Search for:
Department of Physics, Adarsh Mahila Mahavidyalaya Bhiwani organized a Power Point Presentation competition

Department of Physics, Adarsh Mahila Mahavidyalaya Bhiwani organized a Power Point Presentation competition on 20/03/2024 for M.Sc. Physics students on Energy Generation and Water Treatment under the guidance of Dr. Alka Mittal, Principal AMMB and Dr. Nisha Sharma, Co- ordinator Sciences. Following students got the positions
First Position : Muskan (M.Sc. Physics 2nd year)
Second Position: Tamanna (M.Sc. Physics 2nd year)
Third position : Isha
(M.Sc. Physics 2nd year)

Principal Dr. Alka Mittal, Dr. Nisha Sharma, Dr. Ankita Gupta, Dr. Indu Vashishth, Dr. Deepanshi, Dr. Shweta Tanwar, and other staff members congratulated the students and encouraged them to participate in the same way in future also.

संस्कृत साहित्य परिषद द्वारा अंतः कक्षीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन

आज आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में दिनांक 20 मार्च 2024 को संस्कृत साहित्य परिषद द्वारा अंतः कक्षीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल के मार्गदर्शन में, संस्कृत साहित्य परिषद, प्रभारी ,डॉ सुमन की अध्यक्षता में हुआ। इस प्रतियोगिता का आरंभ अग्नि देव के मंत्रों से हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देवी स्तुति ,विष्णु स्तुति, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत, गुरु अष्टकम्, गीताया श्लोकाः, मधुराष्टकम् इत्यादि से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हिंदी विभाग से श्रीमती कविता तथा संगीत विभाग से डॉ रचना ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ट्विंकल ने तथा द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा पिंकी ने और तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने प्राप्त किया और सांत्वना पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी ने प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा छात्राओं को आशीर्वचन स्वरूप कहा कि संस्कृत दैवीय भाषा है, वर्तमान समय में संगणक के क्षेत्र में भी अपना स्थान बना चुकी है। महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका डॉ सुमन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर डॉ दीपू सैनी ,डॉ तमन्ना, डॉ निशा इत्यादि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे ।

English literary society of Adarsh Mahila Mahavidyalaya organised an Intra Class Quiz Contest

English literary society of Adarsh Mahila Mahavidyalaya organised an Intra Class Quiz Contest for B.A 2nd Year Students on 19th March, 2024 .
There were five teams with four participants in each. Total 20 students participated in this contest.The quiz was organised under the able guidance of Madam Principal Dr. Alka Mittal.
The students participated in the quiz with full zeal and enthusiasm.
Team D (Sneha, Varsha, Chitrakshi, Sonia) was the winner and Team C (Komal, Roshni, Diksha,Prerna) was the runner up. Dr. Rinku Aggarwal congratulated the winners and the participants.The audiance and participants felt motivated to further participate in such events. All the members of Department of English were present in the contest.

एन0एस0एस0 की स्वयंसेविकाओं ने किया ’अपना घर आश्रम’ का दौरा

एन0एस0एस0 की स्वयंसेविकाओं ने किया ’अपना घर आश्रम’ का दौरा

भिवानी, 19 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने चैथे और पांचवे दिन अपना घर आश्रम का दौरा किया। जहां उन्होंने नैतिक मूल्यों को जाना और कई स्वयंसेविकाएं बुजुर्गों की अवस्था को देखकर भावुक भी हो गई। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं के लिए बेकरी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। स्वयंसेविकाओं ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी रेड क्राॅस विकास कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण भी लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने कहा कि स्वयंसेविकाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और समाज के प्रति अपने दायित्व को अवश्य पूरा करना चाहिए। स्वयंसेविकाओं ने बैंक अधिकारी द्वारा वित्तिय लेनदेन, बचत व निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने आर्ट एंड क्राफट की गतिविधियां भी शिविर के दौरान भी की। शिविर में सब इंसपेक्टर सुरजभान द्वारा स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया गया और कहा कि भारत में असुविधाजनक वाहन चलाने पर सबसे अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से अपील कि की वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करेंगी।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 निधि बुरा, डॉ0 अन्नू पंघाल, डॉ0 शालिनी और प्राध्यापिका अनुराधा शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं के साथ उपस्थित रही।

