आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन.एस.एस. सेल की दोनों इकाइयों’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय दिन रात कैम्प का समापन समरोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. आशा पूनिया, एसिस्टेंट प्रोफेसर जोलॉजी विभाग , ने अपने वक्तव्य के माध्यम से स्वयं सेविकाओं में जोश भर दिया। उन्होंन स्वयंसेविकाओ को अपने एन. एस.एस. लक्ष्यगीत से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया ।महाविद्यालय प्राचार्या रचना आरोड़ा ने स्वयं सेविकाओं को कैम्प के दौरान साथ बिताए समय से जीवन में प्रेरणा लेने के लिए कहा ।डॉ.आशा पुनिया का स्वंयसेविकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया व उन्हें एक तुलसी का पौधा भेंट कर हरे भरे भारत की कल्पना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित कर की गई। समापन समारोह में स्वयं सेविकाओं ने गणेश वन्दना, एन. एस. एस. लक्ष्यगीत, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, स्किट, राजस्थानी नृत्य, कविता, रैप गीत, चुटकले एवं समूह नृत्यों के माध्यम से भारत की अनमोल संस्कृति को एकता के सूत्र में पीरों दिया। कुमारी सफूर्ति ने गणेश वन्दना, खुशी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता, पदमा ने कृष्ण भक्ति पर नृत्य, सोनिया ने गौमाता की रक्षा पर रैप साँग, की प्रस्तुतियां दी। पानी के बचाव का संदेश एक नृत्य के माध्यम से दिया। एन. एस. एस. के लक्ष्य गीत के माध्यम से समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम अधिकारियों संगीता मनरो, डा. निशा शर्मा, डा. नूतन शर्मा, डा. दीपू सैनी, छात्रावास की वार्डन अनिता एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन में आयोजित सात दिवसीय कैंप के सफल समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी को बधाई दी।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेस्ट एथलिट का खिताब मिला खिलाड़ी पूजा को ।आदर्श महिला महविद्यालय की 20 वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के समापन समारोह में वल्र्ड यूथ चैंपियन साक्षी चैधरी और राष्ट्रमंडल खेल की मेडलिस्ट जैस्मिन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।बॉक्सर जैस्मिन ने प्रतिभागियों और विजेताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ते रहें। कड़ी मेहनत और बुलंद हौंसलों के साथ हर चुनौती पर विजय प्राप्त की जा सकती है।साक्षी चैधरी ने कहा कि आप अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए त्याग, तपस्या व कड़ी मेहनत करें। अपने आपको केवल शिक्षा तक सीमित न रखें अपितु अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। महाविद्यालय की हमेशा से यही कोशिश रही है की छात्राओं को अपने सपने पूरे करने के लिए हर संभव मदद और सुविधा प्रदान की जाये।शिवरतन गुप्ता, अध्यक्ष, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सही कोच के मार्गदर्शन में हर खिलाडी सोने सा निखरता है और गुरु के आशीर्वाद से अपने परिवार, कॉलेज, प्रदेश और देश का नाम नई उचाईयों पर ले जाता है।चैधरी बंसी लाल विश्वद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर और स्पोर्ट्स विभाग के अध्यक्ष सुरेश मलिक ने महाविद्यालय की छात्राओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस कॉलेज की छात्राएं हर क्षेत्र में लड़कों से अग्रणीय रही है और अपने माता-पिता व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही है। रचना अरोड़ा प्राचार्या महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाले सभी तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही कार्यकारिणी समिति, शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभाग, शिक्षक वर्ग व् गैर शिक्षक वर्ग को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रा पूजा को आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैप्टाथाॅलोन इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर महाविद्यालय द्वारा 11000/- रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया व अन्य अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली 79 खिलाड़ियों को भी नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह में नीरू चावला के दिशा निर्देशन में फैंसी डेªस प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही शिक्षक वर्ग के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई योगा की झलकियों ने सभी छात्राओं व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि धर्मेश शाह व डाॅ0 विजय वीर यादव, स्टेट आॅफिसर एच0एस0आई0डी0सी0 रहे। