उपप्रधान पद पर श्री मती सुनीता गुप्ता जी , महासचिव पद पर श्री अशोक बुवानीवाला जी,सहसचिव पद पर श्री पवन केडिया जी व कोषाध्यक्ष पद पर श्री सुंदरलाल गोटेवाला जी के विजयी होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
प्रातः कालीन सत्र मे बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी मीनू अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि अंजू गर्ग ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेलने से लड़कियों में आत्मविश्वास और आत्म सम्मान बढ़ता है। खेल जगत में महिलाओं के कदम रखने से नई कीर्तिमान भी स्थापित हुए हैं ।आज महिलाएं खेलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना रही है। जिसके लिए आवश्यकता है उनके परिवार को भी उनके साथ देने की। सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संदीप कोटिया हरियाणा राज्य हैंडबॉल महासचिव व विशिष्ट अतिथि परमिंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी ने शिरकत कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।परविंदर सिंह ने कहा कि युवा अवस्था अपने अंदर गुणो का निखार करने की अवस्था है। इस अवस्था में हमें अत्यधिक सीखना चाहिए ।संघर्ष करने के पश्चात जो सफलता मिलती है, उसका अलग ही मजा होता है ।उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाएं, अपने सीनियर से सीखे लाइफ स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स को अपने अंदर संचारित करें। गौरतलब है चार दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में ऑल इंडिया क्वालीफाई टीमों के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ ।जिसमें सीबीएलयू भिवानी ने सीआरएसयू जीद को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सीआरएसयू को द्वितीय स्थान मिला। डीयू ने जीएनडीयू ,अमृतसर को हराकर तृतीय स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप संयोजक डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथिगण व अन्य महानुभव का चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया और बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. रिंकू अग्रवाल, डॉ. निशा शर्मा, डॉ रेनू डाॅ गायत्री बंसल ,नेहा ,मोहिनी व समस्त शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग उपस्थित रहा।
वोट बनवाए, वोट डाले, और अच्छे नेता को चुने- नरेश नरवाल ।वोट से पहले पूर्ण विश्लेषण कर मतदान करे- हरबीर सिंह ।
जिला स्तरीय 14 वे मतदाता दिवस पर आदर्श महिला महाविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों से विधार्थियों ने मतदाता जागरुक अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त, भिवानी नरेश नरवाल, सिटी मजिस्ट्रेट, भिवानी हरबीर सिंह ने शिरकत की। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने विधार्थियों को वोट की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओ के बीच मतदान एक पर्व की तरह होना चाहिए। हमें ऐसा नही सोचना चाहिए कि मेरे एक मत से क्या होगा अपितु इसका महत्व जानकर मतदान में बढ़कर भागीदारी स्थापित करनी चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि युवाओ को लोकतत्रं के प्रति अपने दायित्व को अवश्य निभाना चाहिए। महाविद्यालयों व विद्यालयों को हिदायत दी कि वह मतदाता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता अवश्य करवाऐं ताकि युवाओं को वोट की महत्वता का पता चला। उन्होनें महाविद्यालयों को सशक्त एलुमुनाई बनाने के लिए कहा ताकि रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हो सके। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के गूढ़ मत्रं भी बताएं।सिटी मजिस्ट्रेट, हरबीर सिंह ने युवाओं को निष्पक्ष होकर मतदान मे भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस वर्ष देश व प्रदेश दोनो के मतदान होने सुनिश्चित है। जिसमें युवाओं को पूर्ण विश्लेषण कर प्रतियाशियों के गुणो व अवगुणो को देखकर मतदान करना चाहिए।उन्होनें यह भी कहा कि भारत में मतदान का समानता का अधिकार है सभी के मत का महत्व समान हैचुनाव आयोग तहसीलदार जयबीर सिवाच ने कार्यक्रम में आएं सभी अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस वर्ष मतदान की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरुर डालेगें हम, पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अधिक से अधिक वोट बनवाकर मतदान करने के लिए कहा।मतदान ब्राण्ड अम्बेंसडर एड़वोकेट प्रिया लेघा ने तीन शब्द मत, मतदाता, और मतदान के महत्व को युवाओ के साथ साझा किया और अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिनन्दन किया। महाविद्यालय की छात्राओं में मतदान को लेकर अत्याधिक उत्साह है। खासकर जो छात्राऐं पहली बार वोट ड़ालेगी उनके अन्दर बहुत खुशी है।
युवा महोत्सव उत्कर्ष मे महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियां सराहनीय रही। छात्राओं ने सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और महाविद्यालय भी छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। युवा महोत्सव में छात्रों की उपलब्धियां इस प्रकार रही ।
भारतीय शास्त्रीय संगीत तृतीय स्थान समान्य समूह गान तृतीय स्थान कवाली तृतीय स्थान वेस्टर्न समूह गान तृतीय स्थान एकल वेस्टर्न गान तृतीय स्थान शास्त्रीय सितार प्रथम स्थान शास्त्रीय तबला वादन तृतीय स्थान पोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान ऑन दा स्पॉट पेटिंग प्रथम स्थान कॉर्टूनिंग में प्रथम स्थान फॉटोग्राफी मे प्रथम स्थान कोलॉज मेकिंग में प्रथम स्थान इंस्टालेशन में प्रथम स्थान वाद विवाद अग्रेजी मे प्रथम स्थान मिमीक्री में तृतीय स्थान माईम में तृतीय स्थान हिन्दी कविता गायन में द्वितीय स्थान उर्दू कविता गायन में तृतीय स्थान पंजाबी कविता गायन में तृतीय स्थान शास्त्रीय एंकल नृत्य में प्रथम स्थान रंगोली प्रथम स्थान महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने सभी विजयी छात्राओं व टीम इंचार्ज को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।