महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग लैब में कार्यरत जय भगवान शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा व समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने उनके सुखद भविष्य की मंगल कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा व समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने उनके सुखद भविष्य की मंगल कामना की।
The competition was held under the guidance of Madam Principal, Mrs. Rachna Arora, P.G Coordinator, Dr Aparna Batra and the convener Dr Renu. The competition aimed to encourage the students to present their ideas and insights on various economic concepts and theories. A total of 14 students from different classes participated in the competition. In the competition. Sanjana from B.A. II secured the first position, while Khushboo from B.A. II and Khusboo from M.A. Economics Final Year secured the second position. Preeti Soni from M.A. Economics Final Year received the third position. All the participants actively engaged in the competition and presented innovative ideas through their slides. Overall, it was a great learning experience for the participants.
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर आदर्श महिला महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा डूडल कला प्रतियोगिता व अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अंतर कक्षा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिताओ का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में हुआ। डूडल कला प्रतियोगिता का विषय नृत्य पीपीटी प्रतियोगिता के विषय भारतीय अर्थशास्त्र से संबंधित रहे ।डूडल कला प्रतियोगिता के बारे में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या रचना अरोड़ा ने बताया कि यह कला मानसिक तनाव से दूर रखने व अन्य गतिविधियों में रुचि पैदा करने वाली है। जिसे अक्सर कला चिकित्सा में भी शामिल किया जाता है ,जिससे इसके उपयोगकर्ता ध्यान केंद्रित करते है और तनाव से मुक्त हो जाते हैं। डूडल प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने व पीपीटी प्रतियोगिता में 14 छात्राओं ने भाग लिया। डूडल प्रतियोगिता में तमन्या ने प्रथम स्थान श्वेता ने द्वितीय स्थान दृष्टि ने तृतीय स्थान व प्रियंका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका नीरू चावला ,संगीता मनरो एवं रजिता शेरावत द्वारा निभाई गई। पीपीटी प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम स्थान खुशबू ने द्वितीय स्थान और प्रीति सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डूडल कला प्रतियोगिता की कोऑर्डिनेटर डॉ नूतन शर्मा व संयोजिका दीपिका रही ।पीपीटी प्रतियोगिता का आयोजन पी.जी कोऑर्डिनेटर डॉ. अपर्णा बत्रा के दिशा निर्देशन में डॉ रेनू द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी .एल .जे. एस व वैश्य महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय वतृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी महाविद्यालय प्राचार्य ने बधाई देकर उत्साहवर्धन किया। जिसमे छात्रा आरजू ने पीपीटी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा दीया ने द्वितीय स्थान स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्रा सिमरन अंचल ने प्रथम व दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का विषय जल संरक्षण रहा।
अंतर महाविद्यालय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा दीया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सिमरन अंचल ने प्रथम व दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता का विषय जल संरक्षण रहा
जिसमें 300 से अधिक अभिभावको ने प्राध्यापिकाओ के साथ छात्राओं के भविष्य को लेकर बातचीत की ।उन्होंने छात्राओं को भविष्य में कराए जाने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स , कक्षा गतिविधि एवं छात्राओ के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी पूछे ।जिसका प्राध्यापिकाओ ने बड़ी सरलता से उत्तर दिया। इस अवसर पर मिताथल से आए अभिभावक ने कहा की महाविद्यालय में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जानी चाहिए, ताकि वह पढ़ाई के साथ ही इन परीक्षाओं को भी समय से उत्तीर्ण कर अपना व अपने माता-पिता का सपना साकार कर सकें। एक छात्रा की माता ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिना पिता के साए में आज वह इस महाविद्यालय में अपनी बच्ची को भेज कर पूर्ण संतुष्ट है, महाविद्यालय में कराई जाने वाली अनुशासनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से छात्रा प्रतिवर्ष अच्छे अंको से पास हो रही है। प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहा की विद्यार्थियों की उन्नति में सबसे अहम भूमिका माता-पिता एवं गुरुजन की होती है उनका आपस मे तालमेल होना आवश्यक है ।यदि किसी भी माता पिता को अपने बच्चों से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तब वह महाविद्यालय आकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय छात्राओं के शैक्षणिक , सांस्कृतिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है ,जिसमें अभिभावकों का सहयोग भी अनिवार्य है। सभा का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में संयोजिका नीरू चावला द्वारा किया गया।
