Search for:
वाणिज्य विभाग में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई कार्यक्रम आयोजित कर विदाई

वाणिज्य विभाग में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वह महाविद्यालय द्वारा दी गई सीख को कभी न भुले।
अपनी शिक्षा जारी रखें लड़कियों के जीवन के महत्व के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि हमें स्वावलंबी बनना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने छात्राओ को आने वाली परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन से परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा दीपिका को मिस फेयरवेल एवं सिमरन को मिस परफेक्ट के खिताब से नवाजा गया।

कला संकाय की बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह ‘जज्बा’ धूमधाम से मनायl गया

कला संकाय की बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह ‘जज्बा’ धूमधाम से मनाय गया। दीप प्रज्ज्लवन एवं गणेश वदंना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने मुख्य अतिथि रंजना बुवानीवाला का स्वागत किया। विदाई समारोह में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू को स्टाईल आईकन और चेष्टा को स्टार ऑफ दा क्लास के ताज से नवाजा गया। बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हेमा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमारी यह संस्था और गुरू साक्षात् ईश्वर के समान हैं। क्योकि यहा से हमें ज्ञान मिला और स्वावलम्भी बनने की शिक्षा मिली हैं।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्घोदन में कहा कि यह विदाई समारोह छात्राओं के लिए नवसृजन एवं नवसंकल्प का दिवस हैं। हमें यहां से अपने भविष्य की दिशा तय करनी हैं। उन्होनें छात्राओं के सुखद भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि आगे बढ़ने का एक ही मंत्र हैं अनुशासन। जैसे पूरी प्रकृति अनुशासनमय हैं वैसे हमारा जीवन भी अनुशासनबद्ध होना चाहिए। उन्होनें छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की दीप परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बी.ए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं को शुभ संकल्प देते हुए महाविद्यालय को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणीय रखने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक गण और कला संकाय की सभी छात्राएं मौजूद रही।

Skill Development Cell and BCA Department organized a PPT Presentation Competition

24th February,2024 – Skill Development Cell and BCA Department organized a PPT Presentation Competition under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal . Total 12 students participated in this competition. The participants took the stage with enthusiasm. Each participant was given 10 minutes to speak on their selected topics. Motto of this presentation was to develop and enhance the internal skills of the students. Dr. Nutan Sharma and Dr. Mohini Invited as a judge in the program. After PPT Presentation a 45 minutes written exam was conducted along with 30 questions related to PPT.

Adarsh Mahila Mahavidyalaya organised six-months short term course – TALLY ERP 9 under the banner of skill development cell

Adarsh Mahila Mahavidyalaya organised six-months short term course – TALLY ERP 9 under the banner of skill development cell and guidance of Principal Dr. Alka Mittal. Twenty students enrolled in this course and completed it successfully. This course has been running from 1st September 2023 to 29th February 2024. Students have been awarded certificates after due completion of written and practical exams .

Department of Sciences organized a Farewell Party -” Farewell Fusion Fiesta “

Department of Sciences organized a Farewell Party -” Farewell Fusion Fiesta ” today at college campus. As per the tradition of farewell party, the juniors presented many cultural items like dances of various varieties, songs, jokes, etc. in the honour of their seneiors. Senior students enthusiastically participated in fashion show. Ms Aarzoo from BSc. final year (N.M) was crowned as Ms. Farewell and Nitika of B.Sc. final was crowned as Ms. Personality. The final year students Aarzoo and Gulistan also shared her golden moments spent in the college and expressed heartfelt gratitude towards this great institution for being instrumental in shaping their personalities and providing them the stellar opportunities. Principal Dr. Alka Mittal motivated the students to work hard, to join alumni association of the college and also wished good luck for their upcoming future. Faculty of Sciences also blessed the outgoing students of B.Sc at this occasion.

On the occasion of World Earth Day, an oath ceremony was organised in the college by Green Club Adarash Tarumitra

Today we celebrate World Earth Day, which is a symbolic day for us to do something for preserveness and safeguard of our Mother Earth and its species and also to protect the coming generation from the polluted environment.
On the occasion of World Earth Day, an oath ceremony was organised in the college by Green Club Adarash Tarumitra. The programme was under the guidance of our harbinger principal Madam, Dr. Alka Mittal. The presence of Dr. Suman (Coordinator, Green Club), Ms. Jonika (Convener, Green Club) & Ms. Manisha(Co-convener, Green Club) and other teaching and non-teaching staff graced the event..
Theme of the Earth day was “Planet vs Plastic ”.
We all pledged to Reduce, Reuse and Recycle for the safeguard of our Mother Earth. We all rejoice the celebration of our Mother Earth day

