Search for:
महाविद्यालय, भिवानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल एवं लीगल सेल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में ही पोस्टर मेकिंग स्लोगन लेखन, रैली एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विषय “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं”, “तंबाकू को ना कहें” रहा । जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने पूर्ण जोश के साथ भागीदारी स्थापित की। शपथ समारोह में छात्राओं ने यह शपथ ली की , मैं संकल्प लेती हूँ कि मैं अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं करुँगी और किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करुँगी और अपने परिवार या परिचितों को धूम्रपान न करने / किसी भी तम्बाकू उत्पादों का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करुँगी । मैं अपने सहयोगियों को भी तम्बाकू का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करुँगी । शपथ समारोह के बाद रैली निकाली गई। रैली के पीछे का मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना और तंबाकू मुक्त समाज बनाना था। इस अभियान का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण पर तंबाकू की खेती, उत्पादन, वितरण और कचरे के हानिकारक प्रभाव के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करना रहा ।स्लोगन और पोस्टर का मूल्यांकन सामग्री की मौलिकता और प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया गया। सर्वश्रेष्ठ 4 स्लोगन लेखन और पोस्टर को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ), डॉ. मधु मालती (समन्वयक, कानूनी प्रकोष्ठ) और डॉ. रीतिका (सदस्य, तम्बाकू विरोधी प्रकोष्ठ) के द्वारा किया गया ।

An extension lecture was organized by the Chemistry Department of Adarsh Mahila Mahavidyalaya, on the topic Introduction of Spectroscopy

This lecture was presented by Dr. Sanchita, Assistant Professor Department of applied Science TIT&S Bhiwani.Dr. Sanchita explained the basic principles of spectroscopy ” that when matter interacts with electromagnetic radiation, it absorbs or emits specific wavelengths of light that are characteristic of the atomic or molecular structure of the matter. These absorbed or emitted wavelengths can be measured and analyzed to learn about the composition, structure, and properties of the matter being studied.”In this lecture Dr. Sanchita also explained one of the most important applications of spectroscopy is in the field of analytical chemistry , by measuring the absorption or emission spectra of a sample, chemists can identify and quantify various chemical components present in the sample. This is incredibly useful in fields such as drug development, environmental monitoring, and forensic science, among others.This lecture was attended by all the staff members and students of PG and UG (Department of chemistry).

Department of Mathematics, organized an extension lecture on “Application of Coding Theory”

Speaker- Dr. Anu Kathuria, Assistant Professor, TIT&S Bhiwani. She explained how coding theory along with modern cryptography is crucial in protecting information and how the theory offers valuable protection against things such as “fraud and identity theft”. All the postgraduate students of mathematics attended the lecture. She also answered the queries asked by the students. Everything she talked about was deeply absorbed by the students. The Lecture was attended by all the staff members of Mathematics Department.

पाटॅ पेंटिंग कार्यशाला मे छात्राओ ने सीखे पेंटिंग के गुर।

कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में फाइन आर्ट विभाग से रजिता शेखावत व सीमा द्वारा किया गया। जिसमे छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की पेंटिंग के माध्यम से पाॅट को पेंट करना सीखा।

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग व हॉबी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘योगा सूर्य नमस्कार ‘कार्यक्रम का आयोजन।

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग व हॉबी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘योगा सूर्य नमस्कार ‘कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें छात्राओं को खेल के नियम व योगा से शरीर को होने वाले विभिन्न लाभो के बारे में भी बताया। कार्यक्रम डॉ रेनू व नेहा के साथ शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग से छात्राएं उपस्थित रही।

The Culinary Art Club under Hobby club organized an event named “Traditional Thali Making”

The Culinary Art Club under Hobby club organized an event named”Traditional Thali Making” in which all P.G. students of English and Mathematics participated with a great enthusiasm. They successfully prepared a thali consisting of a variety of dishes from Haryana and Punjab, such as chhole bhature, fried rice, kadhi pakoda, raabdi, mithe chawal, shahi tukda, and more. The event was convened by Dr. Shalini from the department of Home Science. Principal Rachna Arora, Dr. Aparna Batra and other staff members of the English, Home Science and Mathematics department graced the occasion with their presence and thoroughly enjoyed the various dishes prepared by students.

