Search for:
Department of Economics has organised an Inter Class PowerPoint Presentation Competition

Department of Economics has organised an Inter Class PowerPoint Presentation Competition under the guidance of Principal Dr. Alka Mittal . The topics were 1) G- 20 2) Role of Government in Indian Economy 3)Foreign Trade Policy 4) Future of Cryptocurrency. There were 12 participants. Somya Gupta from M.A. Final got First Position position , Rachna from M.A. 1 got Second Position and Umang from M.A. 1 got Third Position.

महाविद्यालय की छात्रा सोनिका ने नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप हेप्टाथलन इवेंट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

महाविद्यालय की छात्रा सोनिका ने नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप हेप्टाथलन इवेंट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित केक मेकिंग कार्यशाला में छात्राओं ने मार्बल लेयर व जैगरी आटा केक बनाना सिखा ।

कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल के कुशल नेतृत्व में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों की 80 छात्राओं ने भाग लिया।

महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग की 18 छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें नो राउंड के तहत छात्राओं से करंट अफेयर्स, अर्थशास्त्र ,व्यवसाय ,कानून व वाणिज्य के विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने छात्राओं का मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी से छात्राओं में विषय से संबंधित ज्ञान की वृद्धि होती है ।आत्मविश्वास बढ़ता है ।इसकी तैयारी कभी भी एक दिन में नहीं हो सकती छात्राओं को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए उन्होंने शुरू से ही पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए कहां।

महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग में हॉबी क्लब के अंतर्गत एकदिवसीय कॉफी पेंटिंग,कार्ड मेकिंग व मंडाला कला कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने रुचि दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अलका मित्तल के सानिध्य में हुआ। उन्होंने कहा कला मानसिक तनाव को दूर करने का सबसे सरल माध्यम है

Competitive And Guidance Cell के अन्तर्गत एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालयदिनांक 20 अक्टूबर, 2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ अलका मित्तल कि दिशा निर्देशन में Competitive And Guidance Cell के अन्तर्गत एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काउंटन कैपंस आफॅ एजूकेशन के डायरेक्टर रवि कुमार रहे। व्याख्यान का विषय Career Counseling Session रहा।अपने व्याख्यान में रवि कुमार ने कहा कि हमें ऐसे शिक्षण कौशल की आवश्यकता है जो शिक्षा की परिवर्तनात्मक शक्ति को मजबूती और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा दे। मात्र रोजगार पाना ही विद्यार्थियों का लक्ष्य नही होना चाहिए। अपितु प्रैक्टिकल कौशलों का भी उन्हें पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में वे हरियाणा एकेडमिक एक्सीलेंस माडॅल के साथ जुडे हुए हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी क्षेत्र में करियर को पोषण और प्रोत्साहित करना है उन्होने कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए। उन्होने बताया कि गणित के प्रश्नां को तार्किक ढ़ंग से सुलझाना चाहिए और प्रतियोगी परीक्षाओं में निधार्रित समय मे प्रश्नो को हल करने के तरीके समझाए।कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ मधु मालती और सह-संयोजिका डॉ ममता चौधरी को बधाई दी।

महाविद्यालय में Anti Sexual Harassment Cell के अंतर्गत एक विस्तार – व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में Anti Sexual Harassment Cell के अंतर्गत एक विस्तार – व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का विषय था — “कार्य – स्थल पर महिला उत्पीडन के खिलाफ सख्त कदम ” इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने की ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग से डाॅ वंदना बजाज थी । डाॅ वंदना ने अपने व्याख्यान में बताया कि 2013 में यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम लागू किया । इस अधिनियम से कैसे उत्पीडन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है । दोषी व्यक्ति को कौन कौन से कानूनों के तहत सजा दी जा सकती है । प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि यदि किसी भी महिला का शारीरिक या मानसिक उत्पीडन होता है तो उसे बिना किसी संकोच के खुलकर विरोध करना है और Anti Sexual Harassment Cell के सदस्यों के सामने अपनी बात रखनी है । मैडम ने यह भी बताया कि लडकियाँ स्वयं को कमजोर ना समझे । लडकियाँ चाहे तो बडे से बडा काम कर सकती हैं । Anti Sexual Harassment Cell की संयोजिका डाॅ मधु मालती ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2013 में पोश POSH एक्ट बनाया अर्थात प्रिवेंशन आफॅ सेक्सुअल हैरेसमैंट ।इस एक्ट के तहत हर संस्था या कंपनी को एक कमेटी बनानी होगी जो महिलाओं के यौन उत्पीडन की समस्याओं को सुनेगी । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मैडम ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर मुख्य वक्ता डाॅ वंदना ,कार्यक्रम संयोजिका डाॅ मधु मालती , कमेटी की सदस्य मैडम निर्मल मलिक को बधाई दी