छात्रा धोली ने आॅल इंडियां अन्त विश्वविद्यालय महिला हैंडबाॅॅल प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

छात्रा धोली ने आॅल इंडियां अन्त विश्वविद्यालय महिला हैंडबाॅॅल प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राएं खेल जगत में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। हाल ही मे ंबी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा धोली ने सीबीएलयू टीम में चयनित होकर आॅल इंडिया अन्त विश्वविद्यालय महिला हैंडबाॅल चैपियनशिप में भाग लिया और अमृतसर विश्वविद्यालय को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि प्रतियोगिता में विभिन्न प्रान्तों के विश्वविद्यालयो से 16 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ. अलका मित्तल ने छात्रा एवं खेलकूद विभाग को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं खेलकूद प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय का नाम न केवल राष्ट्रीय स्तर अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करती आ रही है। जिसका श्रेय छात्राओं की कड़ी मेहनत, लगन एवं दृढ़ निश्चय को जाता हैं। इसके साथ-साथ छात्राओं की उन्नति में महाविद्यालय प्रबंधन समिति का सहयोग भी सदैव सराहनीय रहा हैं। शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की समन्वय डाॅ. रेनू, प्राध्यापिका नेहा, एवं मोहिनी ने भी छात्रा को बधाई दी।

BCA Department of Adarsh Mahila Mahavidyalaya, Bhiwani organized a Farewell Party ‘HASTA- LA VISTA’ on 22 April, 2024

BCA Department of Adarsh Mahila Mahavidyalaya, Bhiwani organized a Farewell Party ‘HASTA- LA VISTA’ on 22 April, 2024 under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal. Students enthusiastically participated in various cultural activities like fashion show & games etc. during the farewell. Dr. Aparna Batra and Dr. Nisha Sharma acted as Judges for the above activities. Ms Nikita from BCA final year crowned as Ms. Farewell, Priyanka crowned as Ms. Personality. Priyanka from BCA final year crowned as Ms. All rounder. The final year student Lavisha shared her precious memories of the college and expressed heartfelt gratitude to this great institution for being instrumental in shaping their personalities and providing them with stellar opportunities. At last Principal Madam exhorted the students to work hard and wished good luck for their upcoming future. All the students of BCA and college staff members were present during the farewell.

A Mathematical Rangoli competition was organised by Department of Mathematics

A Mathematical Rangoli competition was organised by Department of Mathematics, Adarsh Mahila Mahavidyalaya, Bhiwani under the able guidance of Principal Dr. Alka Mittal. The Students of both UG and PG participated in this competition. There were 6 teams with two members in each. Manisha and Sneh(B.A.2nd) got the first position and Neha and Neetu ( M.Sc previous )got 2nd position and Janvi and Kavita (M.Sc final)got 3rd position.

संगीत वादन विभाग द्वारा ‘‘संगीत स्वरांजलि’’ वादन प्रतियोगिता का किया आयोजन

संगीत वादन विभाग

संगीत वादन विभाग द्वारा ‘‘संगीत स्वरांजलि’’ वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 14 छात्राओं ने भाग लिया। संगीत वाद्यो में सितार, तबला, हारमोनियम, झांझ, मटका की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में वंशिका गर्ग तृतीय वर्ष तथा खुशी वह ज्योति प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान ,साक्षी शर्मा प्रथम वर्ष में द्वितीय स्थान, निकिता द्वितीय वर्ष व ट्विंकल द्वितीय वर्ष में तृतीय स्थान तथा दीपिका प्रथम वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ अलका मित्तल वह डॉ अपर्णा बत्रा ने विजय छात्राओं को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी में यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ और कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बहुत ही हर्ष का विषय है कि दिनांक 18-4-2024 को आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी में यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ और कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में एक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह व्याख्यान वरिष्ठ अधिवक्ता मैडम शीला तंवर द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में व्याख्यान का विषय रहा- यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी जानकारी।
आज हमें हर रोज अखबार, टी.वी. चैनल, सोशल मीडिया, पर महिला उत्पीड़न की तमाम खबरें पढ़ने और देखने को मिलती है। अनेक महिलाएँ व लड़कियाँ बद से बदतर हालात में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज का यह कार्यक्रम रखा गया है।
मैडम शीला तंवर जी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेक कानून बन रहे हैं। कानून बनाने के साथ यह भी जरूरी है। कि नारी समाज में कानूनों के प्रति सजगता होनी चाहिए। मैडम शीला तंवर ने दहेज प्रथा संबंधी, कन्या भ्रूण हत्या संबंधी, यौन उत्पीड़न संबंधी, पिता की संपत्ति में अधिकार संबंधी, सीनियर सिटीजन अधिकार संबंधी कानूनों की जानकारी दी। सही मायने में इस प्रकार के कार्यक्रम तभी सार्थक होंगे जब महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संपूर्ण आजादी मिलेगी। जब उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा, जहाँ हर महत्वपूर्ण फैसले में उसके नजरिए को तब्बजो दी जाएगी। तात्पर्य यह है कि उसे भी पुरुष के समान इंसान समझा जाएगा, जहाँ वह सिर उठाकर महिला होने पर गर्व कर सकेगी। कार्यक्रम की संचालिका डॉ० मधु मालती ने महाविद्यालय परिवार की ओर से मैडम शीला तंवर को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ० अलका मित्तल ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपन्नता पर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों को बधाई दी।

