Search for:
महाविद्यालय संगीत एवं वादन विभाग हॉबी क्लब के अंतर्गत संगीत गायन प्रतियोगिता ‘संगीत तरंग’ का आयोजन किया गया ।

महाविद्यालय संगीत एवं वादन विभाग हॉबी क्लब के अंतर्गत संगीत गायन प्रतियोगिता ‘संगीत तरंग’ का आयोजन किया गया ।इसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फिल्मी गीत, लोकगीत, भजन एवं वादन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी छात्राओं को जीवन में संगीत के महत्व को बताया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा रजनी बीए तृतीय वर्ष द्वितीय छात्र नेहा एमएससी प्रथम वर्ष तृतीय स्थान सोनम एम.एस.सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।

महाविद्यालय की एन0 एस0 एस0 सेल से दो स्वयंसेविकाआओं का साहसिक शिविर में हुआ चयन

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0 एस0 एस0 सेल से दो स्वयंसेविकाआओं का साहसिक शिविर में चयन हुआ। यह शिविर 16 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक रहा। यह शिविर मनाली के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ माउंटेन सेलिंग एंड अलाइड स्पोट्स (ए0बी0वी0ई0ए0म0ए0स0) जो कि भारत के प्रमुख पर्वतारोहण संस्थानों में से एक है। इस शिविर के अंतर्गत स्वयंसेविका, नितिका और मनीषा ने आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी के साथ – साथ जिला भिवानी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस शिविर में पाठ्यक्रम वरिष्ठ, लिडर और मुख्यालय में जलपान के विभिन्न कत्र्तव्य निभाएं। स्वयंसेविकाओं ने संग्रहालय का दौरा किया जिसमें पर्वतों पर उपयोग होने वाली वस्तुओं को दिखाया और उनके बारे में जानकारी दी। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करवाई गई जैसे कृत्रिम दीवार पर चढ़ना, रेपलिंग, ट्रकिंग, गाँठ अभ्यास, रोक कलाइबिंग और पर्वतों के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर के अंत में सभी स्वयंसेविकाओं को और साथ ही कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस शिविर में स्वयंसेविकाओं के चयन में होने वाले सभी गतिविधियाँ प्राचार्या, डा0 अल्का मित्तल के दिशा दर्शन में और कार्यक्रम अधिकारियों, डा0 अन्नु और डा0 निधि बुरा के दिशानिर्देशन में की गई।

महाविद्यालय की बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

छात्रा तनवी ने 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 दिनांक 25 से 26 नवंबर 2023 को भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा कुमारी तनवी ने 50मीटर फ्री पिस्टल महिला (जूनियर) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने बधाई दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

संविधान दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में संविधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजनआदर्श महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संकायों से 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण का विषय ’संविधान’ रहा। छात्राओं ने संविधान का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं व संविधान की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर छात्राओं के साथ प्राध्यापिकाओं ने संविधान के विषय पर गंभीर चर्चा भी की और यह बताया गया कि किस तरह किसी भी देश की शासन प्रणाली को चलाने के लिए कुछ नियम, उपनियम बनाए जाते है। यहीं नियमों व उपनियमों का समुह संविधान कहलाता है कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने कहा कि संविधान वह आईना है, जिससे हमें किसी भी देश की शासन प्रणाली के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। इस अवसर पर प्राचार्या, प्राध्यापिकाओं और छात्राओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान विभाग से डाॅ0 रिंकू अग्रवाल, डाॅ0 डिम्पल अग्रवाल, ममता वाधवा, डाॅ0 रेणू व रूचि वत्स उपस्थित रही।भाषण प्रतियोगिता परिणाम-वंशिका गौड़ बी0ए0 तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर, पलक बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर व प्रीति बी0ए0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।

महाविद्यालय में स्टूडेंट काउंसिल कमेटी सदस्यो द्वारा महाविद्यालय की सत्र 2023 -24 के लिए सेंट्रलाइज्ड स्टूडेंट काउंसिल बनाई गई ।

महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल दिशा निर्देशन में स्टूडेंट काउंसिल कमेटी सदस्यो द्वारा महाविद्यालय की सत्र 2023 -24 के लिए सेंट्रलाइज्ड स्टूडेंट काउंसिल बनाई गई । प्राचार्या ने काउंसिल सदस्य को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के विभिन्न सेल, अनुशासन व नियमों से अवगत करवाया साथ ही सभी सदस्यों से यह भी कहां की वह क्लास में नियमानुसार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए और महाविद्यालय की साफ सफाई में विशेष सहयोग दें। लाइब्रेरी का समय अनुसार प्रयोग करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर सदस्य गण द्वारा भी अपनी कुछ समस्याएं प्राचार्या के समक्ष रखी गई ।जिसका महाविद्यालय प्राचार्य ने बड़ी ही सहजता से निवारण किया।