An Educational tour was organised by Department of Zoology

An Educational tour was organised by Department of Zoology on 14-10-2023 to the Mahendera Chaudhary Zoological Park, Chhatbir Zoo, Zirakpur , Chandigarh.48 students of B.Sc medical were escorted by assistant professors of our college. Students saw a variety of animals and were fascinated by the beauty of the nature. It was an enriching and learning experience for the students. Students also visited various sites viz. Rock garden , Sukhna Lake , Elante mall. Students got ample knowledge of conservation of biodiversity

प्राध्यापिकाओ और छात्राओं में लोकप्रिय रहा पुस्तक मेला

पुस्तक मेले में पुस्तको से रुबरु हुई प्राध्यापिकाएं व छात्राए भिवानी, 14 अक्टूबर। आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में पुस्तकालय विभाग द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य प्राध्यापिकाओं को विभिन्न विषयो से संम्बधित नई-नई पुस्तको से रुबरु करवाना रहा। मेले में विभिन्न प्रकाशन के प्रकाशको ने पुस्तको की प्रदर्शन लगाई। जिसमे मेरठ से प्रगति प्रकाशन, जयपुर से गौतम बुक कम्पनी, खुश प्रकाशन, रिद्धी-सिद्धी प्रकाशन, दिल्ली से एस.चाँद प्रकाशन, आगरा से करंट पब्लिकेशनस प्रकाशन रहे। उन्होनें विज्ञान, भौतिकी, रसायन, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, कला, संगीत, वाणी, राजकमल, सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षा से संम्बधित ज्ञानवर्धक पुस्तके, मुंशी प्रेमचन्द व हरिवंशराय बच्चन के प्रसिद्ध उपन्यास आचार्या, चतुरसेन, वाणिज्य विषयों से संम्बधित पुस्तके व अनेको अनेक ज्ञानवर्धक पुस्तको की प्रदर्शनी लगाई। महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग के साथ-साथ छात्राओं ने भी बड़ी रुचि से पुस्तको का अवलोकन किया। पुस्तक मेले का आयोजन प्राचार्या ड़ॉ अलका मित्तल के दिशानिर्देशन में पुस्तकालय स्टॉफ सोनिया गर्ग और हन्नी कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापिका वर्ग ने छात्राओं के लिए विषयो से संम्बधित व अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तके भी पुस्तकालय मे रखने की सिफारिस की। पुस्तकालय प्रदर्शनी का उद्धाटन उप-प्राचार्या नीलम गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होनें बताया कि प्राध्यापिका वर्ग द्वारा बताई गई पुस्तको को जल्द ही पुस्तकालय में उपलब्ध करवाया जाएगा। जिससे छात्राओं को विषयो से संम्बधित उचित ज्ञान प्राप्त हो सके।

वैश्य महाविद्यालय भिवानी में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में ‘ अभिव्यक्ति ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त की ट्राॅफी ।

आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त की ट्राॅफी दिनांक 13 अक्टूबर को वैश्य महाविद्यालय भिवानी में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में ‘ अभिव्यक्ति ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति के कारण आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी को ट्राॅफी से नवाजा गया ।

डाॅ मधु मालती के दिशा निर्देशन में उपलब्धियाँ इस प्रकार रही —

हिंदी कविता – प्रथम स्थान – ट्विंकल,

द्वितीय स्थान — संगीता

उर्दू कविता प्रथम स्थान —स्वाति

तृतीय स्थान — राधिका

हरियाणवी कविता द्वितीय स्थान — चंचल

मैडम संगीता मनरो के दिशा निर्देशन में

रंगोली –प्रथम स्थान — मनीषा

मैडम सीमा के दिशा निर्देशन में

मेहंदी प्रतियोगिता — तृतीय स्थान — स्नेह

इन उपलब्धियों के लिए प्रबंधकारिणी समिति और महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ अलका मित्तल ने विजयी छात्राओं और टीम इंचार्ज डाॅ मधु मालती , मैडम संगीता मनरो , मैडम सीमा , मैडम कविता को बधाई दी ।

महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ‘थाली मेंकिग प्रतियोगिता‘ आयोजित की गई।