Social Leadership Cell of college organised a play on the theme of “In the Spotlight : Leaders in Contrast”

Social Leadership Cell of college organised a play on the theme of “In the Spotlight : Leaders in Contrast” under the guidance of respected principal mam Dr. Alka Mittal. The play was on different leadership styles involves casting characters such as Directing, Coaching, Supporting and Delegating styles of leadership. Through compelling dialogue and scenarios, the play would dynamically showcase how these diverse styles impact relationship, decisions and outcomes. Students of different streams actively participated in this play.

Department of Chemistry, Adarsh Mahila Mahavidyalaya Bhiwani organized a Power Point Presentation competition for M.Sc students on “Carbon Footprint”

Department of Chemistry, Adarsh Mahila Mahavidyalaya Bhiwani organized a Power Point Presentation competition for M.Sc students on “Carbon Footprint” under the guidance of Dr. Alka Mittal, Principal AMMB . Following students got the positions
First Position : Anshu M.Sc I
Second Position: Monika M.Sc II
Third position : Jyoti Yadav M.Sc II

Red Ribbon Club of Adarsh Mahila Mahavidyalaya organised a programme

Red Ribbon Club of Adarsh Mahila Mahavidyalaya,Bhiwani organised a programme in which different activities like extension lecture,Red ribbon competition and to Promote National toll free helpline no. on HIV/AIDS from 7th April to 14th April on the observance of WORLD HEALTH DAY.These Activities were held under the guidance of respected principal Dr.Alka Mittal.Many students of different streams actively engaged in this programme.Programme Officer Dr. Vandana & Assistant Professors Dr. Nidhi Bura & Ms.Neha encouraged the students with much enthusiasm.

Department of Fine Arts Organises ‘Bottle Art Competition’

Department of Fine Arts Organises ‘Bottle Art Competition’ under the guidance of Principal Dr.Alka Mittal. In this 35 students participated.
Result was Declared in two categories.
In ‘Painting Bottle Art’ category Sneh got 1st position, Vinay got 2nd position, Mamta got 3rd position. In ‘Craft Bottle Art’ category Sapna got 1st position, Priya got 2nd Position, Jyoti got 3rd Position.

गृह विज्ञान विभाग द्वारा डिज़ाइनर गाउन पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा डिज़ाइनर गाउन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या, डॉ अलका मित्तल के कुशल दिशानिर्देशन में हुआ। जिसमे प्रशिक्षक निशा ने सभी छात्राओं को विभिन्न प्रकार के डिज़ाइनर गाउन जैसे अंब्रेला कट, चुनट वाले, नाइफ़ प्लीट और बॉक्स प्लीट गाउन की कटिंग एवं स्टिचिंग सिखाई। छात्राओं को कटिंग, स्टिचिंग और फिटिंग में आने वाली समस्याओं का समाधान भी कार्यशाला की दौरान दिया गया। 50 छात्राओं ने कार्यशाला का लाभ उठाया। अंत में प्राचार्या, डॉ अलका मित्तल ने सभी छात्राओं को इस क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए और अपनी उद्यमशीलता व कौशल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग के द्वारा आयोजित हॉबी क्लब के अतंर्गत ‘सूर्य नमस्कार’ कार्यशाला का आयोजन

शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग के द्वारा आयोजित हॉबी क्लब के अतंर्गत ‘सूर्य नमस्कार’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को सूर्य नमस्कार के बारे में बताया और कहा कि इससे हमारे शरीर में गति, शक्ति, सहनशीलता, लचकता बढ़ाई जा सकती है।