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता, बाॅक्सिंग फेडरेशन के प्रधान कमल प्रधान, बाॅक्सिंग कोच जगदीश सिंह, विद्यानंद कोच, हरस्वरूप कोच, महेंद्रा कोच, हरिश शर्मा, अमित मेहता, राधेश्याम बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमल चैधरी, सुभाष सोनी, नंद किशोर, बंटी पंघाल,, पवन केड़िया, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन प्राचार्या रचना अरोडा के निर्देशन शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग की कोर्डिनेटर डाॅ0 रेनु व विभागाध्यक्ष नेहा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग की प्राध्यापिकाओं व कोचों सहित महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। बेस्ट एथलिट खिलाडी पूजा चुनी गई।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाडियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।100मीटर रेस में प्रथम सोनिका, द्वितीय पल्लवी व तृतीय पुष्पा रही। 1500मीटर रेस में प्रथम पूजा, द्वितीय हेमा व तृतीय पल्लवी रही। 4×100मीटर रिले रेस में प्रथम सोनिका, मुसकान, निशा व कोमल द्वितीय रचना, पल्लवी, पूजा व सोनिया व तृतीय अनीता, पूजा, विलेश व आरती रही। स्पून एवं लेमन रेस में प्रथम ज्योति, द्वितीय अन्नू व तृतीय हीना रही। चाटी रेस फाइनल में प्रथम अंजु, द्वितीय अनु व तृतीय उर्मिला रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम वंशिका, द्वितीय निशा व तृतीय प्रीति रही। म्यूजिकल चेयर में प्राध्यापिका मोनिका व निर्मल मलिक विजयी रही।झलकियाँ-अंतर्राष्ट्रीय बाॅक्सर साक्षी चैधरी व जैस्मिन ने किया छात्राओं को प्रोत्साहित।बेस्ट एथलिट हैप्टाथलाॅन स्वर्ण पदक विजेता पूजा को मिला 11000/- रूपए का नकद इनामछात्राओं ने सेल्फी के लिए घेरा-बाॅक्सर साक्षी चैधरी व जैस्मिन को।प्रतियोगिताओं के बीच रंगारंग कार्यक्रमों में फैन्सी डेªस प्रतियोगिता व योगा झलकियां रही आकर्षण का केंद्र।
एन.एiस.एस सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैम्प के पाँचने व छटे दिन स्वयं सेविकाओं ने ईश वन्दना के बाद सर्वप्रथम महाविद्यालय में आयोजित एथलेटिक मीट में मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। उसके बाद कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यभार को योजनाबद्ध तरीके से समझ कर इथलैटिक मीट कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दी। एकदिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की एसिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती पिंकी एवम डा० सुनन्दा के मार्गदर्शन में “टाइ एंड डाई” करना सीखा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की सहायक़ प्राध्यापिका श्रीमती गायत्री आर्या के मार्गदर्शन में आई.सी.टी एवम् तकनीकि -यूज विषय पर व्याख्यान के तहत तकनीक के इस्तेमाल की जानकारी हासिल की। शाम के समय “समापन समारोह” की समस्त तैयारियाँ पूर्ण की। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में आयोजित “फैंसी ड्रेस कम्पटीशन” में हिस्सा लेकर हमारे देश के अलग- अलग किरदारों की प्रस्तुतियाँ भी दी।
आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन. एस. एस. सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीप दिन रात कैम्प के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने मार्च पास्ट की रिहर्सल के पश्चात् ‘क्लीनिकल साइकालोजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा. पंकज शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय, भिवानी द्वारा लिंग भेद एवम लिंग प्राथमिकता विषय पर समाज की सोच का आईना दिखाया गया। गुब्बारों द्वारा एक समूह- क्रिया के माध्यम से संदेश दिया कि मानव सोच को सकारात्मक होना चाहिए ताकि सुंदर समाज की कल्पना पूर्ण हो सके। स्वयं सेविकाओं ने अधिकृत गाँव सूई में जाकर वहाँ कि लुप्त हुए जल समीतियो स्त्रोतों का दौरा कर जलसंरक्षण के महत्व को समझा। आर्गेनिक फारमिंग विषय पर गाँव वालों के विचार जाने।” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे ज्वलंत मुद्दे पर एक स्किट के माध्यम से गाँव वालों को लिंग भेद न करने के लिए प्रेरित किया “डोर टू डोर” कैम्पेनिंग करते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
आदर्श महिला महाविद्यालय में 20वीं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ शुभारम्भभिवानी, 27 मार्च।‘‘ये भिवानी की मिट्टी का कमाल है कि यहाँ से निकले खिलाडी चाहे वो लड़के हो लड़कियाँ, प्रदेश और देश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। मुझे भिवानी का बेटा होने पर गर्व है। मेरी सफलता में माता-पिता और कोच के साथ भिवानीवासियों और विशेषकर अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।‘‘ ये व्यक्तव्य विश्व विख्यात बॉक्सर और बीजिंग ओलंपिक्स में मेडलिस्ट विजेंदर सिंह ने दिए। बॉक्सर विजेंदर सिंह आदर्श महिला महाविद्यालय के 20वें वार्षिक खेल कूद महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ‘‘छात्राओं को कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अपने सपनों को सच करने का हौंसला रखना चाहिए और हर मौके का भरपूर लाभ उठाना चाहिए‘‘।बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपनी सफलता का सफर सांझा करते हुए यह भी कहा कि हार जीत की भावना से उपर उठकर खेल खेलें। हारने पर निराश न होकर और अत्यधिक जोश के साथ अपने आप को निखारंे। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति के बाद अपनी मिट्टी के साथ जुड़ाव अवश्य बनाकर रखें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आदर्श कॉलेज की छात्राएं कई वर्षो से प्रदेश और देश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करती रही है और इंटर यूनिवर्सिटी, जोनल और प्रदेश की हर खेल प्रतियोगिताओं में शीर्ष 10 खिलाडियों में अपना स्थान बनाती रही हैं। कॉलेज की छात्राओं ने हर क्षेत्र चाहे वो खेल हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।रचना अरोडा, प्राचार्या महाविद्यालय ने सभी खिलाडियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि खेलों से छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत, नैतिकता और टीम वर्क जैसे कई सॉफ्ट स्किल्स सिखने का मौका मिलता है जो भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक होते हैं।विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाली काॅलेज की प्रतिष्ठित एलुमनाई पैरा ओलम्पिक ताइक्वांडो चैम्पियन अरूणा तंवर ने खेल मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। सभी अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों को कैप्स व बैज भेंट किए। मार्च पास्ट काॅलेज फलैग होस्टिंग और खेल शपथ के साथ प्रतियोगिताएं शुरू हुई।इस अवसर पर कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष सतनारायण मित्तल, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता, महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, पवन बुवानीवाला, पवन केड़िया अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं।वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या के दिशानिर्देशन में शारिरीक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की कोर्डिनेटर डाॅ0 रेणू, विभागाध्यक्ष नेहा एवं शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग की समस्त प्राध्यापिकाओं, कोचों द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायकमंडल की भूमिका डाॅ0 माया यादव, संजय कुमार, संदीप कुमार, पलक द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिताओं का समापन दो स्तरों में हुआ। प्रातः कालीन सत्र में मंच संचालिका डाॅ0 अपर्णा बत्रा व सायं कालिन सत्र में डाॅ0 निशा शर्मा रहीं।विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहें-200मीटर रेस में प्रथम सोनिका, द्वितीय हेमा व तृतीय निशा रही। 800 मीटर रेस में प्रथम हेमा, द्वितीय मुसकान व तृतीय मुकेश रहीं। हाई जम्प में प्रथम पूजा, द्वितीय नीशा व तृतीय पल्लवी रहीं। शाॅट फूट में प्रथम अंजली, द्वितीय पूजा व तृतीय पल्लवी रही। जैवलिंग थ्रो में प्रथम अंजली, द्वितीय पूजा व तृतीय प्रीति रही। 100मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। 400मीटर रेस में प्रथम सोनिका, द्वितीय कोमल व तृतीय अनीता रही। लांेग जम्प में प्रथम पूजा, द्वितीय सोनिका व तृतीय हेमा रही। ट्रिपल जम्प में प्रथम हेमा, द्वितीय पूजा़ व तृतीय सोनिका रही। डिश्कस थ्रो में प्रथम अंजलि, द्वितीय पूजा व तृतीय खुशी रही।नाॅन टीचिंग फिमेल व मेल की 100 मीटर रेस में फिमेल में प्रथम स्थान पर सरिता, द्वितीय स्थान पर संजू व तृतीय शारदा रही व मेल में प्रथम स्थान पर सोनू, द्वितीय सुरेंद्र व तृतीय मुकेश रहा।
भिवानी, 25 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय की एन0एस0एस0 सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैंप के तीसरे दिन आज स्वयं सेविकाओं ने ईश वंदना के पश्चात महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाली दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के लिए मार्च पास्ट की तैयारियां की। योगा सेशन में अनेक योगाभ्यास पूर्ण किए। रेडक्राॅस सोसायटी, भिवानी जिला से ट्रेनिंग आॅफिसर के दिशा निर्देशन में पधारे श्रीमान संजय कामरा ने स्वयं सेविकाओं को प्राथमिक उपचार से अवगत कराते हुए उन्हें विपरीत परिस्थितियों में अपने विवेक एवं सूझ-बूझ से काम लेने की सलाह दी। डाॅ0 ममता वाधवा, सहायक प्राध्यापिका राजनीतिशास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय की एन0 ई0 पी0 कमेटी की सदस्य द्वारा स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराया गया।महाविद्यालय प्रांगण के पार्कों को साफ किया गया। कुछ नए पौधों को रोपित कर स्वयं सेविकाओं ने हरे-भरे भारत की मंगल कामना की।