महाविद्यालय केंद्रीय विद्यार्थी संघ सदस्य

नेहा एम.एस.सी प्रथम वर्ष अध्यक्ष

कृति भारद्वाज बी.एस.सी तृतीय वर्ष उपाध्यक्ष

हर्षिता बी.सी.ए द्वितीय वर्ष सचिव

खुशी शर्मा बी.कॉम द्वितीय वर्ष कोषाध्यक्ष

काजल बी.ए प्रथम वर्ष सहसचिव

महाविद्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता आई0ए0एस0 दीपक बाबूलाल कारवा डिविजनल अधिकारी ,भिवानी रहे। उन्होंने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण में युवा मतदाताओं की भागीदारी के महत्त्व को समझाया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र प्रधान देश भारत में अपने मत का प्रयोग करना लोकतंत्र से जुड़ने की पहली सीढ़ी है। इसलिए सर्वप्रथम अपना वोट बनवाएं और देश के हित में अपना मतदान करें।उन्होंने छात्राओं को वोट बनवाने एवं उसका प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने आई0ए0एस0 अधिकारी को पौधा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।


पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा सिमरन द्वितीय व ज्योति तृतीय
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्रा कीर्ति द्वितीय
हरियाणवी एकल गायन प्रतियोगिता में रुचिका तृतीय
वाद विवाद प्रतियोगिता में वंशिका का द्वितीय
हरियाणवी समूह गायन प्रतियोगिता में आयुषी, रुचिका, पायल ,काजल ,मीनू और निकिता छात्राओं का द्वितीय स्थान रहा।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹1100 नगद व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को 750 रुपए नगद ईनाम प्राप्त हुआ। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी विजय छात्राओं व टीम इंचार्ज को बधाई दी।

महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ-नवज्योति द्वारा ’स्लोगन लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशा-निर्देशन में हुई इस प्रतियोगिता का विषय ’महिला सशक्तिकरण’ रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज का समग्र विकास है, क्योंकि महिलाएं समाज की बुनियाद हैं, अगर वे सशक्त हैं, तो समाज भी सशक्त होगा। शिक्षा महिला सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। प्रतियोगिता मे 30 छात्राओं की प्रतिभागिता रही। प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा-साक्षी बी0ए0 तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर, लक्षिता बी0ए0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर व स्नेह बी0ए0 द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।

अंतर महाविद्यालय क्विज़ प्रतियोगिता मे गणित विभाग की स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष की आरज़ू, शशि, गुंजन, व उच्चस्नातकोत्तर की अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
वाणिज्य विभाग हॉबी क्लब के तत्वावधान में सूप मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें छात्राओं ने वेज सूप और टोमेटो सूप बनाना सीखा। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल नेतृत्व में किया गया।

The Department of Psychology organized an inter class activity to assess the level of self- esteem

The Department of Psychology organized an inter class activity to assess the level of self- esteem of students with the help of Rosenberg’s self esteem scale. It is a 10 item Likert scale, self report measure originally developed to gather information about adolescent feelings of self esteem and self-worth. The activity was held under the guidance of respected principal Dr. Alka Mittal. 80 students participated in this activity for knowing their level of self – esteem. The staff of psychology department evaluate their self- esteem and provide some guidance and tips to those students who have low self esteem.

महाविद्यालय में एम0ओ0यू0 सेल द्वारा ’संत दादू दयाल का जीवन-दर्शन’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशा-निर्देशन में एम0ओ0यू0 सेल द्वारा ’संत दादू दयाल का जीवन-दर्शन’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता डाॅ0 रमाकांत शर्मा ने कहा कि भक्तिकाल में संत दादू दयाल मानवता के पोषक संत थे। निर्गुण परंपरा के संत दादू की विनम्रता अतुलनीय थी। उन्होंने ईश्वर, माया, जीव, जगत, योग, साधना इत्यादि की सहज सरल व्याख्या द्वारा समाज में समानता का प्रसार किया। उनकी वाणी में अद्भुत ज्ञान था। उनका जीवन सदैव मानवता को समर्पित रहा। समाज कल्याण में उनकी शिष्य परंपरा आज भी अनवरत है। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अवसाद आज की बड़ी समस्या बनती जा रही है। विद्यार्थी यदि संत दादू के सहज योग को अपनाएं तो इससे बचा जा सकता है।

महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें 400 से अधिक अभिभावकों ने प्राध्यापिकाओं के साथ छात्राओं के भविष्य को लेकर बातचीत की। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में कराए जाने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स, कक्षा गतिविधि एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी पूछे। सभा का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के सानिध्य में किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है ,तब वह महाविद्यालय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