13 व 14 अप्रैल 2024 को छठी हरियाणा स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता कुरूक्षेत्र में हुई आयोजित

13 व 14 अप्रैल 2024 को छठी हरियाणा स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई। इसें छात्रा सोनिका बी.ए. द्वितीय वर्ष- ने हेप्टाथलोन में द्वितीय स्थान हासिल किया। हेप्टाथलोन में 7 इवेंट होते हैं। जिसमें जम्प, थ्रो और दौड़े शामिल होती हैं। इसकी उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने बच्चे व शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग को बधाई दी।

संगीत गायन विभाग द्वारा ‘संगीत सुरभि’ गायन प्रतियोगिता का किया आयोजन

संगीत गायन विभाग द्वारा ‘संगीत सुरभि’ गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 20 छात्राओं ने गीत, गजल व भजन की प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में स्वाति प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, टिवंकल द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व निकिता द्वितीय वर्ष और रूचिका द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने गीत की प्रस्तुति से अपने भाव प्रकट किए और बताया कि संगीत एक ऐसा माध्यम हैं जिसके द्वारा हम आत्मीक शान्ति की प्राप्ति कर सकते है उन्होनें विजयी छात्राओं को बधाई दी।

जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय व भारतीय इतिहास संकलन समिति के सयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

आदर्श महिला महाविद्यालय में जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय व भारतीय इतिहास संकलन समिति के सयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चैयरपर्सन डॉ. वी.पी. यादव, मुख्य वक्ता डॉ. रमेश कुमार धारीवाल एवं डॉ. सुरेन्द्र दलाल उपस्थित रहें। इस अवसर पर डॉ. वी.पी. यादव ने कहा कि किसी भी देश की आर्थिक ताकत उस देश की युवा पीढ़ी शिक्षा, संस्कार एवं ज्ञान होता है ज्ञान के अभाव में किसी भी प्रकार के प्रशासनिक कार्य पूरे नही किए जा सकते। हमे अपने ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ तर्क संगत बनना आवश्यक है। उन्होनें यह भी कहा कि विद्यार्थी का कर्तव्य है कि वह अपने इतिहास को जाने और उससे सीख अवश्य लें। मुख्य वक्ता डॉ. रमेश कुमार ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में इस प्रकार की घटनाएं महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस हत्याकांड में हजारों लोगों द्वारा दिया गया बलिदान आज भी हम भारतवासियों में राष्ट्र प्रेम के भाव को जागृत करता है। उन्होनें सत्याग्रह, रोल्टएक्ट, गदर पार्टी गठन आदि विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओ का मार्मिक चित्रण छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कार्यक्रम में जालियांवाला बाग की घटना पर प्रकाश डालते हुए भारतीयों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के दिन हम अपने स्वंतत्रता सेनानियों के साथ भारतीय सैनिको को भी नमन करते है उन्ही के बदौलत भारत आज विश्वपटल पर अपनी अमिट छाप बनाए हुए है। इस श्रृंखला में महाविद्यालय की छात्राओं ने इसी घटनाक्रम पर कविताएं एवं लघु नाटिका की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम संयोजिका बबीता चौधरी एवं सह-संयोजिका ममता वधवा रही। इस अवसर पर नीटा चावला व महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग छात्राओं सहित उपस्थित रहा।

Department of Physics organized a Power Point Presentation competition

Department of Physics, Adarsh Mahila Mahavidyalaya Bhiwani organized a Power Point Presentation competition on 10/04/2024 for B.Sc.(N.M& C.S) students on An analysis of Noble Prizes in Physics under the guidance of Dr. Alka Mittal, Principal AMMB and Dr. Nisha Sharma, Co- ordinator Sciences. Following students got the positions
First Position : Sangeeta (2617)Bsc2nd
Second Position: Gunjan (3102);Bsc3rd
Third position : Kiran(3313);Bsc3rd

Judgment was done by Dr. Nutan Sharma(Assistant professor in computer science)Ms. Ritu Bala(Assistant professor in Zoology)Ms. Simran (Assistant professor in chemistry).

Principal Dr. Alka Mittal, Dr. Nisha Sharma, Dr. Ankita Gupta, Dr. Indu Vashistha, Dr. Deepanshi, Ms. pratibha, and other staff members congratulated the students and encouraged them to participate in the same way in future also.