Performing Arts Club, in association with Dance and Music Club under the Hobby Club, organized an Extension Lecture on “Sangeet Ke Aadhar Satanmbh: Swar, Lay, Taal”

Dr. Rachna Kaushik from the department of Music Vocal. Dr. Rachna explained the fundamentals of Swar, Lay, and Taal to the students. All the postgraduate students attended the lecture. The lecture was supervised by Manisha and Dr. Yogesh Kumar. Dr. Renu and other staff members graced the occasion with their presence.

18 मई, महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ’प्लास्टिक मुक्त भारत’ विषय पर छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सी0टी0ओ0 डाॅ0 रिंकू अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसमें एन0सी0सी0 कैडेट्स ने अंतः कक्षा निबंध लेखन प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में एन0सी0सी0 द्वितीय गल्र्स हरियाणा बटालियन, रोहतक से कुलदीप सिंह व संदीप कुमार उपस्थित रहें। प्रतियोगिताओं में 17 छात्राओं ने भागीदारी स्थापित की। इस अवसर पर छात्राओं को प्लास्टिक प्रयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। छात्राओं ने निबंध के माध्यम से बताया कि आज हवा, पानी, धरती हर जगह प्लास्टिक ने अपनी जगह बना रखी है जिसकी वजह से न केवल पर्यावरण पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है अपितु मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है। एन0सी0सी0 कैडेट्स ने जनमानस को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए रैली भी निकाली। इस अवसर पर पर्यावरण विभाग से डाॅ0 पिंकी ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि भारत विश्व में दूसरा ऐसा देश जो अत्यधिक प्लास्टिक प्रयोग करता है। आज विश्व में 3.4 मिलियन टन प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका केवल 30 प्रतिशत भाग ही रिसाइकिल होता है बाकि वेस्ट के रूप में समुुंद्रों में डाला जा रहा है जिससे समुंद्री जीव-जंतुओं के जीवन का संकट बना हुआ है। प्रतियोगिताओं में निर्णायकमंडल की भूमिका डाॅ0 पिंकी, निर्मल मलिक, सीमा ने निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- दिक्षा, द्वितीय स्थान- नन्दिनी व तृतीय स्थान नताशा का रहा। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- मुस्कान, द्वितीय स्थान- पायल व तृतीय स्थान- रजनी का रहा। कार्यक्रम सी0टी0ओ0 डाॅ0 रिंकू अग्रवाल, डाॅ0 निशा शर्मा, ममता वाधवा, ज्योति व गायत्री आर्या सभी एन0सी0सी0 कैडेट्स के साथ उपस्थ्ति रही।

महाविद्यालय में हेरिटेज क्लब के अन्तर्गत ‘अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ मनाया गया।

यह दिवस सर्वप्रथम 1977 में अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद द्वारा मनाया गया था। तब से यह प्रतिवर्ष 18 मई को मनाया जाने लगा। आज विश्व स्तर पर 35000 से अधिक संग्रहालय है एवं 145 देश इस दिवस को मनाते है। प्रतिवर्ष इस दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है जिसका निर्णय इंटरनेशनल कांउसिंल ऑफ म्यूजियम के द्वारा किया जाता है। वर्ष 2023 की थीम रखी गई है- ’’संग्रहालय, स्थिरता और भलाई’’। भारत में संग्रहालय दिवस पर सभी संग्रहालय मे प्रवेश निःशुल्क होता है। आवश्यकता इस बात की है कि देश की युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन धरोहर एवं संस्कृति से अवगत कराने के लिए उन्हे संग्रहालयों की यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी भी अपने गौरवपूर्ण अतीत से परिचित हो सके।

महाविद्यालय का केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ के साथ ’स्टूडेंट एंड फैकल्टी एक्सचेंज’ प्रोग्राम के तहत करार हुआ।