थाली मेंकिग प्रतियोगिता में छात्रा बेबी व सिमरन रही प्रथमभिवानी, 13 अक्टूबर। आदर्श महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ‘थाली मेंकिग प्रतियोगिता‘ आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की छात्राआें ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशानिर्देशन में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष सगीता मनरो के मार्गदर्शन में प्राध्यापिका डॉ. सुनंदा द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वादिष्ट पकवान जैसे थेपला, पुलाव, भरवा बैंगन, सुजी का शीरा, सेव टोमेटो, मसाला भिण्ड़ी, पापड़, सलाद, चटनी, नारियल बर्फी, बासुंदी, घियाकंद आदि व्यजंन बनाऐं। प्राचार्या ड़ॉ अलका मित्तल ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि गृह विज्ञान विषय का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। इसमें छात्राओं के लिए रोजगार के बहुत से अवसर उपलब्ध होते है। छात्राऐं बेकरी का स्वरोजगार प्रारम्भ कर स्वावलंबी बन सकती है। यह रोजगार छात्राऐं अपने घर से ही प्रारम्भ कर सकती है। उन्होने छात्राओं द्वारा बनाऐं गए व्यजंनों की प्रशंसा भी की। प्रतियोगिता मे निर्णायक मण्ड़ल की भूमिका ममता वधवा और बबीता चौधरी ने निभाई। प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार बेबी व सिमरन, द्वितीय पुरस्कार संध्या व चंचल, तृतीय पुरस्कार रुचिका व खुशी, सांत्वना पुरस्कार हिमानी व कशिश बंसल को मिला। जिन्हे महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाओं सहित छात्राऐं उपस्थित रही।

Department of Psychology Orgnised an inter class poster making competition on ‘Positivity and Mental Health’

The Department of Psychology Orgnised an inter class poster making competition on ‘Positivity and Mental Health’ in psychology lab. The objective of the competition was to make the students aware about the importance of having a good mental health and it allows people to use their abilities, be productive ,make decisions and play an active role in the society. This competition was held under the guidance of respected principal Dr. Alka mittal. This competition was also attended by other staff members and the students of psychology. The competition was judged by Mrs. Nirmal malik and Mrs. Rajita. In this competition sneh secured first position, while Sanjana Secured second position and Riti gained third position. All the participants actively engaged and performed well in this competition.

सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मे छात्रा चंचल ने प्राप्त किया प्रथम रैंक।

भिवानी, 12 अक्टूबर। आदर्श महिला महाविद्यालय मे करियर गाइडेंस एण्ड प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मे छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में छात्राओं से 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए जो कि करंट अफेयर, राजनीति, अर्थशास्त्र, भौगोलिक, इतिहास, विज्ञान, और धर्म पर आधारित थे। जिसके लिए महाविद्यालय में कक्षाऐं आयोजित कर छात्राओं को विषय वस्तु, समय प्रंबधन और अनुशासन की विस्तृत जानकारी दी गई। परीक्षा में प्रथम 14 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय में महासचिव अशोक बुवानीवाला व प्राचार्या ड़ॉ. अलका मित्तल के द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।गौरतलब है, परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया गया था। जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न संकायों की 830 छात्राओं ने पजींकरण करवाया। जिसके सफल संचालन में प्रबंधकारिणी समिति के दिशानिर्देशन में प्राचार्या ड़ॉ. अलका मित्तल व कॉर्डिनेटर नीरु चावला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर प्रथम 50 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को संम्बोधित करते हुए महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आप सभी छात्राऐं महाविद्यालय के चमकते तारें हैं। आपको अपना अधिक से अधिक समय पुस्तकालय में बिताना चाहिए। उन्होनें छात्राओं को रोज समाचार पत्र पढ़ने की सलाह दी। किताबो को दोस्त बनाने के लिए कहा और प्रोत्साहित किया कि वह नए भारत के निमार्ण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। साथ ही सभी छात्राओं का परिचय लेते हुए यह विश्वास दिलाया कि छात्राओं द्वारा निधार्रित किए गए जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने में महाविद्यालय हर प्रकार से उनकी सहायता करेगा। छात्राओं ने बताया कि वह आईपीएस, आईएएस, पुलिस ऑफिसर, आर्मी ऑफिसर, प्राध्यापिका, एसएससी सीजीएल की तैयारी करना चाहती है। जिसके लिए महासचिव ने करियर गाईड़ेसं एण्ड प्लेसमेंट सैल की कॉर्डिनेटर नीरु चावला को पूर्ण रुपरेखा बनाने के लिए कहा ताकि शीध्र ही छात्राओं की तैयारी प्रारंभ की जा सके। उन्होनें ऐतिहासिक स्थल, औधौगिक क्षेत्र व प्रगति मैदान में लगने वाले अन्तराष्ट्रीय मेले में छात्राओं को भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिए।महाविद्यालय प्राचार्या ड़ॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया और कहाॅ कि विधार्थी जीवन अनमोल है। यह समय व्यर्थ न गंवाकर हमें अपने जीवन लक्ष्यों को अवश्य निधार्रित करना चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि आज की गला काट प्रतियोगिता में हमारा पूरा ध्यान केवल अपने लक्ष्यों पर ही रहना चाहिए।उन्होनें प्रथम 14 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कॉर्डिनेटर नीरु चावला ने परीक्षा के सफल आयोजन पर अपनी पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए कम्प्यूटर प्रश्नावली प्रतियोगिता ‘टैक इन्टलेक्ट‘ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम पूनम, द्वितीय खुशी शर्मा, तृतीय आंचल व सात्वना पुरस्कार नंदिनी को दिया गया। कार्यक्रम में ममता वधवा, डॉ दीपू सैनी, डॉ गायत्री बंसल, हिमांशी जैन, शीतल केड़िया वैशाली और डॉ प्रीति शर्मा उपस्थित रही।बाक्स :-प्रथम 14 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राएं ये रहीं।चंचल, सुषमा, शर्मिला, दीक्षा, मुस्कान, प्रीति, श्वेता, नाज़िया, कोमल, महक, स्नेहा, तमन्या, प्रिया, व रेनू रही।