छात्राओं को व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन मे सफलता के लिए मिला आत्मविश्वास- रचना अरोड़ा
छात्राओं ने कार्यशाला मे सीखे प्रोफेशनल जीवन मे सफलता के मन्त्र- रचना अरोड़ा
आदर्श महिला महाविद्यालय में पाँच दिवसीय ’’एलीवेट योर करियरः रिज्यूम एंड़ इंटरव्यू’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
भिवानी 21 अप्रैल 2023
व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ प्रोफेशनल जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास की अत्याधिक आवश्यकता होती है प्रोफेशनल जीवन में आप तभी सफल हो सकते है जब आप अपने आपको दूसरो से भिन्न बनाकर प्रस्तुत करेंगे। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में विषय ’’’एलीवेट योर करियरः रिज्यूम एंड़ इंटरव्यू’’ पर पाँच दिवसीय आयोजित कार्यशाला के समापन पर प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहे। उन्होनें यह भी कहा कि कार्यशाला मे आपने जो कुछ सीखा उसे व्यवहारिक जीवन मे अपनाऐं और ज्यादा से ज्यादा लोगो से बताऐं
कार्यशाला का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में करियर गाइडेंस और प्लेसमेटं सेल के तत्त्वावधान में सेल की कोर्डिनेटर नीरू चावला द्वारा किया गया। जिसमे सह-संयोजिका सेल से गायत्री आर्या व ड़ॉ रितिका रही। कार्यशाला में प्रशिक्षक पुलंकित जैन रहे। उन्होनें कार्यशाला में छात्राओं को नौकरी की जरूरत के हिसाब से आकर्षक परिचय पत्र बनाना, इंटरव्यू मे महारथ हासिल करना सिखाया। साथ ही छात्राओं को उनके करियर मे सफल होने के लिए व्यवहारिक कौशल, साक्षात्कार तकनीक, संचार कौशल के बारे मे भी बताया। कार्यशाला के अंतिम दिन छात्राओं का मॉक इंटरव्यू हुआ।
दिनांक 21.04.2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में ’कानून सजगता प्रकोष्ठ’ और ’एंटी रैगिंग सेल’ के तत्त्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल-विवाह और एंटी रैगिंग विषयों पर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों ने व्याख्यान दिए। कानून सजगता प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मधु मालती ने बाल-विवाह कुप्रथा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। भारत मे बिहार, राजस्थान, झारखण्ड़ आदि प्रान्तों में बाल-विवाह की घटनाएँ बहुत हो रही हैं। बिहार में बाल-विवाह की दर 68℅ हैं। केरल जैसे प्रदेश जहाँ पर साक्षरता दर सबसे अधिक है वहाँ पर भी इस प्रकार की घटनाएँ पाई जाती हैं। सरकार समय-समय पर कानून बनाकर इस कुप्रथा को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। समाज की जागरूकता भी इसके लिए जरूरी है। ’एंटी रैगिंग सेल’ की संयोजिका ड़ॉ. रिंकू अग्रवाल ने वर्तमान मे विद्यार्थियों के साथ होने वाली रैगिंग की भयानक स्थिति बताते हुए इस कुरीति के खिलाफ अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियां से शपथ दिलवाई गई कि वे अपने आस-पास इन कुरीतियों को होने नहीं देंगे और एक स्वस्थ समाज के निमार्ण मे अपनी भूमिका निभाएगें।
जिसमें वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक मार्केट, डेरिवेटिव मार्केट, एन.आई. एस.एम से संबंधित परीक्षाओं व अन्य निवेश संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दीपक कुमार रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य रचना अरोड़ा के मार्गदर्शन में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर नीरू चावला द्वारा किया गया।
The session covered interview etiquette, body language, presentation skills, and dos and don’ts of interviews. The presenter challenged students to come up with creative self-introductions, which they did with impressive ideas. The session focused on personality enhancement, communication skills, and interview techniques, with students practicing confident answers to common interview questions and receiving feedback. The energy and enthusiasm in the room were contagious, leaving students feeling well-prepared for future interviews.
Students got to explore how to decode job descriptions and tailor their resumes to meet specific requirements. Along with that, they learned about interview etiquette and practical techniques to make a lasting impression. With new knowledge, students left feeling energized and empowered to create impressive resumes and nail job interviews.