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी का केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ से करार-दोनों संस्थान एक-दूसरे के विद्यार्थियों, शिक्षकों का करेंगे सर्वांगीण विकास-एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दोनों के विद्यार्थी, शिक्षक करेंगे व कराएंगे पढ़ाई-दोनों संस्थानों के लिए बेहतर साबित होगा स्टूडेंट एंड फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम भिवानी, 18 मई। शहरी और ग्रामीण अंचल की छात्राओं की पहली पसंद आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी अब अपनी छात्राओं और शिक्षकों को शिक्षा व शैक्षिक गतिविधियों में और अधिक बेहतरीन व निपुण बनाने की दिशा में आगे बढ़ा है। इसके तहत महाविद्यालय का केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ के साथ ’स्टूडेंट एंड फैकल्टी एक्सचेंज’ प्रोग्राम के तहत करार हुआ है। इस करार पर महाविद्यालय की प्राचार्या रचना अरोड़ा व कुलसचिव डाॅ0 सुनील कुमार ने हस्ताक्षर करते हुए एक-दूसरे संस्थान की भरपूर मदद का भरोसा दिलाया।करार कार्यक्रम में महाविद्यालय महासचिव अशोक बुवानीवाला के साथ प्राचार्या रचना अरोड़ा वाणिज्य विभाग से नीरू चावला, डॉ0 अमिता गाबा व अनीता वर्मा एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ से कुलपति प्रो0 टंकेश्वर की ओर से प्रो-कुलपति प्रो0 सुषमा यादव, कुलसचिव डॉ0 सुनील गुप्ता, सहायक कुलसचिव जितेंद्र मोर व डॉ0 विकास गर्ग उपस्थित रहें। आदर्श महिला महाविद्यालय के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ के साथ समझौता करके उन्हें बेहद खुशी हुई है। छात्राओं और अपने शिक्षकों के हित में जो भी कदम उठाए जा सकते हैं, महाविद्यालय परिवार इसके लिए सदा अग्रणी रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम छात्राओं की गुणवत्तापरक व रोजगार परक शिक्षा पर तो ध्यान देते ही हैं, साथ ही शिक्षकों को अपडेट रखने के लिए समय≤ पर ऐसे कार्यक्रम भी करते रहते हैं, जिससे कि उनका ज्ञान और अधिक बढ़े। क्योंकि एक व्यक्ति जीवनभर सीखता है। व्यक्ति जब शिक्षक हो तो उसका सीखना और अधिक महत्त्वपूर्ण हो जाता है। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहा कि आदर्श महिला महाविद्यालय ने सदा ही एक आदर्श स्थापित किया है। ग्रामीण अंचल की बेटियों की उच्च शिक्षा का यह महत्त्वपूर्ण केंद्र है। भिवानी के 100 किलोमीटर दायरे से यहां छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आती हैं। महाविद्यालय का सुंदर परिसर, अनुभवी शिक्षक और पढ़ाई का बेहतर वातावरण यहां शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाता है। साथ ही यहां आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित छात्रावास भी महाविद्यालय का गौरव बढ़ा रहा है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय की प्रो-कुलपति प्रो0 सुषमा यादव ने भी इस करार को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जब दो शिक्षण संस्थान मिलकर ऐसे प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हैं, तो निःसंदेश उन संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों का विकास होता है। उनका विश्वविद्यालय न केवल छात्रों का शैक्षणिक स्तर पर विकास करता है, बल्कि उन्हें दूसरी संस्कृति और संस्कारों से भी जोड़ता है। युवा पीढ़ी को संस्कारित करना किसी भी शिक्षण संस्थान का उद्देश्य होना चाहिए। उस पर यह विश्वविद्यालय खरा उतरता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने परिसर से बाहर निकलकर दूसरे परिसर में जाकर पढ़ने और पढ़ाने के लिए सकारात्मक रहना चाहिए। एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेना व उससे सीखना तभी संभव हो सकता है, जब हम अपनी संस्कृति के साथ दूसरी संस्कृति में बिना किसी झिझक और सहज भाव से घुल-मिल सकें। अनुशासन विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के लिए जरूरी है। सीखने की सबसे पहली सीढ़ी अनुशासन ही है। जहां इसकी कमी होगी, वहां पर सीखने की गुंजाइश भी कम होगी। प्रो-कुलपति ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों का स्वागत है। महाविद्यालय का इससे पहले सोनीपत की ऋषिहुड विश्वविद्यालय से भी इसी प्रकार का करार हो चुका है।