The English Literary Society organised a workshop on the topic “ How to kill the fear ofInterview”

The English Literary Society organised a workshop on the topic “ How to kill the fear of
Interview” . The resource person of this workshop was Mr. Yogesh Saini who is renowned
Communication Strategist, Interview Coach and Author . He talked about the fear faced by
Interviewees and its respective consequences and solutions in very precise and effective
manner .He motivated the students with the reference of Arunima Sinha and her book “
Mountains” . He said that Don’t create boundaries for yourself. Sky is the only limit for you.
He interacted with the students and conducted various activities with these students to arouse
their interest and make them feel confident. Students from various streams participated in the
workshop enthusiastically. They raised so many questions on the fear of Interview and our
resource person cleared their doubts.
On this occasion H.O.D,Dr. Aparna Batra motivated the students to work hard to achieve the
goals of their life. The workshop was organised under the supervision of Principal Dr. Alka
Mittal.
All the teachers from Department of English were present in the workshop

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा ‘‘साइकिल दौड़’’ का किया आयोजन

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा ‘‘आइए धरती माता को प्रदूषण से बचाएं’’ के अनुसार पर ‘‘साइकिल दौड़’’ का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों से छात्राओं ने भाग लिया। इस दौड़ का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल जी ने हरी झड़ी दिखाकर किया। इस दौड़ का उदद्ेशय जनसाधारण को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। यह यात्रा महाविद्यालय से शुरू होकर हांसी गेट, बासिया भवन, हुड़ा पार्क होते हुए महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौड़ का आयोजन समन्वय डॉ. रेनू, संयोजिका नेहा व सह-संयोजिका मोहिनी व शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग व कोच ने अपनी उपस्थिति दी।

A trip to Delhi was organized for the students of B.Com Department

A trip to Delhi was organized for the students of B.Com Department on 22.03.2024. The trip was organized under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal. During the trip students visited 4 different places. Firstly, students visited to Nehru Planetarium and there they have learnt facts about galaxy. After planetarium students visited National Rail Museum, there students have learnt about the evolution of railways, engines etc and enjoyed a joy ride that was a ride of toy train with steam engine. After learning about rails, students visited Amrit Udyaan, there they have seen a vast variety of flowers & a close look of Rashtrapati Bhavan and at last students visited Gurudwara Bangla Sahib, there they have seen the selfless servitude of people and enjoyed the peaceful environment and felt blessed. 26 Students along with 2 Teachers Dr. Sucheta Soni & Ms. Himanshi Jain, and 1 L.A Mr. Mukesh, visited all these places and enjoyed the trip a lot.

अंतः विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘हुनर’ में छात्रा मनीषा ने महाविद्यालय का नाम किया रोशन

अंतः विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘हुनर’ में छात्रा मनीषा ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवं प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्रा को बधाई देकर उत्साह वर्धन किया।

Workshop was organized by Research and development cell

A workshop was organized by Research and development cell of Adarsh Mahila Mahavidyalaya Bhiwani on ” How to frame a research proposal ” Under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal. The resource person of this workshop was Mr. Neelabh Gupta ( A Renound International Scholar in Anthropology) of the Centre for South Asian Studies, University of Edinburgh, UK. The Idea of workshop was to enhance the knowledge of research proposal for PG students as well as for staff. He told about the different types of researches i.e Analytical research, Theoretical Research and Experimental research. His main focus was on the impact of science on society. He guided the students and staff regarding framing the effective research proposal by giving some exercises. Students majorly discussed the topics i.e PCOD, AI, Modern Technology, Effect of Nano Technology in cosmetics and climate changes etc. The participants gave their feedbacks and suggested to organize more workshops regarding this topic in future also.

आदर्श महिला महाविद्यालय में उप-प्राचार्या नीलम गुप्ता को दी भावभीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय में उप-प्राचार्या नीलम गुप्ता को दी भावभीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय में उप-प्राचार्या भौतिक विभागाध्यक्ष नीलम गुप्ता को 38 वर्षों के सफल कार्यकाल के उपरांत विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने उनके द्वारा दिए गए महाविद्यालय प्रगति में अथक प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय की उन्नति में पूर्ण सहयोग दिया। उनके कत्र्तव्यनिष्ठा, समय प्रबंधन एवं कुशल नेतृत्व से लाभान्वित होकर अनेक छात्राएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रही। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रूचि दिखाई। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति एक ऐसा क्षण होता है जो हमें अपने जीवन पर्यंत काल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की अन्य प्राध्यापिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह सकारात्मक व्यक्तित्व, सादा जीवन, अभिमान रहित, ऊर्जावान एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व की धनी है। समारोह संयोजिका डाॅ0 रिंकू अग्रवाल रही। इस अवसर पर डाॅ0 एलबी, डाॅ0 उदिता गुप्ता, निलाभ, नाइमा, नीरू चावला, डाॅ0 अमीता गाबा, संगीता मनरो, अनीता वर्मा, डाॅ0 निशा शर्मा, डाॅ0 मधु मालती, डाॅ0 सुमन जांगड़ा, पूर्व प्राध्यापिका नीटा चावला सहित समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