आप के द्वारा कैडेट की सभी उपलब्धियों गतिविधियों व रिकॉर्ड रजिस्ट्री का बारीकी से निरीक्षण किया गया ,साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कैप्टन संदीप कुमार का बुके देकर स्वागत किया ।कैप्टन संदीप कुमार ने एन.सी.सी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में बड़े-बड़े उद्देश्य चुनकर उन्हें पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस अवसर पर सीटीओ डॉक्टर रिंकू अग्रवाल उपस्थित रहे
To keep the students’ dreams alive and inspire them to plan their careers, the presenter shared a motivating TED talk by a famous cyclist. The students learned how the workshop would offer personalized guidance on creating a compelling resume and mastering the art of interviewing.The instructor demonstrated examples of written and video resume formats and discussed the difference between CV, resume, and bio-data, providing practical examples and formats for each. The students also gained insights on employability skills and their significance in the workplace, setting them up for success in their careers.Overall, the first day of the workshop was exciting and informative, with students actively participating in the session. The presenter laid a solid foundation for them to build upon in the upcoming days.The session concluded with an exciting task for students to prepare a draft resume, create their LinkedIn profile, and make their first post on the platform. The presenter encouraged them to showcase their skills and experience and to network with other professionals in their field. The students were enthusiastic and eager to put their learning into practice, and the energy in the room was palpable.
’’कोई भी पुत्र, कोई भी पिता, कोई भी परिवार कोई भी प्रतिज्ञा कोई भी परम्परा राष्ट्र से ऊपर नही हो सकती’’-गजेंद्र चैहानबाजार संचालित पत्रकारिता कोई नई अवधारणा नही-त्रिभुवन पत्रकारिता के भविष्य को मिलेगा प्रोद्योगिकी द्वारा आकार- आर.के. अनायत“पत्रकारिता पर बाज़ारवाद का बढ़ता प्रभाव“ पर आयोजित हुई संगोष्ठी भिवानी 15 अप्रैल 2023’’कोई भी पुत्र, कोई भी पिता, कोई भी परिवार कोई भी प्रतिज्ञा कोई भी परम्परा राष्ट्र से ऊपर नही हो सकती’’ यह वक्तव्य गजेंद्र चैहान ने आदर्श महिला महाविद्यालय और जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में विषय “पत्रकारिता पर बाज़ारवाद का बढ़ता प्रभाव“ पर आयोजित हुई संगोष्ठी मे साझा किये। उन्होने कहा कि पत्रकार लगातार बदलते मीडिया परिदृश्य में प्रासंगिक बने रहने के लिए बदलाव के लिए तैयार रहें और तकनीकी प्रगति के इस युग में, मीडिया संगठनों को अपने दर्शकों को नवीन और आकर्षक सामग्री प्रदान करने के लिए नई तकनीकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाना चाहिए । महाविद्यालय मे आयोजित क्रार्यकम मे गजेंद्र चैहान, मशहूर फिल्म जगत के कलाकार और कुलपति, पंडित लख्मी चंद परफार्मिंग और विज़ुअल आट्र्स राज्य विश्वविद्यालय और प्रो. आर के अनायथ, कुलपति, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार क्लब भिवानी के सहयोग से आदर्श महिला महाविद्यालय द्वारा “पत्रकारिता पर बाजारवाद का बढ़ता प्रभाव“ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में चर्चा के लिए उपस्थित रहे। त्रिभुवन जी, प्रतिष्ठित पत्रकार, लेखक और शिक्षाविद, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे ।’’आज के युवा इस प्रवृत्ति से सबसे अधिक प्रभावित हैं, क्योंकि वे मीडिया सामग्री के सबसे बड़े उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं’’। अशोक बुवानीवाला, महासचिव, ने सेमिनार के विषय ’’पत्रकारिता पर बाजारवाद के बढते प्रभाव’’ के महत्व के बारे में बताते हुए कहा। उन्होंने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की कई उपलब्धियों का अवलोकन प्रदान किया और पत्रकारिता को रेखांकित करने वाले नैतिक और पेशेवर मूल्यों के बारे में छात्राओं को शिक्षित और संवेदनशील बनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के सेमिनार जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने में मदद करेंगे और छात्राओं को अच्छी तरह से जागरूक नागरिक बनने के लिए तैयार करेंगे जो समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।