अंतर महाविद्यालय कुश्ती चैंपियनशिप में महाविद्यालय की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

महाविद्यालय की तीन खिलाडियों शीतल ,सोलन,कशिश का विश्वविद्यालय टीम मे चयन होने पर प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को बधाई दी।

महाविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘ के तहत निकाली कलश यात्रा

‘भिवानी, 11 अक्टूबर। आदर्श महिला महाविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘ के तहत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महाविद्यालय की एन.एस.एस की दोनो इकाईयों की छात्राओं ने मिट्टी के कलश में एक-एक मूट्ठी मिट्टी ओर चावल ड़ालकर यह प्रण लिया कि हम अपने देश की माटी की रक्षा करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम खेल मत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्या डा. अलका मित्तल के दिशानिर्देशन में एन.एस.एस दोनो इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी संगीता मनरो व ड़ा. निशा शर्मा द्वारा किया गया। छात्राओं ने अमृत कलश यात्रा के दौरान छात्राओं को जागरुक किया कि वह राष्ट्रीय एकता को बनाएं रखेंगी। कलश यात्रा पूर्ण होने पर स्वयं सेविकाओं ने कलश महाविद्यालय प्राचार्या को सौंपा। महाविद्यालय प्राचार्या ड़ा. अलका मित्तल ने कहा कि स्वयं सेविकाओं का सर्वप्रथम कार्य समाज सेवा व देश सेवा का है। हमे देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि हम देश सेवा का कार्य अपनी गली मोहल्ले की सफाई से भी प्रारम्भ कर सकते है। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं के साथ प्राध्यापिका ड़ा. पिंकी व ड़ा. अनू उपस्थित रही।

छात्राओं ने चिनार टेक्सटाइल मिल का भ्रमण किया।

करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तहत वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने चिनार टेक्सटाइल मिल का भ्रमण किया।वहां उन्होंने उत्पादन तकनीक एवं मार्केटिंग के टिप्स के बारे में जाना।

महाविद्यालय ग्रीन क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसका विषय ‘Say No To Plastic’रहा ।प्रतियोगिता में 39 छात्राओं ने भागीदारी स्थापित की। प्रथम स्थान कनिका द्वितीय स्थान उमा तृतीय स्थान मानसी और ज्योति सांत्वना पुरस्कार खुशबू और अदिति को मिला।

छात्रा सोनिका ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

करनाल में आयोजित छत्तीसवीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में छात्रा सोनिका ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा सोनिका ने 100 मीटर बाधा दौड़ (जूनियर) में तृतीय स्थान प्राप्त किया

हैप्टाथलॉन स्पर्धा मे कुल सात स्पर्धाएं होती है। – 100 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, जेवलिन, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, 800मीटर रेस, गोला फैंक। छात्राओ की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ0 अलका मित्तल ने बधाई दी और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतिभा खोज कार्यक्रम “फ्रेग्रेन्सिज” आयोजित किया गया।

शिक्षा के साथ सास्ंकृतिक गतिविधियों मे भागीदारी से बढ़ता है आत्मविश्वास- डा.0 अलका मित्तल