भिवानी, 24 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0एस0एस0 की दोनों इकाईयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय ’दिन-रात कैंप’ के दूसरे दिन की शुरूआत ईश वंदना के बाद योगाभ्यास के साथ शुरू हुई। पर्यावरण प्रदूषण के संगीन मुद्दे को आमजन तक पहुंचाने के लिए रैली निकाली गई। शहर की दुकानों में जाकर दुकानदारों को कपड़े के थैले के इस्तेमाल की सलाह दी। महाविद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाॅ0 वंदना एवं डाॅ0 निटी बूरा, साइकाॅलाॅजी विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ’टेस्ट यूर स्कोर आॅन ऐंगजाइटी’ विषय पर स्वयं सेविकाओं का एंगजाइटी लेवल टेस्ट किया। महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डाॅ0 सुमन जांगड़ा द्वारा स्वयं सेविकाओं को ’हमारी संस्कृति हमारी धरोहर’ विषय पर अपनी संस्कृति के महत्त्व से अवगत कराया गया। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने अपनी विशेष रूचि दिखाई।
आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में सात दिवसीय दिन-रात एनएसएस कैंप का शुभारंभ प्राचार्या रचना अरोड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया। कैंप में कार्यक्रम अधिकारी संगीता मनरो ,डॉ.निशा शर्मा ,डॉ. दीपू सैनी ,डॉ.नूतन शर्मा सहित समस्त एन.एस.एस छात्राएं उपस्थित रही। कैंप मे प्रथम दिन छात्राओं ने एन.एस.एस अधिकारियों के कुशल दिशा निर्देशन में शहीदी दिवस मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य रचना अरोड़ा ने छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे साफ-सफाई ,हरा भरा वातावरण ,योग एवं ध्यान, पर्यावरण प्रदूषण आदि विषयों पर गंभीर चिंतन करने के लिए कहा। साथ ही छात्राओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया ।इस अवसर पर स्वयंसेविका ने एन.एस.एस के महत्व को समझाते हुए गीत गायन ,भाषण एवं कविताओं द्वारा अपने विचार प्रकट किए।
महाविद्यालय आगामी नए सत्र से तीन नए शार्ट टर्म कोर्स आरंभ करेगा। जिसमें वैदिक गणित, टैली और डिजिटल मार्केटिंग शामिल है। यह कोर्स 6 माह के अवधि के होंगे। छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ इन पाठ्यक्रमों का भी लाभ उठा पाएगी। यह पाठ्यक्रम छात्राओं को स्वावलंबी एवं रोजगार परख बनाने में सहायक होगे। यह सभी कोर्सेज़ 12वीं पास के बाद किए जा सकते हैं। जिनकी कक्षाएं नियमित लगेंगी। यह जानकारी महाविद्यालय के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने दी।अशोक बुवानीवाला ने बताया कि वैदिक गणित अब छात्रों के लिए एक नए विकल्प के रूप में उभर रहा है। सामान्य विधि की तुलना में तेजी से गणना करने में सक्षम बनाता है। यह मानसिक गणना को बढ़ावा देता है। यह छात्रों को गणित की बेहतर समझ देता है। वैदिक गणित बच्चे के व्यक्तित्व के आध्यात्मिक पक्ष में सुधार करता है और रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाता है।टैली कोर्स करने के पश्चात आप किसी भी बिजनेस दुकान अथवा संस्थान में अकाउंट को मैनेज करने की नोकरी प्राप्त कर सकते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों में लेनदेन संबंधित जानकारी स्टोर करने के लिए टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है. यदि आपने टैली कोर्स किया है तो आप आसानी से किसी भी बड़ी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। बुवानीवाला ने बताया कि सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण सेक्टर ई-मार्केट है, जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, स्नैप चैट, लिंकडिन, वॉटसप के अलाव यूट्यूब के अलावा आनॅलाईन मार्केट आदि का उपयोग किया जाता है।
G.V.M .Girls College ,Sonipat organised State Level N.C.C fest in which N.C.C cadets of our college participated in the different activities . Result was as follows:
प्रतियोगिता में पूरे भारत से 176 विश्वविद्यालयों ने भागीदारी स्थापित की ।जिसमें 700 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। महाविद्यालय की छात्रा पूजा ने सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्रा की इस अद्वितीय उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति एवं प्राचार्या रचना अरोड़ा ने शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग व छात्रा को विशेष बधाई देकर उसका उत्साहवर्धन किया।
Dayanand College Hisar organized a state-level declamation contest in which 40 students from different districts of Haryana participated. The students of Adarsh Mahila Mahavidyalaya stole the show by bagging the overall trophy, the first and second positions. Vanshika Gaur from B.A 2 won the first prize while Vishakha from B.com final year secured the second position. Principal, Mrs Rachna Arora conveyed her congratulations to all the winners, participants and their incharges.