महाविद्यालय में आइ.क्यू.ए.सी के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता डॉ गुंजन राजपूत डिप्टी रजिस्ट्रार
ऋषिहुड विश्वविद्यालय, सोनीपत रही। उन्होंने महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं को नई शिक्षा नीति की बारीकियां से अवगत करवाया और बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों का तकनीकी एवं कौशल विकास हो सके। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने मुख्य वक्ता का महाविद्यालय आगमन पर आभार प्रकट किया।

Mathematician Shakuntala Devi Club of Mahavidyalaya organised an inter class paper presentation and inter class poster making competition

On 7th of November,2023 under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal. There are 32 participants in all. All the participants performed well. Sonam from M.sc-2 secured first position, Gunjan from B.Sc-3 secured second position, Aarzoo from B.Sc-3 secured third position and Moksha from B.Sc-2 got consolation prize in paper presentation competition.
Priti from B.Sc-2 secured first position, Divya from B.Sc-2 secured second position and Himanshi from B.A- 3 secured third position in poster making competition.

English literary society organised an Inter class declamation

English literary society of Adarsh Mahila Mahavidyalaya organised an Inter class declamation competition on 6th of November, 2023 under the guidance of Dr Alka Mittal ,principal of Adarsh Mahila Mahavidyalaya, Bhiwani The topics were 1. Gender equality 2. NEP 2020 3.Social media 4. Value based education. There were 12 participants. All the participants performed well and Vanshika secured first position, Aditi Kaushik secured second position and Himanshi secured third position, Anchal received consolation price.

बनारसी दास गुप्त जी की जयंती पर योग प्रतियोगिता का आयोजन।

राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय ने जीती योग चैपिंयन की ट्राफीसंजू को मिला बेस्ट योगी का खिताब भिवानी 5 नवम्बर। योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन का प्रतीक है तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए योग का दिनचर्या में शामिल होना नितांत आवश्यक है। योग शरीरिक व्यायाम, शारीरिक मुद्रा, ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है। यह उद्धगार हरियाण के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्त की जंयती पर आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित योग प्रतियोगिता के अवसर पर मुम्बई से आई मुख्य अतिथि बनारसी दास गुप्त की बेटी प्रोमिला अग्रवाल ने कहे। उन्होनें कहा कि मेरे पिता जी द्वारा किए गए नारी शिक्षा के लिए संघर्षो की मैं गवाह हूँ । उनकी कर्त्तव्य निष्ठा व दृष्ढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि आज हम उनके दिखाऐं आदर्शो पर चल रहे हैं। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश मलिक ने बनारसी दास गुप्त की जयंती पर उन्हे पुष्पांजलि देते हुए, सभी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि योग की उत्पति हिन्दू धर्म से हुई है। योग व्यक्ति में अनुशासन व सकारत्मक दृष्टिकोण पैदा करता है। उन्होनें यह भी बताया कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के अतंर्गत प्रतिवर्ष योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय योग टीम का चयन होता है। चयनित योग छात्राएं राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओ मे भाग लेती है। तदोपरांत उन्होनें योग प्रतियोगिता के आरम्भ करने की विधिवत् घोषणा की। महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने बनारसी दास गुप्त के जीवन से जुडे़ समाज सेवा के किस्से को साँझा करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होनें यह भी कहा कि उनके द्वारा दिखाऐं गए आदर्शां का मैं सदैव ऋणी रहूँगा।वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि उनके अन्दर अलग समर्पण भाव रहा। उनकी विधाएँ, गुण, कार्यशैली और उनके मन की भावनाओ को यदि हम आगे बढाए तो उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि योग और ध्यान के साथ उनका विशेष लगाव रहा था। वह सदैव मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहेगें। उन्होनें नारी शिक्षा के महत्व को वर्षो पहले जाना और आदर्श महिला महाविद्यालय रुपी शिक्षा के पौधे को रोपित किया जो आज वट वृक्ष बनकर हजारो छात्राओं को शिक्षित कर रहा हैं। बॉक्स में आदर्श महिला महाविद्यालय में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आयोजित योग प्रतियोगिता में झोझूकंला, राजीव गॅाधी महाविद्यालय, यूटीडी, आदर्श महिला महाविद्यालय से तीस छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें उन्होनें अनिवार्य आसन पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, धनुरासन, कर्णपीड़ा आसन, गरुड़ा आसन व अन्य 13 आसन किए। निर्णायक मडंल की भूमिका में ड़ॉ विरेन्द्र सहायक प्रवक्ता तोशाम, डॉ. अनीता सहायक प्रवक्ता सी.बी.एल.यू., अन्जू लोहान, सीता, योगा कोच महेन्द्र व अमन रहे। इस अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, महासचिव अशोक वुवानीवाला, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता उनके पुत्र व पुत्रवधू, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता, सुदंर लाल, सुरेश दौरालिया, विजय किशन, पवन केड़िया, पवन वुवानीवाला, सुशील वुवानीवाला, रामदेव तायल, ओमप्रकाश, सविता श्योरान, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल, मंच संचालिका डॉ. मधु मालती, डॉ.. रेनू, नेहा, मोहिनी, समस्त शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा। परिणाम निम्न रहा प्रथम स्थान राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, व तृतीय स्थान पर यू.टी.ड़ी रही। बेस्ट योगी केरु महिला महाविद्यालय से संजू रही।