कर दिया ऊँचा नाम मेरे हरियाणा का गाने की थिरकन पर गूंजा सभागारआदर्श महिला महाविद्यालय मे हरियाणवी संस्कृति के ओत-प्रोत प्रतिभा खोज कार्यक्रम “फ्रेग्रेन्सिज” आयोजित किया गया। जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की झलक विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम द्वारा प्रस्तुत की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डा.0 अलका मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय स्तर पर आवश्यक आयोजित किए जाने चाहिए। इन प्रतियोगिताओ के माध्यम से युवा वर्ग अपने हुनर को पहचान कर उसे और अधिक निखारता है छात्राओ में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। उन्होने छात्राओं को पढ़ाई के साथ इस प्रकार के प्रतियोगिताओ मे भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होने यह भी कहा कि इस मंच के माध्यम से आगामी होने वाले यूथ फेस्टिवल के लिए छात्राओं का चयन भी हो जाता है। जिससे छात्राऐं राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा.0 अलका मित्तल ने की मंच सचालन निकिता, स्नेहा, काजल, महक व नेहा ने बड़े ही प्रभावी ढ़ग से कियामोनो एक्टिगं प्रतियोगिता मे प्रथम हिंमाशी, द्वितीय रजनी रही। नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम साक्षी, द्वितीय चिंकी, तृतीय सनिया व सांत्वना पुरस्कार मुस्कान को दिया। गायन प्रतियोगिता मे प्रथम स्वति, द्वितीय राधिका, तृतीय खुशी रही। कविता पाठ प्रतियोगिता मे प्रथम राधिका, द्वितीय मोनिका, तृतीय पलक रही बेस्ट आऊट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता मे प्रथम ज्योति, द्वितीय कल्याणी, तृतीय दीपशिखा रही। थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता मे प्रथम मुस्कान, द्वितीय कशिश, तृतीय सक्षिता रही। काॅर्टूनिंग प्रतियोगिता मे प्रथम कल्याणी, द्वितीय पायल, तृतीय पूनम रही। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता मे प्रथम सक्षिता, द्वितीय रितिका, तृतीय विनया रही। प्रतियोगिताओ मे निर्णायक मंड़ल की भूमिका रीना तनेजा, डा.0 इंदु शर्मा, डा.0 रेखा तवंर डा.0 कविता शर्मा, ने निभाई।प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डा.0 अलका मित्तल के दिशा निर्देशन मे संयोजिका डा.0 नूतन शर्मा व सहसंयोजिका ममता वधवा द्वारा किया गया। जिसमे महाविद्यालय के समस्त शिक्षक वर्ग की भागीदारी रही।

छात्राओं ने भिवानी जू का भ्रमण कर जानवरों के संरक्षण का जायजा लिया ।

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत स्टैंड विद नेचर व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने भिवानी जू का भ्रमण कर जानवरों के संरक्षण का जायजा लिया ।इस अवसर पर स्टैंड विद नेचर के अध्यक्ष लोकेश कुमार ने वन्य जीव जन्तुओ के संरक्षण के बारे में संज्ञान लेते हुए छात्राओं को जलवायु परिवर्तन से संबंधित गंभीर समस्याओं से अवगत करवाया।

स्टैंड विथ नेचर व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने भर चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम

स्थान कशिश बी.कॉम प्रथम द्वितीय स्थान सूरज बी.एस.सी प्रथम तृतीय स्थान दिव्या बी.ए द्वितीय वर्ष से सभी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका मित्तल ने बधाई दी व पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

10 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का समापन अत्यंत सुंदर प्रस्तुति द्वारा सम्पन हुआ।

शारिरीक व मानसिक संतुलन की विघा-कथक नृत्य डा0 अलका मित्तल भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत कथक नृत्य ईशवरीय साधना का सबसे सरल मार्ग प्रस्तुत करता है। कथक नृत्य शारिरीक मानसीक संतुलन की अदवीतिय कला है यह उदगार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में बतौर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या अलका मित्तल ने कहे। उन्होने कहा की नृत्य हमारे अन्दर सकारात्मक उर्जा का संचार करता है और इसके द्वारा हम भारतीय संस्कृति को पहचानते है। उन्होने यह भी कहा कि कथक नृत्य हमारे शरीर के प्रत्येक अंग को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत करने की कला प्रदान करता है। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या के मार्गदर्शन में निर्देशिका डा0 अरूणा सचदेव के दिशा निर्देशन में संगीत विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला में अन्तरराष्ट्रीय कलाकार साक्षी शर्मा प्रशिक्षका रही। कार्यशाला का समापन समारोह अनीता नाथ अध्यक्ष सांस्कृतिमंच भिवानी, जगत नारायण, शशि परमार की उपस्थिती में हुआ। निर्देशिका डा0 अरूणा सचदेव ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राए इस कार्यशाला से अत्यधिक प्रभावित रही। 150 से अधिक छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। सभी छात्राओं ने बडे़ ही चाव व उत्साह से कथक नृत्य शैली को न केवल सिखा अपितु समापन समारोह में अपनी अदभुत प्रस्तुतीया भी दी। जिसमें भक्ति भाव से ओत-प्रोत गुरूवंदना, तोड,़े तुकड,े़ तिहाईयाँ व गतभाव प्रमुख रही। इस अवसर पर उन्होने यह भी कहा कि इस नृत्य शैली से छात्राओं में अनुशासन व आत्मविश्वास का संचार हुआ। बतौर प्रशिक्षिका अन्तरराष्ट्रीय कलाकार साक्षी शर्मा ने भी समापन समारोह में अदभुत कथक नृत्य, भक्ति रस से ओत-प्रोत शिव स्तुति, कथक का तकनीकि ताल पक्ष 17 मात्रा, राधा कृष्ण की छेड़छाड़ ‘कान्हा गिरधरी मेरो मग रोकत‘ पर प्रस्तुतीया दी। जिस पर सभागार मंत्रमुगघ हो गया। उन्होने बताया कि 10 दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं ने ताल पक्ष, हस्तक क्रिया, चक्रो पर आधारित बदिंश को बडे ही लगन व अनुशासित तरीके से सिखा।समापन समारोह में छात्रा कल्याणी ने प्रशिक्षिका का छाया चित्र स्वंय बनाकर उन्हें भेंट किया जिससे वह भाव विभौर हो गई।कार्यक्रम में डा0 अरूणा सचदेव के आग्रह पर अन्तरराष्ट्रीय कलाकार विश्वदीप शर्मा द्वारा अदभुत प्रस्तुती दी। जिसमें घंुघरू ध्वनी द्वारा रेल संचालन ध्वनी प्रस्तुती प्रमुख रही।इस अवसर पर संगीत विभाग से डा0 रचना कौशिक, डा0 रितु रानी, उषा गोस्वामी, केशव कौशिक के साथ महाविद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 700 छात्राओं ने सफल भागीदारी ली।