Green Club Conducted a Tree Plantation Activity

On 19-03-2024 the Green Club conducted a Tree Plantation activity. The Principal inaugurated this tree plantation activity by planting a sapling. Subsequently, volunteers proceeded to plant additional trees in the area and assumed the responsibility of nurturing and maintaining these plants. Dr. Alka Mittal (Principal), Dr. Suman (Coordinator, Green Club), Dr. Sangeeta Manrow, Ms. Jonika (Convener Green club), Ms. Manisha ( Assistant Professor Botany), Ms. Pratibha (Assistant Professor Botany) and other faculty members graced the workshop with their presence. The tree plantation activity was enjoyed by all volunteers, who actively participated and gained valuable insights.

ड्रामाटिक क्लब के तद्भावधान में महाविद्यालय में छात्राओं ने वातावरण संरक्षण विषय पर दी लघु नाटक की प्रस्तुती

ड्रामाटिक क्लब के तद्भावधान में महाविद्यालय में छात्राओं ने वातावरण संरक्षण विषय पर एक लघु नाटक की प्रस्तुती दी। जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया और पर्यावरण को बचाने के लिए भी छात्राओ को प्रेरित किया।

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानीकविता पाठ प्रतियोगिता ‘काव्य-सुरभि’

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी
कविता पाठ प्रतियोगिता ‘काव्य-सुरभि’

आज दिनांक 19 मार्च 2024 को आदर्श महिला महाविद्यालय में हिंदी साहित्य परिषद् के तत्त्वावधान में कविता पाठ प्रतियोगिता ‘काव्य-सुरभि’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० अलका मित्तल ने अपने संबोधन भाषण में छात्राओं को स्वरचित कविता के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्व पटल पर हिंदी की स्थिति को उजागर किया। उन्होंने बताया कि पूरे संसार में हिंदी प्रेमियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रस्तुत कविता में देशभक्ति का स्वर , स्त्री विमर्श और पौराणिक प्रसंगों की अभिव्यक्ति थी। प्राचार्या डॉ० अलका मित्तल जी ने हिंदी साहित्य परिषद् की संयोजिका डॉ० मधु मालती एवं टीम के सभी सदस्यों को और विजयी छात्राओं को बधाई दी। कविता पाठ प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-

  1. प्रथम स्थान- ट्विंकल
    B.A ॥, 735
  2. द्वितीय स्थान- रुचिका
    B.A ॥, 817
  3. तृतीय स्थान- संगीता शर्मा
    B. Sc ॥, 2617
  4. प्रोत्साहन पुरस्कार- वसुधा
    B.A ॥, 755
आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने योग प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने योग प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
भिवानी, 18 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने निदेशक उच्च शिक्षा योग चैंपियनशिप, पंचकूला में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन गवर्नमेंट पी0जी0 कॉलेज फॉर वूमेन में 15 से 17 मार्च तक किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से 20 टीमों ने भाग लिया। जिसमें महाविद्यालय की योगा की छात्राओं ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने बधाई दी और बताया कि छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही है। बेस्ट योगी का खिताब भी छात्राओं को मिलता रहा है। जिसका श्रेय छात्राओं की कड़ी मेहनत एवं लग्न को जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग की छात्राओं से प्रेरणा प्राप्त कर महाविद्यालय की अन्य छात्राएं भी योग से जुड़ रही है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल-कूद विभाग की काॅर्डिनेटर डाॅ0 रेनू, संयोजिका नेहा, प्राध्यापिका मोहिनी, योगा कोच सीता व अन्य प्रशिक्षक कोच, अन्य शारीरिक शिक्षा व खेल कूद विभाग सदस्य उपस्थित रहें।

The department of Economics has organised a Group Discussion Competition

The department of Economics has organised a Group Discussion Competition on 18th March 2024 under the able guidance of Dr Alka Mittal, Principal AMMB. The aim of this group discussion was to enhance the confidence, communication skills, leadership quality and thinking capacity among the students. There were total 25 participants out of which Prerna, B.A. 2nd year , Umang(M.A. Economics previous year) and Kaninika(B.A. 2nd year and Aashima(M.A. Economics Final year) both got first, second and third position respectively.Dr Renu ,HOD Economics department was the convenor and Ms Aastha Vats, was the co-convenor of this competition. The judges of the competition were Ms Neerja Parmar and Ms Sushma Yadav.All students actively participated in the competition. There were total three rounds. From the first two rounds participants were selected for the final round and final position holders were selected from the final round.

आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन समारोह

निर्णय लेने की क्षमता स्वयं महिलाओं की हों – डॉ. सपना बंसल
स्वयं की सकारत्मक सोच और प्रयास से आत्मनिर्भर बने- डॉ. भरतवाल
महिलाओं का स्वावलम्बन ही महिला सशक्तिकरण का आधार- डॉ. पवन बुवानीवाला
आज की महिला पारम्परिक रूढिवादिता के बंधनो को तोडते हुए हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किए हुए है। महिलाएं पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्नति के शिखर का छू रही हैं। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री राम कॉलेज ऑफ कॅार्मस, दिल्ली से प्रो. सपना बंसल ने कहें। उन्होनें यह भी कहा कि महिलाएं स्वयं को किसी से कम न समझें अपितु पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कार्य और जीवनशैली में संतुलन बनाते हुए आगे बढंे़।
महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार जिसका विषय-‘‘महिला सशक्तिकरण में आत्मनिर्भर भारत की भूमिका’’ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सपना बंसल, विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन बुवानीवाला, महासचिव वैश्य ट्रस्ट भिवानी रहे। तकनीक सत्र में मुख्य वक्ता डीन फैक्लटी ऑफ कॉमर्स एडं मैनेजमैंट सी.बी.एल.यू से प्रो. सुनीता भरतवाल रही।
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि नौकरी लेने वाले नही, देने वाले बने। महिला सशक्तिकरण की अवधारणा हमारे प्राचीन इतिहास से ही हमारे समाज में है। भारतीय संस्कृति में देवियों के हाथ में ही सृष्टि के संचालन की शक्ति रही हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन बुवानीवाला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का आधार महिलाओं का स्वावलंबी होना हैं। वित्तिय तौर पर महिलाएं आत्मनिर्भर होगीं तब वह स्वयं निर्णय लेने की क्षमता विकसित कर पाएंगी। उन्होनें यह भी कहा कि पुरूष आदिकाल से ही महिलाओं के सहयोग के बिना अधूरा है।
तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. सुनीता भरतवाल अपने संबोधन में कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है। आत्मनिर्भर भारत में युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर है, आवश्यकता कर्म्फटजोन से बाहर आकर प्रयास करने की है। आत्मनिर्भर भारत के लिए महिलाओं का सशक्त होना बेहद आवश्यक है। ज्ञान, शिक्षा और कौशल से सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है। टीम प्रबंधन और ईकाई बनाकर महिलाएं उद्यमशीलता को बढ़ावा दे सकती हैं। शिक्षक वर्ग से अपील कि वे विधार्थियों मे कौशल निर्माण करें और रोजगार के अवसरों से अवगत कराएं।

प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया और बताया कि सेमिनार का आगाज दो सत्रो में हुआ। जिसमें प्रांत के 31 विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से आए 230 शोधार्थियों ने पंजीकरण करवाया और उन्होने अपने शोध पत्रो के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने यह भी विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय आगे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सेमिनार का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में शोधार्थी डॉ. पवन कुमार, विकास शर्मा, रीना तनेजा, ने सेमिनार का सक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
सेमिनार की कॉर्डिनेटर नीरु चावला, आयोजक सचिव डॉ. अमीता गाबा, संयुक्त सचिव अनीता वर्मा संयोजिका डॉ. आशिमा यादव सह संयोजिका डॉ. गायत्री बसंल, डॉ. प्रीति शर्मा व टीम सदस्य शीतल केड़िया, वैशाली, हिमांशी जैन, डॉ. सुचेता सोनी रहे। मंच का संचालन बडे़ ही प्रभावी ढ़ग से डॉ. निशा शर्मा व डॉ. रिकंू अग्रवाल द्वारा किया गया। तकनीकी सत्र की कॉर्डिनेटर डॉ. रिकूं अग्रवाल, डॉ. नूतन शर्मा व डॉ. मोहिनी रही।

महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने शिविर का शुभारंभ किया गया।सुबह सबसे पहले सभी एनएसएस स्वयंसेविकाओं को एकत्रित किया गया और उसके उपरांत दीप प्रज्वलित और एनएसएस गीत के साथ शिविर का आरंभ किया गया। इसके बाद स्व्यंसेविकाओ ने महाविद्यालय के प्रांगन में पौधा रोपण किया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन “ महिला सशक्तिकरण में आत्म निर्भर भारत की भूमिका” का आयोजन हुआ। जिसने सभी स्व्यंसेविकाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इसके बाद स्व्यंसेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगन में स्वच्छता अभियान चलाया। स्व्यंसेविकाओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जिसका विषय “सेव अर्थ, सेव वाटर” में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अंत में कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा शिविर में अग्रिम गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देश में समाजशास्त्र विभाग द्वारा लिखित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देश में समाजशास्त्र विभाग द्वारा लिखित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रश्नोतरी में इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, सामान्य ज्ञान व सामयिकी घटनाओं के 60 प्रश्न पूछेे गये। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि व प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयार करना है। ऐसी प्रतियोगिता विद्यार्थियों में ज्ञान का संचार करती है। प्राचार्या अलका मित्तल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह प्रतियोगिता समाजशास्त्र की सभी अध्यापिकाओं के दिशा निर्देशन में ली गई।

The BSc Computer Science department organized a Canva design competition

The BSc Computer Science department organized a Canva design competition with the aim of fostering creativity and showcasing the design skills of its students. The competition attracted a total of 12 participants. These students showcased their creativity and design skills through various projects.
The competition provided an opportunity for students to explore their talents in graphic design using the Canva platform. Participants were given a specific theme or task to complete within a designated time frame.
The Judges are: Dr. Sucheta Soni, Dr Gaytri Bansal, Dr Deepu Saini.
The judges carefully assessed each design based on its aesthetic appeal, technical proficiency, and overall effectiveness in conveying the intended message.
After careful deliberation, the judges selected the top designs as winners of the competition. Prizes and recognition were awarded to the winners as a token of appreciation for their outstanding creativity and design skills.
Winners:
First Prize: Tannu
Second Prize: Geeta
Third Prize: Versha
Consolation Prize: Priya

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वैश्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अन्त महाविद्यालय प्रतियोगिता में छात्राओ ने विजय प्राप्त कर महाविद्यालय किया गौरवांवित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वैश्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अन्त महाविद्यालय प्रतियोगिता में छात्राओ ने विजय प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवांवित किया। महाविद्यालय की चित्रकला हिंदी एवं गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।छात्रा ट्विंकल ने हिंदी कविता मे प्रथम स्थान छात्रा रूपम व रूबि ने एग्जिबिशन फॉर स्टार्टअप में प्रथम स्थान व छात्रा दिया ने पाॅट डेकोरेशन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने टीम इंचार्ज डॉ मधु मालती, डॉ शालिनी व छात्राओं को बधाई दी।

The Department of Psychology organised an extension lecture on “Mental Health Promotion”

The Department of Psychology organised an extension lecture on “Mental Health Promotion” by keynote speaker Dr. Arun Jangra (Senior Psychologist). This lecture aimed to raise awareness and provide valuable insights into maintaining good mental well-being. The speaker told the students about the practical strategies for managing stress and anxiety. The speaker also explored the connection between physical and mental health, emphasizing the holistic approach to well-being by exploring the role of nutrition, exercise and sleep in mental well-being .Principal Dr. Alka Mittal encourage students to incorporate positive affirmations into their self- talk and also to spend quality time with their parents to strengthen the emotional bond with them. All the students were actively engaged and fully enjoyed the lecture.