लेखक, शिक्षाविद् और वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन जी ने अपने मुख्य भाषण में मीडिया उद्योग पर उपभोक्तावाद के प्रभाव पर जोर दिया। त्रिभुवन जी ने एक आदर्श पत्रकार के उदाहरण के रूप में महाभारत से संजय के चरित्र का हवाला देते हुए पत्रकारिता में मूल्यों और नैतिकता की प्रासंगिकता के बारे में बात की । उन्होंने बताया कि बाजार संचालित पत्रकारिता कोई नई अवधारणा नहीं है और इतिहास मे इसके उदाहरण हैं जब डाॅ. बी.आर. अंबेडकर और आचार्य नरेंद्र देव ने मीडिया उद्योग की बिगड़ती स्थितियों के बारे में आगाह किया था । ये चेतावनियां आज भी प्रासंगिक हैं।त्रिभुवन जी ने गुणवत्तापूर्ण समाचार और सूचना के लिए सही कीमत चुकाकर पत्रकारिता की स्थिति में सुधार के लिए जनता की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने द इकोनाॅमिस्ट और टाइम जैसे प्रकाशनों के उदाहरणों पर प्रकाश डाला प्रो. आर.के. अनायथ ने पत्रकारिता में एआई की भूमिका पर चर्चा की, सटीकता और विविध दृष्टिकोणों पर जोर दिया। उन्होंने यह समझने के महत्व पर भी जोर दिया कि मीडिया की खपत निर्णय लेने को कैसे प्रभावित करती है। उन्होने आर्टीफिशिल इटैलिजेंसी, माॅडर्न जर्नलिस्ट, मानव मूल्य व अन्य तकनीकी क्राति को छात्राओं के साझा किया। साथ ही यह भी बताया कि ए.आई बड़ी मात्रा में डेटा को संसोधित कर सकता है, पैटर्न और प्रवृत्तियों की पहचान कर सकता है और व्यापक कवरेज प्रदान कर सकता है। पत्रकारिता के भविष्य को प्रौद्योगिकी द्वारा आकार दिया जाएगा। गजेंद्र चैहान ने अपने भाषण के दौरान, प्रतिष्ठित टेलीविजन श्रृंखला, महाभारत में काम करने के अपने समय की कुछ पुरानी यादों को भी छात्राओं के साथ साझां किया। उन्होंने परिवर्तन के महत्व पर जोर दिया और बताया कि जीवन के हर पहलू में यह कैसे अपरिहार्य है। प्राचार्य, रचना अरोड़ा, ने कहा, कि “मीडिया की स्वतंत्रता और अखंडता महत्वपूर्ण है। मीडिया पर बाजार का प्रभाव मीडिया परिदृश्य में आवाजों की विविधता और बहुलता को सीमित कर सकता है। जिससे युवा दिमाग और उनकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।“ जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ईश्वर धामू ने क्लब द्वारा संचलित समाजिक उत्थान की विभिन्न गतिविधियो को विचार गोष्ठी मे साझंा किया। आयोजन के दौरान जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पाठक पक्ष के संपादक देवेंद्र उप्पल को 37 वर्षों से अधिक समय तक पत्रकारिता में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए देवव्रत वशिष्ठ मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया। पत्रकार क्लब भिवानी के विभिन्न सदस्यों ने उन्हें शाॅल, पगड़ी, प्रशंसा पत्र और अवार्ड के साथ सम्मानित किया । जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने सेल्फी प्रतियोगिता “एक दिया शहीदों के नाम“ के विजेताओं को सम्मानित किया। नीलम अग्रवाल, करण पुनिया और मुकेश वत्स ने मुख्य अतिथियों से मोमेंटो प्राप्त किया। विचार गोष्ठी मे महाविद्यालय प्रबंधकाारिणी सीमिति के उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, पवन केड़िया, विरेन्द्र भोड़ूका व जर्नलिस्ट क्लब के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे मंच का संचालन बडे़ ही प्रभावी ढ़ग से डा.0 निशा शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजिका ड़ा.0 रिंकू अग्रवाल, सहसंयोजिका जन सम्पर्क मीड़िया विभाग से गायत्री आर्य, रिचा आर्य, पूजा लाम्बा व पुलंकित जैन रहे।
जिसमे महाविद्यालय की ललित कला विभाग से 10 छात्राओं ने पैंटिंग, कोलाॅज, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आउट आफॅ वेस्ट और क्ले माॅड़लिंग आदि विषयो मे भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं मे आत्मविश्वास की वृद्धि हुई।
महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा श्वेता ने अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया
महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा छात्रा सिमरन अंचल ने अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्राप्तियोगिता का विषय बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं रहा। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने छात्रा की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देकर उसका उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी है। हमें उन्हें उचित अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारना चाहिए। छात्रा ने प्रतियोगिता की तैयारी एन0सी0सी0 अधिकारी डाॅ0 रिंकू अग्रवाल के दिशानिर्देशन में की।