830 छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किया पंजीकरण150 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताभिवानी, 01 अक्टुबर। आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 830 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया जिसमें से लगभग 700 छात्राओं ने प्रतियोगिता में सफल भागीदारी की। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशानिर्देशन में प्राध्यापिका नीरू चावला द्वारा आयोजित की गई। महाविद्यालय प्राचार्या ने बताया कि प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों के 150 प्रश्न पुछे गए। प्रतियोगिता की समयवधि 1 घंटे की रही। महाविद्यालय मंे प्रतियोगिता की तैयारी 15 दिनों से चल रही थी।जिसमें महाविद्यालय का पूर्ण शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग सलंग्न था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य छात्राओं में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के प्रति भय को दूर करना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राएं समय प्रबंधन, अनुशासन और सामान्य ज्ञान से संबंधित विषयों की जानकारी ले पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता से 2 दिन पहले छात्राओं को प्रतियोगिता देने से संबंधित टिप्स देने के लिए कक्षाओं का भी आयोजन किया गया। जिसमंे मुख्य वक्ता डाॅ0 गायत्री बंसल व बबीता चैधरी रही। जिसमें उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए विभिन्न विषयों से अवगत करवाया साथ ही प्रतियोगिता की समय सारणी, अनुशासन व नियमों को भी बताया। प्रतियोगिता में नियमावली व अनुशासन पूर्ण रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं वाला ही रखा गया। प्रतियोगिता परीक्षा काॅर्डिनेटर नीरू चावला ने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर छात्राएं बहुत अधिक उत्साहित थी। छात्राओं का जोश देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति ने यह निर्णय लिया कि प्रथम 50 रैंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय की तरफ से प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। उन्हें ग्रुप डिस्कसन व साक्षात्कार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि निकट भविष्य में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में वह पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम 10 रैंक पर रहने वाली छात्राओं को प्रति एक हजार रूपये तक के ईनाम दिए जाएगे। प्रतियोगिी परीक्षा अधीक्षक डाॅ0 दीपू सैनी, उप-अधीक्षक ममता वाधवा व सह-उपअधीक्षक डाॅ0 नूतन शर्मा रही। परीक्षा के सफल आयोजन पर महाविद्यालय प्राचार्या व काॅर्डिनेटर ने आयोजन टीम को बधाई दी।

महाविद्यालय में उत्तराखंड के डीजीपी ‘अशोक गर्ग’ की पुस्तक ‘खाकी में इंसान’ का विमोचन हुआ।

