Search for:
महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल, डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव के द्वारा विभिन्न11 पौधे सरस्वती उद्यान मे रोपित किए गए

कुशल प्रशासक, प्रसिद्ध समाजसेवी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल, डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव के द्वारा विभिन्न धार्मिक व औषधिय गुणों से भरपूर आंवला ,अपराजिता एवं अन्य 11 पौधे सरस्वती उद्यान मे रोपित किए गए। पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह औषधिय व धार्मिक पौधे हमारी परंपरा के प्रतीक है। हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है। आज मनुष्य आधुनिकता व तकनीकी क्रांति से कुचक्र में फसकर अपना जीवन और अधिक जटिल बना रहा है। हम अपनी संस्कृति व परंपराओं को भूलकर केवल भेड़चाल चल रहे है। पहले यह औषधिय पौधे हर घर में मिलते थे। आज महाविद्यालय में महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस पर यह पौधे रोपित करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है उन्होंने महासचिव अशोक बुवानीवाला को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं भी दी। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने उनके जन्मदिवस की मंगलकामनाओं के साथ उनकी लम्बी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की और कहां की वह महाविद्यालय की प्रगति एवं उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उनके द्वारा महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए किए गए कार्य सदैव सराहनीय रहेंगे। कार्यक्रम में छात्रावास वार्डन अनीता, प्राध्यापिका नेहा व महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रोहतक हरियाणा बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.) मे डॉ अपर्णा बत्रा ने कैडेट्स को दैनिक जीवन में ध्यान एवं प्राणायाम करने की प्रेरणा दी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ0 अपर्णा बत्रा (एसोसिएट प्रोफेसर) को 2 हरियाणा बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.), रोहतक में आमंत्रित किया गया। जहां उन्होंने एनसीसी की 500 कैडेट्स को व्यायाम की मुख्य मुद्राओं व योगासन से अवगत करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय ध्यान प्रार्थना से हुआ। डॉ अपर्णा बत्रा ने कैडेट्स को दैनिक जीवन में ध्यान एवं प्राणायाम करने की प्रेरणा दी, जिसके तहत छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन मे रोजाना ध्यान एवं प्राणायाम करेंगी।

महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ0 अपर्णा बत्रा (एसोसिएट प्रोफेसर) को 2 हरियाणा गल्र्स बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.) रोहतक में बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किया गया।

अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ0 अपर्णा बत्रा (एसोसिएट प्रोफेसर) को 2 हरियाणा गल्र्स बी.एन. एन.सी.सी. (ए.टी.सी.) रोहतक में बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किया गया। कैम्प का आयोजन एम.क.ेजे.के. काॅलेज रोहतक में हुआ। वक्तव्य का विषय “तनाव प्रबंधन” रहा। उन्होंने कैडेटस को तनाव प्रबंधन करने के मूल मंत्र से अवगत करवाया और बताया कि तनाव को प्रबंधन करने के मुख्य रूप से 5 तरीकें है- ध्यान मुद्रा, शारीरिक व्यायाम, पोष्टिक भोजन, दूसरों के साथ उचित ताल-मेल एवं प्रसन्नचित।

दो दिवसीय विचार गोष्ठी व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 8 जून 2023 को महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्राओं को योग के महत्त्व के बारे में बताया और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि योग केवल व्यायाम नही है बल्कि एक औषधी है। जिसके द्वारा हम अनेक बीमारियों को दूर कर सकते है। योग पर चर्चा के बाद योग का अभ्यास करवाया गया। इस कार्यक्रम में समन्वयक डाॅ0 रेनू, संयोजिका नेहा, शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग के सभी स्टाफ सदस्य व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इसमें वक्ता की भूमिका शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका मोनिका सैनी द्वारा निभाई गई।

सर्वोच्च राष्ट्रीय नागरिक सम्मान “नारी शक्ति” पुरस्कार से सम्मानित दर्शना गुप्ता के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जताया शोक।

