Search for:
महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर स्लोगन लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन।

हिन्दी भाषा सामजिक एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ बनाती हैं- अशोक बुवानीवाला

हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका केवल साहित्यिक या सांस्कृतिक संदर्भ में ही नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को भी सुदृढ़ करती है ये बात आज आदर्श महिला महाविद्यालय के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में, हिंदी एक ऐसा साझा माध्यम है जो विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों के बीच समझ और संवाद का पुल तैयार करता है।बुवानीवाला ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हमें अपनी भाषा की पहचान बनाए रखनी चाहिए और इससे न केवल अपने घरों में, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करना चाहिए। हमें छात्राओं को हिंदी की महत्ता समझानी चाहिए और उन्हें इसके प्रति प्यार और सम्मान सिखाना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबधंक समिति सदस्य विजय किशन धारेडू वाले ने की और कहा कि भारत विभिन्नताओं का देश हैं। यहा पग-पग पर विभिन्ताएं देखने को मिलती हैं केवल हिन्दी भाषा ही विभिन्ताओ को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही हैं।इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि हिन्दी आत्मीयता की भाषा हैं। आज भारत के अलावा 200 अन्य विश्वविद्यालयों में हिन्दी भाषा पढाई जाती है, जो हमारे लिए अत्यन्त गौरव का विषय हैं महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर स्लोगन लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें लगभग 50 छात्राओं ने हिन्दी भाषा को सम्मान देते हुए अपनी प्रस्तुति दी। बाक्स मेंकविता पाठ में प्रथम स्थान रवीना, द्वितीय स्थान संगीता शर्मा, तृतीय स्थान ट्विंकल और सांत्वना पुरस्कार रूचिका को दिया। स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान केनु द्वितीय स्थान प्रिया तृतीय स्थान नैंसी व सांत्वना पुरस्कार विनय को दिया। कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत शर्मा व हिन्दी विभाग से डॉ ममता चौधरी, कविता भारद्वाज, कविता नंदा व अन्य प्राध्यापक गण समारोह में उपस्थित रहे।

The Department of Psychology organized an extension lecture on “Suicide Prevention Day”

The Department of Psychology organized an extension lecture on **”Suicide Prevention Day”**, delivered by keynote speaker **Dr. Suman (Clinical Psychologist)**. The lecture aimed to raise awareness and provide valuable insights into maintaining good mental well-being. Dr. Suman shared practical strategies for managing stress and explored the connection between physical and mental health, emphasizing a holistic approach to overall well-being. The speaker encouraged open discussions about mental health and suicide, highlighting how openness helps break the stigma that often surrounds these topics. The program was conducted under the supervision of Principal **Dr. Alka Mittal**, and all students were actively engaged and thoroughly enjoyed the lecture.

Botany Department, in collaboration with the Green Club, organized an extension lecture on the occasion of World Ozone Day.

On 13th September 2024, the Botany Department, in collaboration with the Green Club, organized an extension lecture on the occasion of World Ozone Day. Dr. Reecha, Assistant Professor of Chemistry at AMMB, delivered the lecture, which was attentively listened to and well received by the students. The event was held under the guidance of the Principal Dr. Alka Mittal, Dr. Nisha Sharma and Dr. Suman also addressing the gathering. Several staff members were present, adding to the prestige of the event.

Bca Department organised an Extension lecture on the topic ‘Artificial Intelligence’

Bca Department organised an Extension lecture on the topic ‘Artificial Intelligence ‘ on 9.9.24 The Keynote Speaker of the lecture was Ms.Akriti Gupta, the renowned expert and Co founder , Director at the Bump Crew . In this regard,the Scenario is the introduction of AI in education and the kind of implication it can reveal for school & college. The keynote speaker interacted with students and conducted various examples with the students to arouse their interest and make them feel confident. The students raised so many questions and the Keynote Speaker cleared their doubts. In the event about 100 students attended the lecture. This Extension lecture was organised under the supervision of Principal Dr. Alka Mittal.All the teachers from Department of BCA were present in this Extension lecture

महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन।

सांस्कृतिक गतिविधियां आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व निखार में सहायक – अजय गुप्ता