स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाला का कर्मपथ पद से ऊपर – शिवरत्न गुप्ता।—-30 वर्षों पहले छोड़ी गई छाप आज भी मानसिक पटल पर अंकित-अशोक बुवानीवाला।—-स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाला की 30वीं पुण्य तिथि पर स्मृति सभा में गणमान्य व्यक्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि।भिवानी, 5 मार्च। भिवानी केसरी स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाला की 30वीं पुण्य तिथि पर शहर के प्रबुद्धजन व्यक्तियों ने जात-पात से ऊपर उठकर उनसे जुड़े अपने अविस्मरणीय अनुभवों को सांझा करते हुए आदर्श महिला महाविद्यालय में स्मृति सभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्मृति सभा का आयोजन महासचिव अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव रत्न गुप्ता ने की। सभा में अशोक बुवानी वाला ने श्रद्धासुमन अर्पित करने आए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा 30 वर्षों पहले छोड़ी गई छाप आज भी उनके मानसिक पटल पर अंकित है। उन्होंने सामाजिक उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए। सालों पहले सोशल मीडिया के अभाव में भी देश के प्रत्येक कोने से उनका जुड़ाव रहा। वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। शिवरत्न गुप्ता ने उनका कर्मपथ, पद से ऊपर बताते हुए कहा कि आपके कर्मों के ऊँचाई की सीमा का कोई अंत नहीं है। भिवानीवासी हमेशा उनके सामाजिक कार्यों के ऋणी रहेंगें। वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक रहें। उनकी देन आदर्श महिला महाविद्यालय आज अनेको-अनेक छात्राओं को शिक्षा रूपी फूल से फलीभूत कर रहा है। जिसकी सुगंध राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर फैल रही है। इस अवसर पर ठाकुरलाल सिंह ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद किया और कहा कि उन्होंने आजादी के आंदोलनों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वह शिक्षा रूपी गंगा को छोटी काशी में बहाकर लाए। नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन बुवानीखेड़ा सुंदर अत्री ने सामाजिक कुप्रथाओं के दुष्चक्र से भिवानी को ऊपर उठाने में उनके द्वारा दिए गए अविस्मरणीय सहयोग को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आदर्श ब्राह्मण सभा प्रधान प्रेम धनानिया ने कहा कि वह समाज में एक विपरीत धारा बहाकर लाए जहां महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जाता था, वहां इन्होंने महिला शिक्षा का बीड़ा उठाया। व्यापारी नेता प्रेम धमीजा ने कहा कि इन्होंने दुकानों के रूप में हमें रोजगार दिया। इन्होंने व्यवसायिक क्षेत्र में भी अपना अद्वितीय योगदान दिया। पवन बुवानीवाला जी ने शहर से आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और साथ बिताए संस्मरणों को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्राचार्या रचना अरोड़ा ने उन्हें प्रसिद्ध समाज सेवी, कर्मयोगी एवं इतिहासकार बताते हुए कहा कि आज उन्हीं की देन महाविद्यालय रूपी एक छोटा पौधा एक वट वृक्ष बनकर दिन-रात उन्नति कर रहा है। महाविद्यालय की उन्नति ही उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। जिसके लिए महाविद्यालय का समस्त परिवार पूरी लग्न से कार्यरत है। स्मृति सभा में शकुंतला देवी बुवानीवाला, राधेश्याम बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला व समस्त बुवानीवाला परिवार सहित शहर से रामदेव तायल, सुनिल शास्त्री, एडवोकेट अरूण जैन, विजय कृष्ण अग्रवाल, नंद किशोर अग्रवाल प्रबंधकारिणी परिवार से कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, हरिश हलवासिया, वैश्य मॉडल व वैश्य सीनियर विद्यालय एवं महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा। इस अवसर पर संगीत विभाग से रचना कौशिक, मनिषा और प्रमुख संगीतज्ञ रामअवतार कोशिक ने अपनी टीम के साथ भजन की प्रस्तुतियां दी। जिससे सभागार संगीतमय हो गया। स्मृति सभा में मंच का संचालन डॉ0 रिकु अग्रवाल द्वारा किया गया।