महिला दिवस समारोह का आयोजन

पारंपरिक रूढिवादिता को तोड़े, खुलकर बात करें – डाॅ0 वंदना पुनिया
—-स्वस्थ व सशक्त महिला, सशक्त समाज- डाॅ0 वंदना पुनिया

भिवानी, 7 मार्च। मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य ही महिला सशक्तिकरण का आधार है। महिलाओं को पारिवारिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान अवश्य रखना चाहिए तभी वह सशक्त समाज की रूपरेखा तैयार कर सकती है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला प्रकोष्ठ ’नवज्योति’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रख्यात विशेषज्ञ डाॅ0 वंदना पुनिया ने कहे। उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि वह पारंपरिक रूढ़िवादिता को तोड़े और अपने स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करे। उन्होंने छात्राओं को मैनसुरेशन पीरियड, हाइजिन, सरवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और बताया कि सरवाईकल कैंसर से निजात पाने के लिए वह वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं जिसके बारे में विस्तृत जानकारी महिला कवच केन्द्र से भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने मैनसुरेशन पीरियड में छात्राओं को विशेष तौर पर संतुलित खान-पान व हाइजिन पर बल दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने छात्राओं के निजी शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नों का बड़ी सरलता से उत्तर भी दिया। इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने छात्राओं को स्व- अनुशासन, स्वावलंबन एवं समय का सदुपयोग करने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा का सदुपयोग तभी संभव है, जब आप अपनी संस्कृति के साथ जुड़े और माता-पिता व गुरुजन का आदर करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासित विद्यार्थी ही सफलता के शिखर पर पहुचता है। छात्राओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन बनने पर भी बल दिया। कार्यक्रम में आत्मरक्षा पर आधारित कार्यशाला में छात्राआंे को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण वुशु कोच भारती द्वारा दिया गया। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स सिखाएं ताकि वह मुश्किल अवस्था में आत्मबल केे साथ उसका सामना कर सकें। छात्रा प्रीति ने ’बेटियाँ’ नामक कविता द्वारा आकाशछूती बेटियों के उदाहरणों से वर्तमान समाज की स्थिति को दर्शाया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डाॅ0 ममता चैधरी, सह संयोजिका- डाॅ0 ममता वाधवा, सदस्य नेहा, डाॅ0 प्रीति व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्टस काॅम्पलेक्स, जयपूर के तत्वाधान में यूथ गेम्स नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में लिया भाग

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्टस काॅम्पलेक्स, जयपूर के तत्वाधान में यूथ गेम्स नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 02/03/2024 से 04/03/2024 तक किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आदर्श कॉलेज की छात्राओं ने हाॅकी स्पर्धा मंे प्रथम व कबड्डी स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने बधाई दी और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल-कूद विभाग की काॅर्डिनेटर डाॅ0 रेनू, संयोजिका नेहा व अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा वोटर इलेक्टोरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा वोटर इलेक्टोरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । मतदान तथा मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सेल द्वारा ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ तथा ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई ।जिसमें प्रथम स्थान संगीता शर्मा , द्वितीय स्थान पर शिवानी तंवर और तृतीय स्थान पर किरण रहीं। इसके साथ साथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नाटक की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें स्वयंसेविका संगीता शर्मा, स्नेहा कौशिक,महक शर्मा,खुशी शर्मा,तनु कुमारी,प्रियंका,सोनम तथा कोमल द्वारा उत्कृष्ट अभिनय का प्रदर्शन करते हुए ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ अभियान के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वोट देने के लिए जागरूकता पैदा की गई।
इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना सेल द्वारा मतदान तथा मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन कार्यक्रम भी आयोजित करवाया गया।इसके बाद सेल द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अलका मित्तल जी द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा मतदान हेतु विद्यार्थियों को जागरूक भी किया गया।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसे नेता को वोट देना चाहिए जो हमारे देश के विकास के लिए कार्य करे।
एनएसएस क्लैप और जय हिन्द के नारों के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन किया गया।

Quiz Competition Conducted By Science Department

In celebration of National Science Day, the science department had conducted a quiz competition on 2/3/2024. Today the prizes were distributed to the winning team. Principal madam Dr. Alka Mittal and Science Coordinator Dr. Nisha Sharma and other staff members congratulated the students and encouraged them to participate in the same way in future also.

अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव स्पंदन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव स्पंदन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ में हुआ। महाविद्यालय की 12 छात्राओं ने 12 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तूती दी। जिसमें छात्राओं ने 8 प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने छात्राओं व टीम इंचार्ज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा के माध्यम से ही हम अपना भविष्य उज्जवल नहीं कर सकते है। अपितु सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी हम रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। यह हमें न केवल अपनी संस्कृति से जोड़ते है अपितु अहम विश्वास की वृद्धि भी करते है। उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य होता है। हार-जीत की न सोचे। प्रतियोगिताओं में भागीदारी से हमें निरंतर कुछ न कुछ सीखने को अवश्य मिलता है।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्न रहा:-
कार्टूनिंग में कल्याणी देवी, प्रथम स्थान
सितार में वंशिका गर्ग, प्रथम स्थान
फोटोग्राफी में कीर्ति, दूसरा स्थान
पोस्टर मेकिंग में सिमरन, आंचल, दूसरा स्थान
वाद-विवाद (प्रस्ताव के लिए) में वंशिका, दूसरा स्थान
वाद-विवाद (प्रस्ताव के विरुद्ध) में आंचल दूसरा स्थान
तबला में निकिता, तृतीय स्थान
शास्त्रीय गायन में टविंक्ल, तृतीय स्थान ।

कार्यशाला में छात्राओं ने सीखे साक्षात्कार के गुर

कार्यशाला में छात्राओं ने सीखे साक्षात्कार के गुर

महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं को कंपनी में मिलने वाली रोजगार तैयारी के मूल-मंत्र बताए। छात्राओं को समूह चर्चा, साक्षात्कार के गुर से अवगत करवाया। छात्राओ ने यह भी जाना कि काॅरपोरेट में रोजगार प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रभावी व्यक्तित्व, आत्मविश्वास व कौशल ज्ञान की आवश्यकता होती है।

Quiz Competition Organised by Science Department on the occasion of National Science Day

Faculty of science,AMMB had organised inter-class science quiz competition on the occasion of national science day under the guidance of principal Dr.Alka Mittal. The quiz was organised to orient the students regarding recent developments in science. It encouraged the competitive spirit among students. The quiz was smoothly conducted under the supervision of Dr.Nisha Sharma, co-ordinator science and hardworking dedicated staff members of science faculty.In the screening round,there were 27 participants out which 15 students were selected to play futher rounds.
As a result
Team A(Neha, Tanu, Sonia Tanwar)got 1st position
Team E( Aarzoo,Sneha,Shashi) got 2nd position
Team C( yashasvi ,Reema, Chanchal) got 3rd position
Principal and staff mambers congratulated the winner

महाविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के कुशल दिशानिर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का विषय ओरल कैंसर व सर्विकल कैंसर रहा।
डाॅ0 कपिल ने छात्राओं को बताया कि ओरल कैंसर, जिसे मुंह का कैंसर भी कहा जाता है, मुंह (मौखिक गुहा) या मुंह के पीछे गले के हिस्से (ऑरोफरीनक्स) में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है, जिसे ग्रसनी या ऑरोफरीन्जियल कैंसर के रूप में जाना जाता है। इसे आमतौर पर सिर और गर्दन का कैंसर  और  मुंह का स्क्वैमस सेल कैंसर भी कहा जाता है।
यदि इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो मौखिक कैंसर आपके मुंह से लेकर गले और आपके सिर और गर्दन के अन्य क्षेत्रों तक फैल सकता है। उन्होंने छात्राओं को दांत के कैंसर के बारे में भी अवगत कराया और कहा हमें नशीले पदार्थ, तंबाकु, गुटखा, सुपारी का सेवन नहीं करना चाहिए।
डाॅ0 दिव्या सांघी ने भी कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि हमें पेट की बीमारियों का समय≤ पर जांच करवानी चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष डाॅ0 रूचि अग्रवाल की अह्म भूमिका रही।
इस अवसर पर डाॅ0 रेनू, नेहा व समस्त शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग व छात्राएं उपस्थित रही।