आदर्श महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन

शिक्षा के साथ-साथ संास्कृतिक गतिविधियों में छात्राओं की भागीदारी उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। इस प्रकार की गतिविधियांे से उनके व्यक्तित्व एवं भाषा कौशल का विकास होता हैं। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित ‘प्रतिभा खोज’ कार्यक्रम ‘फ्रैगरेंसिज’ में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहे। उन्होनें यह भी कहा कि इस प्रकार के मंच के माध्यम से छात्राएं अपनी छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मॉ शारदे के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुई। जिसकी प्रस्तुति बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल ने दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अजय गुप्ता की बेटी आकृति रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने की। उन्होनें सभी छात्राओं को उत्कृष्ठ प्रस्तुति के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में भागीदारी से रोजगार के अन्य विकल्प सामने आते हैं। जिसे छात्राएं अपनी प्रतिभा अनुरूप अपना सकती हैं। उन्होनंे यह भी कहा कि हमें प्रतिस्पर्धा में भागीदारी केवल सिखने के लिए करनी चाहिए, न कि हार -जीत के लिए। उन्होनें यह भी बताया कि इस मंच के माध्यम से आने वाले यूथ फैस्टिवल के लिए छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयन हो जाता हैं। प्रथम वर्ष की छात्राओं ने नृत्य-गायन व मोनो ऐक्टिग की प्रस्तुति के माध्यम से सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मण्डल में डॉ. इंदू शर्मा, डॉ. वन्दना वत्स व डॉ. सविता गौड़ रही। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. नूतन शर्मा व सह-संयोजिका डॉ. ममता वधवा रही। कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार रहा-नृत्य में रिदम ने प्रथम स्थान, तनु ने द्वितीय स्थान, रौनक ने तृतीय स्थान, गीत गायन में रवीना ने प्रथम स्थान, रीतु ने द्वितीय स्थान, कविता पाठ में प्रीति ने प्रथम स्थान, रवीना ने द्वितीय स्थान, नन्दिनी ने तृतीय स्थान, मोनो ऐक्टिग में मानी ने प्रथम स्थान, रगोली में मुस्कान प्रथम स्थान, आशा द्वितीय स्थान, कार्टूनिग में रिकू प्रथम स्थान, मिरर आर्ट में कमलेश प्रथम स्थान, कोमल द्वितीय स्थान, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तनीषा प्रथम स्थान, रवीना द्वितीय स्थान, साक्षी तृतीय स्थान, फोटोग्रॉफी एण्ड़ रील मेेकिंग गरिमा शर्मा प्रथम स्थान, मानी द्वितीय स्थान पर रही।

Two day Baking workshop organized by Department of Home Science

Two day Baking workshop for students was organized by Department of Home Science from 28th August, 2024 to 29th August, 2024 by Miss Devyani Goyal. The workshop was organized and inaugurated under the able guidance of Principal, Dr. Alka Mittal. In his inaugural speech, Dr. Alka Mittal acknowledged that baking is a skill which is in great demand in the contemporary scenario. This workshop was organized under the guidance of Head of Department, Mrs. Sangeeta Manrow. Miss Devyani taught the skills and techniques of baking including how to make cake with icing, bajra cookies and other baked goods. This workshop also help the students learn different tips and tricks to make food that tastes better. On first session, 50 girl students present in this workshop took advantage of the workshop. The recipe was given to them along with a demonstration of the tools required, icing with nozzles and the variety of icing and layering in which the students had a hands-on experience. In the second session, taught the students naan khatai, cake construction, soaking, layering, coating and finishing cakes with frostings, making flowers using fondant etc. The two day workshop was concluded with a vote of thanks by Vice Principal Dr. Aparna Batra. Dr. Aparna Batra motivated the students and made them aware about different avenues opened for the students like making blogs, videos etc. and appreciated the faculty for this workshop. Assistant Professor of Home Science, Dr. Sunanda and Dr. Shalini contributed in this workshop.

महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्नातक व स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने प्रातःकाल से प्राध्यापिकाओं का किरदार निभाते हुए कक्षाएं ली। छात्राओं ने स्वयं महाविद्यालय में पूर्ण अनुशासन बनाया। तदोपरांत सभागार में छात्राओं ने समूह नृत्य, कविता गायन, गीत गायन, नाट्य कला, की प्रस्तुतियों द्वारा सभी प्राध्यापिकाओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता हैं वह अपने शिष्यों का हाथ पकड़कर अंधकार से प्रकाश की और ले जाता हैं। उन्होनें यह भी कहा कि एक शिक्षक ही विधार्थियों में संस्कारो का निर्माण करता हैं वह उन्हें सही गलत का बोध कराता हैं। उनके गुणो को निखारता हैं और उनकी राह को आसान बनाता हैं। इस अवसर पर बी.ए अन्तिम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने प्राचार्या को उनका पोट्रेट भेट किया। कार्यक्रम में संयोजिका डॉ. गायत्री बंसल, सह-संयोजिका बबीता चौधरी व समस्त प्राध्यापिकाएं उपस्थित रही।