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी का केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेन्द्रगढ़ से करार

महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव प्रतिभा पर्व का हुआ समापन।

जिस राष्ट्र की बेटियां शिक्षित उस देश का भविष्य उज्जवल- मनमोहन गोयल—- 17 महाविद्यालयों से 209 विद्यार्थियों ने विभिन्न 18 प्रतियोगिताओं में प्रतिभा पर्व में दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर—– वैश्य महाविद्यालय, भिवानी ने जीती आॅवर आॅल ट्राॅफीभिवानी 12 मई। शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की पूंजी है। जिस राष्ट्र की महिलाएँ शिक्षित होती है, वो राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर रहता है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय उत्सव ’प्रतिभा पर्व’ के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र मे बतौर मुख्य अतिथि मेयर नगर परिषद्, रोहतक मनमोहन गोयल ने कहे। उन्होंने स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाल की 97वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि आज उनके द्वारा देखा गया महिला शिक्षा का सपना पूर्ण रूप से साकार हो रहा है। आज के युग में महिला महाविद्यालयों का बड़ा महत्त्व है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी जीत का परचम लहराकर देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसको कोई चुरा नहीं सकता अपितु यह बांटने से अधिक बढ़ता है।कार्यक्रम के पारितोषिक वितरण एवं समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0 के0 मित्तल ने महाविद्यालय को भव्य ’प्रतिभा पर्व’ के सफल आयोजन पर बधाई दी और छात्राओं को निरंतर कक्षा के बाहर भी सीखने के लिए प्रेरित किया। बिल गेट्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हासिल करने वाली बहुत सी शिक्षा कक्षा से बाहर पाते है। चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए हाॅबी क्लब की सफलता उन्हें विद्यार्थियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने में दिखी। उन्होंने उपनिषदों में निहित पंचकोष ज्ञान को भी जीवन में अपनाने पर बल दिया। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि प्रतिभा पर्व जैसे उत्सव विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान करते है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओ में भागीदारी करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और एक दूसरे की प्रतिभा को जानने का अवसर मिलता है। साथ ही उन्होंने समाज निर्माण में लड़कियों की शिक्षा के महत्त्व को भी बताया। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को परिणाम की परवाह न करते हुए पूरी मेहनत व लगन से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। लगातार प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। दो दिवसीय ’प्रतिभा पर्व’ 2023 के आयोजन में महाविद्यालय की 19 परिषदों तथा प्रकोष्ठों ने 18 प्रतियोगिताओं का आयोजन डाॅ0 अपर्णा बत्रा के नेतृत्व में आयोजक दल डाॅ0 रिंकू, डाॅ0 निशा, डाॅ0 रेणू, व गायत्री आर्या के सहयोग से किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी सात प्रतियोगिताओं – लोक अनुगूंज, गायन प्रतियोगिता, लोकनृत्य प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पेपर प्रेजेंटेशन, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग और निबंध लेखन का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया। प्रतिभा पर्व में प्रदेश के 17 महाविद्यालयों – कुरूक्षेत्र, रोहतक, कलानौर, हिसार, झोझूं कलां, दादरी, बवानी खेड़ा, भिवानी आदि स्थानों से आए 209 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली पहली दो टीम हाॅस्ट काॅलेज की ही थी परंतु नियमानुसार प्रतिभा पर्व चैंपियंस ट्राॅफी स्वयं के लिए न रखते हुए बाहर से आए महाविद्यालयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले वैश्य महाविद्यालय, भिवानी को दी गई।कार्यक्रम में मंच का संचालन बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से डाॅ0 अपर्णा बत्रा, डाॅ0 निशा शर्मा व पूजा लांबा के द्वारा किया गया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न रहें-लोक अनुगूंज प्रथम स्थान – श्रीकांत, डी0एन0 काॅलेज, हिसारद्वितीय स्थान – पीयूष, वैश्य काॅलेज, भिवानीतृतीय स्थान -टविंकल और रूचिका, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीरसरंग प्रथम स्थान – हर्ष, वैश्य काॅलेज, भिवानीद्वितीय स्थान- अमीषा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीतृतीय स्थान- श्रुति, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीपोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान – लक्षिता व स्नेह, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान -डिम्पल व अमीषा, वैश्य काॅलेज, भिवानीतृतीय स्थान -शारदा व आस्था राजकीय काॅलेज, रोहतकपेपर प्रेजेंटेशन कॉन्टेस्ट इन मैथ्स प्रथम स्थान- अंकित, श्री सत् जींदा कल्याण काॅलेज, कलानौर। द्वितीय स्थान – मोक्षा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी।तृतीय स्थान – पुनीता, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीपरंपरा (रंगोली प्रतियोगिता) प्रथम स्थान – मनीषा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान – स्वाति, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीतृतीय स्थान – मनीषा, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीस्लोगन राइटिंग प्रथम स्थान- अभिषेक, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीद्वितीय स्थान- योगिता, महिला महाविद्यालय, झोझूं कलांतृतीय स्थान- सिमरन आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीपोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान – सिमरन, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान- श्वेता, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीतृतीय स्थान- खुशी जांगड़ा, वैश्य काॅलेज, भिवानीनिबंध लेखन – प्रथम स्थान- विशाखा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान – रेखा, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीतृतीय स्थान – खुशबू, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी

“प्रतिभा पर्व “ 2023

राज्य स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव – “प्रतिभा पर्व “में 14 महाविद्यालयों से 116 विद्यार्थियों ने की शिरकतआदर्श महिला महाविद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय प्रतिभा पर्व का हुआ आगाज आदर्श महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता – “प्रतिभा पर्व” का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का आगाज दो सत्रों में किया गया ।उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय डॉ ऋतु सिंह रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद चेयरमैन प्रीति भवानी प्रताप ने की। प्रतिभा पर्व में विभिन्न जिलों के 14 महाविद्यालयों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 11 मई को कविता गायन प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ,पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, फोटो एग्जिबिशन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पपेट मेकिंग प्रतियोगिता, लैंडस्केप प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के दिशा निर्देशन में प्राचार्य रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ अपर्णा बत्रा द्वारा किया गया ।जिसमें नगर परिषद चेयरमैन प्रीति भवानी सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रयास करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे तराशना चाहिए । चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलसचिव डॉ ऋतु चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की पैर जमीन पर और नजरें आसमान पर रखो ।हमेशा सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयत्न करो।समापन एवं पारितोषिक वितरण सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे आयोजन में भाग लेते रहना चाहिए और अपने गुरुजनों से जो शिक्षा प्राप्त की उसके लिए सदैव आभारी रहना चाहिए । साथ ही में बहल से आए सुरेंद्र शर्मा और डॉ सतीश आर्य ने भी महाविद्यालय की प्रगति की भूरि- भूरि सराहा।महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव श्री अशोक बुवानीवाला जी ने कहा कि प्रतिभागिता से ही जीत संभव है इसलिए हार – जीत की परवाह न करते हुए अपनी भागीदारी जरूर दें । प्राचार्य श्रीमती रचना अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि परिणाम की चिंता किए बिना आगे बढ़ना चाहिए। प्रबंध कारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी ,पवन केडिया व महाविद्यालय का समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा । मीडिया प्रभारी गायत्री आर्य ने बताया कि आगामी 12 मई को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी पंजीकरण हो चुके हैंप्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा – 1. काव्य सुरभि : संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता- प्रथम स्थान पल्लवी शर्मा , राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी द्वितीय स्थान ट्विंकल, आदर्श महिला महाविद्यालय ,तृतीय स्थान रिषित,वैश्य कॉलेज भिवानीअंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता – प्रथम स्थान आस्था एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी ,द्वितीय स्थान वंशिका आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, तृतीय स्थान जग्गू नागर वैश्य कॉलेज भिवानीहिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता -प्रथम स्थान विशाखा आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, द्वितीय स्थान जग बनती जे.वी.आर.