Search for:
महाविद्यालय में 22-23 दिसम्बर को नैक पीयर टीम का दौरा ।

महाविद्यालय का दौरा करने व सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को मान्य करने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम में अध्यक्ष कुलपति डॉ. विष्णु मागरे, प्रवारा मेडिकल शिक्षण संस्थान, महाराष्ट्र से समन्वयक डॉ. शीतल कुमार चट्टोपाघ्याय, कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल से व सदस्य डॉ. तरणजीत सूद, सेवानिवृत्त प्राचार्या एस.आई.सी.ए. कॉलेज, मध्यप्रदेश से रही।उन्होनें 22 से 23 दिसम्बर तक महाविद्यालय का दौरा किया। टीम ने प्राचार्या व संचालन समिति के साथ बैठक की और महाविद्यालय की कार्यप्रणाली का औपचारिक निरिक्षण किया। उन्होंने अपने दौरे के दौरान पाठ्यक्रम, शिक्षण और सीखने की गतिविधियों, अनुसंधान कार्य, विस्तार, पाठ्यक्रम योजनाएँ, सीखने की सुविधाओं का मूल्यांकन किया। उन्होनें आई.क्यू.ए.सी. सदस्यो, सभी विभागों के शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग, छात्राओं, एलुमुनाई व अभिभावकों के साथ बातचीत भी की। सभी शैक्षणिक सुविधाओं, प्रशासनिक और सहायक सेवाओं का निरिक्षण किया। उन्होनें दस्तावेज साक्ष्यो की भी जांच की।उन्होंने महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वह हरियाणा प्रांत की संस्कृति को जान पाए और कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली छात्राऐं वास्तव में महाविद्यालय के चमकते सितारे है। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय है। उन्होनें अपनी रिपोर्ट तैयार की और विभिन्न संकाय सदस्यो के साथ एक एक्जिट मीटिगं भी की। उनके दौरे के दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डा. अलका मित्तल के साथ आई.क्यू.ए.सी. कोर्डिनेटर नीलम गुप्ता कन्वीनर डॉ. अमीता गाबा उपस्थित रही।

आदर्श महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मासिक धर्म स्वच्छता(मेन्सचरल हाइजीन)अकादमिक तनाव को कम करने (हाउ टू रिड्यूस एकेडमिक स्ट्रेस )के तरीकों के बारे में बताया गया।
साथ ही “अननोन टू नॉन” के जरिए सभी स्वयंसेविकाओं को एक दूसरे को बेहतर जानने तथा एक दूसरे को अलग अलग विषय के विद्यार्थी मानकर उनके बीच विभिन्न विषयों के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया गया ।
इतना ही नहीं युवाओं में स्टेज संवाद के डर को खत्म करने के प्रयास हेतु “नो माइसेल्फ” की क्रिया करवाई जिसके तहत हर स्वयंसेविकों को कम से कम 3 मिनट तक स्टेज पर जाकर खुद के बारे में बताना था। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारियों; डॉक्टर अन्नु, डॉक्टर निधि बूरा, अनुराधा और डॉक्टर दीप्ती के द्वारा किया गया।
तय समय पर सभी स्वयंसेविकाओं को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की गई।
भारतीय राष्ट्रगान के द्वारा सुचारू रूप से शिविर का समापन किया गया।

अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा संगीता ने प्रथम स्थान पाया

अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा संगीता ने पाया प्रथम स्थान बहुत ही हर्ष की बात है कि आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा संगीता ने राष्ट्रीय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन वैश्य महाविद्यालय भिवानी द्वारा किया गया । निबंध का विषय था — ” कैशलेस भारत : एक आर्थिक क्रांति “गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पचास से अधिक महाविद्यालयों ने भाग लिया । डाॅ मधु मालती के दिशा निर्देशन में हासिल इस उपलब्धि के लिए प्रबंधकारिणी समिति , और प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने विजयी छात्रा संगीता को बधाई दी ।

Department of chemistry has organized a workshop on water testing

Department of chemistry has organized a workshop on water testing under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal. In this work shop teachers aware all studends about the quality of water. Some test had also been performed in lab like chloride ion test, alkalinity, total hardness, PH test, TDS value, etc. Students learned a lot from this workshop. There were 70 students along with 15 teachers who attended the workshop.

संस्कृत साहित्य परिषद द्वारा अंतः कक्षा श्रीमदभागवत गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय संस्कृत साहित्य परिषद द्वारा अंतः कक्षा श्रीमदभागवत गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न संकायों की छात्राओं ने भाग लिया। हिमांशी बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, मुस्कान बी ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, अंशु बी ए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही।

Red Ribbon Club of Mahavidyalaya organised a programme in which different activities were conducted

Red Ribbon Club of Adarsh Mahila Mahavidyalaya,Bhiwani organised a programme in which different activities were conducted like Slogan Writing, Poster Making, Rally for Awareness on HIV/AIDS,Rangoli Making, Nail Art, Face Painting, Tree Decoration with Red Ballons, Wearing Red Duppata and Awareness Lecture on HIV/AIDS, TB and VBD from 24th November 2023 to 1st December 2023 on the observance of WORLD AIDS DAY -2023. The theme of this year was ” let communities lead”. These activities were held under the guidance of principal Dr. Alka Mittal.
Many students of different streams actively engaged in this programme.