दो दिवसीय छात्र सभा का आयोजन किया गया।

सही समय पर सही निर्णय ही सफलता का मूल मंत्र हैं- डॉ. अलका मित्तल

आदर्श महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय छात्र सभा का आयोजन किया गया। प्रथम दिन बी.ए प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए व दूसरे दिन बीकॉम, बी.सी.ए एव ंबी.एस.सी की छात्राओं के लिए रहा। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सर्वप्रथम मॉ शारदे के चरणो मे पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद प्राप्त किया और कहा कि छात्राऐं बुरी संगति से दूर रहें और समय के महत्व को समझें। उन्होनें यह भी कहा कि सही समय पर सही निर्णय ही सफलता का मूल मंत्र हैं। उन्होनेें छात्राओं को विशेष तौर पर साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया, साथ ही मोबईल के दुरूप्रयोग न करने के लिए भी कहा। उन्होनेें छात्राओं को अनुशासन मे रहने की प्रेरणा दी, और महाविद्यालय की एलुमनाई के उदाहरणो के माध्यम से शैक्षणिक स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए भी कहा। छात्र सभा को डॉ. अर्पणा बतरा ने सम्बोधित किया और पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को महाविद्यालय की कार्यप्रणाली को पूर्ण रूप से समझाते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व बुलंद होसलों के द्वारा किसी भी काम को किया जा सकता हैं। उन्होनें छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत क्रेडिट के बारे में विस्तार से समझाया और छात्राओं को एन.सी.सी, एन.एस.एस, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें यह भी बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से आत्मविश्वास बढता हैं जो कि हमारे व्यक्ति निखार में सहायक हैं।छात्राओं को सभी प्रकार की गतिविधियों से जुड़ने के लिए सक्षित ब्योरा भी दिया। उन्होनें छात्राओं को उचित परिधान अपनाने और अनुशासित जीवन जीने की प्ररेणा दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. रिंकू अग्रवाल व डॉ. निशा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मंत्रो उच्चारण की प्रस्तुति ने सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्राओं को सभी प्राध्यापिकाओं से परिचित भी करवाया गया। इस अवसर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं सहित गैर-शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।

एन.सी.सी. की प्रथम वर्ष की छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में एन.सी.सी. की प्रथम वर्ष की छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया की गई। भर्ती प्रक्रिया का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ0 अल्का मित्तल के सानिध्य एवं एन.सी.सी. सी.टी.ओ. डॉ0 रिंकू अग्रवाल, सुबेदार मेजर लालचंद, हवलदार अनवर एवं नायक पंवार सचिन के दिशा निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर लगभग 74 छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सुबेदार मेजर लालचन्द ने सभी छात्राओं को राष्ट्रीय कैडेट कोर की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का सदस्य बनना उनके लिए कितना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। यह वह मंच है जो युवाओं को सशस्त्र बल बनने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध करा सकता है। प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने एन.सी.सी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एन.सी.सी की छात्राएं न केवल अनुशासित जीवन जीना सिखाती है, अपितु देशभक्ति की भावना भी उनमें कूट-कूट कर भर जाती है। प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शारीरिक परीक्षा में हाइट,दौड, हाथ पैरों और शारीरिक विश्लेषण किया गया ।इसी श्रृंखला में तत्पश्चात् लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पूर्ण हुआ। छात्राओं ने सम्पर्ण प्रक्रिया में पूरे उत्साह से भाग लिया।

Adarsh mahila mahavidyalaya team was selected for zonal level Competition.

Under the scheme of Haryana state council for science, innovation and technology, for college students during the year 2024-2025 a district level science quiz competition was organized byM.N.S govt college bhiwani on 30-08-2024. In this competition there were in total 13 teams in which 8 teams qualified screening test and out of these, 5 best teams were qualified for zonal level quiz competition.From adarsh mahila mahavidyalaya two teams participated in this quiz. Out of which, our 1 Team(Simran, Divya,Sneh) was selected for zonal level Competition.

आदर्श महिला महाविद्यालय शिल्पकार बनारसी दास गुप्त की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भिवानी, 29 अगस्त। आदर्श महिला महाविद्यालय शिल्पकार बनारसी दास गुप्त की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।सच्चे समाज सुधारक नारी शिक्षा के प्रबल पक्षधर महान स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री बनारसी दास गुप्ता की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुत्र अजय गुप्ता, पौत्र एवं पौत्रवधु ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर उनके पुत्र ने कहा कि उनके द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों में नारी शिक्षा अग्रणी रहा। उन्होंने नारी शिक्षा के महत्व को कई वर्षों पहले जाना ओर महिलाओं की शिक्षा के लिए आदर्श महिला महाविद्यालय रूपी पौधे को रोपित किया जो आज हरियाणा का ही नहीं अपितु देश का एक उच्च कोटि का लड़कियों का शिक्षण संस्थान है। जिससे हरियाणा की हजारों बेटियां शिक्षा ज्ञान लेकर लाभान्वित हो रही है। प्रबंधक समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा उनके अथक प्रयत्नों की महाविद्यालय एक जीवंत मिसाल है। आप युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं स्वतंत्र विचारधारा रखने वाले बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी है। शहर के गणमान्य व्यक्यिों, प्राचार्या डॉ0 अलका मित्तल सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।