भिवानी, 02 जून। आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्ष नारी सशक्तिकरण और समाज सेवा में अहम भूमिका निभाने वाली प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती दर्शना गुप्ता 26 मई, 2023 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके प्रभु चरणों में लीन हुई। उन्होंने अपने जीवन काल में महिलाओं के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय नागरिक सम्मान “नारी शक्ति सम्मान” प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई। महाविद्यालय में उनकी भूमिका सदैव अग्रणी रही। महाविद्यालय उनके द्वारा दिए गए अतुलनीय सहयोग का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकोनेक कार्य किए। आज आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में शहर व समीप के कस्बों के विभिन्न जन संगठनों, किसान सभा, व्यापारी व उध्योग संगठन, शिक्षण संस्थान के गणमान्य प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता की पुत्रवधु दर्शना गुप्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि 26 मई, शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने से फरीदाबाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। दर्शना गुप्ता, बनारसीदास गुप्ता फाउंडेशन की महासचिव, राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (भारत सरकार) की सदस्य, समाज कल्याण बोर्ड की केंद्रीय प्रतिनिधि, महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए बनारसीदास गुप्ता द्वारा स्थापित हरियाणा सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ काॅलेज के अवॉर्ड से सम्मानित आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला की अध्यक्ष, भिवानी परिवार मैत्री संघ की सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मां भगवती देवी योग धाम एवं वृद्धा आश्रम की महासचिव एवं ट्रस्टी, लाडली फाउंडेशन की संरक्षक, एडवाइजरी बार्ड सत्य साई धाम फरीदाबाद की सलाहकार, पंजाबी बाग महिला मंडल की सलाहकार, दिल्ली प्रदेश महिला अग्रवाल सम्मेलन की सलाहकार सहित अनेकों संस्थाओं में सक्रिय रही। इन्होंने जीवनपर्यन्त सेवा भाव व मातृत्व भाव के साथ कार्य किया। सामाजिक प्रबुद्धजन व महाविद्यालय परिवार ने बताया कि वह अत्यधिक मिलनसार महिला थी । उनके आकस्मिक निधन से महाविद्यालय परिवार को अत्यधिक धक्का लगा है। शोक सभा में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ, किरण चैधरी, आर के शर्मा, डा. करण पुनिया, रामअवतार शर्मा, मोहन लाल बुवानीवाला, अधिवक्ता सुरेन्द्र जैन, संदीप सिह तंवर, राम प्रताप शर्मा, देव राज महता, अधिवक्ता अशोक गुप्ता, रमेश बंसल, नवीन गुप्ता, पूर्व विधायक शशी परमार, बृजलाल सर्राफ, डा एम.एल शर्मा, डा शिव कांत शर्मा, राम देव तायल, विजय किशन अग्रवाल, पवन बुवानीवाला, बजरंग दास गर्ग, ठा. लाल सिह, प्रेम धमीजा, पीडी अग्रवाल, सुंदर अग्रवाल, भवानी प्रताप, हरिश शर्मा, बलराम गुप्ता, संदीप चीनीवाला, डा. शिव शंकर भारद्वाज, प्रवीण गर्ग, बिल्लू बादशाह, पवन केडिया, मुकेश गुप्ता, बबीता तंवर, सुरेंद्र परमार, नरेश तंवर, गोकुल सिंह नम्बरदार रवि शर्मा, दीपक बंसल विरेंद्र भोडूका, माया यादव, राजू मान, वैश्य महाविद्यालय, भिवानी के महासचिव सुरेश गुप्ता, प्राचार्या डाॅ0 संजय गोयल, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, महासचिव अशोक बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अल्का मित्तल, आदर्श शिक्षा समिति के सदस्यगण व अन्य शिक्षण संस्थाओं के सदस्य आदर्श महिला महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया।

महाविद्यालय में डाॅ. अलका मित्तल ने प्राचार्या का कार्यभार सम्भाला

01 जून, आदर्श महिला महाविद्यालय में लंबे अंतराल के पश्चात स्थाई प्राचार्या पद पर महाराजा सूरजमल प्रबंधन संस्थान, दिल्ली में एसोसिएट प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत डॉ. अलका मित्तल की नियुक्ति हुई। महाविद्यालय में प्रबंधकारिणी समिति द्वारा उनका परिचय महाविद्यालय शिक्षक व गैर-शिक्षक परिवार से करवाया गया। पश्चात उन्होंने व्यक्तिगत रूप से महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग के साथ भेंट की। प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने संस्था का विस्तृत परिचय देते हुए कहा कि आदर्श महिला महाविद्यालय छात्राओं की शिक्षा के लिए अपने स्थापना के समय से ही सदा अग्रणी रहा है। महाविद्यालय को हरियाणा सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय का दर्जा भी दिया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हम 14 वर्षों के बाद अपनी स्थाई प्राचार्या को पाकर अत्यधिक हर्षित है उन्होंने विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति आधार स्तंभस्वरूप महाविद्यालय परिवार के साथ खड़ी है। हम सब साथ मिलकर इसे आकाश की बुलंदियों तक लेकर जाऐगें और अपने पूर्वजों का सपना साकार करेंगे। उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी ने प्राचार्या के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय को आप परिवार के मुखिया के रूप में उन्नति के चहुमुखी शिखर तक पहुचाएं। कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार महाविद्यालय आज उन्नति कर रहा है उसी प्रकार आगे भी करता रहे और आप महाविद्यालय की निष्ठा, अनुशासन एवं कानूनी परंपरा को आगे बढ़ाए। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल प्राचार्या का कार्यभार सम्भालने के पश्चात उन्होने कहा कि आज इस बड़े परिवार का हिस्सा बनकर वह अत्यधिक पुलकित है। प्राचार्या पद के साथ उन्हें जो जिम्मेदारीयाँ मिली है, उसे वह पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग को साथ मिलकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अमिता गाबा द्वारा किया गया। मंच संचालिका डॉ. निशा शर्मा रही। कार्यक्रम में डॉ. अपर्णा बत्रा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. अरूणा सचदेव, उप-प्राचार्या नीलम गुप्ता महाविद्यालय काउंसिल मेम्बर नीलम गुप्ता, डाॅ0 अपर्णा बत्रा, नीरू चावला, संगीता मनरो, अनीता वर्मा, डाॅ0 अमीता गाबा व समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।