छात्राओं ने गुलाबी नगरी जयपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया l

महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की 25 छात्राओं ने प्राध्यापिकाओं के साथ गुलाबी नगरी जयपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। तीन दिवसीय यात्रा का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में किया गया। यात्रा के दौरान छात्राओं ने ऐतिहासिक स्थल आमेर दुर्गा, नाहरगढ़ दुर्ग, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, गणेश मंदिर, कनक घाटी व अन्य स्थानो का दौरा करते हुए भारतीय इतिहास की विरासत धर्म व संस्कृति को जाना।

Social Science Forum has organised a Quiz Contest

Social Science Forum has organised a Quiz Contest on 31st October, 2023 under the guidance of Dr. Alka Mittal, Principal and Dr. Rinku Aggarwal, Coordinator, Social Science Forum. There were eight teams and four rounds in the Quiz. First round was of questions related to Economics, Second round was of questions related to History, Third round was of questions related to Political Science and Fourth round was of questions related to Current Affairs.Team B (Palak, Sonal and Palak ) got First Position, Team H ( Mansi, Kiran and Suman) got Second Position and Team E (Preeti, Varsha and Nitu) got Third Position.

महाविद्यालय की छात्राओं ने वैश्य महाविद्यालय में आयोजित ‘दीपोत्सव’ पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

परिणाम निम्न रहा रंगोली मे छात्रा मनीषा प्रथम स्थान नेल आर्ट मे छात्रा उमंग प्रथम स्थान बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट मे छात्रा दिया शर्मा प्रथम स्थान पोस्ट मेकिंग में छात्रा सिमरन आंचल प्रथम स्थान कोलाॅज मेकिंग मे छात्रा ज्योति द्वितीय स्थान थाली डेकोरेशन मे छात्रा प्रिया द्वितीय स्थान मेहंदी मे छात्रा स्नेह ने द्वितीय स्थान फूड स्टॉल मे छात्रा रुचिका और खुशी ने तृतीय स्थान गेम स्टॉल मे छात्रा कशिश और बेबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजय छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

Educational Trip to Delhi

आदर्श महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 27 अक्टूबर 2023 को एजुकेशनल ट्रिप (दिल्ली) गया। इस ट्रिप का आयोजन प्राचार्या डॉ अलका मित्तल के मार्गदर्शन में किया गया। एजुकेशनल ट्रिप में 30 छात्राओं की भागीदारी रही। वीभागाध्यक्ष श्रीमती संगीता मानरो के दिशा निर्देशन में ट्रिप का आयोजन किया गया। एजुकेशनल ट्रिप के दौरान सभी छात्राओं ने दिल्ली में राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय एवं हस्तकला अकादमी में विभिन्न प्रकार की पारंपरिक बुनाई, प्रिंटिंग, कढ़ाई, टाई एवं डाई से बनी साड़ियाँ, सूट, दुपट्टे और क़ालीन के बारे में ध्यान से देख कर जानकारी ली। इसके अलवा सभी छात्राओं ने पीतल, लकड़ी, मिट्टी और गाय के गोबर से बनी विभिन्न प्रकार के बर्तन और भगवान की प्रतिमा देखी। इसके साथ साथ सभी छात्राओं ने प्राचीन काल में प्रयोग होने वाले विभिन्न तरह के वस्त्र तथा आभूषण देखकर उनकी जानकारी ली। छात्राओं के मनोरंजन के लिए छात्राओं को अक्षरधाम मंदिर भी ले ज़ाया गया। इस ट्रिप की यात्रा का आयोजन डॉ सुनंदा, डॉ पिंकी और डॉ अन्नु के द्वारा किया गाया। इसमें छात्राओं के साथ ग़ैर शिक्षक वर्ग से श्री बल्लू राम और श्रीमती शारदा भी सहयोगी रहे।