पुलिस वर्दी में रहते हुए इंसान बनना मुश्किल नहीं: डीजीपी अशोक गर्ग -उत्तराखंड के डीजीपी अशोक गर्ग की पुस्तक खाकी में इंसान का भिवानी में विमोचन-हरियाणा की माटी के लाल की किताब कहती सकारात्मक पहलुओं की कहानीभिवानी, 30 सितंबर। हर व्यक्ति में यह भ्रम है कि खाकी में इंसान नहीं होता। इसे दूर करने के लिए मैंने अपने दिल से खाकी में इंसान पहली किताब लिखी। यह किताब मेरे मन में उठे द्वन्द्व की उपज है। जिसके माध्यम से मैं यह संदेश समाज को देना चाहता हूं कि पुलिस से डर केवल बदमाशों में होना चाहिए। आम आदमी के अंदर पुलिस को देखकर खुशी व महिलाओं में सुरक्षाओं का भाव आना चाहिए। यह बात उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक गर्ग ने अपनी पुस्तक खाकी में इंसान के जनसंवाद एवं समीक्षा समारोह में कही। कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल विशिष्ट अतिथि रही। यहां आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित जनसंवाद एवं समीक्षा समारोह में प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला व अजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने स्मृत्ति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अपने संबोधन में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक गर्ग ने कहा कि पुलिस का मतलब चाय की दुकान पर सेटिंग व दलाली तंत्र का नहीं, अपितु जनता की सेवा का है। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी संभव है, जब पुलिस तंत्र देश के साथ जुड़ेगा। पुलिस की इमेज अंग्रेजों के समय से क्रांतिकारी आंदोलन को दबाने व कर वसूलने की रही है। जिसे आज बदलने की आवश्यकता है। उनकी इस पुस्तक में स्वयं अनुभवों के आधार पर गैंगरेप, भ्रष्टाचार एवं चोरी डकैती से संबंधित 16 कहानियां है। जिसे उन्होंने दिमाग से नहीं अपने दिल से लिखा है। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हंै, यह अगर सामने आ रहा है तो इसका कारण महिलाओं की जागरूकता है। यह एक सकारात्मक पहलू है। लोकतांत्रिक व राजनीतिक दबाव पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सेवा करना कोई मुश्किल कार्य नहीं। डीजीपी बोले, हिंदी मेरी राष्ट्र भाषा है। अंग्रेजी मुझे सीखनी पड़ी है। साथ ही उन्होंने अपनी अन्य किताबों पर प्रश्नों के उत्तर में हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क, सिविल प्रतियोगिता की तैयारी, पुलिस स्तर राष्ट्रीय स्तर पर कैसे कार्य करें यह भी बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास वर्दी, कानून एवं हथियार तीन गुणा शक्ति होती है। जिसका वह पूर्ण ईमानदारी व सत्य निष्ठा से वहन करें। उन्होंने अपनी किताब के पन्नों को श्रोतागण के साथ सांझा किया, जिसे शहर से आए अतिथिगणों एवं प्रभुद्धजनों ने बड़ी आतुरता से सुना। कार्यक्रम में जनसंवाद के तहत पूछे गए प्रश्नों का उत्तर उन्होंने बड़े ही प्रभावी ढंग से दिया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में आए शोधार्थियों के शोध पत्रों का सग्रंह संत साहित्य की प्रासंगिकता पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने किया। पुस्तक के संपादन में डॉ. मधुमालती व डॉ. रमाकांत शर्मा ने सहयोग दिया। सबल, काबिल व्यक्ति समाज को कुछ दे: प्रो. राजकुमार मित्तलकार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कार्यक्षमता, कौशल एवं चरित्रनिर्माण पर बल देते हुए कहा कि यदि व्यक्ति सबल व काबिल है और समाज को कुछ दे सकता है तो उसे समाज को अवश्य देना चाहिए। हमें समाज के नकारात्मक पहलूओं को छोडक़र सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नशा, वित्तीय भ्रष्टाचार जैसे गुनाहों पर पुलिस को जागरूक बनने के लिए कहा।समाज में परिवर्तन जागरूकता से संभव: अशोक बुवानीवालाआदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि समाज में परिवर्तन जागरूकता से संभव है। एक पुलिसवाला विपरित परिस्थितियों में रहते हुए भी समाज में अपनी भूमिका अदा करता है। हमें अपने अधिकारों एवं कत्र्तव्यों का उचित ज्ञान होगा तब हम पुलिस द्वारा दी गई सुरक्षा का पूर्ण रूप से फायदा उठा पायेंगे। उन्होंने खाकी में इंसान किताब की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अवगत करवाया। इन सबकी रही उपस्थितिआदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय के महासचिव सुरेश गुप्ता, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के हिंदी विभाग से प्रो. पुष्पा रानी, सुरेश देवरालिया, सुंदर लाल गोटेवाला, दीपक बंसल, सुभाष सोनी, सतीश आर्या, सुरेंद्र शर्मा के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की छात्रा स्नेह ने अशोक कुमार का पोर्टरेट बनाकर भेंट किया।