एम कॉलेज दादरी तृतीय स्थान आकांक्षा आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी2. आइडियाज ए ग्लो :प्रथम स्थान कनिका डीएन कॉलेज हिसार ,द्वितीय स्थान वंशिका आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी, तृतीय स्थान दिव्या शर्मा वैश्य कॉलेज भिवानी3. फोटो एग्जिबिशन :प्रथम स्थान अंजली एवं प्रीति आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान मानसी ,अन्नू आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान छवि एवं शबनम वैश्य कॉलेज 4 पीपीटी प्रेजेंटेशन कंपटीशन :प्रथम स्थान आरजू ,वर्षा आदर्श महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान प्रियंका, रिया राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय भिवानी, तृतीय स्थान आंचल, अंजली आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी5. प्रश्नोत्तरी : प्रथम स्थान लक्ष्य, योगेश जनता कॉलेज दादरी, द्वितीय स्थान रचिता लावण्य आदर्श महिला महाविद्यालय, तृतीय स्थान नसीमा, प्राची जी.सी कॉलेज झोझू कलां6. पोस्टर मेकिंग कंपटीशन ( रसायन शास्त्र) : प्रथम स्थान प्रीति जे.वि. एम‌ कॉलेज दादरी, द्वितीय स्थान कृतिका जे.सी.डब्ल्यू पीजी कॉलेज रोहतक , तृतीय स्थान मानसी आदर्श महिला महाविद्यालय7. पोस्टर मेकिंग कंपटीशन(भौतिक शास्त्र ) :प्रथम स्थान वर्षा जी.वी.एम कॉलेज दादरी, द्वितीय स्थान मुस्कान आदर्श महिला महाविद्यालय ,तृतीय स्थान रितु आदर्श महिला महाविद्यालय।

राज्य स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव – “प्रतिभा पर्व“ में 14 महाविद्यालयों से 116 विद्यार्थियों ने की शिरकत

The Department of Psychology organised an extension lecture on “Exam Stress and its Management” (JPMR)

The Department of Psychology organised an extension lecture on “Exam Stress and its Management” (JPMR) by keynote speaker Dr. Pankaj Sharma under the guidance of Sangeeta Manrow (Coordinator)and Ms Geetu Verma (Convenor). This lecture aimed to reduce the exam stress of students with Muscle Relaxation Techniques . The speaker told the students to take examination as an experience and not make it a battlefield. Principal Rachna Arora inspired the students to read on regular basis and to not compare themselves with others because each individual is unique, the students must aspire to realise their own potential . They must do physical exercise and meditation on regular basis. All the students actively engaged themselves in the activity and fully enjoyed this lecture.

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कविता गायन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर के जन्म दिवस पर कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा में टीम इंचार्ज डॉ रिंकू अग्रवाल, रिचा आर्य और छात्रा को बधाई दी। महाविद्यालय की दो छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी स्थापित की।

The Department of Psychology organized an inter class Paper- reading competition on ” Emerging areas of Psychology “

The competition aimed to encourage the students to develop their reading and language skills and also helpful for their all round development. The Competition was held under the guidance of Madam Principal Mrs. Rachna Arora and Mrs.Sangeeta Manrow (Co-ordinator ). This Competition was also attended by other staff members and the students of psychology. This Competition was Judged by Mrs Menka and Ms Kumud. In this competition Sanyogita from B.A final secured first position , while Esha from B.A first secured second position & Heena from B.A final gained third Position. All the participants actively engaged and well performed in this Competition.