथम वर्ष ने हारमोनियम बजाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मीनू बी.ए. तृतीय वर्ष ने हारमोनियम बजाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।