शास्त्रीय संगीत व नृत्य अध्यात्म से जुड़ने का सरल माध्यम- डाॅ0 साक्षी

मानसिक व शारीरिक संतुलन की कला नृत्य – डाॅ0 साक्षी

कथा कहे सो कथक कहलाए कथक प्राचीन भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली मुख्यत कथा वाचन शैली पर आधारित है। यह हमारी भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत है। इससे जुड़कर छात्राएं न केवल अपनी संस्कृति से जुडेंगी अपितु उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा और उनमे आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय कथक कार्यशाला में दिल्ली से आई अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षिका डाॅ0 साक्षी शर्मा (दूरदर्शन कलाकार) ने कहे। उन्होंने कथक नृत्य शैली के बारे में बताया कि इसके तकनीकी पक्ष में तत्कार लय, ताल की जानकारी के साथ, हस्तक, तीन ताल में तोड़ें व तिहाईयां सिखाई जाती है। यह शारीरिक नियंत्रण एवं धैर्य की कला है। कथक कला में दृष्टि भेद, हस्त, ग्रीवासंचालन व सांसों पर नियंत्रण रखना भी सिखाया जाता है। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशानिर्देशन व निर्देशिका डाॅ0 अरुणा सचदेव के सानिध्य में संगीत विभाग द्वारा किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने बताया कि आज के व्यस्तता भरे जीवन में अपने लिए समय निकालना नितांत आवश्यक है। आज की गलाकाट प्रतियोगिता एवं तकनीकी क्रांति के युग में प्रत्येक मनुष्य तनावग्रस्त है और युवा वर्ग में पाश्चात्य संस्कृति का बोल-बाला है। युवा वर्ग अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को भूलता जा रहा है। छात्राओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए महाविद्यलाय ने 10 दिवसीय नृत्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। निर्देशिका डाॅ0 अरुणा सचदेव ने संगीत को परिभाषित करते हुए बताया कि संगीत गायन, वादन व नृत्य तीनों के मेल से पूरा होता है। जिसमें समय का उचित तालमेल होना आवश्यक है। संगीत की ताल एकगुण, दोगुण व चैगुण के समावेश के बिना नृत्य अधुरा है। उन्होंने यह भी कहा कि संगीत में ही भगवान का निवास है। कार्यशाला में न केवल छात्राएं पूरी लग्न व जोर-शोर के साथ भागीदारी स्थापित कर रही है अपितु महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है।छात्राओं की अभिव्यक्तिपूर्वांशी, साक्षी, आरती, पदमा, टविंकल, सुजाता, चित्राक्षी, संगीता, तनिषा व दीक्षाऽ पूर्वांशी – लगातार पढ़ाई करते रहने से मुझे गर्दन में दर्द था जो इस नृत्य शैली की मुद्राओं के माध्यम से दूर हो गया। पदमा- अन्य नृत्य शैलियों से केवल खुशी मिलती है लेकिन कथक नृत्य शैली से हमें आनंद मिला है और भक्ति की भावना उत्पन्न हुई है।ऽ साक्षी- कथक नृत्य से हमारे व्यक्तित्व में निखार आया और हमने अनुशासन में रहना सीखा।ऽ चित्राक्षी- नृत्य के माध्यम से हमारे अंदर अलग प्रकार की ऊर्जा कासंचार हुआ और हमने योग की मुद्राएं भी सीखी। ऽ संगीता- हम पहले केवल पाश्चातय नृत्य को ही जानते थे लेकिन आज महाविद्यालय द्वारा आयोजित कथक नृत्य कार्यशाला के माध्यम से अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

10 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आगाज हुआ।

10 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आगाज हुआ। जिसमें 100 से अधिक छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में हुआ। उन्होंने बताया कि नृत्य एवं संगीत अवसाद व तनाव को दूर करने की सबसे बडी कला है। कार्यशाला की शुरुआत निर्देशिका डॉ. अरुण सचदेव द्वारा मां शारदे के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओ को संगीत की बारीकियो से भी अवगत करवाया।

30 सितंबर को महाविद्यालय में आयोजित होने वाली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारी करने के टिप्स दिए ।

सामान्य ज्ञान के विभिन्न विषयों से अवगत कराते हुए समय प्रबंधन , प्रतियोगिता की तैयारी करने के तरीके व प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई ।

एन.सी.सी यूनिट द्वारा ‘कचरा मुक्त भारत – स्वच्छता ही सेवा कैंपेन ( विश्व पर्यटन दिवस )के तहत एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया ।

2HR (Girls) Bn Ncc Rohtak की महाविद्यालय की एन.सी.सी यूनिट द्वारा ‘कचरा मुक्त भारत – स्वच्छता ही सेवा कैंपेन ( विश्व पर्यटन दिवस )के तहत एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया। जिसका विषय ‘ प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ‘ रहा । जिसमे वक्ता जूलॉजी विभाग से मैडम मोनिका रही। रैली का भी आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से प्लास्टिक को हटाएंगे धरती को बचाएंगे , कदम कदम से प्लास्टिक हटाएं ,आओ धरती को स्वर्ग बनाएं। विभिन्न प्रकार के नारों से लोगो को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों से अवगत करवाया गया।