लुधियाना में आयोजित 37वें अतः विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव ‘हुनर’ में महाविद्यालय की छात्रा मनीषा ने किया रंगोली प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त

लुधियाना में आयोजित 37वें अतः विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव ‘हुनर’ में महाविद्यालय की छात्रा मनीषा ने रंगोली प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
छात्रा को शुभकामनाएं।

एन0एस0एस0 विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेविकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सामाजिक कार्यों में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ भागीदारी करें- रंजना बुवानीवाला
एन0एस0एस0 विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेविकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
—- आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में 74 स्वयंसेविकाओं ने लिया भाग
आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0एस0एस0 सेल की दोनों इकाइयों‘ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेविका, महाविद्यालय की प्रबंधन समिति की कार्यकारी सदस्या रंजना बुवानीवाला ने कहा कि स्वयं सेविकाओं को सामाजिक कार्यों में पूर्ण आत्मविश्वास व निष्ठा के साथ बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए। हम अपने अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों को भी पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने स्वयंसेविकाओ को एन0एस0एस0 लक्ष्यगीत से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने स्वयं सेविकाओं को कैम्प के दौरान साथ बिताए समय से जीवन में प्रेरणा लेने के लिए कहा। अनुशासन, समयप्रबंधन एवं सही निर्णय सफलता के मूलमंत्र बताए। उन्होंने स्वयंसेविकओं व एन0एस0एस0 अधिकारियों को कैम्प के सफल समापन पर बधाई दी।
कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलन कर की गई। समारोह में स्वयं सेविकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों में गणेश वन्दना, एन0 एस0 एस0 लक्ष्यगीत, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कविता, शिव तंाडव व समूह नृत्यों के माध्यम से भारत की अनमोल संस्कृति को एकता के सूत्र में पीरोने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डाॅ0 अन्नू पंघाल ने सात दिवसीय कैम्प का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि कैम्प के दौरान छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में प्राध्यापिका संगीता मनरो, डा0 निशा शर्मा, एन0एस0एस0 अधिकारी डा0 अन्नू पंघाल, डाॅ0 निधि बूरा, डाॅ0 शालिनी व प्राध्यापिका अनुराधा व सभी स्वयंसेविकाओं के साथ उपस्थित रही।

Water conservation cell & EVS Society organized Photography Cum Collage Making Competition

Nature Interpretation cell in collaboration with water conservation cell & EVS Society organized Photography Cum Collage Making Competition on 19 th March,2024
Theme:- “Nature Comes alive with colors”.
27 students enthusiastically participated in this competition. They did photography in college campus and make a beautiful collage of the photographes.
Neha , Bsc 1st yr (M) got First position
Payal ,Bsc 1st yr ( C.S) secured 2nd position. Sanyukta B.sc 2nd yr (M) got 3rd position. ‎

An Educational trip was organized for the students of BCA Department

An educational trip was organized for the students of BCA department on 21.03.2024 at YAKULT (Sonipat Haryana) company and Mojoland. The trip was organized under the direction of Principal Dr. Alka Mittal. During the trip, the 55 students visited Yakult Milk Processing factory and they learned Yakult produce fermented milk to drink. Yakult milk contains he live cultures of the lactic bacteria, Lacticaseibacillus paracasei strain Shirota (SHIROTA strain-LoS), which can survive in the human intestinal tract.
Ms. Swati Yadav, Sr. Asst. Manager has presented the detailed processes of their produce through the power point presentation and the Ms. Deepika Rajbhar, Jr. Executive Manager shows the live processes of its making initially upto packing of product and also shows how the Quality Assurance Cell worked in the plant.
And at last, they visited Mojoland students enjoyed various adventures in this park like snow park, Amusement park water park etc. The strength of 55 students has visited the above mentioned places and BCA Co-ordinator Dr. Deepu Saini as Convener, Dr. Tammana Gupta and Dr. Mohini as teacher in-charges, accompanied the students during the educational trip.